LibreOffice-Suite-Math/C2/Markup-Language-for-writing-formula-Formula-Formatting/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:25, 29 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस Math के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
00:04 इस ट्यूटोरियल में निम्न के बारे में सीखेंगे ।
00:08 फोर्मुला लिखने के लिए मार्कअप लैंगग्वेज तथा फोर्मुला फॉर्मेट करना यानि फ़ोंट्स , अलाइनमेंट और स्पेसिंग ।
00:18 पिछले ट्यूटोरियल में हमने Math के लिए मार्कअप लैंगग्वेज की शुरुआत की थी ।
00:24 मार्कअप लैंगग्वेज के बारे में अब और सीखते हैं ।
00:28 पहले एक रायटर डॉक्युमेंट खोलते हैं और फिर मैथ एप्लिकेशन रायटर में लाते हैं ।
00:35 यदि रायटर पहले से ही ओपन है, फिर Insert मेन्यू पर क्लिक करें और फिर Object पर क्लिक करें और Formula चुनें ।
00:46 यदि रायटर ओपन नहीं है , इसे विंडोज़ स्टार्ट मेन्यू से ओपन कर सकते हैं ।
00:55 Elements (एलिमेंट्स) विंडो का उपयोग करके आसानी से फोर्मुला लिख सकते हैं ।
01:01 लेकिन फोर्मुला को तेज़ी से लिखने का एक तरीका यह है कि फोर्मुला एडिटर में सीधे मार्कअप लैंगग्वेज लिखना ।
01:10 क्योंकि फोर्मुला के लिए मार्कअप लैंगग्वेज अंग्रेज़ी में जैसे फोर्मुला पढ़ते हैं उसके समान है।
01:18 उदाहरण के लिए यदि लिखना है ‘4 into 3’, , हम फोर्मुला एडिटर विंडो में टाइप करते हैं ‘4 times 3’
01:28 अगले उदाहरण पर जाने से पहले यहाँ एक रिक्त लाइन इन्सर्ट करते हैं ।
01:36 यह मार्कअप टाइप करें ‘newline’ और देखें कि रायटर ग्रे बॉक्स एरिया में नई लाइन इन्सर्ट हुई है ।
01:46 टाइप करते हैं ‘Some more example formulae: newline’.
01:51 अच्छे से नज़र आने के लिए एन्टर की एक बार प्रेस करते हैं ।
01:57 और लिखें ‘x greater than equal to y’.
02:03 Here we will also number the formulae.
02:07 अतः हम टाइप करेंगे ‘1. x greater than equal to y new line’. एन्टर प्रेस करें ।
02:18 ध्यान दें कि रायटर ग्रे बॉक्स रिफ्रेश हुआ है और कंटेंट्स मध्य में आए हैं ।
02:25 अब लिखते हैं : ‘a to the power of 2’.
02:30 और मार्कअप है : ‘2. 'a' ऊपरी तरफ पॉइंट करता हुआ एरो 10’ new line’ और एन्टर प्रेस करें ।
02:42 रायटर ग्रे बॉक्स में गणितीय चिन्ह देखें ।
02:48 अब लिखते हैं ‘square root of 16 = 4’
02:55 टाइप करें ‘3. sqrt कर्ली कोष्ठक में ‘16’ = 4 new line’. एन्टर प्रेस करें ।
03:06 इस फोर्मुला को रायटर ग्रे बॉक्स में देखें ।
03:10 ठीक है, अब ‘a suffix n’ के लिए एक समेशन चिन्ह लिखते हैं , to denote a1 + a2 + a3 से लेकर + ‘an’.
03:28 अतः मार्कअप है : ‘4. sum a underscore n new line’. एन्टर प्रेस करें ।
03:37 अब एक फंक्शन के साथ इंटीग्रल की कोशिश करते हैं । f x d x इंटीग्रल लिखने के लिए मार्कअप है,‘5. int fx dx newline’.
03:54 रायटर एरिया में इंटीग्रल चिन्ह को देखें ।
04:00 अब अपना काम सेव करते हैं ।ऊपर फाइल मेन्यू पर जाए , Save पर क्लिक करें ।
04:09 डॉक्युमेंट को नाम दें MathExample1.
04:16 अब सीखते हैं हमारे लिखे हुए फोर्मुले को फॉर्मेट कैसे करें ।
04:21 ध्यान दें कि सभी मध्य में हैं और उनके बीच ज्यादा स्पेस नहीं है ।
04:28 फॉर्मेट में बदलाव करने के लिए हम ऊपर मौजूद फॉर्मेट मेन्यू का उपयोग कर सकते हैं ।
04:35 सभी फोर्मुले को बाईं ओर अलाइन करते हैं ।
04:40 Format (फॉर्मेट) मेन्यू पर क्लिक करते हैं और Alignment(अलाइनमेंट) को चुनें ।
04:46 नई विंडो में Left ऑप्शन चुनें । और Ok बटन पर क्लिक करें ।
04:54 देखिए कि फोर्मुले अब बाईं ओर अलाइन हुए हैं ।
04:58 हम फॉर्मेट मेन्यू से ‘Fonts’ को चुनकर फोंट स्टाइल बदल सकते हैं ।
05:06 यहाँ विभिन्न वर्गों को देखें :
05:10 हम एक तरह का फोंट वेरियेबल्स के लिए, फंक्शंस के लिए अन्य फोंट और नम्बर्स और टेक्स्ट के लिए अलग फोंट सेट कर सकते हैं ।
05:23 फोंट स्टाइल को बदलने के लिए, Modify बटन पर क्लिक करें और Variables(वेरियेबल्स) को चुनें ।
05:34 सूची में से Arial Black को चुनें और Ok बटन पर क्लिक करें ।
05:43 यहाँ Ok बटन पर क्लिक करके फोंट को सेव करते हैं ।
05:50 रायटर ग्रे बॉक्स में देखें कि फोंट बदल गया है ।
05:56 फ़ॉर्मूले के फ़ॉन्ट साइज़ बढ़ाने के लिए, Format menu पर जाएँ , और Font Size पर क्लिक करें ।
06:06 चलिए Base size बढ़ाके ‘18 point’ तक कर देते हैं। OK पर क्लिक करें ।
06:15 हम अन्य वर्गों जैसे text या indexes या operators की साइज़ बदल सकते हैं।
06:25 हम default बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उन सारे फ़ॉन्ट साइज़ बदलावों को undo करने के लिए जिन्हें हमने किये हैं।
06:32 फ़ॉर्मूले में फ़ॉन्ट साइज़ बदलावों पर ध्यान दें।
06:37 अगला, चलिए फ़ॉर्मूले की स्पेसिंग में बदलाव करते हैं।
06:42 Format मेन्यू पर क्लिक करें और Spacing चुनें ।
06:47 चलिए स्पेसिंग बदलते हैं, line spacing और root spacing दोनों को 20 प्रतिशत।
06:56 जैसे ही हम प्रत्येक स्पसिंग प्रकार पर क्लिक करते हैं, मध्य में इमेज स्पेसिंग प्रकार के स्थान को दर्शाएगा।
07:05 फिर से हम विभिन्न वर्गों से स्पसिंग प्रकार चुन सकते हैं, चलिए Category बटन पर क्लिक करते हैं।
07:16 या अपने बदलावों को undo करने के लिए Default बटन का इस्तेमाल करिये।
07:22 चलिए अब OK बटन पर क्लिक करते हैं।
07:25 और स्पेसिंग बदलावों को राईटर ग्रे बॉक्स में देखें ।
07:30 एलिमेंट्स विंडो में और अधिक फॉर्मेटिंग उपलब्ध है।
07:36 चलिए View मेन्यू से Elements विंडो को लाते हैं।
07:40 यहाँ, चलिए कैटगॉरीज़ की दूसरी रो में आखरी आइकॉन पर क्लिक करते हैं।
07:47 टूलटिप यहाँ पर कहता है 'Formats’.
07:51 यहाँ, हम subscripts और superscripts, alignments, matrix, new lines और gaps स्थापन चुन सकते हैं।
08:03 चलिए पांचवे उदाहरण में संख्या 5 के बाद लम्बा रिक्त स्थान रखते हैं । '5' के बाद क्लिक करिये।
08:13 फिर Elements विंडो से Formats> Long Gap पर क्लिक करें ।
08:20 लम्बे रिक्त स्थान के लिए मार्कअप है 'tilde’ चिन्ह । और छोटे खली स्थान के लिए, यह 'Tiray’ चिन्ह है।
08:29 संख्या 5 के बाद नये खली स्थान पर ध्यान दीजिये।
08:33 अतः यह तरीके हैं जिससे हम अपने फ़ॉर्मूले को फॉर्मेट कर सकते हैं।
08:38 सारे फ़ॉर्मेटिंग विकल्प जो मैथ देता है उनका अन्वेषण करें ।
08:44 ठीक है, यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है:
08:47 राईटर विंडो में, मार्कअप का इस्तेमाल करते हुए निम्न फ़ॉर्मूले लिखें।
08:53 यदि आवश्यकता हो तो Elements विंडो का इस्तेमाल करें।
08:57 Summation ऑफ़ x टू दी power ऑफ़ 2
09:02 Sin टू दी power ऑफ़ x प्लस cos टू दी power ऑफ़ x = 1 (Elements विंडो में फंक्शन्स वर्ग का इस्तेमाल करें)
09:15 पिछली स्लाइड से बढ़ते हुए लिखिए समेशन फ्रॉम 1 to n of x ।
09:23 समेशन के लिए लिमिट्स निर्धारित करने के लिए Operators वर्ग का इस्तेमाल करें।)
09:29 फ़ॉन्ट को Arial में बदलें और साइज़ 18 point तक।
09:35 और चिह्नों के बीच में अधिक रिक्त स्थान दीजिये।
09:40 इसी के साथ हम लिबरऑफिस मैथ में मार्कअप लैंगग्वेज तथा फोर्मुला फॉर्मेट करने के इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
09:49 संक्षेप में, हमने निम्न विषय सीखे:
09:52 फोर्मुला लिखने के लिए मार्कअप लैंगग्वेज तथा फोर्मुला फॉर्मेट करना यानि फ़ोंट्स , अलाइनमेंट और स्पेसिंग ।
10:01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:14 यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org द्वारा संचालित है।
10:19 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें- http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
10:23 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
10:33 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratibha