Moodle-Learning-Management-System/C2/Installing-Moodle-on-Local-Server/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:57, 8 March 2019 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Installing Moodle on Local Server पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि Moodle डाउनलोड और Moodle संस्थापित कैसे करें।
00:15 Moodle संस्थापित करने के लिए, आपके पास सहायक सिस्टम होने चाहिए  :

Apache 2.x ( या उच्चतर वर्जन )

00:23 MariaDB 5.5.30 (या कोई उच्चतर वर्जन) और PHP 5.4.4 +( या कोई उच्चतर वर्जन)
00:36 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ:

Ubuntu Linux OS 16.04

00:44 Apache, MariaDB और XAMPP 5.6.30 से प्राप्त PHP
00:53 Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर।
00:59 आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।
01:03 हालाँकि Internet Explorer को टालना चाहिए, क्योंकि इसके कारण प्रदर्शन में कुछ विसंगतियाँ आती हैं।
01:11 कृपया लॉगिन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी है।
01:16 साथ ही इस श्रृंखला के पिछले ट्यूटोरियल का अनुकरण करें।

और सुनिश्चित कर लें कि पूर्वापेक्षाएं संबंधित हैं और डेटाबेस सही से सेटअप है।

01:27 हमारे पास XAMPP कार्यरत होना चाहिए और username moodle-st के साथ डेटाबेस सेटअप होना चाहिए।
01:37 पहले मैं वेब ब्राउजर पर जाता हूँ और XAMPP आरंभ करता है।
01:42 एड्रेस बार में टाइप करें http colon double slash 127 dot 0 dot 0 dot 1 और एंटर दबाएं।
01:56 स्क्रीन के ऊपरी दायीं ओर के मेन्यू में PHPinfo पर क्लिक करें।
02:02 अब Ctrl + F कीज दबाएं और DOCUMENT underscore ROOT सर्च करें।
02:10 यह Apache Environment टेबल में मिलेगा।
02:14 DOCUMENT underscore ROOT का वेल्यू या तो slash opt slash lampp slash htdocs या slash var slash www होगा।
02:30 मेरी मशीन में यह slash opt slash lampp slash htdocs है।
02:37 कृपया इस पाथ का नोट करें। अब हम मूडल संस्थापित करने जा रहे हैं।
02:43 Moodle डाउनलोड करना शुरू करें। Moodle की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, जो moodle.org है।
02:53 ऊपरी मेन्यू में Downloads' लिंक पर क्लिक करें। फिर नवीनतम बटन MOODLE 3.3+. पर क्लिक करें।
03:04 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करते समय 'Moodle का नवीनतम वर्जन 3.3. है। यह भिन्न हो सकता है जब आप कोशिश कर रहे हों।
03:15 Download zip बटन पर क्लिक करें । यह आपकी मशीन पर Moodle डाउनलोड करना शुरू करेगा।
03:22 मैंने यह फाइल पहले से ही डाउनलोड की है और यह मेरे Downloads फोल्डर में है। तो मैं इस स्टेप को छोड दूँगी।
03:30 Ctrl + Alt + T कीज एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
03:36 टर्मिनल पर मैं डाइरेक्टरी Downloads. में बदल दूँगी।
03:40 ऐसा करने के लिए, कमांड cd space Downloads टाइप करें और एंटर दबाएं।
03:48 आपको वह पाथ टाइप करना होगा जहाँ आपकी मशीन पर आपने Moodle' डाउनलोड किया है।
03:53 उस डाइरेक्टरी पर जाने के बाद उसकी फाइल्स को सूचीबद्ध करने के लिए टाइप करें ls और एंटर दबाएं।
04:01 यहां मेरी Moodle संस्थापन फाइल है । इसका नाम moodle hyphen latest hyphen 33 dot zip है।
04:11 यदि आपने डाउनलोड के दौरान इसे कोई अन्य नाम दिया था, तो अपने फ़ोल्डर में उस फ़ाइल का पता लगाएं।
04:19 अब हमें इस zip फाइल के कंटेंट को moodle फोल्डर में एक्स्ट्रैक्ट करना होगा।
04:26 command prompt पर टाइप करें: sudo space unzip space moodle hyphen latest hyphen 33 dot zip space hyphen d space slash opt slash lampp slash htdocs slash अब एंटर दबाएं।
04:51 Ctrl + L. दबाकर टर्मिनल साफ करें।
04:56 अब टाइप करें cd space slash opt slash lampp slash htdocs और एंटर दबाएं।
05:06 इस डाइरेक्टरी में फाइल्स को सूचीबद्ध करने के लिए टाइप करें ls और एंटर दबाएं।
05:12 आप देख सकते हैं कि moodle नामक एक नया फोल्डर बन गया है।
05:18 owner और moodle फोल्डर के group members को read, write और execute permissions दें।
05:27 टाइप करें- sudo space chmod space 777 space moodle slash और एंटर दबाएं।
05:39 administrative पासवर्ड प्रविष्ट करें यदि प्रोम्प्ट करता है और एंटर दबाएं।
05:45 अब ब्राउजर पर जाएं और टाइप करें - http colon double slash 127.0.0.1 slash moodle या http colon double slash localhost slash moodle
06:06 मैंने यहां मेरा localhost IP टाइप किया।
06:10 यह IP आवश्यक रूप से आपकी उस मशीन का IP होना चाहिए जिस पर moodle संस्थापित है। कृपया ध्यान दें कि moodle वही फोल्डर है जिसमें हमने एक्स्ट्रेक्ट किया।
06:23 एंटर दबाएं और आप moodle संस्थापन पेज देखेंगे।
06:29 डिफॉल्ट रूप से, हम पहले स्टेप में हैं, जो Configuration है, कृपया ध्यान दें Moodle को कई भाषाओं में संस्थापित किया जा सकता है।
06:40 लेकिन हम खुद को अंग्रेजी तक ही सीमित रखेंगे।अतः यहाँ English चुनें। लैंग्वेज ड्रॉपडाउन के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
06:52 अगला Paths पेज है । यहाँ web address, moodle directory और data directory परिभाषित हैं।
07:02 Web address संस्थापित होने पर मूडल एक्सेस करने के लिए हमारे लिए URL है।
07:08 यह वही URL है जिसे हमने ऊपर प्रविष्ट किया है, जो दिखाई दे रही है।
07:14 Moodle directory वह फोल्डर है जहाँ सभी Moodle कोड उपलब्ध हैं।
07:20 ध्यान दें, यहाँ दोनों Web address और Moodle directory नॉन-एडिटेबल फिल्ड हैं। ये हमारे द्वारा नहीं बदल जा सकते हैं।
07:31 अगला Data directory है। यह वह फोल्डर है शिक्षक और छात्रों द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट संग्रहीत है।
07:42 इस फोल्डर को read और write permission होनी चाहिए, ताकि फाइल को यहाँ संग्रहीत किया जा सके।
07:50 हालांकि सुरक्षा कारणों से यह सीधे वेब पर ऐक्सेस नहीं होनी चाहिए।
07:57 अतः इसे संस्थापन फोल्डर के बाहर रखना चाहिए।
08:03 lampp फोल्डर में moodledata डिफॉल्ट रूप से data directory है जिसे installer बनाने की कोशिश करता है।
08:11 हालांकि, इसे यहाँ फोल्डर बनाने की अनुमति नहीं है। तो हम इस फोल्डर को खुद बनायेंगे और इसे आवश्यक अनुमतियां देंगे।
08:23 terminal विंडो पर जाएं । prompt पर, टाइप करें sudo space mkdir space slash opt slash lampp slash moodledata और एंटर दबाएं।
08:41 अब टाइप करें- sudo space chmod space 777 space slash opt slash lampp slash moodledata और एंटर दबाएं।
08:57 अब ब्राउजर पर वापस जाएं और Next बटन पर क्लिक करें।
09:02 इसके बाद database configuration पेज आता है। ड्रॉपडाउन से MariaDB चुनें और Next बटन क्लिक करें।
09:13 Database Host Name के रूप में localhost प्रविष्ट करें।
09:18 अब हमें database name, username और password प्रविष्ट करना है

इन्हें हमने पहले phpMyAdmin में बनाया है।

09:30 मैं database name के रूप में moodle-st प्रविष्ट करूँगा।
09:36 फिर database username के रूप में moodle-st
09:41 मेरे database password के रूप में moodle-st प्रविष्ट करूँगा।
09:46 Table Prefix और अन्य फिल्ड्स ऐसे ही छोड़ दें और Next पर क्लिक करें।
09:54 हम terms and conditions पेज देख सकते हैं।
09:59 यह वह स्टेप है जहाँ पर आपको लाइसेंस एग्रीमेंट पढ़ने की आवश्यकता है और सहमति व्यक्त करनी है। टेक्स्ट पढ़े और फिर Continue पर क्लिक करें।
10:10 हम आगे Server Checks पेज देख सकते हैं। मैसेज Your server environment meets all minimum requirements देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
10:23 दिखाए गए अनुसार आपको अन्य एरर मिल सकती है समाधान के लिए इस ट्यूटोरियल के Additional reading material पर जाएँ।
10:33 Continue पर क्लिक करें।
10:36 यह स्टेप आपकी इंटरनेट स्पीड के आधार पर कुछ समय ले सकता है। आपको एक एरर मैसेज प्राप्त हो सकता है Site is being upgraded, please retry later यदि आप पेज को रिफ्रेश करते हैं।
10:50 उस स्थिति में, कृपया कुछ समय बाद रिफ्रेश करें।
10:54 जब संस्थापन के लिए आपको सफल मैसेज प्राप्त होता है तो 'Continue पर क्लिक करें।
11:00 अगला पेज administrator configuration के लिए है।
11:05 username प्रविष्ट करें, जिसे आप Moodle Administrative पेज के लिए चाहते हैं। मैं username admin प्रविष्ट करूँगा।
11:15 अब Moodle Administrator के लिए पासवर्ड प्रविष्ट करें। पासवर्ड के लिए दिए गए इन नियमों का पालन होना चाहिए।
11:26 पासवर्ड प्रविष्ट करने के लिए Click to enter text लिंक पर क्लिक करें।
11:32 मैं मेरे admin password के रूप में Spokentutorial1@ प्रविष्ट करूँगी। पासवर्ड प्रत्यक्ष करने के लिए Unmask आइकन पर क्लिक करें।
11:43 username और password नोट करके रखें, जिसे आपने भविष्य में उपयोग के लिए बनाया है।
11:49 Email address अनिवार्य फिल्ड है। मैं priyankaspokentutorial@gmail.com प्रविष्ट करूँगी।
11:59 Select a country ड्रॉपडाउन में, India चुनें। टाइमजॉन Asia/Kolkata चुनें।
12:08 हम उनके डिफ़ॉल्ट वेल्यूज के साथ बाकी फिल्ड्स को छोड़ देंगे।
12:13 नीचे स्क्रोल करें और Update Profile बटन पर क्लिक करें।
12:18 कृपया ध्यान दें कि Moodle रिसोर्स कंज्युमिंग सॉफ्टवेयर है। प्रत्येक स्टेप पूर्ण होने में समय ले सकता है।
12:27 कृपया लोड होने के लिए अगले पेज का इंतजार करें और पेज को बंद या रिफ्रेश न करें।
12:34 अगली स्क्रीन Front page settings के लिए है। इस पेज को लोग देखेंगे, जब वे हमारी moodle site जायेंगे।
12:45 Full Site Name के लिए Digital India LMS प्रविष्ट करें।
12:50 Short name for site के लिए फिर से Digital India LMS प्रविष्ट करें।

यह वह है जो नेवीगेशन बार में moodle site के नाम के रूप में दिखेगा।

13:03 अभी के लिए Front Page Summary खाली छोड दें। टाइमजॉन Asia/Kolkata चुनें।
13:11 अगला ड्रॉपडाउन Self Registration है। यदि Self Registration इनेबल है तो नए यूजर्स खुद उनको पंजीकृत कर सकते हैं।
13:23 ड्रॉपडाउन से Disable चुनें। अगला no-reply address टेक्स्ट बॉक्स है।
13:31 इस फिल्ड में डिफॉल्ट वेल्यू noreply@localhost है। चूँकि यह वैध ईमेल आईडी नहीं है, इसे noreply@localhost.com में बदलें।
13:46 यह ईमेल आईडी From एड्रेस के रूप में दिखाई देगी, जब Moodle के पास दिखाने के लिए कोई भी ईमेल आईडी नहीं होगी।
13:55 उदाहरणस्वरूप, यदि मैं अपना एड्रैस private' के रूप में रखना चाहती हूँ, तो मेरी ओर से भेजे गए सभी मेल में यह ईमेल आईडी होगा। अंतत Save Changes बटन पर क्लिक करें।
14:10 अब हम Moodle का उपयोग करने के लिए तैयार हैं। आप नई साइट का मुख्य पेज यहाँ देख सकते हैं।
14:17 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में
14:23 इस ट्यूटोरियल में हमने लोकल सर्वर पर moodle.org से Moodle डाउनलोड करना और Moodle संस्थापित करना सीखा।
14:33 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
14:41 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
14:51 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल में प्रश्न हैं? कृपया इस साइट पर जाएँ। http://forums.spoken-tutorial.org
15:00 मिनट और सेकंड चुनें, जहां आपके पास प्रश्न है। अपने प्रश्न को संक्षेप में बताएं। हमारी टीम में से कोई उनका जवाब देगा।
05:10 स्पोकन ट्यूटोरियल फ़ोरम इस ट्यूटोरियल के विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।
15:15 कृपया उन पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें।
15:21 यह अव्यवस्था को कम करने में मदद करेगा। कम अव्यवस्था के साथ, हम इन चर्चाओं को निर्देशात्मक सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
15:31 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।


15:45 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया स्पोकन ट्यूटोरियल टीम के साथ अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh