QGIS/C2/Coordinate-Reference-Systems/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:41, 4 December 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Coordinate Reference System in QGIS पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगेः
00:10 QGIS में projections पर लेयर्स जोड़ना
00:15 layers के लिए metadata की जानकारी देखना
00:19 नई layer में लेयर से चयनित विशेषताएं सेव करना
00:24 एक साथ भिन्न projections के data layers को ओवरले और पुनः प्रोजेक्ट करना
00:30 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ,

Ubuntu Linux OS वर्जन 16.04, QGIS वर्जन 2.18

00:42 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको GIS का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
00:49 कृपया इस श्रृंखला का पिछला ट्यूटोरियल देखें।
00:54 Coordinate Reference Systems के बारे में,
00:57 Coordinate Reference Systems दो प्रकार के होते हैं,

Geographic coordinate system, और Projected Coordinate System

01:06 अधिक व्यापक उपयोगित geographic coordinate system WGS 84 है।
01:12 अधिक व्यापक उपयोगित projected coordinate system UTM है।
01:18 यहां मैंने QGIS इंटरफेस खोला हुआ है।
01:23 canvas पर देश की प्रशासन सीमाओं के साथ विश्व मानचित्र प्रदर्शित होता है।
01:30 मानचित्र को डाउनलोड करने और QGIS में प्रदर्शित करने के तरीके के बारे में प्रदर्शन को पूर्वापेक्षित ट्यूटोरियल में समझाया गया है।
01:39 कृपया पूर्वपेक्षित ट्यूटोरियल देखें।
01:43 इस फाइल को Code files लिंक से भी डाउनलोड़ किया जा सकता है।
01:48 canvas के बाईं ओर पर, आप layer नामक विश्वमानचित्र की फाइल के साथ Layers Panel देखेंगे।
01:57 यहां डिफॉल्ट रूप से Layers Panel सक्षम है।
02:02 यदि नहीं, तो हम View मैन्यू का उपयोग करके Layers Panel को सक्षम या अक्षम कर सकते हैं।
02:08 menu bar में View मैन्यू पर क्लिक करें। नीचे स्क्रोल करें और Panels ऑप्शन चुनें।
02:16 सब-मैन्यू panel के नामों की सूची दर्शाता है।
02:21 panel को सक्षम या अक्षम करने के लिए Layer Panel ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:27 हम सीमा को खींचकर panel के आकार को व्यवस्थित कर सकते हैं।
02:32 यदि आप मानचित्र को रंग बदलना चाहते हैं, तो Layers Panel में layer के नाम पर राइट-क्लिक करें।
02:39 context menu को नीचे स्क्रोल करें और Styles ऑप्शन चुनें।
02:44 सब-मैन्यू एक रंग-त्रिकोण दर्शाता है।
02:48 रंग-त्रिकोण के शीर्ष को घूमा कर रंग चुनें।
02:53 कॉन्टैक्स्ट मैन्यू को बंद करने के लिए canvas पर कहीं भी क्लिक करें।
02:58 QGIS विंडो के QGIS बार में निचले बाएं कोने पर, आप लेबल Coordinate और नंबर्स के साथ एक टेक्स्ट बॉक्स देखेंगे।
03:09 विशिष्ट लोकेशन के लिए X और Y coordinates के मान इस टेक्स्ट बॉक्स में दर्शाए गए हैं।
03:17 मानचित्र पर कर्सर ले जाएं।
03:20 ध्यान दें, कि X और Y coordinates के मान कर्सर के लोकेशन के साथ बदलते हैं।
03:28 डिफॉल्ट रूप से status bar पर Render ऑप्शन चेक है।
03:37 status bar में निचले-दाएं कोने पर आप अन्य लेबल Current CRS देखेंगे।
03:44 यह कोड वर्तमान Projection Coordinate Reference System को दर्शाता है।
03:50 layer’s projection निर्धारित करने के लिए, आप metadata देख सकते हैं।
03:56 Layers Panel में, layer के नाम पर क्लिक करें।
04:01 कॉन्टैक्स्ट मैन्यू से Properties चुनें। Layer Properties डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:09 डायलॉग बॉक्स में, बाएं पैनल में Metadata ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:15 Properties सेक्शन में, स्लाइडर को नीचे स्क्रोल करें।
04:20 निचले भाग पर हैडिंग Layer Spatial Reference System में, आप इस प्रोजेक्शन के लिए परिभाषा देखेंगे।
04:29 यह geographic coordinate system में WGS84 दर्शाता है।
04:35 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए निचले भाग में Ok बटन पर क्लिक करें।
04:41 अब मानचित्र में लेयर्स जोड़ें और projection बदलें।
04:47 data layers के बारे में,
04:50 सामान्यतः geographical data GIS वर्कस्पेस में layers में संचित होता है।
04:57 प्रत्येक layer' का data attribute table में संग्रहीत होता है।
05:02 कई लेयर्स एक ही भौगोलिक स्थान का डेटा दर्शा सकते हैं।
05:08 QGIS इंटरफेस पर वापस जाएं।
05:12 अब देखते हैं कि हम layer’s projection कैसे बदल सकते हैं।
05:17 इस क्रिया को Re-Projection कहा जाता है।
05:21 पूर्ण layer को पुनः-प्रोजेक्ट करने के बजाय, हम कुछ विशेषताओं को पुनः-प्रोजेक्ट करेंगे।
05:27 टूल बार के ऊपरी दाएं कोने पर, Select features by area or single click टूल पर क्लिक करें।
05:35 इस टूल के आगे काले त्रिकोण पर क्लिक करें।
05:39 ड्रापडाउन से Select features चुनें।
05:44 canvas पर प्रदर्शित विश्व मानचित्र पर, इसे चुनने के लिए United States of America फीचर पर क्लिक करें।
05:52 ध्यान दें कि United States of America भिन्न रंग में दर्शाया गया है।
05:58 अब हम इस layer के projected coordinate system को बदलेंगे और सेव करेंगे।
06:04 Layers Panel में layer के नाम पर राइट-क्लिक करें।
06:08 नीचे स्क्रोल करें, Save As ऑप्शन चुनें।
06:12 Save Vector Layer as... डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:17 डिफॉल्ट format ऑप्शन ESRI Shapefile है। इसे ऐसे छोड़ दें।
06:26 File name टेक्स्ट बॉक्स के आगे Browse बटन पर क्लिक करें।
06:31 Save layer as... डायलॉग बॉक्स खुलता है। आउटपुट लेयर को USA-1.shp नाम दें।
06:41 सेव करने के लिए उपयुक्त लोकेशन खोजें। मैं इसे Desktop पर सेव करूँगी।
06:48 निचले भाग में Save बटन पर क्लिक करें।
06:52 Save Vector Layer as.... डायलॉग बॉक्स में, File name टेक्स्ट बॉक्स में file path प्रदर्शित होती है।
06:59 हम इस लेयर के लिए नया projection चुनेंगे।
07:03 CRS ड्रापडाउन बॉक्स के आगे, Select CRS बटन पर क्लिक करें।
07:10 Coordinate Reference System Selector में, Filter search box में North America प्रविष्ट करें।
07:17 विश्व के Coordinate reference systems में, Projected Coordinate System हैंडिंग में परिणामों पर स्क्रोल करें।
07:27 North_America_Albers_Equal_Area_Conic (EPSG:102008) projection चुनें।
07:37 निचले भाग में OK बटन पर क्लिक करें।
07:41 CRS ड्रापडाउन बॉक्स में, नवीन चयनित CRS प्रदर्शित होता है।
07:47 Save only selected features ऑप्शन को चेक करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
07:53 यह सुनिश्चित करेगा कि केवल चयनित feature ही re-projected और exported होते हैं।
08:00 यहां डिफॉल्ट रूप से, Add saved file to map ऑप्शन चेक है।
08:06 यदि नहीं, तो इस ऑप्शन को चेक करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
08:11 OK बटन पर क्लिक करें।
08:14 re-projected layer भिन्न रंग में लोड़ होती है।
08:19 ये दो layers अब भिन्न projections में हैं।
08:24 ध्यान दें कि Layers Panel पर आप अब 2 प्रविष्टि देख सकते हैं।
08:30 ध्यान दें कि नई United States layer world map layer के शीर्ष पर सही से ओवरले होती है।
08:38 ऐसा इसलिए क्योंकि QGIS में On-the-fly CRS transformation फीचर है।
08:45 QGIS विंडो के निचले-दाएं कोने पर projection टेक्स्ट में EPSG:4326 के आगे OTF शब्द होते हैं।
08:56 Layers Panel पर क्लिक करके United-States लेयर चुनें।
09:02 status बार के निचले-दाएं कोने में Current CRS टेक्स्ट EPSG:4326, पर क्लिक करें।
09:11 Project Properties CRS डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:16 Enable on-the-fly CRS transformation को ऑफ करें और देखें क्या होता है।
09:23 इस पर क्लिक करके Enable on the fly CRS transformation चेक बॉक्स को अनचेक करें। निचले भाग में OK बटन पर क्लिक करें।
09:34 main QGIS विंडो पर वापस जाएं, आप देखेंगे कि विश्व का मानचित्र हट गया है।
09:40 आप canvas पर केवल United States का मानचित्र देख सकते हैं।
09:45 ऐसा इसलिए क्योंकि इस layer के लिए Projected CRS Albers Projection में बदल गया है।
09:52 अब coordinates और स्केल भिन्न हैं।
09:56 Layers Panel में United States layer पर राइट-क्लिक करें।
10:01 Zoom to Layer ऑप्शन चुनें।
10:05 अब आप चयनित projection में United States देखेंगे।
10:10 फिर, Project Properties डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए Current CRS टेक्स्ट पर क्लिक करें।
10:17 Enable ‘on the fly’ CRS transformation ऑप्शन ऑन करें।
10:23 Recently used Coordinate Reference Systems हैडिंग से, WGS 84 चुनें। निचले भाग में OK बटन पर क्लिक करें।
10:35 canvas पर डिस्प्ले विश्व मानचित्र के साथ अपनी पुरानी अवस्था में चला जाता है।
10:41 dataset से vector layer को डिलीट करने के लिए, Layers panel में नाम पर राइट-क्लिक करें।
10:48 context menu से, Remove ऑप्शन पर क्लिक करें।
10:52 क्रिया की पुष्टि करने के लिए एक prompt प्रदर्शित होता है, OK बटन पर क्लिक करें।
10:59 ध्यान दें कि layer dataset से हट गई है।
11:04 संक्षेप में।
11:07 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,

QGIS में projections पर layers जोड़ना।

11:15 layers के लिए metadata जानकारी देखना।
11:19 नई layer में layer से चयनित फीचर्स सेव करना।
11:24 एक साथ भिन्न projections' के data layers को ओवरले और रि-प्रोजेक्ट करना।
11:30 नियतकार्य के रूप में: North_America_Lambert_Conformal_Conic projection के साथ United States को प्रोजेक्ट करें और अंतर देखें।
11:43 पूर्ण विश्व मानचित्र layer को World Mercator projection सिस्टम में रि-प्रोजेक्ट करें।
11:50 आपका पूर्ण नियतकार्य इस तरह दिखना चाहिए।
11:55 निम्न लिंक पर मौजूद विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
12:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वाले को प्रमाण-पत्र भी देते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
12:15 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम पर पोस्ट करें।
12:19 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
12:31 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh