CellDesigner/C2/Installation-of-CellDesigner/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 00:36, 13 October 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 CellDesigner इंस्टालेशन के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगें : Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर CellDesigner 4.3 डाउनलोड एवं इंस्टाल करना।
00:14 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिये, हम Windows XP एवं CellDesigner वर्जन 4.3 का प्रयोग कर रहा हूँ
00:21 कृपया ध्यान दें कि CellDesigner, Linux एवं Mac OS X पर भी कार्य करता है।
00:27 कृपया ध्यान दें कि यदि आप कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टाल करना चाहते हैं तो आपका एडमिन यूजर होना आवश्यक है।
00:34 आप www.celldesigner.org वेबसाइट से CellDesigner डाउनलोड कर सकते हैं।
00:42 home page पर, आपको downloads टैब मिलेगी। इस पर क्लिक करें।
00:48 यह आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा। नीचे स्क्रॉल करें।
00:53 Download CellDesigner पर क्लिक करें।
00:56 नीचे स्क्रॉल करें।Download शीर्षक के अंतर्गत, चार लिंक मौजूद हैं।
01:03 पहले लिंक यानी Download for windows 32 bit पर क्लिक करें।
01:09 यह आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा।
01:11 यहाँ पर दो विकल्प हैं - Registered User और First Time User
01:17 चूँकि अभी आप First Time User' हैं।
01:21 First Time User पर क्लिक करें। Continue पर क्लिक करें।
01:25 अब आपको अपने विवरण भरने हैं।
01:27 मैं अपने विवरण भरता हूँ।
01:30 एक बार विवरण भरने के बाद, नीचे स्क्रॉल करें और Download पर क्लिक करें।
01:37 आपको केवल इस जानकारी को एक बार भरना होगा।
01:41 बाद में, यदि आप कोई नया वर्जन इंस्टाल करते हैं, तब आपको Registered user पर क्लिक करना होगा।
01:48 ईमेल एड्रेस एवं पासवर्ड टाइप करें तथा आपको इस तरह सेटअप फाइल मिलेगी।
01:53 अब Save File' पर क्लिक करें।
01:56 इससे set-up फाइल डाउनलोड होने लगेगी। इसमें कुछ मिनट लगेंगें।
02:02 डाउनलोडिंग पूर्ण होने के बाद, set-up फाइल खोलें।
02:07 इस पर क्लिक करें। Run पर क्लिक करें।
02:12 Next बटन पर क्लिक करें
02:14 I accept the agreement विकल्प चुनें।
02:17 Next बटन पर क्लिक करें।
02:20 अपने कंप्यूटर पर CellDesigner इंस्टाल करने के लिये एक लक्ष्यित फोल्डर चुनें।
02:25 Next बटन पर क्लिक करें
02:27 Next बटन पर क्लिक करें
02:31 इंस्टालेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए Finish बटन पर क्लिक करें।
02:36 आपको कुछ निर्देश मिलेंगे। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
02:40 और फिर OK पर क्लिक करें।
02:44 अब सेलडिज़ाइनर खोलने के लिए डेस्कटॉप पर shortcut CellDesigner icon पर क्लिक करें।
02:52 यह CellDesigner Interface है।
02:56 आने वाले ट्यूटोरियलों में हम मेनू बार्स, टूल बार्स एवं विभिन्न पैनलों के बारे में सीखेगें।
03:02 यह CellDesigner की मदद से खींचा गया एक मॉडल है।
03:07 यहां यह सब्सट्रेट एंजाइम के साथ बंधन बनाता है, और एंजाइम-सब्सट्रेट कॉम्प्लेक्स बनता है। यह सब्सट्रेट उत्पाद में परिवर्तित हो जाता है।
03:17 अब इस मॉडल को सेलडिज़ाइनर में देखते हैं।
03:20 हम CellDesigner का उपयोग करके कई ऐसे जैविक नेटवर्क ड्रा कर सकते हैं।
03:25 इंस्टालेशन का परीक्षण भलीभांति हो गया है।
03:30 सेलडिज़ाइनर विंडो पर वापस जाएँ।
03:34 यहाँ सिर्फ एक Protein जोड़ते हैं।
03:37 फाइल में जायें, New पर क्लिक करें।
03:41 मैं इसे trial नाम दूंगा। ok पर क्लिक करें।
03:45 मैं protein चुनता हूँ।
03:48 यहाँ क्लिक करें और इसे 'A' नाम दें।
03:52 और OK पर क्लिक करें।
03:55 अगले ट्यूटोरियल में, हम इसके साथ आगे बढ़ेंगें और यह मॉडल बनाएंगे।


04:01 सेलडिज़ाइनर के इंस्टालेशन का यह स्पोकन ट्यूटोरियल यहीं समाप्त होता है।
04:07 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा - विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर सेलडिज़ाइनर 4.3 डाउनलोड एवं इंस्टाल करना।
04:15 दिए गए लिंक पर जाकर वीडियो देखें। यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
04:27 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम - कार्यशालाएं आयोजित करती है तथा ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान करती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर संपर्क करें।


04:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का एक भाग है, यह NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस “मिशन” से संबंधित अधिक जानकारी spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro लिंक पर उपलब्ध है।


05:06 यह ट्यूटोरियल इं. अमित कुमार द्वारा अनूदित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं _____ आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012, Shruti arya