STEMI-2017/C2/Search,-select-and-edit-a-patient-file/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:43, 23 July 2020 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time
NARRATION
00:00 मरीज की फाइल को सर्च, सेलेक्ट और एडिट कैसे करना है इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम, डिवाइज में पहले से ही सेव मरीज की फाइल को सर्च और सेलेक्ट करना सीखेंगे
00:17 पहले से ही सेव जानकारी को एडिट करना सीखेंगे।
00:22 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको STEMI App संस्थापित एड्रॉइड टैबलेट और
00:30 कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
00:34 अब हम STEMI Homepage. पर हैं।
00:38 कृपया ध्यान दें यह D Hospital user है।
00:43 आपका लॉगिन user ID ' भिन्न होगा, यह निर्भर करता है कि आप किस हॉस्पिटल में हैं।
00:50 Search Page पर जाने के लिए Search टैब चुनें।
00:54 Search Page में पेज के ऊपरी बाईं ओर मैन्यू टैब है।
01:00 यहाँ 6 Search Criteria (सर्च मानदंड) हैं - Patient ID, Patient Name, Admission From to End Date, STEMI Status, Type of Hospital, Hospital Cluster.
01:17 ये पेज के शीर्ष पर दिख रहे हैं।
01:22 यहाँ नीचे हाल ही की 14 प्रविष्टि प्रदर्शित हो रही हैं।
01:27 यह इसलिए क्योंकि मेरे STEMI device पर पहले से ही 14 से ज्यादा प्रविष्टि हैं।
01:33 यदि आपके STEMI device पर 14 से कम प्रविष्टि हैं तो आपको छोटी सी सूची दिखेगी।
01:41 लेकिन यदि आपके पास 14 से ज्यादा प्रविष्टि हैं, तो हाल ही में हुए 14 प्रविष्टि प्रदर्शित होंगी।
01:49 Search बटन पेज के नीचे दाईं ओर स्थित है।
01:54 मरीज की फाइल को सर्च करने के लिए जो कि पहले से ही सेव है, हमें अपना पसंदीदा search criteria प्रविष्ट करना है।
02:03 फिर पेज के नीचे Search बटन पर क्लिक करें।
02:08 हम एक ही बार में विभिन्न search criteria प्रविष्ट करके मरीज की फाइल सर्च कर सकते हैं। यह खोज को सीमित कर देगा।
02:19 कृपया ध्यान दें, Search टैब में, हम केवल उन फाइल्स को सर्च कर सकते हैं जो पहले से ही सेव हो।
02:26 इसका अर्थ है कि- यदि हम मरीज की जानकारी प्रविष्ट करने के बाद Save and Continue बटन नहीं चुनते हैं, पेज सेव नहीं होता है और हम उस पेज को बाद में देखने में सझम नहीं होंगे।
02:40 कुछ सेव फाइल्स के मानदंड और सर्च को समझते हैं।
02:46 पहले, मरीज की फाइल को विशेष Patient ID द्वारा सर्च करते हैं।
02:51 प्रदर्शित सूची में से किसी भी मरीज की फाइल को चुनें।
02:56 फाइल अब हमारे डिवाइज में खुली है।
02:59 ध्यान दें कि Patient ID जो कि पेज के शीर्ष में प्रदर्शित है।
03:05 मेरे डिवाइज में, यह इस नंबर को मरीज के लिए दर्शाता है जिसे मैंने चुना था।
03:12 आप अपने डिवाइज पर आपके द्वारा चयनित मरीज के लिए भिन्न नंबर देखेंगे।
03:17 इस नंबर को नोट कर लें। हम इसे बाद में उपयोग करेंगे।
03:22 Patient ID को फाइल कवर से भी प्राप्त कर सकते हैं जो कि मरीज की है।
03:28 यह नंबर डेटा प्रविष्ट करते समय STEMI डिवाइज द्वारा स्वत: ही बनता है।
03:35 अब पेज के ऊपरी बाएँ कोने से Menu टैब को चुनें।
03:42 फिर Home टैब को चुनें।
03:44 अब फिर होमपेज में Search टैब चुनें।
03:49 हम अब Search Page में वापस आ गए हैं।
03:52 यहाँ, हमें Patient Id search criteria में Patient Id प्रविष्ट करना है।
03:59 मैं इस नंबर को Patient Id search criteria में टाइप करूँगी। यह फाइल का नंबर है जिसे हमने पहले नोट किया था।
04:09 आपको नंबर टाइप करना होगा, जिसे आपने अपने डिवाइज में नोट किया था।
04:14 अब, पेज के नीचे दाईं ओर Search बटन चुनें।
04:19 अब स्क्रीन पर टाइप किए हुए Patient Id के साथ मरीज की फाइल प्रदर्शित होती है।
04:26 कंटेंट को देखने के लिए फाइल को चुनें।
04:30 आगे, Patient name Ramesh के साथ मरीज की फाइल को चुनें।
04:35 पेज पर मरीज नाम Ramesh के साथ मरीज की फाइल प्रदर्शित होती है।
04:40 अब फाइल को खोलने और कंटेंट को देखने के लिए फाइल को चुनें।
04:45 इस पेज के शीर्ष पर दाईं ओर EDIT आइकन देखें।
04:50 मरीज की जानकारी को एडिट करने के लिए इस आइकन पर क्लिक करें।
04:55 सभी बदलावों को सेव करना याद रखें।
04:59 अब हम विशेष तरीख के बीच में सेव की गई मरीज की फाइल्स को सर्च करेंगे।
05:05 मैं From Date में 1 January 2016 और End Date में 9 February 2016 चुनुँगी।
05:14 कृपया अपने डिवाइज पर अपने द्वारा की गई डेटा एंट्री की तारीख के आधार पर तारीख का क्रम चुनें ।
05:22 फिर पेज के नीचे दाईं ओर Search बटन पर क्लिक करें।
05:27 मैरे पेज पर January 1st 2016 और February 9th 2016 के बीच सभी सेव हुई मरीज की फाइल्स प्रदर्शित होती है।
05:38 जो तारीख क्रम आपने अपने डिवाइज में दिया होगा आपको उसके अनुसार मरीज की फाइल्स दिखेंगी।
05:44 अब फाइल को खोलने और कंटेंट्स को देखने के लिए अपने अनुसार किसी भी फाइल को चुनें।
05:50 आगे, हम फाइल को सर्च करेंगे जो कि STEMI status confirmed. में है।
05:55 STEMI status search criteria, में हमारे पास निम्नलिखित विकल्प हैं,

ALL, STEMI Confirmed, STEMI Inconclusive, STEMI not Confirmed, Non STEMI

06:11 मैं STEMI Confirmed चुनुँगी और फिर पेज के नीचे दाईं ओर Search बटन चुनुँगी।
06:18 पेज STEMI Confirmed के साथ सभी सेव मरीज की फाइल्स प्रदर्शित करता है।
06:24 मेरे STEMI डिवाइज में, हम 14 मरीज देख सकते हैं।
06:28 सूची आपके STEMI डिवाइज पर बडी या छोटी हो सकती है।
06:33 वास्तव में यह STEMI status Confirmed के रूप में चयनित मरीज पर निर्भर करता है।
06:42 इसी तरह, Hospital Type search criteria के लिए हमारे पास निम्न विकल्प हैं।

ALL, EMRI, A Hospital, C Hospital, D Hospital

06:55 यह सर्च इस बात पर निर्भर करता है कि विशेष मरीज की फाइल डिवाइज में पहले कहाँ बनी थी।
07:02 मैं D Hospital चुनुँगी और फिर Search बटन चुनुँगी।
07:07 आपको मरीज की फाइल के अनुसार, जिसे आप सर्च करना चाहते हैं hospital type को चुनना है।
07:14 मेरे डिवाइज में चयनित पेज, मेरे D Hospital में सभी मरीज की फाइल्स को दिखाता है।
07:21 आप इस search criteria का उपयोग आपके हॉस्पिटल से स्थानांतरित मरीज की फाइल को देखने के लिए भी कर सकते हैं।
07:29 आपके मामले में, यह आपके डिवाइज में user id के अनुसार होगा।
07:34 वैसे ही, Type of Hospital Cluster में, हम अपने अनुसार समूह चुन सकते हैं।
07:41 मैं Kovai Medical Centre and Hospital. चुनुँगी।
07:45 आपके मामले में, आप अपने अनुसार समूह चुन सकते हैं।
07:49 विशेष समूह में Hub Hospital (ie. A B Hospital) के नाम के बाद समूह नामांकित हैं।
07:58 और फिर पेज के नीचे दाईं ओर Search बटन चुनें।
08:02 अब, हम विशेष समूह में सेव हुई फाइल्स को देखने में सक्षम हैं।
08:08 संक्षेप में

इस ट्यूटोरियल में हमने विभिन्न search criteria का उपोयग करके मरीज की फाइल को सर्च और सेलेक्ट करना

08:17 और पहले से ही मरीज की सेव हुई जानकारी को एडिट करना भी सीखा।
08:21 STEMI INDIA

अलाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया गया था। मुख्य रूप से दिल का दौरा पड़ने के मरीजों के लिए उचित देखभाल तक पहुँचने में देरी को कम करने के लिए और दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों को कम करने के लिए।


08:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए http://spoken-tutorial.org पर जायें।
08:48 यह ट्यूटोरियल STEMI INDIA और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है।

मैं जया रस्तोगी अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya