FrontAccounting/C2/Setup-in-FA/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:41, 8 February 2018 by Indiantranslators2012 (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Set Up FrontAccounting के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे:
00:09 FrontAccounting इंटरफ़ेस
00:12 Setup टैब के विभिन्न मॉड्यूल
00:15 साथ ही, हम सीखेंगे कि:
00:17 * अपना ख़ुद का संगठन या कंपनी कैसे बनाएँ
00:21 यूज़र accounts सेट करें
00:24 अभिगम अनुमतियाँ सेट करें
00:27 और डिसप्ले सेट करें
00:30 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रहा हूँ,
00:33 Ubuntu Linux ओएस वर्ज़न 14.04
00:38 और FrontAccounting वर्ज़न 2.3.24 का
00:43 इस ट्यूटोरियल पर आगे बढ़ने के लिए आपके पास होना चाहिए
00:45 उच्च माध्यमिक स्तर के कॉमर्स एवं लेखांकन का ज्ञान।
00:51 आइए FrontAccounting इंटरफ़ेस खोलते हुए शुरू करते हैं।
00:55 ब्राउज़र पर क्लिक करें, localhost slash account टाइप करें और Enter दबाएं।
01:03 login पेज दिखाई देता है।
01:06 इंस्टालेशन के दौरान याद रखें, हमने admin यूज़र बनाया था।
01:12 इसलिए, यहां यूज़रनेम में admin और पासवर्ड में spoken टाइप करें।
01:20 फिर Login बटन पर क्लिक करें।
01:24 FrontAccounting विंडो खुल जाती है।
01:27 FrontAccounting में मानक मॉड्यूल प्रदान किए गए हैं।
01:32 विभिन्न मॉड्यूल हैं:
Sales
Purchases
Items and Inventory
Manufacturing
Dimensions
Banking and General Ledger  और
Setup 

01:45 हम आगामी ट्यूटोरियल में इन सभी मॉड्यूल के बारे में सीखेंगे।
01:50 आइए, FrontAccounting में Setup tab से शुरू करते हैं।
01:54 setup tab का उपयोग Company Setting के लिए किया जाता है।
01:58 Parameters, default values और preferences इस विकल्प में डाले गए हैं।
02:05 Setup टैब पर क्लिक करें।
02:08 हम डिफ़ॉल्ट आइकन देख सकते हैं, जिन्हें एक कंपनी के Setup के लिए भरा जाना है। वे हैं:
02:15 Company Setup
User Accounts setup
Access setup
Display Setup
Fiscal Years

02:24 आइए Company Setup icon पर ‘’'क्लिक’’’ करके एक नया संगठन या कंपनी बनाते हैं।
02:30 Name’ क्षेत्र में, डिफ़ॉल्ट रूप से, हम कंपनी का नाम ''ST COMPANY PVT. LTD

देख सकते हैं।

02:37 ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इंस्टालेशन के दौरान यह नाम दिया था।
02:42 लेकिन यहाँ आप रिपोर्ट में जो दिखाना चाहते हैं, उसके आधार पर भी नाम बदल सकते हैं।
02:49 मैं यही नाम रखूंगा।
02:52 नीचे स्क्रॉल करें।
02:54 चूंकि मेरी कंपनी भारत में है, इसलिए मैं घरेलू मुद्रा में रुपये सेट करूँगा।
03:00 हम इस ट्यूटोरियल में आगे इस जानकारी का उपयोग करेंगे।
03:05 Home currency क्षेत्र में, ड्रॉपडाउन मेनू पर क्लिक करें।
03:09 विकल्पों की एक सूची दिखाई देगी।
03:12 लेकिन सूची में Rupees उपलब्ध नहीं है।
03:16 आइए देखते हैं कि यहाँ सूची में एक नई मुद्रा कैसे जोड़ते हैं।
03:21 शीर्ष मेनू में Banking and General Ledger’’’ लिंक पर क्लिक करें।
03:26 Maintenance पैनल में, Currencies पर क्लिक करें।
03:30 एक नई विंडो दिखाई देती है।
03:33

टाइप करें

Currency Abbreviation क्षेत्र में 'INR' टाइप करें और Currency Symbol क्षेत्र में 'Rs' टाइप करें।
03:42 Currency Name क्षेत्र में, 'Rupees एंटर करें।
03:46 Hundredths Name क्षेत्र में ''Hundred' एंटर करें और Country क्षेत्र में India एंटर करें।
03:54 अब 'Add new' बटन पर क्लिक करें।
03:58 हम यह संदेश देख सकते हैं 'नई मुद्रा जोड़ दी गई है'
04:02 आइए वापस कंपनी सेटअप पेज पर चलते हैं।
04:05 इसके लिए शीर्ष मेनू में Setup पर और फिर Company setup आइकन पर क्लिक करें।
04:12 Address क्षेत्र में, आपको अपनी कंपनी का पता देना होगा।
04:17 Phone No. क्षेत्र में, आपको अपनी कंपनी का फ़ोन नंबर देना होगा।
04:22 E-mail address क्षेत्र में, अपनी कंपनी का आधिकारिक ईमेल-आईडी डालें।
04:28 Home Currency ड्रॉप डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
04:31 अब हम सूची में 'Rupees' देख सकते हैं।
04:34 'Rupees' चुनें।
04:36 अब मैं fiscal year सेट करूँगा।
04:40 जब आप एक नई Company बनाते हैं, तो आपको जाँच लेना चाहिए कि Fiscal Year सही ढंग से सेट हो गया है।
04:46 डिफ़ॉल्ट रूप से, FrontAccounting सॉफ्टवेयर वित्तीय वर्ष को ’ जनवरी से दिसम्बर’ तक दर्शाता है।
04:53 यह भारत में स्थित कंपनियों और संगठनों के लिए उपयुक्त नहीं है।
04:58 तो यहां, हम अपना ख़ुद का financial year बना सकते हैं, जो कि अप्रैल से मार्च तक है।
05:05 प्रविष्टियों को सहेजने के लिए Update बटन पर क्लिक करें।
05:10 आइए Fiscal Year को बदलकर Financial Year कर देते हैं।
05:14 FrontAccounting के Setup टैब पर क्लिक करें।
05:18 Fiscal Years आइकन पर क्लिक करें।
05:21 आप देख सकते हैं कि Fiscal year 1 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक है।
05:30 सर्वप्रथम, मैं 01 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2016 तक 3 माह की एक डमी अवधि बनाऊंगा।
05:38 इसका कारण यह है कि हमें
05:42 Fiscal year यानी 1 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2015
05:50 और Financial year जो 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक है, के बीच के अंतराल को भरना होगा
05:58 मैं 01 January 2016 से 31 March 2016 तक की 3 माह की डमी अवधि का चयन करूंगा।
06:08 अब, Add New बटन पर क्लिक करें।
06:12 यहां, आप देख सकते हैं कि dummy period बन गया है,
06:16 एक संदेश प्रकट होता है और यह बताता है –

“New Fiscal year has been added”.

06:22 फिर, मैं अगला financial year 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 टाइप करूँगा।
06:31 फिर, Add new बटन पर क्लिक करें।
06:35 यहां, आप देख सकते हैं कि Financial Year बन गया है।
06:39 एक बार फिर, वही संदेश प्रकट होता है –

“New Fiscal year has been added”.

06:45 अब, हमें Company setup में इन परिवर्तनों को अपडेट करने की आवश्यकता है।
06:50 'Setup tab' पर क्लिक करें।
06:52 फिर Company Setup icon पर क्लिक करें।
06:55 Fiscal year में, ड्रॉपडाउन मेनू पर क्लिक करें
06:59 current Financial Year चुनें।
07:02 Update बटन पर क्लिक करें।
07:05 एक संदेश प्रकट होता है और बताता है –

“Company Setup has been updated”.

07:11 अब, हमें मौजूदा financial year को छोड़कर, fiscal year और 3 माह के dummy period को बंद करना और हटाना है।
07:19 मैं ऐसा करके दिखाऊँगा।
07:21 पुनः, Setup tab पर क्लिक करें।
07:24 Fiscal years आइकन पर क्लिक करें।
07:27 हम 1 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक का वित्तीय वर्ष देख सकते हैं।
07:35 Edit icon पर क्लिक करें, फिर Is Closed ड्रॉप डाउन मेनू से Yes चुनें।
07:43 Update बटन पर क्लिक करें।
07:46 एक संदेश प्रकट होता है –

“Selected fiscal year has been updated”

07:51 अब, मैं वर्ष को मिटाने के लिए cross(X) sign पर क्लिक करूँगा।
07:56 पुष्टि करने के लिए एक डायलाग बॉक्स प्रकट होता है। Ok बटन पर क्लिक करें।
08:02 एक संदेश प्रकट होता है

“Selected fiscal year has been deleted”.

08:07 इसी तरह, मैं डमी अवधि को भी हटा दूंगा।
08:18 अब, आप देख सकते हैं कि मौजूदा 'वित्तीय वर्ष’ बचा हुआ है।
08:23 यहां, आप pink colour में अपडेट किया गया Financial Year देखेंगे।
08:28 इस प्रकार, हमने Company Setup को अपडेट कर लिया है।
08:32 Setup icon पर पुनः क्लिक करें।
08:35 User Accounts Setup पर क्लिक करें।
08:38 हम admin यूज़र लॉगिन जानकारी देख सकते हैं जैसे कि
08:41 Full Name
Email
Access Level etc.

08:46 याद करें, इन सूचनाओं को इंस्टालेशन के दौरान एंटर किया गया है।
08:51 आइए एक नया user login बनाते हैं।
08:54 User login क्षेत्र में , मैं एक नए user के रूप में sheetalvp टाइप करूंगा।
09:00 password क्षेत्र में पासवर्ड टाइप करें।
09:04 Full Name field’ में, मैं शीतल प्रभु' टाइप करूंगा।
09:08 Telephone No field में, मैं अपना फ़ोन नंबर टाइप करूंगा।
09:12 फिर Email Address है।
09:15 मैं sheetalvp@ spoken-tutorial.org टाइप करूंगा।
09:22 Access Level field में , ड्रॉप डाउन menu पर क्लिक करें और Sub Admin चुनें।
09:28 Language क्षेत्र में, डिफ़ॉल्ट रूप से, ड्रॉप डाउन मेनू option English है।
09:34 यहां, POS का अर्थ Point of Sale है।
09:38 हम Default विकल्प रखेंगे।
09:41 Printing option ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें।
09:44 मैं Browser printing support चुनूँगा।
09:48 फिर, डिफ़ॉल्ट रूप से Popup window for the reports विकल्प के लिए चेक बॉक्स पर निशान लगा दिया जाता है।
09:55 Add new बटन पर क्लिक करें।
09:58 हम '‘A new user has been added’ संदेश देख सकते हैं।
10:02 हम यह भी देख सकते हैं कि पैनल में admin के नीचे नया user जुड़ गया है।
10:08 पुनः, Setup icon पर क्लिक करें।
10:12 फिर, आइए Access setup देखते हैं
10:16 Role ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें।
10:19 मैं Sub admin चुनूँगा।
10:22 हम उपयोग करने के लिए Sub admin को दिया गया डिफ़ॉल्ट अभिगम देख सकते हैं। Scroll down
10:28 हम sub admin के लिए उपलब्ध अनुमतियाँ देख सकते हैं।
10:33 आप उपयोग करने के लिए Sub admin के लिए आवश्यक बॉक्स check or uncheck भी कर सकते हैं।
10:39 Save Role बटन पर क्लिक करें।
10:42 यह संदेश प्रकट होता है

Security role has been updated”.

10:47 फिर, अगला टैब देखने के लिए Setup icon पर क्लिक करें।
10:52 Display Setup का प्रयोग निम्न को बदलने के लिए किया जाता है
Decimal places, 
Date format and 
Separators and other parameters.

11:01 हम निम्न के लिए दशमलव स्थानों की संख्या देख सकते हैं
Prices/amounts
Quantities
Exchange rate and 
Percentages

11:10 ड्रॉपडाउन मेनू में से चयन करके हम date format' और date separators बदल सकते हैं।
11:16 हम विभिन्न Miscellaneous Settings भी देख सकते हैं।
11:20 परिवर्तनों को सहेजने के लिए Update button पर क्लिक करें।
11:24 हम यह संदेश देख सकते हैं “Display settings have been updated’’।
11:29 इसके साथ ही हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गए हैं।
11:32 सारांशित करते हैं।
11:34 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा-
11:37 FrontAccounting इंटरफ़ेस
11:39 Setup टैब
में विभिन्न मॉड्यूल के बारे में
11:43 हमने यह भी सीखा:
अपना ख़ुद का संगठन या कंपनी बनाना
11:49 यूज़र अकाउन्ट सेटअप करना
11:51 प्रवेश अनुमतियों को सेट करना
11:54 डिसप्ले सेट करना
11:56 एक Assignment के रूप में,
11:57 FrontAccounting इंटरफ़ेस खोलें
12:00 * user account setup का उपयोग करके एक नया यूज़र जोड़ें
12:04 Access Level को Accountant करें
12:08 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12:12 यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
12:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:

स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करती है

12:22 और ऑन-लाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान करती है।
12:27 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें contact@spoken-tutorial.org पर लिखें
12:31 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
12:38 यह स्क्रिप्ट और वीडियो शीतल प्रभु द्वारा तैयार किया गया है तथा इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है। मैं निर्मला वेंकट आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012