Moodle-Learning-Management-System/C2/Courses-in-Moodle/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 18:30, 9 March 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Courses in Moodle पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

course कैसे बनाना है और courses पर एक्शन्स कैसे करना है।

00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ : Ubuntu Linux OS 16.04
00:24 XAMPP 5.6.30 के माध्यम से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP

Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर।

00:38 आप अपने पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।
00:42 हालांकि, Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि इसके कारण कुछ प्रदर्शन विसंगतियों आती हैं।
00:50 इस ट्यूटोरियल के शिक्षार्थियों को पता होना चाहिए कि Moodle में categories कैसे बनाना है।
00:56 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर संबंधित '' Moodle ट्यूटोरियल देखें।
01:03 ब्राउज़र पर जाएँ और अपना Moodle होमपेज खोलें।

सुनिश्चित करें कि XAMPP service चल रही है।

01:11 अपने admin username और password विवरण से लॉगिन करें।
01:16 अब हम admin dashboard पर हैं।
01:19 बाईं ओर navigation मेन्यू खोलने के लिए drawer मेन्यू पर क्लिक करें।
01:25 बाईं ओर, Site Administration पर क्लिक करें।
01:29 Courses टेब पर क्लिक करें और फिर Manage courses and categories पर क्लिक करें।
01:36 ध्यान दें कि हमारे यहाँ केवल एक category है, जो Mathematics है।
01:41 और 2 subcategories: 1st Year Maths और 2nd Year Maths जो पहले बनाई गई थीं।
01:50 अब, Mathematics में, एक नया course बनाते हैं।
01:55 अत: Create new course पर क्लिक करें।
01:59 और Add a new course स्क्रीन में, सभी फिल्ड देखने के लिए, ऊपरी दाईं ओर Expand All पर क्लिक करें।
02:12 Course full name टैक्स्ट बॉक्स में, मैं Calculus टाइप करूंगी।
02:18 Course short name में, मैं फिर से Calculus टाइप करूंगी।
02:24 Course short name का उपयोग breadcrumbs और course संबंधित ईमेल में किया जाएगा।
02:31 यह course full name से भी अलग हो सकता है।
02:35 जैसे कि हम देख सकते हैं, Course Category Mathematics, है।
02:40 अगला ऑप्शन Course visibility है। डिफॉल्ट रूप से Show चयनित है।
02:48 Visible सेटिंग निर्धारित करती है कि क्या course को अन्य course के साथ दिखाया जाएगा, या नहीं।
02:56 एक छिपा हुआ course केवल course को दिए गए लोगों को ही दिखाई देता है, जैसे कि Admin, Course creator, Teacher, Manager
03:08 हम इस सेटिंग को अभी के लिए छोड़ देंगे।
03:12 इसके बाद Course start date है।
03:16 यदि course किसी विशेष तारीख जैसे कि सेमेस्टर स्टार्ट डेट से शुरू होता है, तो start date में चुनें।
03:25 इसका मतलब यह है कि course start date तक छात्रों को दिखाई नहीं देगा।
03:32 Course end date डिफ़ॉल्ट रूप से इनेबल है और उसी तिथि तक निर्धारित की जाती है जब कोर्स बनाया जाता है।
03:42 मैं चेकबॉक्स पर क्लिक करके इसे डिसेबल करती हूँ।

इसका अर्थ है कि course कभी खत्म नहीं होगा।

03:51 हालाँकि, यदि यहाँ course की एक अंतिम तिथि है, तो आप यहाँ चेकबॉक्स इनेबल कर सकते हैं।

फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार तिथि चुनें।

04:02 महत्वपूर्ण नोट: चयनित end date के बाद छात्रों को course दिखाई नहीं देगा।

मैं इसे डिसेबल छोड दूंगी।

04:13 Course ID number Category ID number के समान है। Course ID number एक वैकल्पिक फिल्ड है।
04:22 यह admin users के लिए है, जो course को ऑफलाइन course से पहचानता है।
04:28 यदि आपका कॉलेज courses के लिए IDs का उपयोग करता है, तो आप यहाँ उसcourse ID का उपयोग कर सकते हैं। यह फिल्ड अन्य Moodle users के लिए नहीं दिखाई देगा।
04:40 यह फिल्ड वैकल्पिक है और वेबसाइट पर कहीं भी प्रदर्शित नहीं है।

मैं इसे खाली छोड़ूंगी।

04:49 फिर Description में, हम दो फिल्ड्सCourse Summary और Course Summary files देख सकते हैं
04:59 Course summary एक वैकल्पिक लेकिन महत्वपूर्ण फिल्ड है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि course summary टेक्स्ट तब भी स्कैन किया जाता है जब कोई यूजर सर्च करता है।

05:13 विषय के नामों की सूची बनाना एक अच्छा विचार है।

निम्नलिखित टाइप करें:Topics covered in this Calculus course are: Limits,Graph of a function, Factorial

05:29 Course summary courses की सूची के साथ भी प्रदर्शित किया जाता है।
05:35 Course summary फाइल्स को Course summary files फिल्ड में अपलोड किया जाना चाहिए।
05:42 डिफ़ॉल्ट रूप से, केवल jpg, gif' और png फाइल टाइप को course summary files के रूप में अनुमति दी जाती है।

मैं इसे छोड़ दूंगी क्योंकि मैं कोई फाइल अपलोड नहीं करना चाहती।

05:57 Course format छात्रों के लिए संसाधनों और गतिविधियों को व्यवस्थित करने के तरीके को दर्शाता है।
06:06 यहाँ Format ड्रॉप डाउन में 4 ऑप्शन्स हैं-

Single Activity Format, Social Format, Topics Format और Weekly Format.

06:20 ऐसे courses हैं जो सप्ताह दर सप्ताह चलते हैं।
06:24 यदि आपका course उस तरह का है, तो Weekly फोर्मेट चुनें।
06:30 Moodle स्पष्ट start date और end date के साथ course के प्रत्येक सप्ताह के लिए एक सेक्शन बनाएगा।
06:39 ऐसे courses हैं जो विषयानुसार चलते हैं।

यदि आपका course उस तरह का है, तो Topics फोर्मेट चुनें।

06:49 Moodle कोर्स के प्रत्येक topic के लिए सेक्शन बनायेगा।
06:55 इस फिल्ड के लिए डिफॉल्ट Topics format है।

हम इसे वैसे ही रहने देंगे।

07:03 डिफ़ॉल्ट रूप से सेक्शन्स की संख्या 4 है।
07:07 यदि आपके पास अपना course है, जो 4 से अधिक या कम विषयों में विभाजित है, तो इस फिल्ड को आवश्यकतानुसार बदल दें।

मैं इस संख्या को 5 रखूंगी।

07:20 हम बाद के ट्यूटोरियल्स में अन्य formats पर चर्चा करेंगे।
07:25 बाकी ऑप्शन्स को छोड़ दें, जैसे वे हैं।

पेज के नीचे स्क्रॉल करें औरSave and display बटन पर क्लिक करें।

07:36 हमें Enrolled Users पेज पर पुनर्निर्देशित किया गया है।

हम बाद के ट्यूटोरियल में user enrollment के बारे में जानेंगे।

07:46 अभी के लिए, हमने category Mathematics के तहत सफलतापूर्वक अपना पहला course Calculus बनाया है।
07:56 जब हम इस कोर्स पेज पर हैं, तो ध्यान दें कि बाईं ओर का मेन्यू बदल गया है।
08:03 बाईं ओर के नेविगेशन मेन्यू में हमारे द्वारा बनाए गए कोर्स से संबंधित मेन्यू हैं।

इनमें Participants', Grades आदि शामिल हैं।

08:15 बाईं ओर Calculus नामक कोर्स पर क्लिक करें।
08:20 हम देख सकते हैं कि यहां 5 टॉपिक दिखाई दे रहे हैं। उन्हें Topic 1, Topic 2 इत्यादि नाम दिए गए हैं।

याद करें हमने पहले यह नंबर 5 दिया था।

08:34 पेज के शीर्ष दाईं ओर स्थित गियर आइकन पर क्लिक करें।
08:39 फिर Edit settings पर क्लिक करें।

यह उसी पेज की तरह दूसरा पेज खोलेगा जिस पर हम थे, जब हमने यह course बनाया था।

08:51 हम इस पेज पर पिछली सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।

मैं Course start date को 15th October 2017 में बदलूंगी।

09:04 पेज के नीचे स्क्रॉल करें और Save and display बटन पर क्लिक करें।
09:11 हम बाद में गियर मेन्यू के तहत अन्य submenus का पता लगाएंगे।
09:17 अपनी अपने कोर्स की कुछ संरचना बदलते हैं।
09:22 Site administration पर क्लिक करें । Courses पर क्लिक करें और फिर Manage courses and categories पर क्लिक करें।
09:31 हमारे द्वारा बनाए गए course को देखने के लिए Mathematics category पर क्लिक करें। course के दायीं ओर पर 3 आइकन्स पर ध्यान दें।
09:42 उन पर जाएं और देखें कि वह क्या हैं।
09:46 गियर आइकन course को एडिट करने के लिए है। delete या trash आइकन course को डिलीट करने के लिए है।
09:55 And the और eye आइकल course को छुपाने के लिए है।
10:01 छुपे हुए course में उसको इंगित करने के लिए eye crossed होगी।
10:07 हम course settings को एडिट करने के लिए कोर्स नाम के बायीं ओर गियर आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।
10:14 मैं Course Summary बदलना चाहती हूँ और मौजूद टॉपिक में Binomials जोडना चाहती हूँ। बाकी सेटिंग्स समान रह सकती हैं।
10:25 पेज के नीचे स्क्रोल करें और इस समय Save and return बटन पर क्लिक करें।
10:34 यहाँ आपके लिए एक नियतकार्य हैः category Mathematics में एक नया कोर्स Linear Algebra बनाएं।
10:44 अभी के लिए इस कोर्स को छिपा दें।
10:47 course summary में निम्न टॉपिक्स का उल्लेख करें : Linear equations, Matrices और Vectors.

Save and Return बटन पर क्लिक करें।

11:00 ट्यूटोरियल को रोकें और नियतकार्य पूर्ण होने पर जारी रखें।
11:06 हमारे पास अब Mathematics में 2 कोर्सेस हैं: Calculus और Linear Algebra.
11:14 ध्यान दें कि अब courses के आगे एक नया आइकन प्रदर्शित होता है।
11:20 अप और डाउन ऐरो courses के क्रम को पुनःव्यवस्थित करने के लिए हैं।
11:26 हम ड्रैग और ड्रॉप फिचर का उपयोग करके भी क्रम बदल सकते हैं।
Linear Algebra course के ऊपर Calculus course पर जाते हैं।

11:36

Both these ये दोनों courses प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए हैं।

अतः उनको 1st Year Maths subcategory. में ले जाते हैं।

11:47 उनको चुचने के लिए 2 courses के बायीं ओर के चेकबॉक्स को चेक करें।
11:53 फिर ड्रॉप डाउन Move selected courses to में, Mathematics / 1st year Maths चुनें।
12:02 और Move बटन पर क्लिक करें।
12:04 हमें एक मैसेज मिलता है Successfully moved 2 courses into 1st year Maths.
12:14 ध्यान दें कि Mathematics में कोर्सेस की संख्या 0 हो जाती है और वह 1st year Maths में 2 है।
12:24 1st year Maths sub-category. पर क्लिक करें।
12:28 हम subcategory में सूचीबद्ध अपने कोर्सेस को देख सकते हैं।
12:33 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में..
12:38 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा: course कैसे बनाएं।
courses पर कार्य कैसे करें जैसे edit, move आदि।
12:50 यहाँ आपके लिए एक नियतकार्य है:

Mathematics, में subcategory 2nd Year Maths के लिए दो कोर्सेस

13:00 Multivariable calculus और Advanced Algebra. जोड़ें।
13:06 विवरण के लिए इस ट्यूटोरियल के Code files लिंक का अनुकरण करें।
13:12 15th October 2017 से शुरू होने वाले कोर्सेस को एडिट करें।
13:18 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
13:26 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
13:36 कृपया इस फोरम में समय के साथ अपने प्रश्नों को पोस्ट करें।


13:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
13:53 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh