LaTeX-Old-Version/C2/What-is-Compiling/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 14:35, 16 October 2019 by Nancyvarkey (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 इस मौखिक अभ्यास अथ्वा स्पोकन ट्युटोरियल में आप का स्वागत है।
00:05 यह ट्युटोरियल आप को लेटेक में एक सरल डोक्युमेंट बनाने की प्रक्रिया सिखाएगा।
00:13 (Mac OSX) मॅक ओ-एस-एक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में यह प्रक्रिया समझाया जाएगा।
00:18 ऐसी प्रक्रियाँएं दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टमस में भी मौजुद हैं – उदाहरण के लिए लिनक्स और विन्ड़ोज़।
00:26 सबसे पहले आप अपने ऐड़िटर के द्वारा एक स्रोत फ़ाइल अथ्वा सोर्स फ़ाइल (source file) का निर्माण करें।
00:32 मेरा प्रिय ऐड़िटर (Emacs)“ई-मैक्स” है। मैंने इस फ़ाइल को “हेलो डॉट टेक” का नाम दिया है।
00:39 इस फ़ाइल का एक्स्टेंशन “टेक” (tex) है। हांलांकि, इसके अक्षर टी-इ-एक्स हैं, परंतु इसका उच्चारण टेक है। यह एक्स्टेंशन लेटेक में व्यक्तिक्रम रुप से होता है।
00:52 लेटेक को यह बताना आवश्यक है कि हमें किस डोक्युमेंट क्लास में दिलचस्पी है।
00:58 मैं “आरटिकल क्लास” (article class) का उपयोग करुँगी – इस तरह।
01:02 अब मैं कमप्युटर पर इसको सुरक्षित करुँगी। लेटेक में अन्य क्लासेज़ भी मौजुद हैं।
01:09 हम अगले कुछ ट्युटोरियलस में इन से परिचित होंगे।
01:14 मैं बारह फ़ोंट साइज़ (font size) या हस्ताक्षर प्रणाली दरजे का चुनाव करती हूँ।
01:20 दस या ग्यारह भी लोकप्रिय हस्ताक्षर प्रणाली दरजें हैं। अब इस आदेश से मैं डोक्युमेंट की शुरुवात करती हूँ.........और टेक्स्ट (text) अथ्वा मूल पाठ को टाइप करती हूँ – हेलो वर्लड।
01:35 यहाँ इस आदेश से मैं डोक्युमेंट को समाप्त करती हूँ और कमप्युटर पर इसको सुरक्षित करती हूँ।
01:42 जो भी मूल पाठ बिगिन डोक्युमेंट (begin document) और ऐंड डोक्युमेंट (end document) आदेशों के बीच आतें हैं, वही आखरी प्रक्षेपण में दिखाई देंगे।
01:52 यह सोर्स फ़ाइल (source file) अथ्वा स्रोत फ़ाइल है और मैंने इसे “हॅलो डॊट टेक” (hello.tex) का नाम दिया है।
01:58 अब “पी-ड़ी-ऐफ़ डॊट लेटेक” (pdf latex) आदेश से मैं इसका संचय करूँगी।
02:04 मैं यहाँ पर इस आदेश को टाइप करूँगी – “पी-ड़ी-ऐफ़ डॊट लेटेक हॅलो डॊट टेक” (pdf.latex hello.tex.)
02:11 संचय करने के लिए पी-ड़ी-ऐफ़ डॊट लेटेक हॅलो बिना टेक ऐक्स्टेंशन का आदेश भी दिया जा सकता है।
02:18 लेटेक व्यक्तिक्रम रुप से टेक ऐक्स्टेंशन का उपयोग करेगा।
02:23 पी-ड़ी-ऐफ़ लेटेक इस आदेश के द्वारा लेटेक के स्रोत फ़ाइल से पी-ड़ी-ऐफ़ फ़ाइल का निर्माण होता है।
02:31 इस आदेश का पालन होने पर, लेटेक कुछ सूचनात्मक प्रक्षेपण भी देता है।
02:38 जैसे कि आप देख रहे हैं, इन सूचनाओं को “हॅलो डॊट लॊग” (hello.log)फ़ाइल में सुरक्षीत किया गया है।
02:46 इस बात पर ध्यान दें कि हॅलो शब्द हमारे द्वारा निर्माण किए गए हर फ़ाइल में है।
02:52 अब हॅलो डॊट पी-ड़ी-ऐफ़ फ़ाइल को खोलें। मेरे मॅक सिस्टम पर मैं “स्किम हॅलो डॊट पी-ड़ी-ऐफ़” (skim hello.pdf) आदेश के द्वारा यह करुँगी।
03:02 “स्किम” मॅक ओ-एस-एक्स में उप्लब्द एक निशुल्क पी-ड़ी-ऐफ़ रीड़र है।
03:07 इस आदेश को देने से स्किम हॅलो डॊट पी-ड़ी-ऐफ़ फ़ाइल को खोलती है।
03:13 इस में केवल एक ही पंक्ती है – हेलो वर्लड (hello world). आइए, इसे ज़ूम करके निकट से देखें।
03:23 स्किम खुली हुई पी-ड़ी-ऐफ़ फ़ाइल की आधुनिक्तम पाठांथर दिखाती है।
03:28 उदाहरण के लिए – अगर मैं कोई परिवर्तन करती हूँ, जैसे यहाँ पर एक और हॆलो वर्लड टाइप करती हूँ,
03:40 उसे सुरक्षीत करती हूँ और उसका संचय करती हूँ –
03:47 इसके लिए माफ़ी चाहती हूँ - तो यह यहाँ पर प्रतीत होता है।
03:54 अब मैं इसे मिटा देती हूँ और सुरक्षीत करके इसका संचय करती हूँ। अब पहले जैसे एक ही हॆलो वर्लड दिखाई देता है।
04:07 इस बात पर पुरा ध्यान दें कि मैं, हर बार आदेशों को सुरक्षीत करने के बाद ही संचय करती हूँ।
04:14 अगर संचालन आदेशों को सुरक्षीत करने से पहले किया जाएगा, तो कोई भी परिवर्तन दिखाई नहीं देगा।
04:23 मैंने इस स्पोकन ट्युटोरियल के लिए इन तीन खिड़कियों को इस तरह से सजाया है।
04:30 लेकिन डोक्युमेंट्स के निर्माण के लिए इन्हें इस तरह सजाना आवश्यक नहीं है।
04:36 इस बात को भी समझें कि आप कोई भी ऐड़िटर या पी-ड़ी-ऐफ़ रीड़र का प्रयोग कर सकतें हैं।
04:43 लेटेक को उपयोग करने के लिए इन चरणों का प्रयोग करें - स्रोत फ़ाइल का निर्माण, संचय और पी-ड़ी-ऐफ़ फ़ाइल का अवलोकन।
05:01 मैं आप को प्रोत्साहित करती हूँ कि आप स्रोत फ़ाइल को परिवर्तित करके इन चरणों का प्रयोग करें।
05:09 आप बिगिन डॊक्युमेंट और ऐंड़ डॊक्युमेंट आदेशों के बीच अन्य आदेश जोड़ना चाहें तो अवश्य जोड़ें।
05:18 आप हॆलो डॉट लॉग फ़ाइल को भी देखें।
05:22 अब मैं आप के सामने एक प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत करती हूँ, जिसमें मैं आप को लेटेक के गुण बताऊँगी।
05:29 पहले मैं इन खिड़कियों को बंद करती हूँ। लेटेक एक उम्दा टाइप-सेटिंग सॉफ़्टवेयर है।
05:36 लेटेक द्वारा तैयार किए गए डॊक्युमेंट्स उत्कृष्ठ हैं। लेटेक बिना मूल्य और ओपन- सोर्स सॉफ़्टवेयर है।
05:46 यह विन्डोज़ और युनिक्स सिस्टम्स में उपलब्ध है, जिनमें मॉक और लिनक्स शामील है।
05:52 लेटेक में कुछ खास खुबियाँ हैं जैसे समीकरण, अध्याय, विभाग, आँकड़े, टेबल्स, इत्यादी को स्वचलित सुची बद्ध करना।
06:04 डॊक्युमेंट्स जिनमें बहुत सारे समीकरण हैं, उन्हें लेटेक द्वारा आसानी से तैयार किया जा सकता है।
06:11 अन्य रुप एवं आकार वाले बिब्लियॉग्रफ़ी भी सरलता से लेटेक द्वारा तैयार किया जा सकता है।
06:18 लेटेक डॊक्युमेंट के रुप एवं आकार का ध्यान रखता है, इस लिए प्रयोगकरता अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं – जैसे कि सूचना-प्रचारण और योजनाओं का तार्किक अनुक्रम करना।
06:34 लेटेक पर अन्य मौखिक अथ्वा स्पोकन ट्युटोरियलस भी उप्लब्ध हैं।
06:39 आप “मौदगल्या डॉट ओ-आर-जी” साइट पर निम्नलिखित ट्युटोरियलस पाएँगे – वॉट इज़ कॉम्पायलेशन, लेटर राइटिंग, रिपोर्ट राइटिंग, मॆथमाटिकल टाइप-सेटिंग, इकुएशन, टेबल्स एंड़ फ़िगर्ज़, हाउ टु क्रिएट बिब्लियॉग्रफ़ी, इंसाइड़ स्र्टोरी ऒफ़ बिब्लियॉग्रफ़ी।
06:57 सर्वोत्म परिणाम के लिए मैं इस व्यवसथा की सिफ़ारिश करूँगी।
07:02 आप को इन ट्युटोरियलस के स्रोत फ़ाइल्स भी इस साइट पर मिलेंगें।
07:07 मैं एक और ट्युटोरियल जोड़ना चाहती हूँ जिसमें विंडोज़ ऒपरेटिंग सिस्टम पर लेटेक को चलाने की विधियाँ बताई गई है।
07:15 भविष्य में अन्य ट्युटोरियलस भी जोड़े जाएँगें जैसे कि बीमर की स्लाइड़ प्रेज़ेंटेशन।
07:22 यह प्रॆसंटेशन लेटेक द्वारा बीमर में बनाई गई है।
07:27 कुछ टिप्पणियाँ – बहुत सारे स्पोकन ट्युटोरियलस का अभ्यास करें।
07:33 उन्हें सामानांतर प्रैक्टिस करें।
07:35 किसी संक्रियात्मक फ़ाइल से शुरु करें और उसमें एक-एक करके परिवर्तन करें।
07:42 उसे सुरक्षित करें और उसका संचालन करें।
07:46 इस बात का सुनिश्चय करें कि आपने जो भी परिवर्तन किया है, वह काम कर रहा है और उसके बाद ही अन्य परिवर्तन करें।
07:57 भुलियेगा नहीं - सोर्स फ़ाइल की सुरक्षा करने के बाद ही संचय करें।
08:02 लेटेक पर अनेक किताबें हैं जिनमें से मैं दो की सिफ़ारिश करती हूँ – पहला – लेटेक के प्रमुख सृष्टिकर्त्ता “लॆज़्ली लॆम्पर्ट” (Leslie Lampart) द्वारा लिखा गया।
08:15 यह किताब कम लागत के भारतीय संस्करण में भी उप्लब्द है।
08:20 उन्नत उपयोगकर्ताएं “द लेटेक कम्पॆनियन” (The Latex Companion) इस पुस्तक का परामर्श करें।
08:26 अक्सर, इंटरनॆट की खोज पर पायी जाने वाली पहली किताब लेटेक के अभ्यास के लिए काफ़ी है।
08:34 सभी लेटेक संबंधित जानकारी के लिए मुख्य साइट है “सी-टॆन डॉट और्ग” (ctan.org)।


08:41 इस परियोजना के लिए फ़ंड़, आईसीटी के माध्यम से, राष्ट्रीय शिक्षा मिशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है।
08:52 इस मिशन का “यु-आर-एल डबल्यु-डबल्यु-डबल्यु डॉट साक्षात डॉट ए-सी डॉट इन” (www.sakshat.ac.in) है।
08:58 स्पोकन ट्युटोरियल गतिविधि “टॉक-टू-अ-टीचर” (Talk to a Teacher) परियोजना की पहल है, जो सीड़ीप, आईआईटी बम्बई (CDEEP, IIT Bombay) द्वारा समन्वय किया जा रहा है।
09:07 स्पोकन ट्युटोरियल का उपयोग सॉफ्टवेयर विकास को लोकप्रिय बनाने में किया जाएगा और यह कार्य “डबल्यु-डबल्यु-डबल्यु डॉट फॉस्सी डॉट इन” (www.fossee.in) द्वारा समन्वय किया जाएगा।
09:20 “फॉस्सी” का पूर्ण रूप “फ़्री एंड़ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर इन सायन्स एंड़ इंजिनीयरिंग ऐड्युकेशन” है।
09:26 यह परियोजना भी इस मिशन द्वारा समर्थित है।
09:31 अन्य स्पोकन ट्यूटोरियलस और उनके अन्य भाषाओं में अनुवाद के लिए इन कड़ियों को देखते रहें। यहाँ मैं इस ट्यूटोरियल को समाप्त करती हूँ।
09:41 इसमें शामिल होने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey