Koha-Library-Management-System/C2/Access-to-Library-Account-on-Web/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:54, 8 October 2018 by Jyotisolanki (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search


Time
Narration
00:01 Access your Library Account on the Web पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि- Web पर patron के रूप में अपने Library Account को कैसे एक्सेस करना है।
00:15 और इसके फायदे क्या हैं।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं Firefox web browser का उपयोग कर रही हूँ।
00:24 यह ट्यूटोरियल मानता है कि आपके system administrator ने server पर Koha Library संस्थापित किया है।
00:32 SuperLibrarian या Library Staff ने इस Koha Library में कुछItem types बनाया है।
00:40 यह ट्यूटोरियल मानता है कि आपको इस Koha Library का URL पता है।
00:46 और आप इस library के patron हैं।
00:50 यदि नहीं, तो कृपया इसके लिए अपने Librarian या system administrator से संपर्क करें।
00:57 शुरू करते हैं। अपना Web Browser खोलें और http://127.0.1.1/8000 टाइप करें।
01:12 यह 'URL' 'संस्थापन के समय आपके sys-ad द्वारा दिए गए' port number और domain name' 'पर आधारित है।
01:21 अब Enter दबाएँ।
01:24 शीर्षक Welcome to Spoken Tutorial Library के साथ नया OPAC पेज खुलता है।
01:32 OPAC के ऊपरी दाएँ कोने पर, Login to your account पर क्लिक करें।
01:40 यह login, library के patrons के लिए है।
01:44 खुलने वाली नई विंडो पर, हमें अपना patron Login और Password प्रविष्ट करना होगा।
01:52 याद रखें कि हमने पहले के ट्यूटोरियल में Ms. Reena Shah नामक Patron बनाया था।
02:00 मैं Reena से लॉगिन करूंगी और यहाँ उसका पासवर्ड टाइप करूंगी।
02:05 यदि आपने एक अलग 'partron' 'बनाया है, तो यहां उस लॉगिन विवरण का उपयोग करें।
02:11 Hello, Reena Shah नामक नया पेज खुलता है।
02:15 यह पेज Patron के summary के विवरण को दर्शाता है।
02:20 पेज Checked out (1) आइटम के विवरण को दर्शाता है जैसे

Title- Exploring Biology

Sharma, Sanjay

Due- 10/08/2018

Barcode- 00002

Fines- No

02:44 याद रखें- यह प्रविष्टि पहले के ट्यूटोरियल के असाइनमेंट में बनाई गई थी।
02:50 पेज के बाईं ओर स्थित अन्य टैब पर ध्यान दें।
02:55 your summary, your fines
02:59 your personal details, your tags
03:04 change your password, your search history
03:08 your reading history, your privacy
03:12 your purchase suggestions, your messaging और your lists
03:20 इन टैब पर क्लिक करने पर, Patron का विवरण खुलता है।

मैं इस ट्यूटोरियल के बाद में इन टैब के बारे में समझाऊंगी।

03:30 OPAC इंटरफैस के ऊपरी दाईं कोने पर, ध्यान दें कि वहाँ Cart और Lists दो टैब्स हैं।
03:39 यदि आप किसी भी Library item को cart में जोड़ना चाहते हैं, तो निम्नानुसार करें-
03:45 इस श्रृंखला में पहले बताए गए अनुसार OPAC में आइटम सर्च करें।
03:51 मैं Microbiology किताब को सर्च करूंगी। आप उस वस्तु को सर्च कर सकते हैं जिसे आप अपनी library से चाहते हैं।
04:00 उस 'keyword' 'के सर्च परिणाम प्रदर्शित होते हैं।
04:04 प्रत्येक शीर्षक के तहत, निम्नलिखित विकल्प दिखाई देते हैं- Place Hold, Save to Lists , Add to cart
04:15 ध्यान दें, कि ऑप्शन Place Hold, केवल उस items के लिए दिखाई देगा जिसे library द्वारा जारी किया जा सकता है।
04:23 किसी भी विशेष item को cart में जोड़ने के लिएAdd to cart ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:30 यदि कई items को कार्ट में जोड़ा जाना है तो निम्न स्टेप्स को करें।
04:37 Items के ठीक ऊपर, Select titles to टैब पर जाएँ।
04:45 कार्ट में एकाधिक items जोड़ने के लिए, संबंधित items के बाईं ओर स्थित रेडियो बटन पर क्लिक करें।
04:53 अब शीर्ष पर जाएं। Select titles to टैग With selected titles के रूप में दिखाई देगा।
05:04 ड्रॉप-डाउन से, Cart पर क्लिक करें। सभी चुनें गए items cart में चले जाएँगे।
05:12 फिर, इंटरफ़ेस के ऊपरी बाएं कोने पर जाएँ और Cart टैब पर जाएँ।
05:20 ड्रॉप-डाउन से, Items in your cart:2 पर क्लिक करें।
05:25 कृपया ध्यान दें: नंबर 2 चयनित वस्तुओं की कुल संख्या का प्रतिनिधित्व करता है।

क्योंकि मैंने 2 आइटम चुने हैं, यहां नंबर 2 है।

05:36 यदि आपने भिन्न आइटम चुने हैं, तो संख्या आपके इंटरफेस पर दिखाई देगी।
05:44 क्लिक करने पर, निम्न ऑप्शन्स के साथ Your cart नामक नई विंडो प्रदर्शित होती है:

More details , Send

05:54 Download , Print
05:58 Empty and close
06:01 आप इन्हें स्वयं खोज सकते हैं।
06:04 खोजने के बाद इस विंडो को बंद करें।
06:08 ऐसा करने के लिए, पेज के ऊपरी बाएं कोने पर जाएं और क्रॉस बटन पर क्लिक करें
06:15 अब हम OPAC इंटरफेस पर हैं।
06:19 यदि, एक item Lists में जुड़ा है, तो item के नीचे Save to Lists पर क्लिक करें।
06:31 क्लिक करने पर, एक नई विंडो Add to a list विशेष item के शीर्षक के साथ खुलती है।
06:39 मेरे इसमें Industrial Microbiology Patel, Arvind H.' है।
06:45 Add to a new list सेक्शन में, List name में, सूची के लिए नाम टाइप करें।
06:55 यह पूरी तरह से आपके संदर्भ के लिए है।

मैं यहाँ Microbiology टाइप करूंगी।

07:02 आप अपनी आवश्यकता के अनुसार एक नाम दे सकते हैं।
07:07 फिर, Category सेक्शन में, ड्रॉप-डाउन से, Private पर क्लिक करें, यहि Koha द्वारा पहले से ही चयनित नहीं है।
07:19 यह सुनिश्चित करता है, कि सूची केवल आपके लिए दिखाई देगी।
07:24 अब, पेज के नीचे Save पर क्लिक करें।
07:30 हम फिर OPAC इंटरफेस पर हैं। अब, OPAC इंटरफेस के ऊपरी बाएं कोने पर, Lists टैब पर क्लिक करें।
07:42 ड्रॉप-डाउन से, मैं Microbiology पर क्लिक करूँगी।

यदि आपके पास अपनी सूची के लिए एक अलग नाम है, तो उस नाम पर क्लिक करें।

07:53 सेव items अब सूची में प्रदर्शित होता है।
07:58 अब बाई ओर के टैब्स को देखें।
08:03 शुरू करने के लिए, मैं your personal details टैब पर क्लिक करूंगी।
08:09 Ms. Reena Shah के विवरण के साथ एक नया पेज खुलता है।
08:16 फिर, उसी पेज के दाईं ओर your reading history पर क्लिक करें।
08:24 निम्न विवरण के साथ Checkout history पेज खुलता है।

Title, Item type

08:33 Call no और Date
08:38 अब, उसी पेज के बाईं ओर your purchase suggestions पर क्लिक करें।
08:46 Your purchase suggestions पेज खुलता है।
08:51 अब New purchase suggestionटैब पर क्लिक करें।
08:57 शीर्षक Enter a new purchase suggestion के साथ नया पेज खुलता है।
09:04 यहां हमें कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाता है।
09:09 Title: , Author:, Copyright date:
09:15 Standard number (ISBN, ISSN or other):
09:21 Publisher: , Collection title:
09:26 Publication place:, Item type:
09:31 Reason for suggestion: और Notes:
09:35 ध्यान दें कि: लाल रंग में चिह्नित Title फिल्ड अनिवार्य है।
09:41 मैं Title में Genetics प्रविष्ट करूंगी।
09:45 फिर मैं Standard number (ISBN, ISSN or other) में 1234567891 प्रविष्ट करूंगी।
10:00 पेज के नीचे Submit your suggestion पर क्लिक करें।
10:05 Your purchase suggestions नामक नया पेज फिर से खुलता है।
10:11 इसी के साथ हमने सीखा है कि patron Koha Library में किताब सर्च करने के लिए OPAC का उपयोग कैसे कर सकता है।
10:20 अंत में, पेज के ऊपरी दाएं कोने में Logout पर क्लिक करके OPAC अकाउंट से लॉगआउट करें।
10:29 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुंचते हैं।
10:33 संक्षेप में।

इस ट्यूटोरियल में हमने - Web पर patron के रूप में अपने Library Account को कैसे एक्सेस करना है और इसके फायदों के बारे में सीखा।

10:48 नियतकार्य के लिए, किसी अन्य किताब के लिए खरीदारी सुझाव दें।
10:54 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

11:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

11:12 कृपया अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
11:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

11:28 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh