LibreOffice-Suite-Writer-6.3/C3/Creating-Newsletters/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:56, 1 April 2021 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Creating Newsletters. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे-
00:10 LibreOffice Writer में newsletters बनाना।
00:14 column break ऑप्शन का उपयोग करना
00:17 word count जाँचना
00:20 हम निम्नलिखित को newsletter में जोड़ना भी सीखेंगे:
00:25 Image और Banner

Text animation और Watermark

00:32 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:45 इस ट्यूटोरियल में उपयोग की गई फाइल आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई हैं।
00:53 कृपया इसे डाउनलोड और एक्स्ट्रैक करें।
00:57 एक कॉपी बनाएँ और फिर उसका अभ्यास करने के लिए उपयोग करें।
01:02 Newsletters publications हैं जो नियमित रूप से अपने ग्राहकों को प्रसारित किए जाते हैं।
01:09 इसका उपयोग नवीनतम समाचारों, नए विचारों और घटनाओं को संप्रेषित करने के लिए किया जाता है
01:15 Newsletters में आमतौर पर multi-column फोर्मेट होते हैं।
01:20 इससे पाठक को विभिन्न सेक्शन को देखना आसान हो जाता है।
01:26 Newsletter को LibreOffice Writer का उपयोग करके बहुत आसानी से बनाया जा सकता है।
01:31 यह लेखों को पढ़ना आसान और तेज़ बनाता है।
01:36 Newsletter.odt फाइल खोलें।
01:40 वह अभ्यास के लिए Code files लिंक में उपलब्ध है।
01:45 अब हम सीखेंगे कि अपने डॉक्यूमेंट में कॉलम कैसे प्रविष्ट करें।
01:50 Sidebar deck में, Page आइकन पर क्लिक करें।
01:55 Page Style डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए, Styles gear आइकन पर क्लिक करें।
02:01 Columns टैब पर क्लिक करें।
02:04 Settings में, 2 columns with equal size icon चुनें।
02:09 Width and Spacing में, Autowidth चैक्ड है और Spacing 0.5cm है।
02:17 Apply बटन पर क्लिक करें और फिर OK बटन पर क्लिक करें।
02:22 Sidebar' deck. बंद करें।
02:25 ध्यान दें कि हमारा डॉक्यूमेंट 2 कॉलम फोर्मेट में बदल गया है।
02:31 वैकल्पिक रूप से हम Format menu और फिर Columns ऑप्शन पर क्लिक करके कॉलम जोड़ सकते हैं।
02:42 अब अपने newsletter में इमेज प्रविष्ट करें।
02:47 कर्सर को column 2 के अंत में रखें और एंटर तीन बार दबाएँ।
02:53 Sidebar में Gallery आइकन पर क्लिक करें।
02:58 New theme,' बटन के नीचे, हम विभिन्न theme फोल्डर देख सकते हैं।
03:03 मैं Computers फोल्डर चुनुंगी।
03:07 फिर सूची से Computer-Laptop-Black चुनें। राइट-क्लिक करें और Insert ऑप्शन चुनें।
03:15 वैकल्पिक रूप से हम image को drag-and-drop भी कर सकते हैं।
03:20 Sidebar deck को बंद करें।
03:23 प्रविष्ट की गई image column 2 की चौड़ाई में फिट बैठती है जिसमें इसे प्रविष्ट किया गया था।
03:29 दिखाए गए अनुसार image का आकार बदलें।
03:33 तो इस तरह हम image को newsletter column में जोड़ सकते हैं।
03:38 आगे हम Column break ऑप्शन के बारे में सीखेंगे।
03:42 मैं चौथे पैराग्राफ के शुरुआत में कर्सर रखूंगी।
03:47 menu bar में Insert मेन्यू पर क्लिक करें और फिर More Breaks. पर क्लिक करें।

सब-मेन्यू से Manual Break चुनें।

03:57 Insert break डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:00 Type सेक्शन में, Column break' ऑप्शन चुनें और OK बटन पर क्लिक करें।
04:08 हम देख सकते हैं कि पैराग्राफ पेज के दूसरे कॉलम में स्थानांतरित हो गया है।
04:13 अंतिम पैराग्राफ के लिए भी उपरोक्त चरणों को दोहराएं।
04:22 हम देखते हैं कि पैराग्राफ अब newsletter के पेज 2 में है।
04:27 आगे हम सीखेंगे कि एक अलग कलर में लेख के एक हिस्से को कैसे हाइलाइट करना है।
04:33 टेक्स्ट के साथ कर्सर को खींचकर page 2 पर पैराग्राफ चुनें।
04:38 Formatting toolbar में, Highlight color icon ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
04:44 Color palette बॉक्स से, अपनी पंसद का कोई भी कलर चुनें।

मैं Light Lime 3 चुनुंगी।

04:52 टेक्स्ट को अचयनित करने के लिए कहीं और क्लिक करें।
04:56 ध्यान दें कि हमारे द्वारा चयनित उस टेक्स्ट भाग का बेकग्राउंड कलर बदल गया है।
05:03 आगे हम सीखेंगे कि newsletter में Banners कैसे जोड़ा जाए।
05:08 ऊपर स्क्रॉल करें और कर्सर को पेज 1 पर कॉलम 2 के अंत में रखें।
05:15 अब, Drawing toolbar में Stars and Banners icon खोजें।

ऑप्शन्स का विस्तार करने के लिए नीचे ऐरो पर क्लिक करें।

05:24 हम चुनने के लिए विभिन्न आकार देखते हैं।

'Horizontal scroll. चुनते हैं।

05:32 column 2 पर जाएँ।
05:34 बाएं माउस बटन को पकड़ें और आकृति को कॉलम 2 के खाली स्थान पर खींचें।
05:44 अब डॉक्यूमेंट के शुरुआत में नए जोड़े गए banner को प्रविष्ट करें।
05:50 सबसे पहले पेज 1 पर जाएँ और column 1 में FOSS शब्द के पहले कर्सर रखें।
05:57 अब चार बार एंटर की दबाएँ।
06:02 column 2 के लिए भी यही प्रक्रिया दोहराएं।
06:06 banner पर वापस आएँ और इसे सेलेक्ट करने के लिए इस पर क्लिक करें।
06:11 अब इसे columns 1 और 2 के बीच की खाली जगह पर खींचें और रखें।
06:19 banner में हम अपनी पसंद का कोई भी टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं।
06:24 banner के अंदर डबल-क्लिक करें और टाइप करें- “This is a newsletter.”
06:30 अब पूरे टेक्स्ट का चयन करने के लिए Ctrl+A की दबाएँ।
06:35 इसे Centre-align करें, font size' 16 करें, टेक्स्ट को bold करें।
06:45 अब banner को अचयनित करने के लिए कहीं और क्लिक करें।
06:50 हम अपने newsletter में effects भी जोड़ सकते हैं।
06:54 मैं दिखाऊंगी कि ऐसा कैसे किया जाता है।
06:58 हैडिंग FOSS को चुनें।
07:01 अब Format menu पर जाएँ और Character चुनें।
07:06 Character डायलॉग बॉक्स खुलता है।
Font Effects टेब पर क्लिक करें।
07:11 Relief या Effects सेक्शन में, Blinking ऑप्शन को चैक करें।

और OK बटन पर क्लिक करें।

07:19 हम देख सकते हैं कि FOSS शब्द ब्लिंक हो रहा है।
07:23 यह प्रभाव digital newsletter के पाठक का ध्यान आकर्षित करने के लिए उपयोगी है।
07:30 अब सीखते हैं कि watermark कैसे जोड़ना है।
07:34 Watermark का उपयोग यह दर्शाने के लिए किया जाता है कि डॉक्यूमेंट को एक विशेष तरीके से प्रयोग किया जाना है।
07:40 उदाहरण के लिए- Confidential, Private, आदि।
07:45 मैं दिखाती हूँ कि watermark कैसे जोड़ना है।
07:49 menu bar में Format menu पर जाएँ और Watermark ऑप्शन चुनें।
07:55 Watermark डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:58 Text फिल्ड में, “For internal circulation” टाइप करें।
08:04 transparency को 70 % तक बढ़ाएँ और color को Light Red 3. में बदलें।

फिर OK बटन पर क्लिक करें।

08:17 हम देख सकते हैं कि हमारा Watermark newsletter में जुड़ गया है।
08:22 अन्त में, हम Writer में Word count फीचर के बारे में जानेंगे।
08:27 Word count फीचर्स डॉक्यूमेंट में Word count करने में मदद करता है।
08:32 यह हमें डॉक्यूमेंट में शब्दों की संख्या जानने में मदद करता है, जिसे हमने टाइप किया था।
08:38 यह पेज, पैराग्राफ्स, लाइन और कैरेक्टर्स को भी गिनता है।
08:45 पिछले पैराग्राफ का चयन करें जिसे हमने पहले हाइलाइट किया था।
08:50 word count को देखें जो Status bar में प्रदर्शित होते हैं।
08:55 Status bar में Word और Character count पर क्लिक करें।
09:00 Word Count डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:03 यह चयनित word count और साथ ही पूरे डॉक्यूमेंट का भी दिखाता है।
09:11 यह including spaces और excluding spaces सहित Characters की कुल गणना को भी दिखाता है।
09:18 Close बटन पर क्लिक करके Word Count डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
09:22 सभी परिवर्तनों को सेव करें और फ़ाइल को बंद करें।
09:25 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में-

09:30 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-
LibreOffice Writer में newsletters बनाना
09:37 Column break ऑप्शन का उपयोग करना
09:40 word count जाँचना
09:42 हमने newsletter में निम्नलिखित को जोड़ना भी सीखा:

Image और Banner, Text animation और Watermark

09:53 नियतकार्य के रूप में

Code files लिंक में उपलब्ध Newsletter practice.odt फाइल खोलें।

10:01 3 column ऑप्शन का उपयोग करें।

Banner जोड़ें और इसमें Spoken Tutorial टेक्स्ट टाइप करें।

10:09 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

10:17 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।

10:26 कृपया अपनी संमयबद्ध क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
10:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
10:35 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था।
10:43 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh