Digital-India/C2/PMJJBY/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:41, 30 May 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search


Time
Narration
00:01 नमस्कार, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करना है के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम
00:11 प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और इसके प्रीमियम, लाभ और दावे की राशि के बारे में सीखेंगे।
00:18 हम यह भी सीखेंगे कि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सदस्य कैसे बनना है।
00:25 और वार्षिक प्रीमियम के भुगतान के लिए हमारे बचत खाते से ऑटो-डेबिट कैसे होता है।
00:30 प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, संक्षेप में PMJJBY कहलाती है।
00:37 अब उस स्कीम का विवरण समझते हैं।
00:41 PMJJBY एक वर्ष की नवीकरणीय बीमा योजना है जिसमें:

किसी कारणवश बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में सुनिश्चित धनराशि 2,00,000 (दो लाख) रूपए है।

00:55 और वार्षिक प्रीमियम धनराशि 330 /- रूपए है।
01:00 330/- रूपए का वार्षिक प्रीमियम भाग लेने वाले बैंक, जीवन बीमा कम्पनी और अन्य वैधानिक निकायों के सारे प्रशासनिक शुल्क सहित होता है।
01:12 वर्तमान में इस स्कीम पर कोई सर्विस टैक्स लागू नहीं है।
01:17 यद्यपि प्रचलित टैक्स कानूनों के प्रावधान के अनुसार समय-समय पर केंद्रीय या प्रदेश सरकार द्वरा अधिसूचना की तरह प्रीमियम्स पर लागू भी हो सकती है।
01:29 PMJJBY स्कीम एक बैंक की साझेदारी के साथ एक जीवन बीमा योजना द्वारा प्रशासित की जाएगी।
01:35 और समय-समय पर भारत सरकार के द्वारा निर्दिष्ट स्कीम के नियमों के द्वारा गाइड की जाएगी।
01:42 इस उत्पाद में कवर बीमा 1 जून 2015 से शुरू होगा और प्रतिवर्ष नवीकृत किया जायेगा।
01:50 PMJJBY की ख़ास बातें हैं:

कम कीमत पर संरक्षण

01:56 शीघ्र प्रसंस्करण: अपेक्षित न्यूनतम चिकित्सा परिक्षण

आसान नामांकन: सरलीकृत प्रस्ताव पत्र पर आधारित नामांकन

02:06 अब उस स्कीम के कुछ लाभ देखते हैं।
02:09 मरणोत्तर देय राशि:

कवर अवधि के दौरान बीमित सदस्य की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में

02:16 नामांकित उत्तराधिकारी या क़ानूनी वारिस के नामांकित उत्तराधिकारी या अभिभावक को बीमित राशि का भुगतान किया जायेगा।
02:25 कवर अवधि: 1 जून से 31 मई तक एक वर्ष की होती है।
02:30 टैक्स के लाभ: आयकर लाभ और छूट भारत में लागू आयकर नियमों के अनुसार होते हैं।
02:38 एक सदस्य के लिए बीमा कवर निलंबित किया जायेगा यदि:

बीमित सदस्य की आयु अगली वार्षिक नवीकरण तारीख़ को 55 होने पर

02:49 बीमित सदस्य की मृत्यु पर
02:51 निर्धारित नवीकरण तारीख़ पर प्रीमियम के गैर-भुगतान पर
02:55 बैंक के साथ प्राधिकृत खाते के समापन पर
02:59 या खाते में अपर्याप्त जमा राशि प्रीमियम का भुगतान करने पर
03:04 भाग लेने वाले बैंकों में 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु तक सारे बचत खाता धारक PMJJBY से जुड़ने के हक़दार होते हैं।
03:14 खाता धारक किसी अन्य बचत खाते के साथ PMJJBY के अन्तर्गत बीमाकृत नहीं होने चाहिए।
03:21 ऐसा होने की स्थिति में बीमा कंपनी द्वारा स्वीकार की गयी क़िस्त की पहली सदस्यता ही मान्य होगी।
03:30 और पहली क़िस्त के आधार पर 2 लाख रूपए तक प्रतिबंधित किये जायेंगे और सारी आगामी किस्तों से भुगतान किया हुआ प्रीमियम जप्त हो जायेगा
03:42 अब सीखते हैं कि यदि हमर किसी भी बैंक में बचत खाता है तो PMJJBY से कैसे जुड़ना है।
03:48 यदि आपको बचत खाता खोलने के बारे में जानकारी नहीं है तो इस श्रृंखला में सम्बंधित ट्यूटोरियल को देखें।
03:56 PMJJBY खोलने के लिए हमें करीबीबनक से PMJJBY सहमति-सह-घोषणा फॉर्म लेना है।
04:03 फॉर्म इस प्रकार का दिखता है।
04:06 फॉर्म का शीर्षक प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है।
04:11 फॉर्म के सबसे पहले भाग में कुछ विवरणों के साथ हम एक छोटी सरणी देखते हैं।
04:16 यहाँ हमें कोई भी विवरण नहीं भरना है; यह कार्यालय प्रयोग के लिए है।
04:22 इस सरणी के नीचे हम विस्तार में सूचीबद्ध सहमति के नियम और शर्तों का पता लगाएंगे।

उन्हें सावधानीपूर्वक पढ़ें।

04:30 मूलरूप से यह बताता है कि खाता धारक उस बैंक को PMJJBY की 330/- रूपए की वार्षिक क़िस्त काटने को अनुमति देगा।
04:42 अगला भाग जहाँ हमें अपना विवरण और अपने बचत खाते का विवरण देना है।
04:50 पहले हम अपनी बचत खाते की पासबुक के अनुसार खाता धारक का नाम भरेंगे।
04:56 यह इस स्कीम के लिए बीमाकृत सदस्य का नाम होगा।
05:00 अतः यहाँ आप अपना नाम भर सकते हैं।
05:03 मैं राधा तिवारी लिखूँगी।
05:05 फिर हम अपने बचत खाते की पासबुक में दिए गए के अनुसार बचत खाता संख्या भरेंगे।
05:12 यहाँ प्रदर्शित की तरह सम्बंधित स्थानों पर अपना आधार संख्या, ईमेल-आई डी और मोबाइल नंबर भरने हैं।
05:20 फिर हम बीमाकृत सदस्य की मृत्यु की स्थिति में इस स्कीम के नामिति या उत्तराधिकारी का नाम भरेंगे।
05:27 यहाँ आप किसी भी संबंधी का नाम लिख सकते हैं।

जैसे: बेटी, बेटा, पति, माता, पिता, भाई, बहन आदि।

05:37 नाम के साथ हमें पता और संबंध के विवरण भी देने हैं।
05:43 अतः इस स्थान में मैं अपनी बेटी का नाम भरूँगी - आशा सूर्यकांत तिवारी।
05:49 और यहाँ प्रदर्शित की तरह पता।
05:52 मैं संबंध में बेटी भरूँगी। यदि नामिती अल्पवयस्क नहीं है तो यह बॉक्स छोड़ दें।
05:58 यदि नामिती अल्पवयस्क है तो हमें अभिभावक का नाम और पता देना है।
06:03 अतः मैं नाम में शांता मिश्रा और यहाँ प्रदर्शित की तरह पता भरूँगी।
06:10 आगे हम अपनी जन्म तिथि और पता भरेंगे।
06:14 अतः मैं जन्म तिथि में 10/02/1980 और यहाँ की तरह पता भरूँगी।

अंत में तारीख़ भरूँगी।

06:22 मैं 22/07/2015 लिखूँगी क्योंकि मैं इस तारीख़ को यह फॉर्म भर रही हूँ
06:30 और फिर यहाँ दिए गए स्थान में हस्ताक्षर करें।
06:34 यह PMJJBY फॉर्म भरने को पूर्ण करता है। इस फॉर्म को सत्यापन के लिए बैंक अधिकारी को जमा करना है।
06:43 पावती सह बीमा प्रमाणपत्र फॉर्म से अलग किया जायेगा और हमें दिया जायेगा।
06:52 यह बहुत ही महत्वपूर्ण पर्ची है और सावधानी से रखनी चाहिए।
06:57 अब हम प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सक्रीय सदस्य बन गए हैं।
07:04 यह पर्ची बीमाकृत सदस्य की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में 2,00,000 रूपए की बीमाकृत राशि के दावे के लिए अल्पवयस्क उत्तराधिकारी के उत्तराधिकारी या अभिभावक द्वारा प्रस्तुत की जानी है।
07:19 प्रत्येक वर्ष स्कीम से जुड़ने की तारीख़ को हमारे बचत खाते से 330 /- रूपए ऑटो-डेबिट किये जाएंगे।
07:28 मेरी स्थिति में यह प्रत्येक वर्ष 22 जुलाई को होगा।
07:32 हम उस महीने में पासबुक को चेक कर सकते हैं और वार्षिक कटौती को देख सकते हैं।
07:37 यदि हम PMJJBY की सदस्यता को छोड़ना चाहते हैं तो हमें लिखित में ऐसा करने के लिए बैंक को सूचित करना है।
07:46 हमारे अनुदेश का पालन अगली नवीकरण तारीख़ से किया जायेगा।
07:51 अतः इस तरह से हम PMJJBY से जुड़ सकते हैं और निश्चित कर सकते हैं कि इस पॉलिसी से हमारे प्रियजन सुरक्षित रह सकें।
08:00 अब इसे सारांशित करते हैं, हमने प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और इसके प्रीमियम, लाभ और दावे की राशि के बारे में सीखा।
08:10 हमने यह भी सीखा कि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सदस्य कैसे बनना है।
08:16 वार्षिक प्रीमियम के भुगतान के लिए हमारे बचत खाते से ऑटो-डेबिट कैसे होता है।
08:21 उत्तराधिकारी को कैसे नामांकित करते और स्कीम को कैसे छोड़ते हैं।
08:26 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम अनेक सूचनात्मक और सामान्य जानकारी के विषयों पर ऑडियो-वीडियो ट्यूटोरियल्स बनाती है और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
08:37 विषयों की पूरी सूची के लिए कृपया http://spoken-tutorial.org पर जाएँ।
08:42 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें। आशा करती हूँ यह ट्यूटोरियल आपके लिए उपयोगी था।
08:51 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ।

हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Shruti arya