Drupal/C4/Hosting-a-Drupal-website/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:46, 20 June 2017 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Hosting a Drupal website पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम अपने वेबसाइट के लिए तैयार कोड औऱ डेटाबैस को प्राप्त करना ।
00:13 हमारी Drupal website को होस्ट करें औऱ इस वैबसाइट में अपने कंटेंट को अपलोड करना सीखेंगे
00:20 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 16.04 और फायरफॉक्स वैब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ।
00:28 अपने अपने पसंदीदा ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।
00:32 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको एक कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन की और
00:37 एक वैब होस्टिंग कंट्रोल पैनल जैसे कि cPanel औऱ एक डोमेन नाम की आवश्यकता होगी।
00:43 आपको Drupal का बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए।
00:47 यदि नहीं तो, Drupal से संबंधित ट्यूटोरियल के लिए, दिखाए गए लिंक पर जाएँ।
00:53 तो सबसे पहले Drupal web hosting services के बारे में सीखते हैं।
00:57 यहाँ कई वैब होस्टिंग सर्विसेस उपलब्ध हैं जैसे कि Godaddy, Bigrock और HostCats.
01:06 ये सर्विस प्रोवाइडर ऑटो इंस्टॉलर स्क्रिप्ट के साथ cPanel पर आधारित हैं।
01:12 इन प्रोवाइडर्स से कुछ जगह खरीदने के लिए भुगतान करना पड़ता है
01:17 एक वैबसाइट को होस्ट करने के लिए, आपको अपके लोकल Drupal website के कोड और डेटाबैस की आवश्यकता होगी।
01:24 अपनी लोकल Drupal website खोलें जिसे हम होस्ट करने जा रहे हैं।
01:29 पहले हम cache मिटा देंगे। ऐसा करने के लिए Configuration मैन्यू पर क्लिक करें।
01:35 Development में, Performance ऑप्शन पर क्लिक करें।
01:40 यहाँ, Aggregate CSS files और Aggregate JavaScript files ऑप्शन्स से चैकमार्क हटाएँ।
01:48 Save configuration बटन पर क्लिक करें।
01:52 अब Clear all caches बटन पर क्लिक करें। आप देख सकते हैं कि caches हट गए हैं।
02:00 अब हम अपने कोड को तैयार करेंगे। ऐसा करने के लिए, File browser खोलें।
02:06 फोल्डर पर जाएँ जहाँ आपने Drupal को संस्थापित किया है।
02:11 अब apps -> drupal -> htdocs फोल्डर पर जाएँ।
02:16 इस htdocs फोल्डर में, हमारे पास अपने लोकल website का कोड है। इस फोल्डर को कंप्रेश या जिप करें।
02:25 मैं इसे अपने मशीन के Downloads फोल्डर में सेव करूँगी।
02:30 अब हमारा कोड तैयार है।
02:32 अब हम अपना डेटाबैस तैयार करेंगे। अपने लोकल वैबसाइट के phpMyAdmin को खोलें।
02:41 bitnami_drupal8 नामक डैटाबैस पर क्लिक करें।
02:46 ऊपरी पैनल में Export पर क्लिक करें।
02:50 फिर Export method को Custom चुनें।
02:54 Object creation options में, Add DROP TABLE ऑप्शन को चैकमार्क करें।
03:01 नीचे स्क्रोल करें औऱ Go बटन पर क्लिक करें।
03:06 फाइल को सेव करने के लिए OK पर क्लिक करें।
03:09 डिफॉल्ट Downloads फोल्डर खोलें और एक्सपोर्टेड sql फाइल और htdocs zip फाइल देखें।
03:18 अब cPanel को सेट अप करना सीखते हैं। ऐसा करने के लिए, Set Up बटन पर क्लिक करें।
03:25 यहाँ हमें अपना domain नाम चुनना है। मैंने पहले से ही codingfordrupal.info नामक डोमेन खरीदा है।
03:33 आप यहाँ अपने डोमेन नाम का उपयोग कर सकते हैं।
03:37 डोमेन खरीदने का विवरण इस ट्यूटोरियल के Additional Material लिंक में दिया गया है।
03:43 Next बटन पर क्लिक करें।
03:46 यहाँ हमें डेटा सेंटर को चुनना है। मैं Asia पर क्लिक करूँगी और Next बटन पर क्लिक करूँगी।
03:53 cPanel username में, हमें अपना username देना है।
03:58 Password के लिए, मैं सामान्यत: Generate a password बटन पर क्लिक करूँगी।
04:03 आप अपने अनुसार कोई भी username और password टाइप कर सकते हैं।
04:07 भविष्य में उपयोग के लिए login विवरण को नोट कर लें।
04:11 फिर Next बटन पर क्लिक करें।
04:14 इसके बाद, यह हमें पूछता है कि क्या हमें वेबसाइट बनाने के लिए wordpress चाहिए।
04:20 हम एक Drupal वेबसाइट होस्ट करने जा रहे हैं।
04:23 तो No, not now बटन पर क्लिक करें, फिर Finish बटन पर क्लिक करें।
04:28 सेटअप पूरा करने में कुछ समय लगता है।
04:32 एक बार सेटअप जब पूर्ण हो जाता है, हम इस तरह का विंडो देखेंगे। यहाँ, Manage बटन पर क्लिक करें।
04:40 अब हमारा cPanel मैन विंडो खुलता है। हम अपने Website Name, IP Address आदि को देख सकते हैं।
04:48 कृपया इस पृष्ठ पर एक नज़र डालें और ऑप्शन्स का अच्छी तरह से पता लगाएं।
04:53 अब हमें cPanel में database बनाना है।
04:57 File browser खोलें और फोल्डर पर जाएँ जहाँ हमने Bitnami Drupal Stack संस्थापित किया है।
05:04 अब apps -> drupal -> htdocs -> sites -> default -> settings.php पर जाएँ।
05:13 settings.php फाइल एडिटर में खुलेगी।
05:18 फाइल के अंत तक स्क्रोल करें। यहाँ आप database का विवरण देख सकते हैं।
05:24 आपको इन विवरण का उपयोग cPanel में database बनाने में उपयोग करना है।
05:30 Cpanel मैन विंडो पर जाएँ।
05:33 Databases में, MySQL Database Wizard पर क्लिक करें।
05:37 अब settings.php फाइल से डेटाबैस का नाम कॉपी करें।
05:42 और इसे MySQL Database Wizard में database नाम से पैस्ट करें।
05:47 Next Step बटन पर क्लिक करें।
05:50 username और password को कॉपी और पैस्ट करें।
05:55 Create User बटन पर क्लिक करें।
05:57 ALL PRIVILEGES ऑप्शन पर चैकमार्क करें।
06:01 Next Step बटन पर क्लिक करें।
06:04 Return to MySQL Databases' पर क्लिक करें।
06:08 यहाँ हम database और user को देख सकते हैं, जिसे हमने बनाया है।
06:13 अब cPanel में Drupal को संस्थापित करना सीखते हैं। ऊपरी पैनल में Home बटन पर क्लिक करें।
06:21 Web Applications में, Drupal पर क्लिक करें।
06:24 दाईं ओर, install this application बटन पर क्लिक करें।
06:29 Location में, आप domain नाम देख सकते हैं।
06:33 Version में, वर्जन को चुनें, जिसे आपने अपने लोकन मशीन में संस्थापित किया है। मैं 8.2.6 चुनुँगी।
06:41 Settings में, हमें administrator के लिए अपना पसंदीदा username और password देना है।
06:48 भविष्य में उपयोग करने के लिए login विवरण को नोट करें।
06:52 Advanced सेक्शन में, हम database, email और backup सेट कर सकते हैं।
06:58 मैं Let me manage these settings. चुनुँगी।
07:02 Database Management में, Let me choose an existing database चुनें।
07:07 Database Name में, डेटाबैस चुनें जिसे हमने पहले बनाया था।
07:12 डेटाबैस Username और Password में, settings.php फाइल से विवरण भरें।
07:19 Table Prefix में, फिल्ड को खाली रखें।
07:23 अब Install बटन पर क्लिक करें।
07:26 एक बार जब संस्थापन पूरा हो जाता है, हम अपनी वैबसाइट का नाम यहाँ देख सकते हैं। इस पर क्लिक करें।
07:33 हमारी वैबसाइट सफलतापूर्वक होस्ट हो गई है।
07:36 लेकिन हमें इसे अपने लोकल कंटेंट के साथ अपडेट करना है। तो अब सीखते हैं कि इस वेबसाइट पर अपने लोकल कंटेंट को कैसे अपलोड करना है।
07:45 Cpanel मैन विंडो पर जाएँ और ऊपरी पैनल में Home बटन पर क्लिक करें।
07:51 हम cPanel का File Manager खोलेंगे।
07:55 सुनिश्चित कर लें कि Web Root ऑप्शन चयनित है। Go बटन पर क्लिक करें।
08:01 अब हम public_html फोल्डर में है। ऊपरी पैनल में Upload बटन पर क्लिक करें।
08:09 Browse बटन पर क्लिक करें और Downloads फोल्डर से htdocs.zip फाइल चुनें। फाइल अब सफलतापूर्वक अपलोड हो गई है।
08:19 यदि आपके पास कोई फाइल आकार में बडी है, तो कृपया अपलोड करने के लिए Filezilla या किसी SSH client का उपयोग करें।
08:27 अब इस विंडो को बंद करें।
08:29 File Manager विंडो में, htdocs.zip फाइल पर जाएँ और इस पर क्लिक करें।
08:36 अब इस फाइल को एक्स्ट्रैक करें, ऊपरी पैनल में Extract बटन पर क्लिक करें।
08:41 प्रदर्शित पॉप-अप विंडो में, Extract File बटन पर क्लिक करें।
08:47 एक बार जब फाइल एक्स्ट्रैक हो जाती है, htdocs फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
08:52 अब Sites फोल्डर पर जाएँ।
08:55 यहाँ हम default फोल्डर की पर्मिशन को बदलेंगे।
08:59 ऐसा करने के लिए, Permissions कॉलम पर क्लिक करें और इसे 755 में बदलें। यह यूजर को write permission पर्मिशन देगा।
09:08 फिर default फोल्डर पर जाएँ और settings.php फाइल की पर्मिशन को बदलें।
09:16 एक बार फिर से, Permissions कॉलम पर क्लिक करें और इसे 600 में बदलें।
09:22 यह यूजर को write permission देगा, अत: हम settings.php फाइल को एडिट कर सकते हैं।
09:29 settings.php खोलने के लिए, ऊपरी पैनल पर Code Editor बटन पर क्लिक करें।
09:35 Edit बटन पर क्लिक करें।
09:37 फाइल के अंत तक स्क्रोल करें। यहाँ हम database का विवरण देख सकते हैं।
09:43 unix_socket लाइन को हटा दें।
09:46 अब ऊपरी पैनल में Save Changes बटन पर क्लिक करें।
09:50 ऊपरी पैनल में Up One Level बटन पर क्लिक करें।
09:54 एक बार फिर से, Up One Level बटन पर क्लिक करें। अब हमने इस कंटेंट को public_html फोल्डर में डाल दिया है।
10:04 फाइल्स और फोल्डर्स को चुनने के लिए, Select All बटन पर क्लिक करें।
10:09 ऊपरी पैनल में Move बटन पर क्लिक करें।
10:12 file path में, htdocs को हटा दें।
10:16 Move Files बटन पर क्लिक करें।
10:18 साइड पैनल में, public_html फोल्डर पर क्लिक करें।
10:24 अब public_html फोल्डर हमारे वैबसाइट के कोड के साथ बदल गई है।
10:32 अब हमें अपने लोकल डेटाबैस को अपने लाइव वैबसाइट में इंपोर्ट करना है। ऐसा करने के लिए, cPanel मैन विंडो पर जाएँ।
10:41 Databases में, phpMyAdmin पर क्लिक करें।
10:45 साइड पैनल में, database पर क्लिक करें जिसे हमने पहले बनाया था।
10:50 ऊपरी पैनल में Import बटन पर क्लिक करें।
10:54 फिर Browse बटन पर क्लिक करें।
10:56 अब sql फाइल चुनें, जिसे हमने अपने लोकल Drupal से लिया था।
11:02 अंत में, Go बटन पर क्लिक करें। आप देख सकते हैं कि sql फाइल सफलतापूर्वक इंपोर्ट हो गया है।
11:10 अब ब्राउजर में नया टैब खोलें और एड्रैस बार में अपने डोमेन नाम को टाइप करें। हमारी Drupal वेबसाइट सफलतापूर्वक होस्ट हो गई है।
11:20 इसी के साथ, हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
11:24 संक्षेप में- इस ट्यूटोरियल में हमने अपने वेबसाइट के लिए कोड और डेटाबैस को प्राप्त करना, अपने Drupal वेबसाइट को होस्ट करना और इस वेबसाइट में अपने लोकल कंटेंट को अपलोड करना सीखा।
11:38 निम्न लिंक पर दिए गए वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
11:46 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ भी कराती हैं और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र भी देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
12:09 यह स्किप्ट विकास द्वारा अनुवादित है आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति अब आपसे विदा लेती हूँ

Contributors and Content Editors

Devraj