Python-3.4.3/C3/Accessing-parts-of-arrays/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:37, 4 August 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 "Accessing parts of arrays" पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न ऐक्सेस करना और बदलना सीखेंगेःsingle dimensional और multi-dimensional arrays के वैयक्तिक elements
00:17 arrays के Rows and columns
00:20 slicing और striding का उपयोग करके array के Elements
00:25 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux 16.04 ऑपरेटिंग सिस्टम

00:33 Python 3.4.3 और IPython 5.1.0
00:40 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको ज्ञात होना चाहिए कि IPython console पर बुनियादी पाइथन कमांड कैसे रन करें।
00:49 arrays का उपयोग कैसे करें।
00:51 यदि नहीं तो कृपया इस वेबसाइट पर संबंधित पाइथन ट्यूटोरियल देखें।
00:57 एक उदाहरण की मदद से शुरू करते हैं।
01:01 दो arrays A और C लें। हम इन arrays का उपयोग पूरे ट्यूटोरियल में करेंगे।
01:09 ipython शुरू करें। terminal खोलें।
01:15 टाइप करें ipython3 और एंटर दबाएं।
01:21 terminal में दो arrays बनाएं। इसके लिए हमें numpy library इंपोर्ट करना होगा।
01:29 टाइप करें import numpy as np और एंटर दबाएं।
01:36 यहाँ से याद रखें कि terminal पर प्रत्येक कमांड टाइप करने के बाद एंटर की दबानी है।
01:43 टाइप करें A is equal to np dot arange parentheses में 1 comma 6
01:51 टाइप करें, C is equal to np dot arange parentheses में 1 comma 26 dot reshape parentheses में 5 comma 5
02:03 हमने पिछले ट्यूटोरियल में arange और reshape methods के बारे में सीखा।
02:09 अब, A और C का कंटेंट देखें। टाइप करें A
02:16 टाइप करें C
02:19 A में, हमारे पास 1 से 6 तक elements के साथ केवल एक रो है।

A one dimensional array है।

02:28 C में, हमारे पास 5 रोज और 5 कॉलम्स के matrix के रूप में 1 से 26 तक elements हैं। अतः C two dimensional array है।
02:40 अब, array में वैयक्तिक elements ऐक्सेस करने के बारे में देखते हैं।
02:45 array A में element 3 को ऐक्सेस करने के लिए हम लिखेंगे A of 2.
02:51 टाइप करें A square brackets में2
02:56 पाइथन में arrays zero-indexed होते हैं। इसका अर्थ है element की पॉजीशन 1 के बजाय 0 से शुरू होती है।
03:06 अब, array C से element 14 ऐक्सेस करें।
03:11 14 तीसरी row और चौथे column में है। ऐसा करने के लिए, टाइप करें C of 2,3.
03:19 टाइप करें C square brackets में 2 comma 3.
03:24 आगे हम सीखेंगे कि array की वैल्यू कैसे बदलें।
03:29 हम अब A में 3 को -3 और C में 14 को -14 में बदलेंगे।
03:37 इसके लिए हम element को ऐक्सेस करने के बाद केवल नई वैल्यू असाइन करते हैं।
03:43 टाइप करें, A square brackets में 2 is equal to minus 3
03:50 टाइप करें, C square brackets में2 comma 3 is equal to minus 14
03:57 अपने ऑपरेशन्स को जाँचते हैं।

टाइप करेंA

04:03 टाइप करें C

आप देख सकते हैं कि elements अब बदल गये हैं।

04:10 अन्यथा आप array में कोई सिंगल element बदल सकते हैं।
04:15 आगे एक समय में एक से अधिक elements को बदलना सीखते हैं। पहले rows के साथ और फिर columns के साथ।
04:24 C की एक row ऐक्सेस करें अर्थात तीसरी row.
04:29 टाइप करें C square brackets में 2
04:34 आप देख सकते हैं कि array की तीसरी रो अब प्रदर्शित होती है।
04:40 Python programming arrays की negative indexing को सपोर्ट करता है।
04:45 इसका अर्थ है कि -1 की इंडेक्स वैल्यू array का आखिरी एलिमेंट देता है और -2 दूसरे से आखिरी एलिमेंट देता है।
04:56 हम 2 तरीकों से C के आखिरी row को ऐक्सेस कर सकते हैं।
05:01 टाइप करें C square brackets में4
05:06 या C के रूप में negative indexing के साथ square brackets में minus 1 ध्यान दें कि दोनों आउटपुट समान हैं।
05:17 अब हम आखिरी row को सभी शून्य में बदलना सीखेंगे।
05:22 टाइप करें C square brackets में minus 1 is equal to square brackets में 0 comma 0 comma 0 comma 0 comma 0
05:34 टाइप करें C

ध्यान दें कि शून्य array C की आखिरी रो में प्रदर्शित होते हैं।

05:42 हम यह भी टाइप कर सकते हैं C square brackets में minus 1 is equal to 2.
05:50 टाइप करें C और किए गए बदलावों को जाँचें।
05:57 अब array को slice करना सीखते हैं।
06:00 array की Slicing array के भागों को ऐक्सेस करने के लिए की जाती है।
06:05 Slicing का सिंटैक्स है square brackets में start colon stop.
06:11 Striding, array में elements के मध्य जंप करने के लिए ‘step’ वैल्यू का उपयोग करता है।
06:17 Striding का सिंटैक्स है square brackets में start colon stop colon step.
06:25 टर्मिनल पर वापस जाएं।
06:28 टाइप करें, C square brackets में 0 colon 3 comma 2
06:34 0 और 3 रो slicing के लिए स्टार्ट और स्टॉप वैल्यूज के समरूप होता है और 2 column index के समरूप होता है।
06:44 हमें 0 से 2 तक rows indexed और 2 से column indexed के elements प्राप्त होते हैं। इसलिए हमने array को slice किया।
06:54 अब index 2 के साथ row और पहले 2 columns के elements ऐक्सेस करेंगे।
07:01 टाइप करें C square brackets में 2 comma 0 colon 3

column slicing के लिए 2 row index के समरूप होता है और 0 और 3 स्टार्ट और स्टॉप वैल्यू के समरूप होता है।

07:17 वीडियो को रोकें। इसका अभ्यास करें और फिर वीडियो को पुनः शुरू करें।
07:23 array C से एक एक करके निम्न elements प्राप्त करें।
07:28 हल के लिए टर्मिनल पर जाएं।
07:32 टाइप करें C में square brackets 1 comma 1 colon 3
07:39 हमें elements 7 और 8 प्राप्त होता है।
07:43 टाइप करें C square brackets में0 colon 4 comma 0
07:50 हमें elements 1, 6, 11 और 16 प्राप्त होते हैं।
07:55 टाइप करें C square brackets में 1 colon 5 comma 0
08:02 हमें elements 6, 11, 16 और 2 प्राप्त होते हैं।
08:07 हम C square brackets में 1 colon comma 0 टाइप करके भी समान एलिमेंट्स प्राप्त कर सकते हैं।


08:16 वीडियो रोकें। इसका अभ्यास करें और फिर वीडियो पुनः शुरू करें।
08:22 array C से elements [[8, 9], [13, -14]] प्राप्त करें।
08:28 हल के लिए टर्मिनल पर जाएं।
08:31 टाइप करें, C square brackets में 1 colon 3 comma 2 colon 4
08:39 हमें अपेक्षित elements प्राप्त हुए हैं।
08:42 अब हम छोटे array C का उपयोग करके striding के बारे में सीखेंगे।
08:47 हम केवल odd rows और columns अर्थात पहला, तीसरा और चौथा ऐक्सेस करने का प्रयास करेंगे।
08:54 टाइप करें, C square brackets में 0 colon 5 colon 2 comma 0 colon 5 colon 2
09:04 हम यह भी टाइप कर सकते हैं C square brackets में colon colon 2 comma colon colon 2
09:13 हम देख सकते हैं कि केवल odd rows और columns प्रदर्शित हैं।
09:18 step 2 elements. के मध्य जंप करने को निर्दिष्ट करता है। इसे striding कहा जाता है।
09:26 यदि कोई भी step निर्दिष्ट नहीं है, डिफॉल्ट वैल्यू 1 मानी जायेगी।
09:32 टाइप करें C square brackets में 1 colon colon 2 comma colon colon 2
09:41 हमें दिखाए गए अनुसार elements प्राप्त होते हैं।
09:44 वीडियो रोकें। इसका अभ्यास करें और फिर वीडियो पुनः शुरू करें।
09:50 array C से निम्न elements प्राप्त करें।
09:54 हल आपकी स्क्रीन पर है।
09:57 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए हैं।

इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा single और multi dimensional arrays को मैनिप्युलेट करना।

10:08 index numbers का उपयोग करके वैयक्तिक elements को ऐक्सेस और बदलना।
10:14 row और column संख्या निर्दिष्ट करके arrays के rows और columns को बदलना और ऐक्सेस करना।
10:21 arrays पर Slice और stride करना।
10:24 यहाँ हल करने हेतु आपके लिए कुछ स्वतः निर्धारण वाले प्रश्न हैं।
10:28 हम दिए गए array A में से element 18 को कैसे ऐक्सेस करेंगे?
10:33 हम दिए गए array B से elements [[21, 22], [31, 32]] कैसे प्राप्त करेंगे?
10:40 और उत्तर हैः

पहला । array A में element 18 की index संख्या 2 है। इसलिए हम इसे A of 2 के रूप में ऐक्सेस कर सकते हैं।

10:50 दूसरा । array B में केंद्रीय चार संख्याओं को प्राप्त करने के लिए, हम टाइप करेंगे B square brackets में 1 colon 3 comma 1 colon 3
11:01 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
11:05 कृपया Python से संबधित अपने सामान्य प्रश्नों को इस फोरम पर पोस्ट करें।
11:10 FOSSEE टीम TBC परियोजना का समन्वय करती है।
11:14 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। अधिक जानकारी के लिए, इस वेबसाइट पर जाएँ।
11:24 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh