Koha-Library-Management-System/C2/Access-to-Library-Account-on-Web/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:34, 8 October 2018 by Jyotisolanki (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search


Time
Narration
00:01 Access your Library Account on the Web पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि- Web पर patron के रूप में अपने Library Account को कैसे एक्सेस करना है।
00:15 और इसके फायदे क्या हैं।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं Firefox web browser का उपयोग कर रही हूँ।
00:24 यह ट्यूटोरियल मानता है कि आपके system administrator ने server पर Koha Library संस्थापित किया है।
00:32 SuperLibrarian या Library Staff ने इस Koha Library में कुछItem types बनाया है।
00:40 यह ट्यूटोरियल मानता है कि आपको इस Koha Library का URL पता है।
00:46 और आप इस library के patron हैं।
00:50 यदि नहीं, तो कृपया इसके लिए अपने Librarian या system administrator से संपर्क करें।
00:57 शुरू करते हैं। अपना Web Browser खोलें और http://127.0.1.1/8000 टाइप करें।
01:12 यह 'URL' 'संस्थापन के समय आपके sys-ad द्वारा दिए गए' port number और domain name' 'पर आधारित है।
01:21 अब Enter दबाएँ।
01:24 शीर्षक Welcome to Spoken Tutorial Library के साथ नया OPAC पेज खुलता है।
01:32 OPAC के ऊपरी दाएँ कोने पर, Login to your account पर क्लिक करें।
01:40 यह login, library के patrons के लिए है।
01:44 खुलने वाली नई विंडो पर, हमें अपना patron Login और Password प्रविष्ट करना होगा।
01:52 याद रखें कि हमने पहले के ट्यूटोरियल में Ms. Reena Shah नामक Patron बनाया था।
02:00 मैं Reena से लॉगिन करूंगी और यहाँ उसका पासवर्ड टाइप करूंगी।
02:05 यदि आपने एक अलग 'partron' 'बनाया है, तो यहां उस लॉगिन विवरण का उपयोग करें।
02:11 Hello, Reena Shah नामक नया पेज खुलता है।
02:15 यह पेज Patron के summary के विवरण को दर्शाता है।
02:20 पेज Checked out (1) आइटम के विवरण को दर्शाता है जैसे

Title- Exploring Biology

Sharma, Sanjay

Due- 10/08/2018

Barcode- 00002

Fines- No

02:44 याद रखें- यह प्रविष्टि पहले के ट्यूटोरियल के असाइनमेंट में बनाई गई थी।
02:50 पेज के बाईं ओर स्थित अन्य टैब पर ध्यान दें।
02:55 your summary, your fines
02:59 your personal details, your tags
03:04 change your password, your search history
03:08 your reading history, your privacy
03:12 your purchase suggestions, your messaging और your lists
03:20 इन टैब पर क्लिक करने पर, Patron का विवरण खुलता है।

मैं इस ट्यूटोरियल के बाद में इन टैब के बारे में समझाऊंगी।

03:30 OPAC इंटरफैस के ऊपरी दाईं कोने पर, ध्यान दें कि वहाँ Cart और Lists दो टैब्स हैं।
03:39 यदि आप किसी भी Library item को cart में जोड़ना चाहते हैं, तो निम्नानुसार करें-
03:45 इस श्रृंखला में पहले बताए गए अनुसार OPAC में आइटम सर्च करें।
03:51 मैं Microbiology किताब को सर्च करूंगी। आप उस वस्तु को सर्च कर सकते हैं जिसे आप अपनी library से चाहते हैं।
04:00 उस 'keyword' 'के सर्च परिणाम प्रदर्शित होते हैं।
04:04 प्रत्येक शीर्षक के तहत, निम्नलिखित विकल्प दिखाई देते हैं- Place Hold, Save to Lists , Add to cart
04:15 ध्यान दें, कि ऑप्शन Place Hold, केवल उस items के लिए दिखाई देगा जिसे library द्वारा जारी किया जा सकता है।
04:23 किसी भी विशेष item को cart में जोड़ने के लिएAdd to cart ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:30 यदि कई items को कार्ट में जोड़ा जाना है तो निम्न स्टेप्स को करें।
04:37 Items के ठीक ऊपर, Select titles to टैब पर जाएँ।
04:45 कार्ट में एकाधिक items जोड़ने के लिए, संबंधित items के बाईं ओर स्थित रेडियो बटन पर क्लिक करें।
04:53 अब शीर्ष पर जाएं। Select titles to टैग With selected titles के रूप में दिखाई देगा।
05:04 ड्रॉप-डाउन से, Cart पर क्लिक करें। सभी चुनें गए items cart में चले जाएँगे।
05:12 फिर, इंटरफ़ेस के ऊपरी बाएं कोने पर जाएँ और Cart टैब पर जाएँ।
05:20 ड्रॉप-डाउन से, Items in your cart:2 पर क्लिक करें।
05:25 कृपया ध्यान दें: नंबर 2 चयनित वस्तुओं की कुल संख्या का प्रतिनिधित्व करता है।

क्योंकि मैंने 2 आइटम चुने हैं, यहां नंबर 2 है।

05:36 यदि आपने भिन्न आइटम चुने हैं, तो संख्या आपके इंटरफेस पर दिखाई देगी।
05:44 क्लिक करने पर, निम्न ऑप्शन्स के साथ Your cart नामक नई विंडो प्रदर्शित होती है:

More details , Send

05:54 Download , Print
05:58 Empty and close
06:01 आप इन्हें स्वयं खोज सकते हैं।
06:04 खोजने के बाद इस विंडो को बंद करें।
06:08 ऐसा करने के लिए, पेज के ऊपरी बाएं कोने पर जाएं और क्रॉस बटन पर क्लिक करें
06:15 अब हम OPAC इंटरफेस पर हैं।
06:19 यदि, एक item Lists में जुड़ा है, तो item के नीचे Save to Lists पर क्लिक करें।
06:31 क्लिक करने पर, एक नई विंडो Add to a list विशेष item के शीर्षक के साथ खुलती है।
06:39 मेरे इसमें Industrial Microbiology Patel, Arvind H.' है।
06:45 Add to a new list सेक्शन में, List name में, सूची के लिए नाम टाइप करें।
06:55 यह पूरी तरह से आपके संदर्भ के लिए है।

मैं यहाँ Microbiology टाइप करूंगी।

07:02 आप अपनी आवश्यकता के अनुसार एक नाम दे सकते हैं।
07:07 फिर, Category सेक्शन में, ड्रॉप-डाउन से, Private पर क्लिक करें, यहि Koha द्वारा पहले से ही चयनित नहीं है।
07:19 यह सुनिश्चित करता है, कि सूची केवल आपके लिए दिखाई देगी।
07:24 अब, पेज के नीचे Save पर क्लिक करें।
07:30 हम फिर OPAC इंटरफेस पर हैं। अब, OPAC इंटरफेस के ऊपरी बाएं कोने पर, Lists टैब पर क्लिक करें।
07:42 ड्रॉप-डाउन से, मैं Microbiology पर क्लिक करूँगी।

यदि आपके पास अपनी सूची के लिए एक अलग नाम है, तो उस नाम पर क्लिक करें।

07:53 सेव items अब सूची में प्रदर्शित होता है।
07:58 अब बाई ओर के टैब्स को देखें।
08:03 शुरू करने के लिए, मैं your personal details टैब पर क्लिक करूंगी।
08:09 Ms. Reena Shah के विवरण के साथ एक नया पेज खुलता है।
08:16 फिर, उसी पेज के दाईं ओर your reading history पर क्लिक करें।
08:24 निम्न विवरण के साथ Checkout history पेज खुलता है।

Title, Item type

08:33 Call no और Date
08:38 अब, उसी पेज के बाईं ओर your purchase suggestions पर क्लिक करें।
08:46 Your purchase suggestions पेज खुलता है।
08:51 अब New purchase suggestionटैब पर क्लिक करें।
08:57 शीर्षक Enter a new purchase suggestion के साथ नया पेज खुलता है।
09:04 यहां हमें कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाता है।
09:09 Title: , Author:, Copyright date:
09:15 Standard number (ISBN, ISSN or other):
09:21 Publisher: , Collection title:
09:26 Publication place:, Item type:
09:31 Reason for suggestion: और Notes:
09:35 ध्यान दें कि: लाल रंग में चिह्नित Title फिल्ड अनिवार्य है।
09:41 मैं Title में Genetics प्रविष्ट करूंगी।
09:45 फिर मैं Standard number (ISBN, ISSN or other) में 1234567891 प्रविष्ट करूंगी।
10:00 पेज के नीचे Submit your suggestion पर क्लिक करें।
10:05 Your purchase suggestions नामक नया पेज फिर से खुलता है।
10:11 इसी के साथ हमने सीखा है कि patron Koha Library में किताब सर्च करने के लिए OPAC का उपयोग कैसे कर सकता है।
10:20 अंत में, पेज के ऊपरी दाएं कोने में Logout पर क्लिक करके OPAC अकाउंट से लॉगआउट करें।
10:29 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुंचते हैं।
10:33 संक्षेप में।

इस ट्यूटोरियल में हमने - Web पर patron के रूप में अपने Library Account को कैसे एक्सेस करना है और इसके फायदों के बारे में सीखा।

10:48 नियतकार्य के लिए, किसी अन्य किताब के लिए खरीदारी सुझाव दें।
10:54 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

11:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

11:12 कृपया अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
11:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

11:28 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh