QGIS/C2/Installation-of-QGIS/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:44, 4 December 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


TIme Narration
00:01 QGIS संस्थापन पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम QGIS को

Ubuntu Linux

00:15 Windows और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम पर संस्थापित करना सीखेंगे।
00:20 संस्थापन के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux वर्जन 16.04

00:28 Windows 10
00:30 Mac OS X 10.10 और
00:33 कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन ।
00:36 Ctrl, Alt और T कीज़ को एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
00:43 प्रोम्प्ट पर टाइप करें sudo space su और एंटर दबाएं।
00:52 एक मैसेज प्रदर्शित होता है कि किस प्रोम्प्ट पर आपको system password प्रविष्ट करना है।
00:58 टाइप करें password और एंटर दबाएं।
01:02 अब हमें संस्थापन के लिए कुछ कमांड्स को निष्पादित करना होगा।
01:08 यहां मेरे पास आवश्यक कमांड्स की सूची की फाइल है।
01:13 यह फाइल QGIS Installation Repositories के नाम के साथ Code files लिंक में उपलब्ध है।
01:21 अब QGIS repositories को sources.list फाइल में जोड़ें।
01:28 निम्न कमांड को कॉपी करें। कॉपी करने के लिए Ctrl C का उपयोग करें।
01:34 terminal prompt पर राइट-क्लिक करें और paste चुनें और एंटर दबाएं।
01:43 sources.list फाइल के साथ Gedit editor खुलेगा।
01:48 QGIS Installation Repositories फाइल पर वापस जाएं।
01:53 अब sources.list फाइल के अंत में यहां दो चिन्हांकित लाइन जोड़ें।
02:00 यहां दर्शाई गई दो लाइनों को कॉपी करें।
02:04 sources.list फाइल के अंत में पेस्ट करें।
02:09 फाइल को सेव करने के लिए Ctrl S दबाएं।
02:13 अब अपनी विंडो के ऊपरी बाएं कोने पर क्रॉस पर क्लिक करके इस फाइल को बंद करें।
02:20 terminal prompt पर टाइप करें, sudo space apt-get space update और एंटर दबाएं।
02:32 यह प्रक्रिया कुछ समय ले सकती है। अपडेट अब पूर्ण हो गया है।
02:39 यहां हमें कुछ और कमांड्स निष्पादित करने की आवश्यकता है।
02:44 QGIS Installation Repositories फाइल पर जाएं।
02:49 निम्न तीन कमांड्स यहां दिखाई दे रही हैं।
02:53 हमें इन्हें एक-एक करके निष्पादित करने की आवश्यकता है।
02:57 एक समय एक कमांड टाइप करें और उन्हें टर्मिनल में पेस्ट करें।
03:03 prompt पर प्रत्येक कमांड पेस्ट करने के बाद एंटर दबाएं।
03:27 तीसरी कमांड के निष्पादन के बाद आप एक OK मैसेज देखेंगे।
03:32 अब QGIS Installation Repositories फाइल से आखिरी कमांड निष्पादित करें। निम्न कमांड कॉपी करें।
03:41 इसे terminal prompt पर पेस्ट करें और एंटर दबाएं।
03:47 जारी रखने के लिए Y दबाएं और एंटर दबाएं।
03:53 इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा।
03:57 संस्थापन अब पूर्ण हो गया है।
04:01 अपने कीबोर्ड पर Windows की दबाएं और Search bar में QGIS टाइप करें।
04:09 आप QGIS Desktop Application देखने के लिए सक्षम होने चाहिए। QGIS खोलने के लिए इस पर क्लिक करें।
04:18 यह QGIS interface है।
04:22 अब Windows पर QGIS संस्थापन देखते हैं।
04:27 QGIS Installation Repositories फाइल पर वापस जाएं। निम्न लिंक को कॉपी करें।
04:35 अपने सिस्टम पर किसी भी वेब ब्राउज़र को खोलें। मैं Chrome खोल रही हूँ।
04:42 कॉपी किए गए लिंक को वेब ब्राउज़र में पेस्ट करें और एंटर दबाएं।
04:49 इस एरर मैसेज को अनदेखा करें और OK पर क्लिक करें।
04:55 Long term release repository most stable सेक्शन पर नीचे स्क्रोल करें।
05:01 अपने सिस्टम के अनुसार 64 बिट या 32 बिट के मध्य उपयुक्त सेटअप चुनें।
05:09 संबंधित setup फाइल के बाईं ओर दिए गए Download आइकन पर क्लिक करें।
05:16 आपके इंटरनेट की गति के आधार पर installer फाइल डाउनलोड़ होने में कुछ समय लगेगा।
05:23 मैंने इस सेटअप फाइल को पहले से ही डाउनलोड़ किया है और इसे Downloads folder में सेव किया है।
05:30 अब Downloads folder पर जाते हैं।
05:34 task bar उपलब्ध search बॉक्स में downloads टाइप करें।
05:40 Downloads ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:43 Downloads फोल्डर खुलता है।
05:46 QGIS installer फाइल खोजें।
05:50 संस्थापन प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस पर डबल-क्लिक करें।
05:55 आपके सिस्टम पर एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। शुरू करने के लिए Yes पर क्लिक करें।
06:02 Installation Wizard खुलता है।
06:05 निर्देश पढ़ें और Next बटन पर क्लिक करें।
06:10 software license agreement पेज में I Agree बटन पर क्लिक करें।
06:16 वह स्थान चुनें जहां सॉफ्टवेयर संस्थापित करना है, यदि सुनिश्चित नहीं हैं तो डिफॉल्ट लोकेशन रखें।
06:24 संस्थापन के लिए आपको कोई अतिरिक्त घटकों को चुनने की आवश्यकता नहीं है, QGIS शुरू करें।
06:32 Install बटन पर क्लिक करें।
06:35 संस्थापन में कुछ समय लगेगा।
06:40 संस्थापन को पूर्ण करने के लिए Finish बटन पर क्लिक करें। QGIS अब आपके सिस्टम्स पर संस्थापित हो गया होगा।
06:51 taskbar पर उपलब्ध search बॉक्स में, QGIS टाइप करें।
06:57 सूची में, आपको QGIS Desktop Application दिखना चाहिए
07:04 QGIS को खोलने के लिए, इस पर क्लिक करें।
07:09 यह QGIS interface है।
07:13 अब Mac OS पर QGIS संस्थापन देखते हैं।
07:19 QGIS डाउनलोड़ वेब पेज पर वापस जाएं, जिसे हमने पहले खोला था।
07:25 Mac OS X टैब के लिए Download खोलें।
07:29 Long term release most stable सेक्शन पर नीचे स्क्रोल करें।
07:34 संबंधित setup फाइल के बाईं ओर पर दिए गए download icon पर क्लिक करें।
07:40 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:43 डिफॉल्ट फाइल नाम न बदलें।
07:47 फाइल को सेव करने के लिए लोकेशन के रूप में Downloads फोल्डर चुनें।
07:52 Save बटन पर क्लिक करें।
07:55 आपके इंटरनेट की गति के आधार पर इंस्टॉलर फाइल डाउनलोड़ होने में कुछ समय लगेगा।
08:02 मैंने इस सेटउप फाइल को पहले ही डाउनलोड़ किया है और इसे Downloads फोल्डर में सेव किया है।
08:08 अब Downloads फोल्डर पर जाएं।
08:12 स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर search आइकन पर क्लिक करें।
08:18 Downloads टाइप करें, Downloads फोल्डर ऑप्शन पर डबल-क्लिक करें।
08:25 QGIS Installer फाइल खोजें, संस्थापन प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस पर क्लिक करें।
08:33 सेटअप फोल्डर कई फाइल्स के साथ खुलता है।
08:37 यहां चार पैकेजेस हैं, प्रत्येक नंबर से शुरू होता है।
08:42 यह आपको पैकेजेस को संस्थापित करने के क्रम को समझाता है।
08:46 नॉन-एप्पल डिवलपर स्वीकृत सॉफ्टवेयर के संस्थापन को अनुमति देने के लिए, पहले अपने Mac Security Preferences को Allow apps downloaded from: Anywhere में बदले।
08:58 स्क्रीन में ऊपरी दाएं कोने पर search आइकन पर क्लिक करें। System Preferences टाइप करें और एंटर दबाएं।
09:09 system preferences के साथ विंडो खुलेगा।
09:13 Security & Privacy पर क्लिक करें।
09:17 Security & Privacy विंडो से, General टैब में, बदलावों को अनुमति देने के लिए नीचे बाएं कोने में लॉक आइकन पर क्लिक करें।
09:28 डायलॉग बॉक्स में अपना system password प्रविष्ट करें।
09:32 फिर Unlock बटन पर क्लिक करें।
09:35 Allow apps downloaded from सेक्शन में, Anywhere रेडियो बटन पर क्लिक करें।
09:42 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, Allow from anywhere बटन पर क्लिक करें।
09:49 सेटिंग्स को लॉक करने के लिए निचले बाएं कोने में खुले लॉक बटन पर क्लिक करें।
09:55 विंडो बंद करें।
09:57 अब सेटअप फोल्डर पर जाएं और पैकेज नंबर 1 पर डबल-क्लिक करें।
10:03 इस Installation wizard में निर्देशों को अनुकरण करें और package संस्थापित करें।
10:09 Continue पर क्लिक करें।
10:12 दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ें और Continue पर क्लिक करें।
10:17 license agreement पढ़ें और Continue पर क्लिक करें।
10:22 खुले डायलॉग बॉक्स में Agree बटन पर क्लिक करके software license agreement को स्वीकृत करें।
10:30 install पर क्लिक करें।
10:33 खुले डायलॉग बॉक्स में system password टाइप करें
10:38 और Install Software बटन पर क्लिक करें।
10:45 संस्थापन पूर्ण होने पर, Close बटन पर क्लिक करें।
10:50 पैकेज नंबर्स 2,3 और 4 के लिए इस प्रक्रिया को पुनः करें।
11:19 सभी चार पैकेजेस का संस्थापन पूर्ण होने पर, QGIS आपके सिस्टम पर संस्थापित होगा।
11:27 Search आइकन पर क्लिक करें। QGIS टाइप करें।
11:33 QGIS आरंभ करने के लिए QGIS एप्लिकेशन पर डबल-क्लिक करें।
11:39 यहां QGIS interface है।
11:43 इंटरफेस और विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी आने वाले ट्यूटोरियल्स में बताई जाएगी।
11:51 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखाः
11:57 Ubuntu Linux वर्जन 16.04, Windows 10 और Mac OS X 10.10 पर QGIS वर्जन 2.18 का संस्थापन।
12:11 नियतकार्य के रूप में, अपनी मशीन पर QGIS संस्थापित करें।
12:17 QGIS इंटरफेस खोलें और समन्वेषण करना।
12:21 मैन्यू और टूलबार्स पर जाएं।
12:25 निम्न लिंक पर मौजूद विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
12:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वाले को प्रमाण-पत्र भी देते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
12:48 यदि इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित आपके कोई प्रश्न हैं? तो कृपया इस साइट पर जाएं ।
12:55 वह मिनट और सेकेंड चुनें, जहां आप प्रश्न पूछना चाहते हैं। संक्षिप्त में अपना प्रश्न बताएं। हमारी टीम से कोई उनका उत्तर देगा।
13:07 स्पोकन ट्यूटोरियल फोरम, इस ट्यूटोरियल पर आधारित विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।
13:13 कृपया असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें। इससे अव्यवस्था को कम करने में मदद मिलेगी।
13:21 कम अव्यवस्था के साथ, हम इन चर्चाओं को निर्देशन सामग्री के रूप में प्रयोग कर सकते हैं
13:27 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
13:40 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh