STEMI-2017/C2/Initial-Patient-Details-data-entry/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:36, 27 July 2020 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time Narration
00:01 नमस्कार Data-entry of Initial Patient Detailsपर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे- STEMI A, B, C और D अस्पताल में सीधे प्रवेश के मामले में STEMI App में नये मरीज की शुरूआती जानकारी प्रविष्ट करना ।
00:25 EMRI के लिए,शुरूआती डेटा एंट्री भिन्न होगी।
00:30 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए आपको एक Android tablet पर संस्थापित STEMI App और कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है
00:43 आपको STEMI device और STEMI App पर कार्य करने का भी अनुभव होना चाहिए।
00:49 यदि नहीं, तो इस वेबसाइट पर STEMI ट्यूटोरियल की श्रृंखला का अनुकरण करें।
00:56 New Patient tab , में मरीज की बुनियादी जानकारी होती है, जैसे Fibrinolytic checklist, Cardiac History, Co-morbid Conditions और Contact details.
01:11 यह किसी भी STEMI अस्पताल में नये मरीज के प्रवेश की डेटा एंट्री की शुरूआत को चिन्हित करता है।
01:19 STEMI App, चुनने के बाद, हम STEMI Homepage में हैं।
01:24 शुरूआती मरीज की जानकारी के लिए उपयोगित परिदृश्य C Hospital है।जो कि सीधे प्रवेश है।
01:32 लेकिन A, B और D Hospital के लिए परिदृश्य अभिन्न है।
01:41 New Patient टैब चुनें।
01:44 मरीज की कल्पना करें और निम्न डेटा प्रविष्ट करें।
01:49 Patient Details, में हमारे पास BASIC DETAILS है।
01:54 हम यहाँ निम्न विवरण प्रविष्ट करेंगे- Patient Name: Ramesh
02:01 Age: 53
02:04 Gender : Male
02:07 Phone Number
02:14 और Address
02:18 Payment में आप्शन्स सूचीबद्ध हैं - State BPL Insurance, Private Insurance, Self-Payment
02:30 मैं State BPL Insurance चुनूँगी।
02:35 अगला Date & time of symptom onset. है।
02:40 यहाँ हम तारीख और समय प्रविष्ट करेंगे जब लक्षणों का पता चला था।
02:46 मैं तारीख और समय प्रविष्ट करेंगे।
02:54 अगला है Admission.
02:57 यहाँ हम अस्पताल प्रवेश के मोड को चुनेंगे।
03:01 चूँकि यह किसी भी A, B, C और D STEMI अस्पतालों के सीधे प्रवेश का मामला है इसलिए में Direct चुनूँगी।
03:14 STEMI C अस्पताल में , Admission Direct चुनने पर हम STEMI C Hospital Arrival Date and Time प्रविष्ट करने के लिए प्रोम्प्ट होंगे।
03:24 इसी तरह STEMI D Hospital, के मामले में हमें STEMI D Hospital Arrival Date and Time प्रविष्ट करने के लिए प्रोम्प्ट किया जायेगा।
03:34 STEMI A/B Hospital, के मामले में हमें STEMI A/B Hospital Arrival Date and Time. प्रविष्ट करने के लिए प्रोम्प्ट किया जायेगा।
03:49 Manual ECG taken: यदि Yes है, तो हमारे पास ECG date and time. ड्राप-डाउन है।
04:04 अगला STEMI Confirmed. यदि Yes है तो हमें Date and Time भरने के लिए प्रोम्प्ट किया जायेगा।
04:15 अंततः हमें Transport Details प्रविष्ट करना है।
04:21 यहाँ हम यातायात के माध्यम को चुनेंगे जिससे मरीज को C Hospital में लाया गया।
04:29 Mode of Transport to Hospital, में आप्शन्स हैं–

Public Vehicle, GVK Ambulance, Private Ambulance, Private Vehicle

04:41 STEMI D और A/B Hospital में Direct Admission के मामले में GVK EMRI आप्शन संभव हो सकता है।
04:52 यदि हम Private Ambulance चुनते हैं, हमें ड्रॉप-डाउन प्राप्त होता है,

Ambulance Call Date & Time, Ambulance Arrival Date & Time, Ambulance Departure Date & Time

05:08 हम GVK EMRI Ambulance. नहीं चुन सकते।
05:13 STEMI protocols में EMRI ambulances हमेशा मरीज को D या A/B हॉस्पीटल में स्थानान्तरित करता है।
05:24 ये हॉस्पीटल्स हैं, जहाँ मरीज thrombolysis या PCI treatment. में जा सकता है।
05:32 अत: हमें नीचे ‘You cannot select GVK Ambulance’ संदेश प्राप्त होता है।
05:39 मैं PRIVATE VEHICLE. चुनुंगी।
05:45 पेज के नीचे Save & Continue बटन चुनें।
05:50 यदि बफरिंग चिन्ह दिख रहा है तो इंतजार करें।
05:53 तुंरत ही पेज सेव हो जाता है और नीचे “Saved Successfully” संदेश प्रदर्शित होता है।
06:01 एप अब हमें नये पेज पर लाता है, जो कि Fibrinolytic Checklist है।
06:07 क्योंकि हम पुरूष मरीज का विवरण प्रविष्ट कर रहे हैं, हमारे पास चैक करने के लिए केवल 12 प्वॉइंट्स हैं।
06:13 यदि महिला मरीज है तो, वहाँ 13 चीजें प्रदर्शित होगी।
06:19 Pregnant Female Yes/No अतिरिक्त है, जिसे हम मरीज के लिंग के अनुसार भरते हैं।
06:29 मैं इस डेमो के लिए सभी 12 प्वॉइंट्स को No’ चेक करूँगी।
06:34 फिर, पेज के नीचे Save & Continue बटन चुनुँगी।
06:39 यदि बफरिंग चिन्ह दिख रहा है तो कृपया इंतजार करें।
06:42 तुरंत ही पेज सेव हो जाता है और नीचे “Saved Successfully” संदेश प्रदर्शित होता है।
06:50 App अब हमें नयें पेज पर लाता है जो कि CARDIAC HISTORY. है।
06:56 Previous MI: यदि Yes, है , तो हमारे पास MI 1 & MI 2 ड्रॉप-डाउन है।
07:04 MI1 में, हमारे पास Anterior wall, Inferior wall, Posterior wall, Lateral wall, RV Infarction. ऑप्शन्स हैं।
07:18 मैं Anterior Wall. चुनुँगी।
07:21 एक बार जब हम MI 1 चुनते हैं, तो हमें MI1 Date & MI 1 Details ड्रॉप-डाउन प्राप्त होता है।
07:30 मैं MI1 details में तारीख प्रविष्ट करूँगी, मैं “Patient was stable at the time of discharge” टाइप करूँगी।
07:40 इसी तरह MI 2 के लिए डेटा प्रविष्ट करें।
07:43 इसके बाद Angina आता है, यदि यह Yes है, तो हमें Duration: ड्रॉप-डाउन प्राप्त होता है। यहाँ में 2 years. चुनुँगी।
07:54 हमें मरीज के पुराने विवरण के अनुसार जानकारी प्रविष्ट करनी है।
08:00 आगे CABG है, यदि यह Yes है, तो CABG Date प्रविष्ट करें।
08:06 क्या कभी पूर्व में मरीज CABG से गुजरा है इस आधार पर आपको तारीख प्रविष्ट करनी होगी।
08:13 फिर PCI 1 आता है, यदि यह Yes है। तो हमें PCI 1 Date & PCI 1 Details ड्रॉप-डाउन प्राप्त होता है।
08:22 एक बार फिर से, क्या कभी पूर्व में मरीज ने PCI की है इस आधार पर आपको तारीख प्रविष्ट करनी होगी।
08:28 इसके बाद, PCI 1 Details : प्रविष्ट करें, मैं “Stenting done” प्रविष्ट करूँगी।
08:36 इसी तरह PCI 2. के लिए डेटा प्रविष्ट करें।
08:40 इसके बाद Diagnosis. आता है।
08:43 Diagnosis के अंतर्गत हमारे पास निम्न हैं –

Chest Discomfort: ऑप्शन्स हैं– Pain, Pressure, Aches मैं Pain चुनुँगी।

08:57 Location of Pain: ऑप्शन्स हैं – Retrosternal, Jaw, Left arm, Right arm, Back

मैं Retrosternal चुनुँगी।

09:10 आगे हमें Pain Severity: प्रविष्ट करना है।

1 से 10 तक के स्केल पर, 1कम से कम दर्द और 10 अत्यधिक दर्द है। मैं 8 चुनुँगी।

09:23 Palpitations इस ऑप्सन को Yes चैक करें, यदि यहाँ palpitations है।
09:30 इसी तरह बाकी के लिए चेक करें यदि Yes है।
09:35 मैं कुछ को Yes चैक करूँगी।

Pallor: Yes Diaphoresis Shortness of Breath: इसे चेक करें यदि ऐसा है तो। Nausea/ Vomiting: Yes

09:51 फिर से चेक करें, यदि ये चीजें हैं
09:54 Dizziness: इसे चेक करें यदि ऐसा है तो।

Syncope:Yes

10:00 Clinical Examination के अंतर्गत हम निम्न प्रविष्ट करेंगे।

Height (in cm) 175 Weight (in kg) 80

10:12 एक बार जब height और weight प्रविष्ट हो गई है तो BMI स्वत: ही आ जाता है।
10:17 BP Systolic 150 mm Hg,

BP Diastolic 110 mm Hg

10:25 Heart Rate 82 beats प्रतिमिनट
10:30 पेज के नीचे Save & Continue बटन चुनें।
10:34 यदि बफरिंग चिन्ह प्रदर्शित हो रहा है तो कृपया इंतजार करें।
10:37 जब पेज सेव हो जाता है तो, नीचे Success संदेश प्रदर्शित होता है।
10:42 अब App हमें नए पेज पर लाता है, जो कि CO–MORBID CONDITIONS. है।
10:49 Co- Morbid Conditions, में हमें निम्न विवरण प्रविष्ट करना होगा।

Smoking – मरीज की धूम्रपान की आदत के बारे में मरीज या संबंधियों से पूछें।

11:01 हमारे पास ऑप्शन्स हैं Non Smoker, Current Smoker, Past Smoker, Unknown और Passive
11:10 यदि हम Current Smoker, Past Smoker or Passive चुनते हैं तो हमें कुछ ओर ड्रॉप-डाउन प्राप्त होते हैं।
11:17 मैं Current Smoker चुनुँगी।
11:21 Beedies यदि मरीज बीडी पीता है तो इसे चेक करें।
11:24 Cigarettes यदि मरीज सिगरेट पीता है तो इसे चेक करें।

मैं दोनों को ’Yes’ चेक करूँगी।

11:30 Number में, बीडी या सिगरेट की संख्या डालें, जितना मरीज रोज पीता है।

मैं 12 प्रविष्ट करूँगी।

11:37 जितने सालों से मरीज धूम्रपान कर रहा है या करता था उस संख्या को Duration में प्रविष्ट करें। मैं यहाँ “15 yrs” प्रविष्ट करूँगी।
11:48 Previous IHD: चेक करें Yes यदि है तो।
11:53 Diabetes Mellitus: यदि Yes है, तो हमें Duration, OHA & Insulin ड्रॉप-डाउन प्राप्त होते हैं।
12:02 For Duration: के लिए मैं यहाँ 10 yrs प्रविष्ट करूँगी।

OHA: उदाहरण के लिए-Glycophage Insulin: उदाहरण के लिए- Human Actrapid

12:17 Hypertension: यदि ‘Yes’ है तो हमें Duration , Medications और Medications details ड्रॉप-डाउन प्राप्त होते हैं।
12:26 Duration: मैं 15 yrs चुनुँगी।
12:30 Medication: इसे चेक करें, यदि मरीज दवाइयाँ खा रहा है।
12:35 फिर Medication details: में, मैं कुछ Hypertension दवाइयों के नाम प्रविष्ट करूँगी। उदाहरण के लिए- Tenormin, Amilodipine- H आदि।
12:50 Dyslipidemia: फिर से यदि Yes है तो, हमें Medication और Medication Details ड्रॉप-डाउन प्राप्त होते हैं।
12:57 Medication: चेक करें यदि है।

Medication Details; उदाहरण के लिए- Atorvastatin

13:08 Peripheral Vascular Disease चेक करें यदि है।
13:13 Stroke , चेक करें यदि है।
13:16 Bronchial Asthma: चेक करें यदि है।
13:19 Allergies यदि है तो हमें Allergy details: ड्रॉप-डाउन प्राप्त होता है।

यहाँ मैं Dairy products प्रविष्ट करूंगी।

13:27 पेज के नीचे Save & Continue बटन चुनें। यदि बफरिंग चिन्ह प्रदर्शित हो रहा है तो कृपया इंतजार करें।
13:35 पेज सेव हो जाता है और नीचे “Saved Successfully” संदेश प्रदर्शित होता है।
13:39 अब App हमें CONTACT DETAILS. नामक नए पेज पर लाता है
13:46 Contact Details, में हमें मरीज के संबंधियों के बारे में जानकारी भरनी है।
13:51 Relation Name : Ramu

Relation Type : हमारे पास ऑप्शन्स हैं Father, Spouse, Others मैं Father चुनुँगी।

14:01 फिर Address प्रविष्ट करें।
14:08 City

Contact No: Mobile

14:19 Occupation:
14:24 Aadhar Card No.

ID Proof: हमारे पास ऑप्शन्स हैं: Voter ID, Driving License, Family Card, Passport, Pan Card, Others

14:41 मैं Driving License चुनुँगी।
14:44 Upload Aadhar: डिवाइज पर आधार कार्ड की एक फोटो लें और फिर Browse टैब चुनें।
14:51 और गैलरी से इमैज फाइल को लें और इसे Appपर सेव करें।
14:57 इसी तरह Driving License के लिए करें।
15:01 यह जानकारी हमें मरीज के संबंधियो से जाँच करते समय मदद करेगी
15:08 पेज के नीचे Save & Continue बटन पर क्लिक करें।
15:12 यदि बफरिंग चिन्ह प्रदर्शित हो रहा है तो कृपया इंतजार करें।
15:15 तुरंत ही पेज सेव हो जाता है और पेज के नीचे ‘Saved Successfully’ संदेश प्रदर्शित होता है।
15:21 STEMI A, B, C & D Hospital. में सीधे प्रवेश के मामले में Hospital Admission data entry को पूर्ण होती है।
15:33 संक्षेप में
15:35 इस ट्यूटोरियल में हमने

STEMI App पर किसी भी STEMI हॉस्पीटल में एडमिशन के समय नए मरीज के लिए जानकारी प्रविष्ट करना सीखा।

15:47 STEMI INDIA अलाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया गया था।

मुख्य रूप से दिल का दौरा पड़ने के मरीजों के लिए उचित देखभाल तक पहुँचने में देरी को कम करने के लिए और दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों को कम करने के लिए।

16:00 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर जाएँ।

http://spoken-tutorial.org

16:14 यह ट्यूटोरियल STEMI INDIA और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है।
16:23 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya