LibreOffice-Suite-Base/C2/Create-a-simple-form/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:35, 29 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Visual Cues Narration
00:00 लिबर ऑफिस बेस पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:03 इस ट्यूटोरियल में, हम लिबरऑफिस में सिम्पल फॉर्म्स के बारे में सीखेंगे।
00:09 यहाँ हम निम्न सीखेंगे।
00:12 फॉर्म क्या है?
00:14 Wizard का उपयोग करके फॉर्म कैसे बनायें।
00:17 अभी तक लिबर ऑफिस का उपयोग करके हमने डेटाबेस और टेबल्स बनाने के बारे में सीखा, जहाँ हम डेटा संचित करते हैं।
00:27 लेकिन, डेटाबेस टेबल्स के अंदर हम डेटा कैसे एंटर करें?
00:33 एक तरीका है कि टेबल्स की सेल्स में डेटा सीधे टाइप करें, जैसा कि हमने पिछले ट्यूटोरियल में किया।
00:42 यहाँ जल्दी और साथ ही साथ कम से कम एरर्स के साथ डेटा एंटर करने के लिए एक अन्य तरीका है।
00:49 और वह है, फॉर्म्स का उपयोग करके। फॉर्म डेटा एंटर करने और डेटा एडिट करने के लिए अग्रसिरा या यूजर इंटरफेस है।
01:00 उदाहरणस्वरूप, सिम्पल फॉर्म फील्ड्स को टेबल में शामिल कर सकता है।
01:06 चलिए, लाइब्रेरी डेटाबेस के उदाहरण पर विचार करते हैं, जिसे हमने पिछले ट्यूटोरियल्स में बनाया है।
01:15 अतः सिम्पल फॉर्म फील्ड्स को बुक्स टेबल में शामिल कर सकता है।
01:21 और अब इस फॉर्म का उपयोग बुक्स टेबल में डेटा एंटर करने के लिए किया जा सकता है।
01:27 अब, चलिए सीखते हैं कि फॉर्म कैसे बनायें।
01:33 पहले लिबरऑफिस बेस प्रोग्राम को शुरू करें।
01:38 यदि बेस प्रोग्राम नहीं खुलता है, तो हम नीचे बायीं ओर पर Start बटन पर क्लिक करेंगे और फिर All programs पर क्लिक करेंगे, फिर LibreOffice Suite पर क्लिक करेंगे और फिर LibreOffice Base पर क्लिक करेंगे।
01:57 अब 'open an existing database file' ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:04 'Recently Used' ड्राप डाउन बॉक्स में, हमारा लाइब्रेरी डेटाबेस दिखाई देनी चाहिए।
02:11 अतः अब इसे चुनें और Finish बटन पर क्लिक करें।
02:17 यदि लिबरऑफिस बेस पहले से ही खुला है।
02:21 तो हम सबसे ऊपर File menu और फिर Open पर क्लिक करके लाइब्रेरी डेटाबेस फाइल Library.odb को ओपन कर सकते हैं।
02:36 वैकल्पिक रूप से, फाइल मेन्यू मैं Recent Documents पर क्लिक करें और Library.odb को चुनें।
02:48 अब हम लाइब्रेरी डेटाबेस में हैं।
02:52 लेफ्ट पैनल पर डेटाबेस सूची में Forms आइकन पर क्लिक करें।
03:01 ध्यान दें, कि यहाँ नया फॉर्म बनाने के दो तरीके हैं, डिजाइन व्यू में फॉर्म बनाना और फॉर्म बनाने के लिए Wizard का उपयोग करना।
03:12 दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें: Use Wizard to create form.
03:19 अब हम एक नई विंडो देखते हैं जो कि लिबरऑफिस राइटर विंडो के समान है।
03:26 और इसमें सबसे ऊपर हम एक पॉप-अप विंडो देखते हैं, जो हैः 'Form Wizard'.
03:33 बुक्स टेबल आधारित अपना पहला फॉर्म बनाने के लिए इस Wizard के माध्यम से जाएँ।
03:40 बायीं ओर 8 स्टेप्स का ध्यान रखें, जिनके माध्यम से हमें कार्य करना होगा।
03:46 हम स्टेप 1 पर हैं जो कि 'Field Selection' है।
03:53 और यहाँ दायीं ओर पर Tables or Queries नामक ड्रॉप डाउन से TablesBooks चुनें।
04:03 इसके नीचे बायीं ओर पर हम Available फील्ड्स की एक सूची देखते हैं।
04:09 दायीं ओर पर हम fields in the form देखते हैं।
04:14 हमें केवल उन फील्ड्स का स्थानांतरण करना है, जो हमें फॉर्म पर चाहिए।
04:21 अभी के लिए, डबल एरो मार्क सिम्बल्स वाले बटन पर क्लिक करें।
04:27 ध्यान दें, हमने सारे फील्ड्स बायें से दायें स्थानांतरित कर दिये हैं।
04:35 क्योंकि हमने इसके स्वयं के नम्बर्स को स्वत- तैयार करने के लिए BookId फील्ड को सेट कर दिया है, हमें फॉर्म पर इसकी आवश्यकता नहीं है।
04:46 तो चलिए इस फील्ड को वापस बायीं ओर स्थानांतरित करते हैं।
04:51 दायीं ओर BookId पर क्लिक करें और 'Less than' सिम्बल बटन पर क्लिक करें।
05:02 ठीक है,अब सबसे नीचे Next बटन पर क्लिक करके अगले स्टेप पर जाएँ।
05:10 स्टेप 2. क्योंकि हम सिम्पल फॉर्म बना रहे हैं, तो अभी के लिए इस स्टेप को छोड़ दें और सीधे Next बटन पर क्लिक करें।
05:21 हम स्टेप 5 पर हैं- 'Arrange controls'.
05:26 यह भी ध्यान दें, कि हम बैकग्राउंड विंडो में एक ऑरेंज बैकग्राउंड में बुक्स टेबल देख सकते हैं।
05:35 'Arrangement of the Main form' नामक लेबल के नीचे चार आइकन्स पर क्लिक करें।
05:44 जैसे ही हम क्लिक कर रहे हैं, हम देख रहे हैं कि लेबल्स और टाइटल, रचयिता आदि. नामक टेक्स्ट बॉक्सेस की व्यवस्था बदल रही है।
05:57 'Columnar – Labels left' नामक पहले क्रम(arrangement) का उपयोग करें, और पहले आइकन पर क्लिक करें।
06:08 यहाँ लेबल्स बायीं ओर और टेक्स्ट बॉक्सेस दायीं ओर हैं, एक विशिष्ट पेपर फॉर्म की तरह।
06:17 अब आगे बढ़ने के लिए Next बटन पर क्लिक करें।
06:22 हम 'Set Data Entry' नामक स्टेप 6 पर हैं।
06:28 अभी के लिए, हम इस स्टेप को छोड़ देगें और अगले स्टेप पर जायेंगे।
06:33 स्टेप 7. 'Apply Styles'.
06:36 ध्यान दें कि जैसे ही हम लिस्ट बॉक्स के प्रत्येक कलर को क्लिक करते हैं, विंडो का बैकग्गाउंड कलर बदलता है।
06:45 इस पर क्लिक करके, Ice Blue को चुनें।
06:50 अब, आखिरी स्टेप पर जाते हैं।
06:53 स्टेप 8. अब अपने फॉर्म को नाम दें।
06:59 हम अपने खुद के नाम के चलन का अनुकरण कर सकते हैं।
07:03 लेकिन अभी के लिए, टेक्स्ट बॉक्स में विवरणात्मक नाम 'Books Data Entry Form' लिखें जो कि ‘Name of the form’ लेबल के नीचे है।
07:16 अब, how do we want to proceed after creating the form?
07:20 पहला 'Work with the form'.
07:23 मतलब हम डेटा एंट्री के लिए फॉर्म का उपयोग करना शुरू करेंगे।
07:29 फॉर्म का डिजाइन बदलने के लिए, हम 'Modify the form' चुन सकते हैं, जिसे हम बाद में देखेंगे।
07:37 अभी के लिए, हमने कर दिया है, तो सबसे नीचे finish बटन पर क्लिक करें।
07:44 अभी हमने विंडो टाइटल पर 'Books Data Entry Form' नामक अपना पहला सिम्पल फॉर्म बना दिया है।
07:54 ध्यान दें, कि टेक्स्ट बॉक्सेस वेल्यू से भर गये हैं जैसे 'An autobiography', 'Jawaharlal Nehru' आदि।
08:05 ये वेल्यूस कहाँ से आयी हैं?
08:08 हमने इन वेल्यूस को बेस ट्यूटोरियल के पिछले भाग में सीधे बुक्स टेबल में टाइप किया था।
08:17 अब यह फॉर्म डेटा एंट्री के लिए उपयोग करने के लिए तैयार है।
08:22 प्रत्येक वेल्यू पर जाने के लिए tab कीज पर क्लिक करें।
08:27 ध्यान दें कि फॉर्म दूसरी बुक की जानकारी दिखा रहा है और अब टाइटल 'Conquest of self' है।
08:37 हम प्रत्येक बुक की जानकारी पर भी जा सकते हैं, अन्यथा ब्लैक ट्राइएंगल आइकन पर क्लिक करके 'record' चुन सकते है, जो सबसे नीचे फॉर्म नेविगैशन टूलबार में दांयी ओर संकेत करता है।
08:54 ध्यान दें कि रिकार्ड नम्बर 3 of 5 यहाँ दिखाई देता है।
09:01 ध्यान दें कि बेस टूल टिप्स प्रदर्शित करता है, जब हम अपना कर्सर इन काले एरो आइकन्स पर रखते हैं।
09:09 First Record(पहला रिकार्ड), Previous Record(पिछला रिकार्ड), Next Record(अगला रिकार्ड), और Last Record (आखिरी रिकार्ड)।
09:16 हम इनका उपयोग करके रिकार्ड्स में यहाँ वहां जा सकते हैं।
09:21 अब हम लिबरऑफिस बेस में सिम्पल फॉर्म्स पर इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
09:27 संक्षेप में, हमने सीखा- फॉर्म क्या है?, Wizard का उपयोग करके फॉर्म कैसे बनायें?
09:35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:47 यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org द्वारा संचालित है।
09:52 इस पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें- http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
09:56 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratibha