PhET/C3/Photoelectric-Effect/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:32, 29 April 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Photoelectric Effect, PhET simulation पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि इंट्रैक्टिव PhET simulation, Photoelectric Effect का उपयोग कैसे करें।
00:15 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, शिक्षार्थियों को हाई-स्कूल के विज्ञान के विषयों से परिचित होना चाहिए।
00:22 यहां मैं उपयोग कर रही हूँ-

Ubuntu Linux OS वर्जन 14.04,

00:28 Java वर्जन1.7.0,
00:32 Firefox Web Browser वर्जन 53.02.2.
00:38 इस 'सिमुलेशन का उपयोग करके, छात्र निम्न करने में सक्षम होंगे-

1. Photoelectric Effect का अध्ययन करना।

00:44 2. Threshold frequency निर्धारित करना।
00:47 3. Stopping potential और Work function ज्ञात करना।
00:51 4. इलेक्ट्रॉनों की धारा और ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन करना।
00:56 जब किसी विशेष आवृत्ति का प्रकाश किसी धातु की सतह से टकराता है, तो इलेक्ट्रॉनों उत्पन्न होते हैं।
01:04 उत्पन्न इलेक्ट्रॉनों को एक डिटेक्टर द्वारा गिना जाता है जो उनकी गतिज ऊर्जा को मापता है।
01:11 simulation को डाउनलोड करने के लिए दिए गए link का उपयोग करें।
01:15 मैंने पहले ही Photoelectric Effect सिमुलेशन को अपने Downloads फोल्डर में डाउनलोड कर लिया है।
01:22 terminal खुलता है।
01:24 प्रॉम्प्ट पर टाइप करें : cd Downloads और एंटर दबाएँ।
01:29 फिर टाइप करें: java space hyphen jar space photoelectric_en.jar और एंटर दबाएँ।
01:40 Photoelectric Effect सिमुलेशन खुलता है।
01:44 टर्मिनल को बंद न करें, यह प्रक्रिया को समाप्त कर देगा।
01:49 जारी रखने के लिए Cancel पर क्लिक करें।
01:52 यह Photoelectric Effect सिमुलेशन का इंटरफेस है।
01:57 इस स्क्रीन में मेन्यू आइटमों File, Options और Help के साथ एक मेन्यू बार है।
02:05 Options मेन्यू में दो विकल्प हैं, Show photons और Control photon number instead of intensity.
02:14 स्क्रीन में धातु की सतह पर प्रकाश चमकाने के लिए एक दीपक है।
02:19 हम संबंधित slider को ड्रैग करके Intensity और wavelength को बदल सकते हैं।
02:26 हम उनके संबंधित बक्सों में Intensity और wavelength मान भी प्रविष्ट कर सकते हैं।
02:33 Photoelectric प्रभाव एक निर्वात कक्ष के अंदर किया जाता है।
02:38 एक निर्वात कक्ष धातु की सतह और इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा को मापने के लिए एक डिटेक्टर से बना होता है।
02:48 बैटरी और एक धारा संकेतक सर्किट में जुड़े हुए हैं।
02:53 बैटरी एक वोल्टेज स्लाइडर के साथ प्रदान की जाती है।
02:58 Play/Pause और Step बटन स्क्रीन के निचले भाग पर हैं।
03:04 स्क्रीन के दाईं ओर, हम धातुओं को चुनने के लिए एक Target ड्रॉप डाउन बॉक्स देख सकते हैं।
03:11 डिफॉल्ट रूप से Target धातु के रूप में Sodium चुनित है।
03:16 परिणामों में सटीकता के लिए, Intensity स्लाइडर को 50% पर ले जाएँ।
03:23 Options मेन्यू में, Show photons ऑप्शन पर क्लिक करें।
03:28 देखें कि प्रकाश फोटॉन के रूप में चमक रहा है।
03:34 Show photons ऑप्शन को अनचेक करें।
03:36 डिफॉल्ट रूप से वेवलेंथ स्लाइडर 400 nano-meter पर है।
03:42 सोडियम धातु की सतह पर प्रकाश पड़ते ही इलेक्ट्रॉनों को निकालते हैं।
03:48 आकस्मिक विकिरण और इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन के बीच कोई समय अंतराल नहीं है।
03:54 ये इलेक्ट्रॉन एक डिटेक्टर की ओर प्रवाहित होते हैं।
03:58 0 V (शून्य वोल्टेज) के लिए, धारा का मान '0.071' के रूप में दिखाया गया है।
04:05 Graphs में, हमारे पास निम्नलिखित चेक बॉक्स हैं -
04:09 Current Vs battery voltage,
04:12 Current Vs light intensity,
04:15 Electron energy Vs light frequency.
04:19 Current vs battery voltage चेकबाक्स पर क्लिक करें।
04:23 हम current vs battery voltage का ग्राफ देखते हैं।
04:29 ग्राफ पर लाल डॉट पर ध्यान दें।
04:32 वोल्टेज स्लाइडर को 0 से 6.00 वोल्ट तक धीरे-धीरे ड्रैग करें।
04:38 ध्यान दें कि जब हम वोल्टेज बढ़ाते हैं तो धारा स्थिर रहती है।
04:44 यह लाल रेखा द्वारा इंगित किया गया है।
04:48 जैसे-जैसे हम वोल्टेज बढ़ाते हैं, फोटोइलेक्ट्रॉन की गति बढ़ती जाती है।
04:53 देखें कि प्रकाश की तीव्रता धारा को कैसे प्रभावित करती है।
04:58 Current vs light intensity चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
05:03 Intensity स्लाइडर को 90% तक ड्रैग करें।
05:08 ध्यान दें कि current intensity में वृद्धि के साथ रैखिक रूप से बढ़ता है।
05:14 यह हरी लाइन द्वारा इंगित किया गया है।
05:18 प्रकाश की तीव्रता में वृद्धि फोटोइलेक्ट्रिक धारा के परिमाण को बढ़ाती है।
05:24 अब धारा का मान 0.127 के रूप में दिखाया गया है
05:30 Intensity स्लाइडर को 50% तक ड्रैग करें।
05:35 अब Electron energy Vs light Frequency ग्राफ चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
05:42 वेवलेंथ स्लाइडर को UV क्षेत्र की ओर ड्रैग करें। ग्राफ देखें।
05:49 ध्यान दें कि आवृत्ति में वृद्धि के साथ ऊर्जा रैखिक रूप से बढ़ती है।
05:55 यह नीली लाइन द्वारा इंगित किया गया है।
05:59 धारा में परिवर्तन देखें।
06:02 आवृत्ति में वृद्धि, फोटोलेक्ट्रोन्स की ऊर्जा को बढ़ाती है।
06:08 जैसे-जैसे आवृत्ति बढ़ती है, फोटॉन से इलेक्ट्रॉनों में ऊर्जा हस्तरण बढ़ता है।
06:15 इससे उत्पन्न इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा में वृद्धि होती है।
06:21 अब Camera आइकन पर क्लिक करें।
06:24 snapshot विंडो खुलती है।
06:27 यह Graphs और Experimental Parameters के बारे में जानकारी देता है।
06:33 इस स्नैपशॉट का उपयोग करके, हम विभिन्न सेटिंग्स के साथ ग्राफ़ की तुलना कर सकते हैं।
06:39 स्नैपशॉट विंडो को बंद करें।
06:42 अब हम चर्चा करेंगे कि Threshold Frequency की गणना कैसे करें।
06:48 प्रत्येक धातु में फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन के कारण एक विशेष न्यूनतम आवृत्ति होती है।
06:55 यह आवृत्ति ʋ0. द्वारा निर्दिष्ट Threshold Frequency होती है।
07:01 Threshold Frequency के नीचे, फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव नहीं देखा जाता है।
07:07 वेवलेंथ स्लाइडर को दृश्य क्षेत्र की ओर ड्रैग करें।
07:12 उस वेवलेंथ का निरीक्षण करेें, जिस पर इलेक्ट्रॉन का उत्क्षेपण रुक जाता है।
07:18 ध्यान दें कि 540 nm पर 'Sodium से और इलेक्ट्रॉनों उत्पन्न नहीं होते हैं।
07:25 वेवलेंथ पाठ बॉक्स में 539 nm टाइप करें और निरीक्षण करें।
07:32 सोडियम धातु की सतह से 539 nm पर इलेक्ट्रॉन को उत्पन्न होना शुरू होते हैं।
07:39 इसका अर्थ है कि, 539 nm Sodium के लिए थ्रेशोल्ड वेवलेंथ है।
07:45 यहां धारा का मान 0.00 है।
07:49 अब threshold frequency मान की गणना करते हैं।
07:54 यहाँ वेवलेंथ nano metres(nm) में दर्शाई गई है।
07:58 मैं इसे 10 to the power of -9 से गुणा करके मीटर में बदल दूंगी।
08:05 'निम्न सूत्र का उपयोग करके Threshold frequency की गणना की जा सकती है।
08:10 sodium की Threshold frequency है 0.56 x 10 to the power of 15 </sup>Hz.
08:18 अब Target में Platinum चुनें।
08:22 ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और Platinum चुनें।
08:26 इस वेवलेंथ पर हमें फोटोलेक्ट्रोन्स की उत्पत्ति नहीं दिखाई देती है।
08:31 स्लाइडर को UV क्षेत्र पर ड्रैग करें, जब तक कि इलेक्ट्रान उत्पत्ति शुरू न हो जाए।
08:39 वेवलेंथ स्लाइडर को कम वेवलेंथ क्षेत्र में ड्रैग करें।
08:45 ध्यान दें, कि विभिन्न ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉनों की एक बड़ी संख्या उत्पन्न होती है।
08:52 उच्चतम ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉनों को देखने के लिए, Show only highest energy electrons चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
09:00 विभिन्न ऊर्जाओं के साथ इलेक्ट्रॉनों को दिखाने के लिए बॉक्स को अनचेक करें।
09:05 नियतकार्य के रूप में, Platinum के Threshold Frequency की गणना करें।
09:11 हम work function' और stopping voltage की गणना पर आगे बढ़ेंगे।
09:17 Work function फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन शुरू करने के लिए आवश्यक ऊर्जा की न्यूनतम मात्रा है।
09:24 भिन्न धातुओं में कार्य फ़ंक्शन के विभिन्न मान हैं।
09:29 इसे ϕ0 द्वारा दर्शाया जाता है।
09:32 कार्य फंक्शन को ϕ0= hʋ0 द्वारा दर्शाया जाता है।
09:38 कम आयनीकरण तापीय धारिता वाले तत्वों में कम कार्य फंक्शन होता है।

उदाहरण: Lithium, Sodium, Potassium, Rubidium, and Caesium.

09:51 सोडियम के लिए कार्य फ़ंक्शन की गणना करते हैं।
09:55 कार्य फंक्शन की गणना निम्न सूत्र का उपयोग करके की जाती है।

w0 =0

10:04 सोडियम के लिए कार्य फंक्शन 2.31 eV(इलेक्ट्रॉन वोल्ट) है।
10:10 उसी तरह कैल्सियम के लिए कार्य फंक्शन 2.9 eV (इलेक्ट्रॉन वोल्ट) है।
10:17 Stopping Potential- यह इलेक्ट्रॉनों को दूसरी तरफ पहुंचने से रोकने के लिए आवश्यक ऋणात्मक वोल्टेज है।
10:26 स्टॉपिंग पोटेंशियल पर, फोटोइलेक्ट्रिक धारा शून्य हो जाती है।
10:31 देखें कि Sodium के लिए स्टॉपिंग पोटेंशियल को कैसे निर्धारित किया जाता है।
10:37 Sodium टारगेट धातु के रूप में बदलें।
10:41 वेवलेंथ स्लाइडर को सोडियम के थ्रेशोड वेवलेंथ तक ड्रैग करें । वह 539 nano-meter है।
10:51 वोल्टेज स्लाइडर को ऋणात्मक वोल्टेज पर ड्रैग करें।
10:56 किस वोल्टेज पर, डिटेक्टर से इलेक्ट्रॉन में उछाल आएगा?
11:01 -0.01 V (वोल्ट) पर, इलेक्ट्रॉन डिटेक्टर से उछलने लगते हैं।
11:08 ध्यान दें, -0.04 Volts पर, सोडियम से कोई भी इलेक्ट्रॉनों उत्पन्न नहीं होता है।
11:16 नियतकार्य के रूप में, जस्ता, तांबा और कैल्शियम के लिए कार्य फ़ंक्शन की गणना करें।
11:22 समान धातुओं के लिए स्टॉपिंग पोटेंशियल निर्धारित करें।
11:27 संक्षेप में…...। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,

Photoelectric Effect, PhET simulation.

11:36 इस सिमुलेशन का उपयोग करके, हमने सीखा है: Photoelectric Effect,
11:41 Threshold Frequency निर्धारित करना,
11:44 Stopping Potential और Work Function ज्ञात करना और
11:48 इलेक्ट्रॉनों की धारा और ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन करना।
11:54 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
12:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके वर्कशॉप आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर प्रमाणपत्र देती है।
12:13 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
12:17 कृपया इस फोरम में अपना समयबद्ध प्रश्न पोस्ट करें।
12:22 यह प्रोजेक्ट आंशिक रूप से शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन द्वारा वित्त पोषित है।
12:31 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है। इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
12:43 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh