STEMI-2017/C2/EMRI-or-Ambulance-data-entry/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:47, 23 July 2020 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
TIME NARRATION
00:01 नमस्कार और EMRI or Ambulance data entry पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम एक एम्बुलेंस से STEMI App पर नए मरीज के डेटा को प्रविष्ट करना सीखेंगे।
00:16 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको STEMI App संस्थापित एक एंड्रॉयड टैबलेट और कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
00:26 हम STEMI होमपेज पर हैं।
00:29 New Patient टैब चुनें।
00:31 किसी को मरीज मान लें और निम्न डेटा प्रविष्ट करें।
00:36 Under Basic Details में, Patient Name: Ramesh प्रविष्ट करें।
00:42 Age:53 , Gender: Male
00:47 Phone : 9988776655
00:53 Address: X villa, X road, Coimbatore, Tamil Nadu
01:00 पेज के नीचे Save & Continue बटन को चुनें।
01:05 तुरंत ही, पेज सेव हो जाता है। और पेज के नीचे Saved Successfully पॉप-अप संदेश प्रदर्शित होता है।
01:15 App अब हमें Fibrinolytic Checklist नामक नए पेज पर लाता है।
01:21 Fibrinolytic Checklist में, यदि मरीज पुरूष है तो यहाँ 12 चीजें हैं।
01:29 यदि मरीज महिला है तो यहाँ 13 चीजें प्रदर्शित होगी।
01:34 अतिरिक्त चीज Pregnant Female ? Yes / No है, जिसे अपने अनुसार भरना है।
01:42 मैं अभी के लिए सभी 12 प्वाइंट्स को No चेक करूँगी।
01:46 Systolic BP Greater than 180 mmHg - No

Diastolic BP Greater than 110 mmHg - No

01:58 Right Vs Left arm Systolic BP greater than 15 mmHg – No
02:05 Significant closed head/facial trauma within the previous 3 months - No
02:12 Recent (within 6 weeks) major trauma, surgery (including laser eye surgery), GI / GU Bleed – No
02:23 Bleeding or clotting problem or on blood thinners –No
02:28 CPR greater than 10 min - No

Serious systemic disease (e.g., advanced/terminal cancer, severe liver or kidney disease) –No

02:42 History of structural central nervous system disease - No
02:47 Pulmonary edema (rales greater than halfway up) - No
02:54 Systemic hypoperfusion (cool, clammy) – No
03:00 Does the patient have severe heart failure or cardiogenic shock such that PCI is preferable? - No
03:10 Fibrinolytic Checklist thrombolysis के लिए संबंधित या बिल्कुल विपरीत संकेत है।
03:18 यह एंबुलेंस में पैरामेडिक की निर्धारित करने में की मदद करता है कि मरीज को कहाँ शिफ्ट करना है।

D hospital के लिए यदि यह नजदीक है औऱ Hub hospital पहुँचने में 30 मिनट की दूरी तय करनी है और यदि Thrombolysis contraindicated नहीं है या

03:37 A/B Hospital (i.e. Hub) के लिए : यदि यहाँ की दूरी 30 मिनट तक है और यदि Thrombolysis contraindicated है।
03:48 एक बार जब Fibrinolytic Checklist पूर्ण हो जाती है, तो पेज के नीचे Save & Continue बटन को चुनें।
03:55 यह मौजूदा पेज को सेव करेगा। यदि बफरिंग चिन्ह दिख रहा है तो कृपया इंतजार करें।
04:02 पेज के नीचे Saved Successfully पॉप-अप संदेश प्रदर्शित होगा।
04:08 और हम Co-Morbid Conditions नामक नए पेज के पर जाते हैं।
04:13 Co-Morbid Conditions में, हम History और Co-Morbid Conditions का विवरण पता करेंगे।
04:21 मैं ‘Yes’ चेक करूँगी।
04:24 Smoker: Yes, Previous IHD: Yes, Diabetes Mellitus: Yes, Hypertension: Yes, Dyslipidemia: Yes, Stroke: Yes

Bronchial Asthma: Yes, Allergies: Yes

04:45 Diagnosis : Chest Discomfort: ऑप्शन्स हैं Pain, Pressure, Aches .

मैं Aches चुनुँगी।

04:54 Location of Pain: ऑप्शन्स हैं- Retrosternal, Jaw, L arm (i.e left arm), R arm (i.e right arm), Back

मैं L arm चुनुँगी।

05:10 Pain Severity (अनिवार्य फिल्ड):1-10 के स्केल पर, 1 कम से कम और 10 अत्यधिक दर्द है। मैं 8 चुनुँगी।
05:22 Palpitation: Yes, Pallor: Yes, Diaphoresis: Yes
05:30 Shortness of breath: Yes, Nausea/ Vomiting: Yes, Dizziness: Yes, Syncope: Yes
05:41 एक बार डेटा जब प्रविष्ट हो जाता है, तो पेज के नीचे Save & Continue बटन को चुनें।
05:48 यह मौजूदा पेज को सेव करेगा। यदि बफरिंग चिन्ह दिख रहा है तो कृपया इंतजार करें।
05:55 पेज के नीचे Saved Successfully पॉप-अप संदेश प्रदर्शित होता है। और हम Transportation Details नामक नए पेज पर आते हैं।
06:07 Transportation Details में, सभी 5 फिल्ड्स अनिवार्य हैं।
06:13 Symptom Onset , Date and Time
06:16 Ambulance Call Date and Time, Ambulance Arrival Date and Time
06:23 Ambulance Departure Date and Time, Transport to STEMI Cluster Yes No
06:30 यदि Yes चुनते हैं, तो यह मार्गदर्शन के लिए Google maps पर हॉस्पिटल को चुनने और पता लगाने के लिए Google maps में खुलता है।
06:40 Contacts - कॉल करने या हॉस्पिटल का कांटेक्ट डिटेल पता करने के लिए जहाँ मरीज को शिफ्ट किया जा रहा है।
06:48 Medications during Transportation:

Oxygen: यदि Yes, Oxygen Amount: 5L/ 10L, मैं 5L चुनुँगी।

06:59 Aspirin 325mg : यदि Yes

Date and Time

07:05 Clopidogrel 600 mg : यदि Yes Date and Time
07:11 Prasugrel 60 mg: यदि Yes Date and Time


07:16 Ticagrelor 180 mg: यदि Yes

Date and Time

07:22 Unfractionated Heparin: यदि Yes

Route: IV , Dosage:bolus 60Units/kg, Date and Time

07:33 इसीतरह LMW Heparin के लिए, अभी के लिए मैं No चुनुँगी।
07:40 N Saline: 2 pint Nitroglycerine: 5mcg /min
07:49 Morphine: 1mg /ml Atropine: 1ml amp
07:57 एक बार जब डेटा को प्रविष्ट कर लेते हैं, तो पेज को सेव करने के लिए नीचे Save & Continue बटन को चुनें और अगले पेज पर जाएँ।
08:09 यदि Transportation to STEMI cluster में No चुनते हैं, तो फिल्ड के नीचे Save and Continue बटन प्रदर्शित होता है और विशेष पेज के लिए डेटा एंट्री यहाँ समाप्त होती है।
08:23 Save and Continue बटन को चुनें।
08:26 यह मौजूदा पेज को सेव करेगा। यदि बफरिंग चिन्ह दिख रहा है तो कृपया इंतजार करें।
08:33 पेज के नीचे Saved Successfully पॉप-अप संदेश प्रदर्शित होता है। औऱ हम Discharge Summary नामक नए पेज पर जाते हैं।
08:43 Discharge Summary में, Death अनिवार्य फिल्ड है।
08:48 यदि Yes चेक है, तो यह फिर Cause of death: में खुलता है, Cardiac / Non Cardiac; में से एक को चुनें। मैं Cardiac चुनुँगी।
08:58 Death : Date and Time

Remarks: यदि कुछ हो तो।और डेटा एंट्री यहाँ समाप्त होती है।

09:05 यदि death को No चेक करते हैं, तो यह फिर से Discharge from EMRI Date and Time में खुलता है।
09:14 Transport To: Stemi Cluster Hospital, Non-Stemi Cluster Hospital या Home में से एक को चुनें।
09:23 मैं Stemi Cluster Hospital चुनुँगी।
09:26 यदि “STEMI Cluster Hospital or Non STEMI Cluster Hospital” को चुनते हैं, तो यह फिर निम्न में खुलता है-
09:34 Remarks: यदि कुछ हो तो Transfer to Hospital Name: Kovai Medical Center and Hospital

Transfer to Hospital Address: 3209, Avinashi Road, Sitra, Coimbatore, Tamil Nadu - 641 014

09:54 जब हम हॉस्पिटल का नाम चुनते हैं, तो हॉस्पिटल का पता स्वत: ही आ जाता है।
10:01 यह इसलिए क्योंकि यह हॉस्पिटल STEMI प्रोग्राम का भाग है।
10:09 इस डेटा को प्रविष्ट करने के बाद, पेज के नीचे Finish टैब को चुनें।
10:16 यह मौजूदा पेज को सेव करेगा। यदि बफरिंग चिन्ह दिख रहा है तो कृपया इंतजार करें।
10:22 अब पेज सेव हो गया है और डेटा एंट्री पूर्ण हो गई है।
10:28 पेज के नीचे Saved Successfully पॉप-अप संदेश प्रदर्शित होता है।
10:33 संक्षेप में-
10:35 इस ट्यूटोरियल में हमने एक एंबुलेंस से STEMI App पर नए मरीज के डेटा को प्रविष्ट करना सीखा।
10:44 STEMI INDIA अलाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया गया था।

मुख्य रूप से दिल का दौरा पड़ने के मरीजों के लिए उचित देखभाल तक पहुँचने में देरी को कम करने के लिए और दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों को कम करने के लिए।

10:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर जाएँ।

http://spoken-tutorial.org

11:13 यह ट्यूटोरियल STEMI INDIA और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya