STEMI-2017/C2/STEMI-App-and-its-mandatory-fields/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:35, 23 July 2020 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time
NARRATION
00:01 नमस्कार STEMI App और इसके अनिवार्य फिल्ड्स पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम टैबलेट में STEMI App को खोलना
00:15 STEMI Homepage को समझना
00:17 STEMI App के अनिवार्य फिल्ड्स में डेटा प्रविष्ट करना सीखेंगे।
00:23 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको STEMI App संस्थापित एक एंड्रॉयड टैबलेट और कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
00:36 STEMI App लाल आयत की तरह दिखता है और इस पर STEMI लॉगो भी है।
00:42 STEMI App को चुनने से पहले, सुनिश्चित कर लें कि टैबलेट इंटरनेट से जु़डा हुआ है।
00:50 यदि नहीं तो एक पॉप-अप आपको इंटरनेट कनेक्शन जाँचने के लिए कहेगा।
00:56 डिवाइज इंटरनेट से कनेक्ट होने के बाद STEMI App चुनें।
01:01 STEMI Homepage प्रदर्शित होता है।
01:04 ध्यान दें कि यहाँ stemiAuser है। यह इसलिए क्योंकि मैं A Hospital यूजर हूँ।
01:12 यदि आप अन्य हॉस्पिटल के यूजर हैं, उदाहरण के लिए B Hospital, तो stemiBuser यहाँ प्रदर्शित होगा।
01:22 वैसे ही stemiCuser या stemiDuser क्रमानुशार C Hospital और D Hospital के लिए प्रदर्शित होंगे।
01:33 और यदि STEMI App EMRI Ambulance से ऐक्सेस होता है, तो फिर stemiEuser प्रदर्शित होगा।
01:42 सभी मामलों में, हम STEMI Homepage में है। अब हमने सब सेट कर दिया है।
01:49 STEMI Homepage में पेज के बीच में 3 टैब्स हैं।
01:54 New Patient टैब-मरीज की पूर्ण जानकारी प्रविष्ट करने के लिए है।
01:59 Search टैब- पहले से ही सेव हुई मरीज की जानकारी सर्च करने और चुनने में मदद करता है।
02:05 ECG टैब- कम से कम डेटा प्रविष्ट करने के साथ जल्दी ही ECG लेने में मदद करता है।
02:12 यहाँ पेज के ऊपरी बाईं ओर मैन्यू टैब भी है। हम इनका उपयोग करना बाद के ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
02:21 अब समझते हैं कि अनिवार्य फिल्ड्स क्या हैं।
02:26 फिल्ड्स जो कि छोटे से लाल रंग के एस्ट्रिस्क द्वारा इंगित है उन्हें अनिवार्य फिल्ड्स कहते हैं।
02:34 इन फिल्ड्स में डेटा प्रविष्ट करना अनिवार्य है ऐच्छिक नहीं है।
02:38 यह डेटा विशेष पेज को सेव करने और अगले पेज पर जाने के लिए आवश्यक है।
02:45 डेमो के रूप में, मैं इसे चुनकर मुख्य ECG टैब खोलूँगी।
02:51 मुख्य ECG टैब में, सभी 4 फिल्ड्स

Patient Name, Age, Gender, और Admission अनिवार्य हैं।

03:01 ये लाल रंग के एस्टेरिस्क के साथ इंगित हैं।
03:05 एक मरीज की कल्पना करें और निम्न डेटा प्रविष्ट करें।

Patient Name: Ramesh, Age: 53, Gender: Male

03:15 लेकिन Admission नाम के फिल्ड्स को छोड दें।
03:19 पेज को सेव करने और आगे बढने के लिए पेज के नीचे Take ECG बटन को चुनें।
03:26 तुरंत ही “Select the Admission type” नामक पॉप-अप प्रदर्शित होता है।
03:32 जैसे कि आप देख सकते हैं, यदि 4 फिल्ड्स में से कोई भी 1 फिल्ड्स रिक्त है, तो पेज सेव नहीं होता है।
03:39 अब, Admission को Direct कर लें।
03:45 पेज को सेव करने के लिए पेज के नीचे Take ECG बटन चुनें।
03:51 तुरंत ही, पेज के नीचे “Saved Successfully” मैसेज प्रदर्शित होता है।
03:57 वैसे ही, हमें डेटा भरना अनिवार्य है, जब कभी लाल रंग के एस्टेरिस्क के साथ फिल्ड्स आते हैं।
04:05 संक्षेप में
04:08 इस ट्यूटोरियल में हमने- टैबलेट पर STEMI App खोलना

STEMI Homepage को समझना STEMI App में अनिवार्य फिल्ड्स में डेटा प्रविष्ट करना सीखा।

04:20 STEMI INDIA अलाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया गया था।

मुख्य रूप से दिल का दौरा पड़ने के मरीजों के लिए उचित देखभाल तक पहुँचने में देरी को कम करने के लिए और दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों को कम करने के लिए।

04:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए http://spoken-tutorial.org पर जायें।
04:47 यह ट्यूटोरियल STEMI INDIA और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है।

मैं जया रस्तोगी अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya