OpenFOAM/C3/Unstructured-mesh-generation-using-Gmsh/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:34, 8 September 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, Unstructured Mesh generation using GMSH पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: GMSH में एक unstructured mesh बनाना, साधारण सर्फेस बनना, .geo एक्सटेंशन के साथ फाइल का उपयोग करके बुनियादी मैनिप्युलेशन करना।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ ऊबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम 14.04, GMSH वर्जन 2.8.5, OpenFOAM वर्जन 2.4.0
00:30 यह ट्यूटोरियल Creation of sphere using GMSH का आगे का भाग है।
00:35 हम पहले ही GMSH का उपयोग करके स्फेयर बनाना सीख चुके हैं।
00:40 यदि आपको यह नहीं पता कि ऐसा कैसे करना है, तो इस वेबसाइट पर OpenFOAM श्रृंखला में GMSH स्पोकन ट्यूटोरियल देखें।
00:48 यह हमारी समस्या का स्टेटमेंट है। यह चित्र फ्लो की दिशा और boundary faces को दिखाता है। अब हम सीखेंगे कि GMSH का उपयोग करके unstructured mesh कैसे बनाना है।
01:01 ध्यान दें, कि डोमेन का साइज 45 X 30 X 30 और स्फेयर की त्रिज्या 1 है। हालांकि, ये आयाम समस्या से लेकर समस्या तक भिन्न हो सकते हैं। डोमेन के लिए प्वाइंट्स यहाँ दिख रहे हैं।
01:18 अब GMSH पर जाएँ। यहाँ स्फेयर है जिसे हमने पहले बनाया था।
01:24 मैंने डोमेन के सभी प्वाइंट्स और लाइन्स भी बनाएँ हैं। डोमेन के प्वाइंट्स को बनाने के लिए, तो पिछले ट्यूटोरियल को देखें।
01:36 अब, plane surface ऑप्शन चुनें। फिर सर्फेस के लिए संबंधित edges(किनारों) चुनें। चयन लाल रंग में प्रदर्शित होगा।
01:48 चयन को निष्पादित करने के लिए कीबोर्ड में E दबाएँ। ऐसा करने पर, हम डोटेड लाइन्स देख सकते हैं।
01:57 प्रक्रिया को दोहराते रहें जब तक सभी सर्फेस नहीं बनते।
02:02 अब, Physical Groups ऑप्शन चुनें,फिर Add और फिर Surface चुनें।
02:10 अब, wall के लिए इन चारों फैसेस को चुनें और कीबोर्ड पर E दबाएँ।
02:17 inlet के लिए फ्रंट फैस चुनें और E दबाएँ।
02:21 outlet के लिए बैक फैस चुनें और E दबाएँ।
02:26 अब GMSHबंद करें।
02:29 अब, gEdit टैक्स्ट एडिटर में sphere1.geo फाइल खोलें। ध्यान दें कि इस फाइल के additions हैं। यह भी ध्यान रखें कि entities के लिए identification नंबर्स पहले की श्रृंखला में है।
02:47 जैसे कि पहले किया गया है, संख्यात्मक वैल्यू को बदलें। डोमेन mesh वैरिएबल के लिए d शब्द का उपयोग करें।
02:56 फिर, फाइल के शुरूआत में, टाइप करें: "d = 0.5;"
03:02 बाउंड्रीज को नाम देने के लिए, आपके वांछित नाम के साथ संख्यात्मक वैल्यू को परिवर्तित करें, जैसा कि दिखाया गया है।
03:09 पहला फिजिकल सर्फेस, हमने interface में wall बनाया था। तो यहाँ, हम इसे wall में परिवर्तित करेंगे।
03:18 दूसरा फिजिकल सर्फेस, हमने interface में inlet बनाया था। अत: यहाँ, हम इसे inlet में परिवर्तित करेंगे।
03:27 तीसरा फिजिकल सर्फेस, हमने interface में outlet बनाया था। अत: यहाँ, हम इसे outlet में परिवर्तित करेंगे।
03:36 अब, टाइप करें "Surface Loop", ID – जो राउंड ब्रैकेट्स में अगला पूर्णांक है, जो ब्रैसेस में डोमेन के सभी सर्फेस की आईडी के बराबर है, जो कि 43, 45, 47, 49, 51 और 53 है।
03:59 volume को परिभाषित करने के लिए, "Volume", ID का उपयोग करें - जो राउंड ब्रैकेट्स में अगला पूर्णांक है, जो ब्रैसेस में दो सर्फेस के आईडी के बराबर है, जो कि 29 और 57 है।
04:20 फिजिकल वॉल्यूम के लिए, "Physical Volume", ID का उपयोग करें, जो कि राउंड ब्रैकेट्स में अगला पूर्णांक है, ब्रैसेस में वॉल्यूम के आईडी के बरारबर हैं, जो कि 58 है।
04:35 इस फाइल को सेव और बंद करें। अब, टर्मिनल का उपयोग करके, gmsh sphere1.geo टाइप करके GMSH को फिर से खोलें और एंटर दबाएँ।
04:48 GMSH में, नीचे से ऊपर की ओर दृष्टिकोण का पालन किया जाता है।यही है, पहला 1D mesh बनाया गया है।

1D mesh का उपयोग करके, 2D mesh बनाया गया है। 2D mesh का उपयोग करके, 3D mesh बनाया गया है।

05:02 1D mesh बनाने के लिए, F1 की दबाएँ।
05:06 2D mesh बनाने के लिए, F2 की दबाएँ।
05:10 3D mesh बनाने के लिए, F3 की दबाएँ।
05:14 इसमें थोडा समय लग सकता है। स्टे्टस बार में प्रोग्रेस देखें। यह अब Done दिखायेगा।
05:22 एक बार जब mesh बन जाता है, तो हमें faulty cells को हटाने के लिए इसे अनुकूलित करना होगा।
05:27 अनुकूल के लिए, Modules, फिर Mesh और फिर Optimize 3d (Netgen) ऑप्शन पर क्लिक करें।
05:36 इसमें भी थोडा समय लग सकता है। एक बार फिर से, स्टेटस बार में प्रोग्रेस देखें।
05:43 mesh सेव करने के लिए, File >> Save mesh पर जाएँ और टर्मिनल बंद करें।
05:51 constant फोल्डर के बिना, OpenFOAM case डाइरेक्टरी बनाएँ। case डाइरेक्टरी में, नईं sphere1.msh फाइल कॉपी करें।
06:01 टर्मिनल विंडो का उपयोग करके, इस समस्या की case डाइरेक्टरी पर जाएँ।
06:06 एक बार जब आप case डाइरेक्टरी में है, तो mesh बदलने के लिए टाइप करें: gmshToFoam sphere1.msh
06:16 तो आगे बढने से पहले, सुनुश्चित करें कि समान बाउंड्री नाम 0 (zero) फोल्डर की फाइल्स में है।
06:24 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:

GMSH में unstructured mesh बनाना, साधारण सर्फेस बनाना, .geo एक्स्टेंशन के साथ फाइल का उपयोग करके बुनियादी मैनिप्युलेशन्स करना।

06:38 नियत-कार्य के लिए, s, d और Mesh.CharacteristicLengthFromCurvature के वैल्यूज बदलकर mesh में परिशोधन करें।
06:49 OpenFOAM श्रृंखला FOSSEE प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है। FOSSEE अर्थात Free and Open Source Software for Education.
06:58 यह प्रोजेक्ट फ्री और ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर टूल्स के उपयोग को बढ़ावा देता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://fossee.in/
07:07 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया डाउनलोड करें और देखें।
07:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम- स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करती है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
07:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है:

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya