Ubuntu-Linux-on-Virtual-Box/C2/Installing-VirtualBox-on-Ubuntu-Linux-OS/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 05:47, 10 October 2018 by Jyotisolanki (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time
Narration
00:01 Installing VirtualBox on Ubuntu Linux OS. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम Ubuntu Linux 16.04 Operating System पर VirtualBox संस्थापित करना सीखेंगे।
00:18 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux 16.04 OS '
00:25 VirtualBox version 5.2
00:29 gedit text editor का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:32 हालांकि, आप अपनी पसंद के किसी भी text editor का उपयोग कर सकते हैं।
00:37 शुरू करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
00:43 VirtualBox क्या है।
 VirtualBox   Virtualization  के लिए एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
00:50 यह हमें base machine i.e. (host)में कई OS संस्थापित करना और उपयोग करने की अनुमति देता है।
00:57 base machine Windows, Linux या MacOS हो सकता है।
01:03 VirtualBox में OS संस्थापित करने के लिए, base machine में निम्नलिखित कॉन्फिगरेशन होना चाहिए।
01:11 i3 processor या अधिक
01:14 Ram 4GB या अधिक
01:17 Hard disk में 50 GB फ्री स्पेस या अधिक और
01:22 Virtualization BIOS पर इनेबल होना चाहिए।
01:27 यह सुनिश्चित करेगा कि VirtualBox 'आसानी से काम करेगा।
01:32 यदि base machine Ubuntu Linux OS है, तो यह निम्न वर्जन्स में से कोई एक होना चाहिए:
01:40 Ubuntu Linux 14.04 , Ubuntu Linux 16.04 या Ubuntu Linux 18.04
01:50 चलिए संस्थापन शुरू करते हैं।
01:53 इस ट्यूटोरियल में उपयोग किए गए कमांड, प्लेयर के नीचे Code फाइल लिंक में उपलब्ध हैं।
02:00 मैंने इस फाइल को अपने मशीन पर gedit text editor में खोला है।
02:05 और मैं प्रदर्शन के दौरान commands की कॉपी बनाने के लिए एक ही फाइल का उपयोग करूंगी।
02:11 महत्वपूर्ण नोट: VirtualBox संस्थापित करने से पहले, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी मशीन पर Virtualization इनेबल है।
02:21 आइए सत्यापित करें कि Virtualization इनेबल है कि नहीं।
02:26 अपने कीबोर्ड पर एक साथ Ctrl, Alt और T कुंजी दबाकर टर्मिनल खोलें।
02:35 इस कमांड को कोड फ़ाइल से कॉपी करें और इसे टर्मिनल में पेस्ट करें।

निष्पादित करने के लिए Enter दबाएं।

02:43 यदि आउटपुट में vmx flagsहै, तो Virtualization इस कंप्यूटर पर इनेबल है।
02:50 यदि यह इनेबल नहीं है, तो कृपया इसे BIOS सेटिंग्स में इनेबल करें।
02:55 चूंकि BIOS सेटिंग्स अलग अलग कंप्यूटर में भिन्न होता है, हम इसका एक डेमो नहीं दिखा सकते हैं।
03:02 यदि आप एक तकनीकी व्यक्ति नहीं हैं, तो कृपया इसे System Administrator की मदद से करें।
03:09 यदि Virtualization ऑप्शन BIOS में उपलब्ध नहीं है, तो हम उस मशीन में VirtualBox संस्थापित नहीं कर सकते हैं।
03:17 मेरे इसमें यह पहले से ही इनेबल है।
03:21 सबसे पहले हमें निम्न कमांड की सहायता से base machine अपडेट करना है।
03:27 इसके लिए, टर्मिनल पर sudo <space> apt-get <space> update टाइप करें।

Enter दबाएँ।

03:38 आपको अपने system password को प्रविष्ट करने के लिए कहा जा सकता है।
पासवर्ड टाइप करें और  Enter दबाएँ।
03:46 अब इस संस्थापन के समय संकेत मिलने पर system password टाइप करें और Enter दबाएँ।
03:55 अब VirtualBox संस्थापित करना सीखते हैं।

अब हमें Ubuntu सोर्स लिस्ट से VirtualBox repository जोड़ना है।

04:04 ऐसा करने के लिए, इस command को कॉपी करें और टर्मिनल पर पेस्ट करें।

फिर Enter दबाएँ।

04:11 फिर, हमें apt सोर्स में VirtualBox repository key जोड़ना है।
04:17 ऐसा करने के लिए, इन दो commands को एक-एक करके कॉपी करें।

उन्हें terminal पर पेस्ट करें। और Enter दबाएँ।

04:32 अब हमें repository list को अपडेट करना होगा।
04:36 ऐसा करने के लिए टर्मिनल पर sudo <space> apt-get <space> update टाइप करें।

फिर Enter दबाएँ।

04:50 फिर sudo space apt-get space install space virtualbox-5.2' टाइप करें और Enter दबाएँ।


05:04 terminal संस्थापित करने के लिए packages की सूची प्रदर्शित करेगा।
05:09 File size इंटरनेट से डाउनलोड किया जायेगा और संस्थापन के बाद disk space का उपयोग होगा।
05:17 जब पूछा जायेगा-“Do you want to continue?”, तो Y टाइप करें और Enter दबाएँ।
05:23 संस्थापन में आपके इंटरनेट स्पीड के आधार पर कुछ समय लग सकता है।
05:31 संस्थापन अब पूरी हो गई है।
05:34 अब Dash home पर जाएँ। search bar में, Virtualbox टाइप करें।
05:42 अब Oracle VM VirtualBox icon पर डबल क्लिक करें।
05:47 VirtualBox एप्लिकेशन खुलता है। यह इंगित करता है कि संस्थापन सफल है।
05:54 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में।

05:59 इस ट्यूटोरियल में, हमने 'Virtualization' 'इनेबल है या नहीं जांचना और VirtualBox को Ubuntu Linux 16.04 OS में संस्थापित करना सीखा।
06:11 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

06:19 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करती है।

और प्रमाण पत्र देता है।

06:27 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
06:31 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
06:35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

06:47 इस ट्यूटोरियल के लिए स्क्रिप्ट और वीडियो NVLI और स्पोकन ट्यूटोरियल टीम द्वारा योगदान दिया गया है।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Nancyvarkey, Sakinashaikh