Scilab/C4/Digital-Signal-Processing/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:50, 5 April 2019 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों, Signal Processing using Scilab पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, Scilab का उपयोग करते हुए, मैं आपको दिखाऊँगी कि विभिन्न प्रकार के सिग्नल्स को कैसे बनाना है, और सिग्नल्स का विश्लेषण करने के लिए विभिन्न कार्यों को कैसे पूरा करना है।
00:19 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं Scilab 5.3.3 वर्जन के साथ ऊबंटु 11.04 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रही हूँ।
00:30 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास से पहले, आपको Scilab का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
00:35 Scilab की बुनियादी बातें जानने के लिए, कृपया Scilab में स्पोकन ट्यूटोरियल के बुनियादी स्तर की श्रृंखला देखें ।
00:42 जो कि हमारी वेबसाइट www.spoken-tutorial.org पर उपलब्ध है।
00:45 इस ट्यूटोरियल में, मैं लगभग 3 बुनियादी सिग्नल्स का वर्णन करूँगी। Plotting continuous और discrete sine wave, Plotting step function , Plotting ramp function .
00:58 “Plotting continuous and discrete sine wave” के साथ शुरू करते हैं।
01:02 Scilab कंसोल विंडो को खोलें।
01:06 यहाँ टाइप करें: t equal to zero colon zero point one colon two multiplied by precentage pi semicolon.
01:17 फिर x equal to sin of t semicolon then plot 2D into bracket t comma x और अपने कीबोर्ड से एंटर दबाएँ।
01:33 यह continous sine wave है।
01:36 discrete sine wave पर चर्चा करते हैं।
01:39 कंसोल विंडो पर टाइप करें plot two d3 within bracket invertes comma gnn comma t comma x और एंटर दबाएँ।
01:54 यह discrete sine wave है।
01:57 अब Plotting step function और Plottingramp function. के बारे में चर्चा करते हैं।
02:04 मैंने पहले से ही signals.sce. नामक फाइल में step और ramp सिग्नल को बनाने के लिए कोड लिखा है।
02:14 scilab एडिटर का उपयोग करके signal.sce फाइल खोलें। इस कोड को निष्पादित करें। मैन्यू बार में Execute बटन पर क्लिक करें।
02:27 Step और Ramp सिग्नल इस प्लॉट में प्रदर्शित होता है।
02:32 अब सीखते हैं कि सिग्नल का विश्लेषण करने के लिए अलग-अलग आपरेशन कैसे करना है। देखते हैं कि दो सिग्नल के बीच Convolution कैसे करना है।
02:43 Scilab कंसोल विंडो खोलें और टाइप करें x equals to within square bracket one comma two comma three comma four
02:55 फिर टाइप करें h equals to within square bracket one comma one comma one
03:04 अब convol opening bracket x comma h closing bracket टाइप करके convolution लागू करें और अपने कीबोर्ड से ए्ंटर दबाएँ।
03:17 एक आउटपुट यहाँ देखा जा सकता है।
03:20 अब हम इनबिल्ट कमांड dft(). का उपयोग करके एक पृथक अनुक्रम के लिए Discrete fourier transform के बारे में सीखते हैं।
03:30 कंसोल विंडो पर टाइप करें x equals to within square bracket one comma two comma three comma four
03:41 फिर टाइप करें within square bracket xf equals to dft into bracket x comma minus 1 जहाँ x इनपुट वैक्टर है और DFT के लिए फ्लैग वैल्यू -1 है।
03:59 एंटर दबाएँ।
04:01 आउटपुट इस तरह दिखता है

10. - 2. + 2.i - 2. - 9.797D-16i - 2. - 2.i

04:05 अब मैं आपको दिखाता हूँ कि इनवर्स डिस्क्रीट fourier transform की गणना कैसे करनी है। यह उसी इनबिल्ड कमांड dft(). का उपयोग करके किया जा सकता है।
04:15 Scilab कंसोल विंडो में टाइप करें squareBracket x equals to dft within bracket xf comma 1 यहाँ idft के लिए flag value 1 है।
04:31 आउटपुट यह है

+ 5.551D-17i - 1.225D-16i - 5.551D-16i

04:34 अब fft() का उपयोग करके डिस्क्रीट fourier ट्रांसफोर्म की गणना करते हैं।
04:39 कंसोल विंडो पर, टाइप करें x= square [1,2,3,4]x equals to square bracket one comma two comma three comma four
04:49 एंटर दबाएँ और टाइप करें y = fft(x,-1) y equals to fft within bracket x comma minus one
04:59 एंटर दबाएँ और आप आउटपुट देख सकते हैं 10. - 2. + 2.i - 2. - 2. - 2.i
05:05 अब fft(). का उपयोग करके इनवर्स डिस्क्रीट fourier ट्रांसफोर्म की गणना करना सीखते हैं।
05:12 Scilab कंसोल विंडो पर टाइप करें y equals to within square bracket ten comma minus two plus two into percentage i comma minus two comma minus two minus two into percentage i.'
05:33 और एंटर दबाएँ और टाइप करें x fft(y,1) x equals to fft within bracket y comma 1 और एंटर दबाएँ।
05:45 आउटपुट x =1. 2. 3. 4. के रूप में प्रदर्शित होगा।
05:49 अब दो वैक्टर के बीच के संबंध को ज्ञात करते हैं।
05:53 Scilab कंसोल विंडो पर ऐसा करने के लिए,
05:56 टाइप करें x one equals to within square bracket one comma two comma three comma fourऔर एंटर दबाएँ।
06:08 टाइप करें x2 equals to within square braccket one comma three comma one comma five और एंटर दबाएँ।
06:20 टाइप करें R x x two equals to corr within bracket x comma x two comma four और एंटर दबाएँ।
06:34 आउटपुट इस रूप में प्रदर्शित होगा।
06:38 अब सीखते हैं कि दिए गए सिग्नल का सैम्पल कैसे करना है।
06:42 मैं sampling.sce खोलती हूँ जहाँ मैंने पहले से ही sampling.sce में कोड लिखा है। यहाँ Execute बटन पर क्लिक करें।
06:52 एक प्लॉट प्रदर्शित होता है।
06:56 संक्षिप में...
06:58 इस ट्यूटोरियल में हमने sine, step और ramp signal को प्लॉट करना,
07:04 Convol() द्वारा Linear convolutio प्रदर्शन करना, dft() द्वारा DFT और IDFT प्रदर्शन करना
07:12 fft() द्वारा FFT प्रदर्शन करना, सैम्पलिंग के लिए corr() द्वारा संबंध पता करना सीखा।
07:20 इस URL पर उपलब्ध वीडियो देखे http://spoken-tutorial.org/ What is a Spoken Tutorial
07:23 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छा बैंडविथ नहीं है तो, आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं ।
07:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाओं का आयोजन भी करती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालो को प्रमाण पत्र भी देती है। कृपया हमें contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
07:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।
07:51 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Shruti arya