FrontAccounting-2.4.7/C2/Items-and-Inventory-in-FrontAccounting/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:39, 22 April 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Items and Inventory in FrontAccounting पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम FrontAccounting में निम्न को जोड़ना सीखेंगे:

Units of Measure

00:14 Items
00:16 Item Category और Sales Pricing
00:20 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ :

Ubuntu Linux OS वर्ज़न 16.04

00:28 FrontAccounting वर्ज़न 2.4.7
00:32 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आपको उच्च माध्यमिक वाणिज्य और लेखा तथा बहीखाता पद्धति के सिद्धांत का ज्ञान होना आवश्यक है।
00:42 और आपको FrontAccounting में पहले से Organisation/Company को सेटअप करना चाहिए।
00:48 यदि नहीं, तो प्रासंगिक FrontAccounting ट्यूटोरियल के लिए कृपया इस वेबसाइट पर जाएँ।
00:54 FrontAccounting' इंटरफ़ेस पर कार्य करने से पहले, XAMPP services को आरम्भ करें।
01:00 आरम्भ करने से पूर्व, यह समझें कि FrontAccounting में Items क्या हैं।
01:06 Items वे चीजें हैं जिन्हें हम व्यवसाय में खरीद या बेच सकते हैं।
01:11 हमें एक रिकॉर्ड रखना होगा, जो inventory item के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को सूचीबद्ध करता है।
01:18 Inventory इनकी पूर्ण सूची है,

वर्तमान स्टॉक,

01:23 कार्य प्रगति पर,

वर्तमान कच्चा माल और तैयार माल।

01:30 FrontAccounting इंटरफ़ेस खोलें।
01:34 ब्राउज़र खोलें, localhost slash account टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01:43 login पेज दिखेगा।
01:46 username में admin टाइप करें और पासवर्ड में spoken टाइप करें।

Login बटन पर क्लिक करें।

01:54 FrontAccounting इंटरफ़ेस खुलेगा।
01:57 Items and Inventory टैब पर क्लिक करें।
02:01 Maintenance पैनल का उपयोग Items और Inventory सूचना को सेटअप करने के लिए किया जाता है।
02:06 सेटअप करने के लिए, हमें निम्न विकल्पों का उपयोग करना है:

Units of Measure

02:13 Items और Item Categories
02:18 Units of Measure को सेट करें
02:22 Units of Measureविकल्प, प्रत्येक Item के लिए विशिष्ट होना चाहिए।
02:27 Maintenance पैनल में, Units of Measure लिंक पर क्लिक करें।
02:32 डिफ़ॉल्ट रूप से आप देखेंगे कि units of measure, each और hour हैं।
02:38 यह देखें कि kilograms के लिए नई Units of Measure कैसे जोड़नी है।
02:43 यहाँ दिखाए गए अनुसार kilograms यूनिट के लिए सूचना टाइप करें।
02:48 Decimal places ड्रॉप-डाउन बॉक्स में, zero चुनें।
02:53 इस unit को जोड़ने के लिए विंडो के नीचे Add new बटन पर क्लिक करें।
02:59 पॉप-अप संदेश यह दिखाता है कि हमने सफ़लतापूर्वक एक नई unit जोड़ ली है।
03:04 हम अपडेटेड प्रविष्टि के साथ टेबल भी देख सकते हैं।
03:08 इसी प्रकार आपको अपनी कंपनी के items के लिए आवश्यक Units of measure जोड़ना है।
03:15 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए विंडो के नीचे Back लिंक पर क्लिक करें।
03:22 अब Item Categories को उनके item पर सेट करें।
03:28 Item Categories हमें उन items को समूह में करने कि अनुमति देती हैं, जिन्हें हम खरीदते और बेचते हैं।
03:33 Item Categories लिंक पर क्लिक करें।
03:35 हमें यहाँ कुछ डिफ़ॉल्ट Item categories दिखेंगी - Charges, Components, Services और Systems.
03:48 हमें अपना Item category बनाने की आवश्यकता है, जो परिभाषित करता है:

Item tax type

03:54 Item Type और Units of Measure
03:58 उदाहरण के लिए, हमारी company निर्मित माल के साथ सौदा करती है जैसे Laptops.
04:04 तो हम Finished Goods नाम की एक नई Item category जोड़ेंगे।
04:09 दी गई सूचना को भरें।

Category Name – Finished Goods

04:15 Item Tax Type - Regular

Item Type - Purchased

04:21 Units of Measure - Each
04:24 बाकी सभी फील्ड में डिफ़ॉल्ट वैल्यू रहने दें।
04:28 प्रविष्टि को सेव करने के लिए विंडो के नीचे Add New बटन पर क्लिक करें।
04:34 हम देख सकते हैं कि उपरोक्त टेबल में नई जोड़ी गयी सूचना अपडेट हो गयी हैं।
04:40 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए विंडो के नीचे Back लिंक पर क्लिक करें।
04:47 अब इस Item category के लिए एक नया Item बनाएं।
04:52 Maintenanceपैनल में, Items लिंक पर क्लिक करें।
04:57 यहाँ हमें item के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरने का संकेत दिया जाता है।

यहाँ दिखाई गई सूचना को भरें।

05:06 यह सुनिश्चित करें, कि आप प्रत्येक item के लिए एक अद्वितीय कोड देते हैं।

यह अनिवार्य है।

05:13 Category वह Item category जिससे item सम्बंधित है। हमने Finished Goods का चयन किया है।
05:21 Item type यह जानने के लिए है कि item विनिर्माण उद्देश्य
05:28 एक supplier से ख़रीदा गया या एक service के लिए उपयोग किया गया है।
05:33 नीचे स्क्रॉल करें। और फिर विंडो के नीचे Insert New Item बटन पर क्लिक करें।
05:41 पॉप-अप संदेश यह दिखाता है कि हमने सफ़लतापूर्वक एक नई unit जोड़ ली है।
05:47 विंडो के शीर्ष में ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
05:51 हम देख सकते हैं कि नया item जुड़ गया है।
05:56 नियतकार्य के लिए:

Item category- Finished goods में दो नए items जोड़ें।

06:02 Item category- Components में दो नए items जोड़ें।
06:07 विवरण के लिए इस ट्यूटोरियल के Assignment लिंक पर क्लिक करें।
06:12 नियतकार्य पूर्ण करने के बाद, विंडो के शीर्ष पर ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
06:18 अब आपको Components में 2 items और Finished goods में 3 items दिखने चाहिए।
06:26 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए विंडो के नीचे Back लिंक पर क्लिक करें।
06:33 Pricing and Costs पैनल का उपयोग, items या inventory के मूल्य स्तर के चयन के लिए किया जाता है।
06:40 इस विकल्प का उपयोग प्रत्येक Sales item को sales prices असाइन करने के लिए किया जाता है। Sales Pricing लिंक पर क्लिक करें।
06:49 Item ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें। Dell Laptop आइटम का चयन करें, जिसके लिए हम Sales Price असाइन करना चाहते हैं।
06:58 अब, Currency ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
07:02 मुद्रा के रूप में Indian Rupees चुनें।
07:06 Sales Type ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
07:10 यहाँ दो विकल्प हैं: Retail और Wholesale
07:15 यहाँ Retail विकल्प का चयन करें।
07:19 अब, Price फील्ड पर क्लिक करें। Item के सामने Price में 53,000 per each टाइप करें।
07:28 अब विंडो के नीचे Add New बटन पर क्लिक करें।
07:33 पॉप-अप संदेश यह दिखता है कि हमने सफ़लतापूर्वक item Dell Laptop के लिए Sales price जोड़ लिया है।
07:41 हम यहाँ टेबल में भी अपडेटेड वैल्यू देख सकते हैं।
07:45 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए विंडो के नीचे Back लिंक पर क्लिक करें।
07:52 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
07:56 संक्षेप में….
07:58 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,

Units of Measure, Items बनाना

08:06 Item Category और Sales Pricing बनाना
08:10 नियतकार्य के रूप में, नीचे दिए गए items के लिए, sales price को जोड़ें:

Sales Type में Retail रखें।

08:20 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद विडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
08:27 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

08:35 कृपया फोरम में अपने समयबद्ध प्रश्न पोस्ट करें।
08:39 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, MHRD, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh