Avogadro/C2/Create-Surfaces/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 00:42, 9 October 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'Create surfaces'पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: अणु के दिखने वाले गुण
00:13 'partial charge'के साथ परमाणुओं को लेबल करना
00:17 'Van der waals'सरफेस बनाना
00:20 'electrostatic potential'एनर्जीज़ के अनुसार सरफेस को रंग करना
00:25 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ 'Ubuntu Linux' OS वर्जन 14.04

'Avogadro'वर्जन 1.1.1.

00:35 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'Avogadro'इंटरफ़ेस से परिचित होना चाहिए।
00:41 यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:47 यहाँ मैंने 'Avogadro'विंडो खोल ली है।
00:51 'Insert Fragment Library'से 'ब्यूटेन'का अणु प्रविष्ट करें।
00:57 'Build'मेनू पर फिर 'Insert ->fragment'पर क्लिक करें।
01:04 'alkanes'फोल्डर को खोलने के लिए डबल क्लिक करें। 'butane.cml'चुनें।
01:11 'Insert'बटन पर क्लिक करें।
01:14 डायलॉग बॉक्स बंद करें।
01:17 पैनल पर 'n-butane'का मॉडल दिखता है।
01:21 . 'Select'मेनू से 'Select none'विकल्प उपयोग करके चयन को क्लियर करें।
01:26 अब अणु के मॉलिक्यूलर प्रॉपर्टीज़ (आणविक गुण) दिखाते हैं।
01:30 'View'मेनू पर क्लिक करें 'Properties'विकल्प चुनें।
01:35 'सब-मेनू से 'Molecule Properties'पर क्लिक करें।
01:39 'Molecule Properties'विंडो कुछ जानकारी के साथ खुलती है जैसे

'IUPAC Molecule Name', 'Molecular weight', 'Chemical Formula', 'Dipole moment'आदि

01:54 विंडो बंद करने के लिए 'OK'पर क्लिक करें।
01:57 उसी प्रकार 'Atom Properties'देखने के लिए 'properties'मेनू से 'Atom properties'विकल्प पर क्लिक करें।
02:04 अणु में प्रत्येक परमाणु के लिए कुछ गुणों की वैल्यूज़ के साथ एक सूची खुलती है जैसे 'Element', 'Type', 'Valence', 'Formal charge'आदि।
02:17 डायलॉग बॉक्स बंद करें।
02:20 सूची से अन्य गुणों जैसे 'Angle', 'Torsion'और 'Conformer'को खोजें।
02:27 अब 'partial charge'के साथ अणु में परमाणुओं को लेबल करना सीखते हैं।
02:33 'Display settings'पर क्लिक करें: 'Display Types'सूची से 'Label'के सामने वाला बॉक्स चेक करें।
02:43 'Label'चेक बॉक्स के दायीं तरफ 'Spanner'सिंबल पर क्लिक करें।
02:48 'Label Settings'विंडो खुलती है।
02:51 'atom labels'टेक्स्ट ड्राप डाउन से 'Partial charge'विकल्प पर क्लिक करें। अब अणु में सारे परमाणु 'partial charge'से लेबल होते हैं।
03:01 'partial charge'डिस्ट्रीब्यूशन कार्बन परमाणुओं की रीएक्टिविटी का पूर्वानुमान लगाने में मदद करता है।
03:07 'Inductive effect'को 'partial charge'के साथ परमाणुओं को लेबल करके समझाया जा सकता है।
03:14 'hydrogen'को 'chlorine'से बदलें। 'कार्बन'चेन के साथ 'partial charge'की वैल्यू में बदलाव पर ध्यान दें।
03:22 'inductive effect'के कारण 'कार्बन्सक्लोरीन'के पास ज़्यादा पॉजिटिव हो जाता है।
03:28 हमारे पास बॉन्ड्स को लेबल करने का एक विकल्प भी है। 'bond labels'टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
03:35 ड्राप-डाउन में बॉन्ड्स को लेबल करने के लिए विकल्प हैं।
03:39 'bond length'पर क्लिक करें। सभी बॉन्ड्स के लिए 'bond lengths'पैनल पर दिखती हैं।
03:46 लेबल्स का रंग बदलने के लिए रंग से भरे हुए बॉक्स पर क्लिक करें।
03:51 'Select atoms label color'विंडो से वो रंग चुनें। 'OK'बटन पर क्लिक करें।
03:59 हम 'X, Y'और 'Z'दिशाओं में लेबल्स शिफ्ट कर सकते हैं।
04:04 'label shift'मेनू में 'increment or decrement buttons'पर क्लिक करें।

डायलॉग बॉक्स बंद करें।

04:12 'Avogadro'का एक अन्य सबसे उपयोगी विशेषता है कि इसमें सरफेसेस बनाने की क्षमता है।
04:18 'extensions'मेनू में सरफेसेस बनाने के लिए विकल्प उपलब्ध है।
04:24 'extensions'मेनू पर क्लिक करें फिर 'create surfaces'विकल्प पर क्लिक करें।
04:30 स्क्रीन पर 'create surface'डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:34 'Surface type'ड्राप डाउन में दो विकल्प हैं: 'Van der waals'और 'electro-static potential'
04:42 'Electrostatic potential surfacesAvogadro'में अब तक समर्थित नहीं हैं।
04:48 'Van der waals'विकल्प चुनें। 'Color By'ड्राप डाउन में 'Nothing'चुनें।
04:55 'Resolution'को 'Medium'करें।
04:58 'Iso value'को 0 करें। 'Calculate'बटन पर क्लिक करें।
05:04 डायलॉग बॉक्स बंद करें।
05:07 पैनल पर 'van der waals'सरफेस दिखता है।
05:11 'Van der waals'सरफेस, सरफेस का एक प्रदर्शन है जिससे एक अणु दूसरे अणु के साथ पारस्परिक व्यवहार करता है।
05:19 सरफेस की सेटिंग्स बदलने के लिए सरफेसेस के तत्स्थानी स्पेनर सिंबल पर क्लिक करें।
05:26 एक 'surface setting'डायलॉग बॉक्स खुलता है। 'opacity'को समायोजित करने के लिए 'स्लाइडर'को ड्रैग करें।
05:34 'Render' ड्राप डाउन में चुनने के लिए भिन्न-भिन्न प्रदर्शित विकल्प हैं जैसे: 'Fill','lines'और 'points'
05:42 डिफ़ॉल्ट विकल्प 'fill'है।
05:45 सरफेस का रंग बदलने के लिए 'positive' विकल्प के आगे रंग से भरे बॉक्स पर क्लिक करें।
05:52 रंग पर क्लिक करके बुनियादी रंग चार्ट से रंग का चयन करें। 'OK'बटन पर क्लिक करें।
06:00 'Create surface' विंडो के आगे: 'Color by' ड्राप-डाउन से 'Electrostatic potential'चुनें।
06:07 'resolution'को 'medium'करें। 'Iso value'को 0.02 करें।
06:14 कम 'Iso value'सेट करना अच्छी सरफेस देता है।
06:18 Calculate'बटन पर क्लिक करें।
06:21 'पैनल'पर हम परमाणुओं की 'electro-static potential values'के आधार पर '1-chloro butane'की रंगीन सरफेस देखते हैं।
06:31 'Electrostatic potential surface' अणु का 'charge distributions' दिखाता है।
06:37 वे अणुओं के व्यवहार का अनुमान लगाने में भी उपयोग किये जाते हैं।
06:42 डिफ़ॉल्ट रूप से, 'electronegativity'के उच्चतम क्षेत्र लाल रंग में और निम्नतम क्षेत्र नीले में हैं।
06:49 यहाँ 'electro-static potential surfaces' के साथ अणुओं के अधिक उदाहरण हैं।
06:56 'Aniline और cyclohexylamine'
07:00 'cyclohexylamine'के 'नाइट्रोजन' पर 'इलेक्ट्रान डेंसिटीaniline' की तुलना में ज़्यादा स्थानीय है।
07:08 अतः 'cyclohexylamine'मज़बूत बेस है।
07:12 . इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा: अणु के गुणों को देखना
07:20 'partial charge'के साथ परमाणुओं को लेबल करना
07:24 'Van der waals'सरफेस बनाना
07:27 'electrostatic potential'एनर्जीज़ के आधार पर सरफेस को रंग करना।
07:33 असाइनमेंट में: 'electro-static potential surface'उपयोग करके 'acetaldehyde'और 'formamide'की रीऐक्टिवटी (प्रतिक्रिया) की तुलना करें।
07:43 'partial charge'के साथ परमाणुओं को लेबल करें।
07:47 आपका पूरा असाइनमेंट इस तरह दिखना चाहिए।
07:51 लाल रंग में नेगेटिव (ऋणात्मक) चार्ज 'acetaldehyde'के 'ऑक्सीजन'परमाणु पर ज़्यादा स्थानीय है।
07:58 'formamide'में नेगेटिव चार्ज ज़्यादा गतिमान है।
08:02 अतः 'AcetaldehydeFormamide'से ज़्यादा रिएक्टिव है।
08:07 यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:15 Please contact us. हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
08:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'NMEICT, MHRD'भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
08:29 यह ट्यूटोरियल जया द्वारा अनुवादित है, आई आई टी बॉम्बे से मैं _____ आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

|}

Contributors and Content Editors

Jayarastogi, Shruti arya