QGIS/C2/Creating-Dataset-Using-Google-Earth-Pro/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:22, 22 March 2021 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Creating Dataset using Google Earth Pro पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:10 Google Earth Pro को डाउनलोड़ और संस्थापित करना
00:13 डेटासेट को नेविगेट करने और बनाने के लिए Google Earth Pro का उपयोग करना
00:19 Google Earth Pro' का उपयोग करके Kml फॉर्मेट मेें point और polygon फाइल्स बनाना
00:26 QGIS में Kml फाइल्स खोलना
00:30 'इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ, Ubuntu Linux ' OS वर्जन 16.04
00:38 QGIS वर्जन 2.18
00:42 Google-Earth Pro वर्जन 7.3
00:46 Mozilla Firefox ब्राउजर वर्जन 54.0 और
00:50 कार्यरत इंटरनेट कन्नेक्शन
00:55 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए आपको QGIS इंटरफेस से परिचित होना चाहिए।
01:01 पूर्वपेक्षित QGIS ट्यूटोरियल के लिए कृपया इस वेबसाइट पर जाएं।
01:07 Google Earth कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो पृथ्वी की 3D प्रस्तुति रेंडर करता है।
01:15 प्रोग्राम सुप्रिमपोज़िंग, सैटेलाइट इमेज, एरियल फ़ोटोग्राफ़ी और GIS data द्वारा पृथ्वी का मानचित्र बनाता है।
01:25 प्रोग्राम उपयोगकर्ताओं को विभिन्न दृष्टिकोणों से शहरों और परिदृश्यों को देखने की अनुमति देता है।
01:32 Google Earth Pro को डाउनलोड और संस्थापित करें।
01:37 यदि प्रोग्राम आपके सिस्टम पर पहले से संस्थापित है, तो आप इस चरण को छोड़ सकते हैं।
01:42 Google Search पेज खोलें।
01:46 search bar में टाइप करें“ Download Google Earth Pro” और एंटर दबाएं।
01:53 परिणामों के साथ एक पेज खुलता है।
01:56 Earth Versions-Google Earth' परिणाम पर क्लिक करें।
02:02 Google Earth डाउनलोड़ करने के लिए पेज 3 ऑप्शन्स के साथ खुलता है।
02:08 स्क्रीन के् नीचले बाएं भाग पर Download Earth Pro on desktop बटन पर क्लिक करें।
02:15 Download Google Earth Pro (Linux), प्राइवेसी पोलिसी और टर्म पेज खुलता है।
02:22 यहां दी गई सभी जानकारी पढ़ें।
02:26 आपके द्वारा डाउनलोड किया जाने वाला Google Earth Pro का वर्जन यहाँ प्रदर्शित है।
02:32 उपयुक्त रेडियो बटन पर क्लिक करके अपने डाउनलोड पैकेज का चयन करें।
02:38 मैं 64 bit dot deb चुनूंगी।
02:42 Accept & Download बटन पर क्लिक करें।
02:47 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, Save file ऑप्शन चुनें और OK बटन पर क्लिक करें।
02:54 फाइल Downloads फोल्डर में डाउनलोड होती है।
02:58 संस्थापन के लिए terminal खोलें।
03:02 डाइरेक्टरी को Downloads में बदलें।
03:06 स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार command टाइप करें और एंटर दबाएं।
03:12 मांगने पर अपना system password टाइप करें।
03:18 कुछ सेकंड के बाद प्रोग्राम संस्थापन पूरा हो जाता है।
03:23 terminal' बंद करें।
03:26 Dashboard खोलें और search box में Google Earth Pro टाइप करें।
03:32 Google Earth Pro आइकन पर क्लिक करें। यह Google Earth Pro इंटरफेस खोलेगा।
03:40 Windows और Mac में Google Earth Pro को संस्थापित करने के चरण Additional material में दिए गए हैं।
03:48 Start-up Tips पेज पढें।
03:52 विंडो को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
03:56 अब हम Google Earth को उपयोग करके data set बनायेंगे।
04:00 बाएं पैनल में, Places टैब के नीचे Temporary Places पर राइट-क्लिक करें।
04:07 Add चुनें और फिर सब-मेन्यू से Folder चुनें।
04:12 Google Earth - New Folder डायलॉग बॉ़क्स खुलता है।
04:17 Name फिल्ड में टाइप करें Places in Maharashtra.
04:22 निम्न दोनों चेक बॉक्स को चेक करें।
04:24 Allow this folder to be expanded और Show contents as options.
04:31 निचले दाएं कोने में OK बटन पर क्लिक करें।
04:35 Places in Maharashtra फोल्डरPlaces पैनल में जुड़ गया है।
04:40 अब हम इस फोल्डर में point data set बनायेंगे।
04:45 लोकेशन पर जाने के लिए हम Google Earth का उपयोग करेंगे।
04:50 बाएं पैनल में search box में, टाइप करें Mumbai. Search बटन पर क्लिक करें।
05:00 Mumbai क्षेत्र पर जाने के लिए Google Earth मानचित्र को जूम करेगा।
05:05 Mumbai की लोकेशन दिखाई देती है।
05:10 टूलबार पर पीले रंग के पिन के रूप में दर्शाए Add placemark tool पर क्लिक करें।
05:17 Google-Earth New Placemark डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:22 Name फिल्ड में, टाइप करें Mumbai.
05:26 Name' फिल्ड के आगे Pin आइकन पर क्लिक करें।
05:31 चुनने के लिए ऑप्शन के साथ आइकन बॉक्स खुलता है। मैं लाल पिन आइकन चुनूंगी।
05:39 आइकन डायलॉग बॉक्स में निचले दाएं कोने में OK बटन पर क्लिक करें।
05:46 New placemark' डायलॉग बॉक्स में OK बटन पर क्लिक करें।
05:51 ध्यान दें कि नया placemark मानचित्र में जुड़ गया है।
05:56 Mumbai लोकेशन Places पैनल में जुड़ गई है।
06:01 search panel में सर्च परिणाम साफ करें, search box में Pune टाइप करें


06:09 सर्च ऑप्शन से Pune Maharashtra चुनें। Search बटन पर क्लिक करें।
06:17 Pune शहर पर जाने के लिए Google Earth मानचित्र को जूम करेगा।
06:22 Pune की लोकेशन मानचित्र पर दिखाई देती है। हम Pune के लिए Placemark जोड़ेंगे।
06:31 टूलबार में Add placemark पर क्लिक करें।
06:35 उन्हीं चरणों का अनुसरण करें, जो हमने placemark Mumbai को जोड़ने के लिए किए थे।
06:43 सभी चरणों को पूर्ण करने के बाद, ध्यान दें कि Pune के लिए placemark जुड़ गया है।
06:50 समान पद्धति का अनुसरण करें और Satara, Nashik, Amravati, Chandrapur, Jalna, Latur, और Dhule शहरों को मार्क करें।
07:05 हमने Maharashtra में कुछ लोकेशनों के लिए एक लोकेशन मानचित्र बनाया है।
07:11 अब हम इन लोकेशनों के लिए boundary layer बनायेंगे।
07:16 Places in Maharashtra फोल्डर आइकन पर राइट-क्लिक करें।
07:20 Add ऑप्शन पर क्लिक करें। सब-मेन्यू सेFolder चुनें।
07:28 Google Earth New Folder डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:33 Name फिल्ड में, टाइप करें Boundary.
07:37 स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर Ok बटन पर क्लिक करें।
07:43 Boundary फोल्डर Places पैनल में जुड़ गया है।
07:48 जूम आउट करने के लिए स्लाइडर को दाईं ओर खींचें।
07:54 Maharashtra बाउंड्री दिखने तक स्लाइडर को खींचें।
07:59 टूलबार में Add polygon ऑप्शन पर क्लिक करें।
08:04 Name फिल्ड में, टाइप करें Boundary.
08:08 Maharashtra की बाउंड्री पर क्लिक करना शुरू करें और साधारणतया ' Maharashtra बाउंड्री बनाएं।
08:31 पूर्ण होने पर बॉक्स में OK बटन पर क्लिक करें।
08:36 Boundary polygon layer , Places पैनल में जुड़ गया है।
08:41 Places in Maharashtra फोल्डर पर राइट-क्लिक करें।
08:46 सबमेन्यू में Save Place as... पर क्लिक करें।
08:51 Save file डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:55 फाइल को Places in Maharashtra नाम दें।
09:00 फाइल को सेव करने के लिए उपयुक्त लोकेशन चुनें। मैं Desktop चुनूंगी।
09:07 आप इस फ़ाइल को दो भिन्न फ़ाइल फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं।
09:12 Files of type” ड्राप-डाउन में, आप Kml और Kmz ऑप्शन देखेंगे।
09:20 Kmz , Kml फाइल का कम्प्रेस्ड वर्जन है।
09:25 Kmz फाइल फॉर्मेट, अक्सर बड़ी फाइल को सेव करने के लिए उपयोग किया जाता है।
09:31 आप यहां उल्लिखित किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं।
09:36 मैं फाइल को सेव करने के लिए Kml का उपयोग करूंगी।
09:40 Files of type फिल्ड में Kml format पर क्लिक करें।
09:45 डायलॉग बॉक्स के निचले-दाएं कोने पर Save बटन पर क्लिक करें।
09:51 इसीतरह Boundary file को भी Kml फॉर्मेट में सेव करें।
09:56 दो फाइल्स Places in Maharashtra.kml और Boundary.kml , Desktop पर सेव हो गई हैं।
10:06 अब हम Google Earth Pro में बनी इन दो फाइल्स को QGIS में खोेलेंगे।
10:13 QGIS इंटरफेस खोलें।
10:17 बाएं मेन्यू से Add Vector Layer टूल पर क्लिक करें।
10:22 Add Vector Layer डायलॉग बॉक्स खुलता है।
10:26 Source फिल्ड में, Browse बटन पर क्लिक करें।
10:31 Desktop फोल्ड पर जाएं।
10:35 Places in Maharashtra.kml और Boundary.kml दोनों फाइल्स को चुनें।
10:42 Open बटन पर क्लिक करें।
10:45 Add vector layer डायलॉग बॉक्स में Open बटन पर क्लिक करें।
10:50 'Select vector Layers to add डायलॉग बॉक्स में Select All बटन पर क्लिक करें।
OK बटन पर क्लिक करें।
11:01 इंपोर्ट की गई दोनों फाइल्स QGIS कैनवास में layers के रूप में जुड़ गई हैं।
11:08 QGIS का उपयोग करके इन layers का आगे के विश्लेषण के लिए उपयोग किया जा सकता है।
11:15 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखाः Google Earth Pro डाउनलोड़ और संस्थापित करना
11:23 डेटासेट को नेविगेट करने और बनाने के लिए Google Earth Pro का उपयोग करना
11:29 Google Earth Pro का उपयोग करके Kml फॉर्मेट मेें point और polygon बनाना।
11:36 QGIS में Kml फाइल्स खोलना।
11:40 नियतकार्य के रूप में,

भारत में राज्यों की राजधानियों का एक data set बनाएं।

11:46 pointऔर boundary files को Kml फॉर्मेट में सेव करें।

संकेत: सभी राज्यों की राजधानियों पर जाएं और भारत की बाउंड्री बनाएं।

11:57 आपका पूर्ण नियत कार्य, इस तरह दिखना चाहिए।
12:03 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है, कृपया इसे डाउनलोड़ करें और देखें।
12:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण-पत्र भी देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
12:21 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम पर पोस्ट करें।
12:24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
12:31 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh