Firefox/C2/Introduction/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:11, 27 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 Mozilla Firefox (मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स) के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में निम्न के बारे में सीखेंगे।
00:10 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स क्या है?
00:12 फ़ायरफ़ॉक्स क्यों ?
00:14 वर्ज़न्स, सिस्टम आवश्यकताएं, फ़ायरफ़ॉक्स को डाउनलोड तथा इंस्टाल करना, वेबसाइट पर जाना ।
00:21 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स या सिर्फ फ़ायरफ़ॉक्स एक फ्री और ओपन सोर्स वेब ब्राउज़र है।
00:27 यह उबंटू लिनक्स के लिए डिफाल्ट वेब ब्राउज़र है जोकि इन्टरनेट के लिए एक विंडो के रूप में मदद करता है ।
00:33 यह इन्टरनेट के वेब पेजस देखने की और उनके बीच जाने की अनुमति देता है ।
00:39 यह Google,Yahoo Search या Bing जैसे सर्च एंजिन का उपयोग करके वेब पेजस भी खोजता है ।
00:47 फ़ायरफ़ॉक्स,‘मोज़िला फाउंडेशन’ नामक एक लाभ-निरपेक्ष संगठन के स्वयंसेवक प्रोग्रामर्स द्वारा विकसित किया गया है ।
00:54 मोज़िला पर विस्तार में जानकारी के लिए mozilla.org पर जाएँ।
00:59 फ़ायरफ़ॉक्स, विंडोज़, Mac OSX, और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर कार्य करता है ।
01:05 उबंटू के लिए कुछ अन्य लोकप्रिय वेब ब्राउज़र्स हैं Konqueror, Google Chrome और Opera.
01:12 इस ट्यूटोरियल में हम उबंटू 10.04 के लिए फ़ायरफ़ॉक्स वर्ज़न 7.0 का इस्तेमाल करेंगे ।
01:20 फ़ायरफ़ॉक्स गति, गुप्तता,और नवीनतम तकनीकों को साथ लाकर ब्राउज़िंग बेहतर बनाता है ।
01:27 इसमें कई फीचर्स हैं जैसे कि टैब विंडोज़, अंतनिर्मित वर्तनी जाँच ,पॉपअप ब्लॉकर ,एकीकृत वेब खोज,फिशिंग सुरक्षा ।
01:39 फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउज़िंग के साथ तेज़ी से ग्राफिक्स प्रतिपादन और बेहतर पेज लोडिंग की सुविधा प्रदान करता है।
01:45 यह नकली वेबसाइट्स , स्पायवेयर और वायरस, ट्रोजन्स और अन्य मैलवेयर से बचने के लिए कई सुरक्षा और गुप्तता ऑप्शंस प्रदान करता है।
01:56 ऐड-ऑन और उपयोगकर्ताओं द्वारा बनाए गए संस्थापन के लिए आसान हज़ारों थीम्स द्वारा हमें यह अनुकूलन प्रदान करता है ।
02:06 Fedora, Ubuntu,Red Hat,Debian और SUSE जैसे लिनक्स OS पर फ़ायरफ़ॉक्स रन करने के लिए यह सिस्टम आवश्यकताएं हैं।
02:16 उबंटू 10.04 पर फ़ायरफ़ॉक्स रन करने के लिए निम्न लाइब्ररीज़ या पैकेज्स की आवश्यकता होगी।
02:24 GTK+ 2.10 या इससे अधिक
02:29 GLib 2.12 या इससे अधिक
02:32 libstdc++ 4.3 या अधिक
02:37 Pango 1.14 या अधिक
02:40 X.Org 1.7 या अधिक
02:44 हार्डवेयर में Pentium 4 या अधिक, 512MB RAM , 200MB की हार्डड्राईव स्पेस की सलाह दी जाती है।
02:55 सिस्टम आवश्यकताओं पर पूर्ण जानकारी के लिए स्क्रीन पर दिखाए फ़ायरफ़ॉक्स वेबसाइट पर जाएँ ।
03:32 स्क्रीन पर बताए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैं और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स डाउनलोड करके इंस्टाल करते हैं।
03:11 यहाँ आप हमेशा फ़ायरफ़ॉक्स का नवीनतम वर्ज़न प्राप्त कर सकते हैं।
03:15 अधिक ऑप्शंस के लिए ग्रीन एरिया के नीचे मौजूद लिंक ‘All Systems and Languages” पर क्लिक कर सकते हैं।
03:23 ध्यान दें कि मोज़िला, लगभग 70 भाषाओं में फ़ायरफ़ॉक्स प्रदान करता है।
03:28 यहाँ हम स्थानीयकृत संस्करण जैसे हिंदी या बंगाली डाउनलोड कर सकते हैं।
03:33 हम विभिन्न आइकन पर क्लिक करके इन ऑपरेटिंग सिस्टम का भी चुनाव कर सकते हैं जैसे : Windows, Mac या Linux.
03:42 उबंटू लिनक्स में पहले फाइल को सेव करने के लिए एक स्थान चुनें । डिफाल्ट रूप से आपके होम फोल्डर में Downloads डाइरेक्टरी चुनी हुई होती है ।
03:51 “Save File” ऑप्शन चुन सकते हैं और पॉपअप विंडो में दिखने वाले “Ok” बटन पर क्लिक करें।
03:58 यह होम डाइरेक्टरी में Downloads डाइरेक्टरी में फ़ायरफ़ॉक्स संग्रह को सेव करेगा ।
04:06 टर्मिनल विंडो ओपन करें और निम्न कमांड टाइप करके Downloads डाइरेक्टरी पर जाएँ :cd ~/Downloads(cd स्पेस टिल्डा स्लैश डाउनलोड्स )
04:17 एन्टर प्रेस करें।
04:19 निम्न कमांड टाइप करके डाउनलोड की हुई फाइल के कंटेंट का प्राप्त करें :tar xjf firefox-7.0.1.tar.bz2
04:35 अब एन्टर प्रेस करें।
04:38 यह फ़ायरफ़ॉक्स 7.0 को रन करने के लिए आवश्यक फाइल्स को लेना शुरू करेगा ।
04:44 टर्मिनल विंडो में निम्न कमांड टाइप करके फ़ायरफ़ॉक्स डिरेक्टरी पर जाएँ cd firefox.
04:52 अब एन्टर प्रेस करें ।
04:54 यह आपको फ़ायरफ़ॉक्स डाइरेक्टरी पर ले जाएगा ।
04:58 फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र को शुरू करने के लिए निम्न कमांड टाइप करें और एन्टर प्रेस करें।
05:06 या फिर आप निम्न कमांड से फ़ायरफ़ॉक्स शुरू कर सकते हैं जब आपकी करंट डिरेक्टरी होम डिरेक्टरी में नहीं है ।
05:15 tilde/Downloads/firefox/firefox
05:21 हम डिफाल्ट होमपेज को कैसे सेट करना है यह बाद में देखेंगे।
05:25 अभी के लिए , उदाहरण के लिए , Rediff.com वेबसाइट पर चलते हैं जिसमें ताज़ा खबर और जानकारी मिलती है।
05:33 मेन्यू बार के नीचे अड्रेस बार में टाइप करें : www.rediff.com
05:40 Rediff.com वेबसाइट के होमपेज पर कंटेंट प्रदर्शित हुआ है।
05:47 अब इस पेज से हम अन्य लिंक्स पर जा सकते हैं और उन पेज के कंटेंट को देख सकते हैं।
05:53 हेडलाइन्स टैब के नीचे पहली लिंक पर क्लिक करते हैं ।
05:58 इस तरह से फ़ायरफ़ॉक्स की मदद से हम वेबसाइट देख सकते हैं और फिर वहाँ से विभिन्न पेजों पर जा सकते हैं ।
06:05 आगे ट्यूटोरियल्स में हम फ़ायरफ़ॉक्स तथा उसके विभिन्न फीचर्स के बारे में सीखेंगे ।
06:12 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें । http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
06:16 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:19 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06:24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
06:29 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
06:33 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
06:39 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
06:44 जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है।
06:51 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
07:02 यह स्क्रिप्ट सकीना शेख द्वारा अनुवादित है तथा आई.आई टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ ।
07:08 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratibha, Pratik kamble