Digital-India/C2/Use-SBI-pay-app/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 20:02, 30 May 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'SBI Pay' ऍप को उपयोग करने हेतु इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे- पैसा ट्रान्सफर करना और
00:12 SBI Pay ऍप उपयोग करके अपने साभी लेन-देन का ट्रैक रखना।
00:18 इस वेबसाइट पर उपलब्ध पिछले ट्यूटोरियल में हमने SBI Pay ऍप पर पंजीकरण करना सीखा।
00:27 निश्चित कर लें कि आपने वह ट्यूटोरियल सुन लिया हो और अपने फ़ोन पर SBI Pay संस्थापित कर लिया हो।
00:35 संस्थापन के बाद सभी एक बार की पंजीकरण प्रक्रियाएँ भी पूरी कर ली हों।
00:41 जो हैं - SBI Pay ऍप पासवर्ड और 'MPIN'
00:47 अब SBI Pay ऍप उपयोग करना सीखते हैं।
00:52 अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर यहाँ प्रदर्शित की तरह 'SBI Pay' ढूँढें।
00:59 यहाँ प्रदर्शित की तरह हम आइकन चुनकर ऍप खोल सकते हैं।
01:05 आपसे वही पासवर्ड प्रविष्ट करने के लिए पूछा जायेगा जो आपने पंजीकरण के दौरान बनाया।
01:11 अब वह करें और फिर 'Submit' बटन चुनें।
01:15 वो ऍप आपको अगले स्क्रीन पर ले जायेगा जोकि मेन मेन्यू है।
01:21 अब 'SBI Pay' ऍप उपयोग करके पैसा ट्रान्सफर करना सीखते हैं।
01:27 'Pay' विकल्प चुनें।
01:30 ऍप इस पेज को पुनर्निर्देशित करता है।
01:33 यहाँ आपको वो बैंक खाता चुनना है जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं।
01:39 बैंक खाता जो आपने पहले ही पंजीकृत कर लिया है इस सूची में दिखेगा।
01:44 वो खाता चुनें।
01:47 फिर 'Payee’s Virtual Address' में सम्बंधित प्रविष्टियाँ करें।
01:53 ध्यान दें- प्राप्तकर्ता को अपने फ़ोन पर SBI Pay का पंजीकरण पहले ही कर लेना चाहिए।
01:59 ऍप तुरंत ही विवरणों की प्रमाणीकरण करेगा।
02:03 और स्वतः ही प्राप्तकर्ता का नाम दिखायेगा।
02:07 भविष्य के सन्दर्भ के लिए 'Remarks' क्षेत्र में कोई भी रिमार्क जो आप चाहते हैं लिख सकते हैं।
02:14 फिर 'Transaction Amount' क्षेत्र में धनराशि प्रविष्ट करें।
और 'Pay' बटन चुनें। 
02:22 ऍप आपको 'MPIN' प्रविष्ट करने के लिए कहेगा।
02:26 यहाँ 'MPIN' प्रविष्ट करें।
02:30 और 'Submit' बटन चुनें।
02:32 अगर बफरिंग साइन दिखता है तो इंतज़ार करें।
02:36 अब स्क्रीन पर आपको सफलता मैसेज मिलेगा।
02:41 आपको लेन-देन की जानकारी के साथ आपके बैंक से एक SMS भी मिलेगा।
02:48 यह दिखाता है कि आपका लेन-देन पूरा होता है।
02:52 प्राप्तकर्ता को वो पैसा मिल गया है जो आपने ट्रान्सफर किया।
02:56 इस प्रकार आप SBI Pay ऍप उपयोग करके भुगतान करते हैं।
03:01 अब मेन मेन्यू पर वापस आते हैं।
03:04 आप मेन मेन्यू में 'My UPI Transactions' विकल्प चुनकर अपने सभी लेन-देन का ट्रैक रख सकते हैं।
03:13 यह वो लेन-देन है जो आपने अभी किया।
03:18 इसी प्रकार यहाँ प्रदर्शित की तरह लाभार्थी को भी उसके बैंक से एक SMS मिलेगा।
03:25 वह भी मेन मेन्यू में 'My UPI Transactions' विकल्प उपयोग करके वही चेक कर सकता है।
03:33 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
03:38 इसे सारांशित करते हैं।
03:39 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा -

पैसा ट्रान्सफर करना और SBI Pay ऍप उपयोग करके अपने सभी लेन-देन का ट्रैक रखना।

03:50 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम अनेक सूचनात्मक और सामान्य जानकारी के विषयों पर ऑडियो-वीडियो ट्यूटोरियल्स बनाती है और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
04:03 विषयों की पूरी सूची के लिए कृपया http://spoken-tutorial.org पर जाएँ।
04:11 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।

आशा करती हूँ यह ट्यूटोरियल आपके लिए उपयोगी था।

04:21 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Shruti arya