Linux-AWK/C2/Overview-of-Linux-AWK/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:06, 28 June 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार Overview of Linux AWK commands पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम Linux AWK और Linux AWK में कवर किए गए ट्यूटोरियल्स के बारे में सीखेंगे।
00:17 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux 16.04 ऑपरेटिंग सिस्टम।
00:24 'AWK' ' का उपयोग एक फाइल से डेटा को खोजने और निकालने के लिए किया जाता है।
00:30 हम AWK का उपयोग करके डेटा में फेरबदल और रिपोर्ट्स भी तैयार कर सकते हैं।
00:36 किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा की तरह AWK में भी Variables Operators
00:41 Conditional Statements , Loops
00:45 Single और Multi Dimensional Arrays

Built-in Functions और User Defined functions हैं।

00:52 खोजने की प्रक्रिया के दौरान, फ़ाइल को रिकॉर्ड्स के अनुक्रम के रूप में माना जाएगा।
00:58 प्रत्येक लाइन को मल्टिपल फिल्ड्स के साथ सिंगल रिकॉर्ड माना जाएगा।
01:04 फिर AWK दिए गए पैटर्न के लिए खोज करेगा और इच्छित कार्य क्रियान्वित करेगा।
01:11 अब, हम संक्षेप में इस श्रृंखला के कुछ AWK ट्यूटोरियल्स के बारे में देखेंगे।
01:18 Basics of awk - यह ट्यूटोरियल AWK में कुछ बुनियादी ऑपरेशन्स समझाता है। जैसे
01:25 तैयार आउटपुट को प्रिंट कैसे करें और नियमित एक्स्प्रेशन का उपयोग कैसे करें।
01:31 अब यह विडियो देखें।
------------ऑडियो जोड़ें ---------------
01:43 Variables and Operators – यह हम सीखेंगे कि AWK में User defined variables
01:51 Variable के आरंभीकरण , Operators
01:55 String Concatenation और matching operator

BEGIN और END statement का उपयोग कैसे करें।

02:03 इस ट्यूटोरियल को देखें।
---------- ऑडियो जोड़ें -------------
02:16 Built-In variables
02:18 यह ट्यूटोरियल AWK में निम्न built-in variables के बारे में समझाता है। जैसेः
02:24 RS, FS

ORS, OFS

NR, NF

ARGV, ARGC

02:34 ट्यूटोरियल यह भी सीखाता है कि AWK script कैसे लिखें।
02:39 यहाँ इस ट्यूटोरियल की एक झलक है।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
02:53 Conditional statements इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि conditional statements का उपयोग कैसे करें, जैसेः

If, else , else if in awk

03:04 इस ट्यूटोरियल को देखें।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
03:21 Loops- यहाँ हम AWK में Conditional loops के बारे में चर्चा करेंगे। जैसे for, while और do-while loop
03:31 हम AWK का उपयोग करके search pattern भी सीखेंगे।
03:35 सिंगल या मल्टिपल फाइल्स से डेटा प्रोसेस करना भी सीखेंगे।
03:40 यह ट्यूटोरियल देखें।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
03:53 Basics of Single Dimensional Array ट्यूटोरियल समझाता हैः

array elements असाइन करना।

03:59 एक array के elements प्रस्तुत करना

AWK arrays का सूचीकरण करना।

04:04 associative array के लाभ।
04:07 यह जाँचना कि क्या कोई element array में एक निश्चित सूचकांक पर मौजूद है।
04:14 यह ट्यूटोरियल देखें।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
04:30 Single dimensional array पर यह एडवांस्ड लेबल का ट्यूटोरियल समझाता हैः

फाइल के साथ AWK array का उपयोग।

एकarray के elements को स्कैन करना।

04:41 "for loop" के लिए नए वेरिएशन।

एक array element को डिलीट करना।

04:47 पूर्ण array को डिलीट करना।
04:50 ARGC और ARGV की वेल्यूज।
04:54 यह ट्यूटोरियल देखें।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
05:08 Multi Dimensional Array in AWK समझाता है ,
05:12 मल्टिपल indices के अनुक्रम द्वारा एक element पहचानना।
05:17 सिंगल string में श्रेणीबद्ध करना।
05:20 AWK में 2 by 2 multidimensional array बनाना।
05:24 2 by 2 matrix का transpose बनाना।
05:28 multidimensional array स्कैन करना।
05:31 split function के साथ for loop संयुक्त करना।
05:35 यह ट्यूटोरियल देखें।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
05:48 Built-in Functions , इसमें हम AWK built-in functions के बारे में सीखेंगे।जैसेः

Arithmetic functions

05:57 Random functions

String functions

06:01 Input और Output functions और Timestamp functions
06:07 यहाँ इस ट्यूटोरियल की झलक है।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
06:23 User defined functions ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि

अपना function

06:30 Function call

Return statement और Reverse function कैसे बनाएं।

06:37 यहाँ इस ट्यूटोरियल की झलक देखें।
--------------- ऑडियो जोड़ें ------------
06:54 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में...
07:00 इस ट्यूटोरियल में, हमने 'AWK और इस श्रृंखला के ट्यूटोरियल के बारे में सीखा।
07:08 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
07:26 क्या इस ट्यूटोरियल पर आपके पास प्रश्न है? कृपया इस साइट पर जाएं।
07:31 मिनट और सेकेंड चुनें जहाँ पर प्रश्न है। संक्षिप्त में अपना प्रश्न बताएं।
07:38 हमारी टीम से कोई उनका उत्तर देगा।
07:42 स्पोकन ट्यूटोरियल फ़ोरम इस ट्यूटोरियल पर विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।
07:47 कृपया उन पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें।
07:52 यह अव्यवस्था को कम करने में मदद करेगा। कम अव्यवस्था के साथ, हम इन चर्चाओं को प्रशिक्षण सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
08:01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाए गए लिंक पर उपलब्ध है।
08:12 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh