Moodle-Learning-Management-System/C2/Admin-dashboard/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:59, 8 March 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Admin’s dashboard in Moodle पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे: Admin’s dashboard पर विभिन्न blocks' , Admin’s profile page और preferences को कैसे एडिट करें।


00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ: Ubuntu Linux OS 16.04, Apache, MariaDB और XAMPP 5.6.30 से प्राप्त PHP, Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर
00:46 आप अपनी पसंद के किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।
00:50 हालांकि, Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि इसके कारण कुछ प्रदर्शन विसंगतियों होती हैं।
00:59 इस ट्यूटोरियल के शिक्षार्थियों के सिस्टम पर Moodle 3.3 संस्थापित होना चाहिए। यदि नहीं तो कृपया इस वेबसाइट पर संबंधित Moodleट्यूटोरियल का अनुकरण करें।
01:13 ब्राउजर पर जाएं और अपनी moodle site खोलें। सुनिश्चित करें कि XAMPP service चल रहा है।
01:21 आप केवल हैडर्स के साथ एक खाली पेज देख सकते हैं। यह इसलिए क्योंकि हमने अपने संस्थापन के लिए कोई भी front page सेट नहीं किया है।
01:33 विंडो के ऊपरी दाएं कोने पर Log in पर क्लिक करें।
01:39 अपने admin username और password का उपयोग करके लॉगिन करें जिसे आपने Moodle संस्थापित करते समय दिया था।
01:47 I will enter मैं admin' username और Spokentutorial1@ password प्रविष्ट करूँगी। Log in बटन पर क्लिक करें।
01:59 जिस पेज को हम अभी देख रहे हैं उसे dashboard कहते हैं।
02:04 हम देख सकते हैं कि हमारा dashboard दो कॉलम्स में विभाजित है।
02:08 बायीं ओर बड़ा वाला मुख्य Content column है।
02:13 दायीं ओर वाला Blocks column है।
02:17 इन columns, में Blocks' आइटम्स हैं, जो एक विशिष्ट उद्देश्य या जानकारी प्रदान करते हैं।
02:25 Blocks Moodle के पेजेस पर पाए जाते हैं।

आप उन्हें अपने कोर्स के महत्वपूर्ण हिस्सों के शॉर्टकट के रूप में सोच सकते हैं।

02:35 उदाहरणस्वरूप Private Files, Online Users, Course Overview आदि मेरे dashboard पर blocks हैं।
02:46 ध्यान दें, कि यहाँ कोई गतिविधियाँ या कोर्स नहीं हैं।
02:50 ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने अभी तक कोई कोर्स नहीं बनाया है।
02:56 सभी कोर्सेस की एक सूची देखी जाएगी- यदि कोई यूजर (यानी शिक्षक या छात्र या एडमिन) नामांकित है या उसे कोर्सेस में भूमिका असाइन की गई है।
03:08 यह भी ध्यान दें कि Online Users block Admin User दिखाता है, जो हमारा वर्तमान लॉगिन है।
03:17 यह block किसी भी समय पर लॉग इन यूजर्स को दिखाता है।
03:23 Moodle में प्रत्येक block का विशिष्ट उद्देश्य है। हम Moodle में किसी भी पेज के किसी भी कॉलम में ब्लॉक्स जोड सकते हैं।
03:34 अब पेज के हैडर पर देखें।
03:38 बाएं ऊपरी कोने पर हम Navigation Drawer या Navigation menu देख सकते हैं। यह हमें Calendar और अन्य Administration लिंक को एक्सेस करने में मदद करता है।यह toggle menu है।
03:55 इसका अर्थ है कि यह क्लिक करने पर इसके status को open से close और विपरीत क्रम में बदलता है।
04:04 फिर हमारे पास logo के लिए प्लेसहोल्डर है।
04:08 डिफॉल्ट रूप से यह short site name है। इस पर क्लिक करके हम किसी भी page पेज के dashboard जायेंगे।
04:18 ऊपरी दायीं ओर पर यहाँ notifications और messages के लिए क्वीक एक्सेस आइकन है।
04:26 इसके आगे user menu ड्रापडाउन है। इसे quick access user menu भी कहा जाता है।
04:35 हम संक्षिप्त में इस ट्यूटोरियल में Profile और Preferences page की चर्चा करेंगे।
04:41 ये सभी menu items toggle menus हैं, बायीं ओर के समान।
04:48 आगे, Profile लिंक पर क्लिक करें।
04:52 Moodle में प्रत्येक यूजर का profile page पेज है।
04:57 इसमें लिंक्स यूजर्स को अनुमति देते हैं, उनके प्रोफाइल की जानकारी एडिट करने, forum या blog posts देखने के लिए
05:07 किसी भी reports को चेक करने के लिए जिसका उनको एक्सेस हो और उनके access logs और IP address देखने के लिए जिसका उपयोग पिछली बार लॉगिन करने के लिए किया था।
05:18 अब Edit Profile लिंक पर क्लिक करें । Edit Profile page खुलता है।
05:26 यह पेज 5 सेक्शन्स में विभाजित है:

General

User Picture

Additional Names

Interests

Optional

05:39 General section डिफॉल्ट रूप से विस्तारित है।
05:43 किसी भी section पर क्लिक करना इसे विस्तारित या छोटा करता है।
05:49 दायीं ओर पर ‘Expand all’ लिंक सभी sections को विस्तारित करता है।
05:55 यहाँ सभी फिल्ड्स एडिट करने योग्य हैं।
05:59 City / Town जोड़ें। मैं Mumbai टाइप करूँगी।
06:04 सुनिश्चित करें कि Select a country ड्रॉपडाउन में India चयनित है। और timezone Asia/Kolkata सेट है।
06:13 केवल Admins इस प्रोफाइल पेज से पासवर्ड बदल सकता है।
06:18 अब मैं Optional सेक्शन में कुछ फिल्ड्स जोड़ती हूँ।
06:22 मैं Institution फिल्ड में IIT Bombay प्रविष्ट करूँगी। साथ ही Department में Mathematics और Phone number फिल्ड में एक वैध फोन नंबर प्रविष्ट करूँगी।
06:36 फिर पेज को सेव करने के लिए Update Profile बटन पर क्लिक करें।
06:42 अब ऊपरी दायीं ओर में quick access user menu पर क्लिक करें।

Preferences लिंक पर क्लिक करें।

06:51 प्रिफ्रेंसेस पेज यूजर्स को उन विभिन्न सेटिंग्स तक त्वरित एक्सेस प्रदान करता है, जिन्हें वे एडिट करना चाहते हैं।
06:59 एक admin account के लिए Preferences पेज 4 सेक्शन्स में विभाजित है:

User account, Roles, Blogs, और Badges

07:12 User Account section यूजर को प्रोफाइल एडिट करने और पासवर्ड बदलने के लिए अनुमति प्रदान करता है।
07:19 यह Language, Forum, Calendar, Message, Notification, आदि के लिए preferences सेट भी करता है।
07:30 Calendar preferences पर क्लिक करें।
07:34 हम 24 hour format में समय प्रदर्शित करने के लिए calendar सेट करेंगे।
07:40 साथ ही हम 2 सप्ताह के लिए Upcoming events look-ahead भी सेट करेंगे।
07:46 इसका मतलब है कि हम कैलेंडर पर अगले 2 सप्ताह में होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए सूचनाएं देखेंगे।
07:55 मैं सभी फिल्ड्स के आगे help आइकन को चिन्हांकित करना चाहती हूँ।
08:00 इस पर क्लिक करके, प्रत्येक फिल्ड से संबंधित संक्षिप्त जानकरी के साथ help box खुलेगा।
08:08 जब किसी भी फिल्ड के बारे में कोई शंका हो, तो इसके महत्व को समझने के लिए help आइकन पर क्लिक करें।
08:16 सभी ऑप्शन्स को वैसे ही रहने जैसे वे हैं। Save Changes बटन पर क्लिक करें।
08:23 हम बाकी प्रिफ्रेंसेस को समझेंगे, जब हम इस श्रृंखला में उन विशेषताओं पर चर्चा करेंगे।
08:30 यहाँ जानकारी पर ध्यान दें।
08:33 यह breadcrumb navigation है। यह एक विजिवल एड है जो दर्शाता है कि Moodle site’ के अनुक्रम में हम किस पेज पर हैं।
08:45 यह हमें सिंगल क्लिक के साथ higher-level पेज पर वापस जाने में मदद करता है।
08:51 dashboard' पर जाने के लिए breadcrumbs में Dashboard लिंक पर क्लिक करें।
08:57 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में..
09:03 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:
admin’s dashboard पर विभिन्न blocks

Admin’s profile page और

preferences कैसे एडिट करें।
09:16 यहाँ आपके लिए एक छोटा सा असाइनमेंट है। Message Preferences पर क्लिक करें । Moodle में यूजर्स एक दूसरे को प्राइवेट मैसेज भेज सकते हैं।
09:27 मैं नहीं चाहता कि मेरे मैसेज ऑफ़लाइन होने पर भी ईमेल के रूप में वितरित किए जाएं।
09:33 ऑनलाइन और ऑफलाइन हेल्प बॉक्स देखें और सुनिश्चित करें कि सेटिंग्स सही हैं।
09:40 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:48 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
09:57 कृपया इस फोरम में समय के साथ अपने प्रश्नों को पोस्ट करें।
10:01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
10:15 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ।
10:24 हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh