Inkscape/C4/Special-effects-on-text/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:41, 18 April 2017 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Inkscape' उपयोग करके 'Special Effects on Text' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न बनाना सीखेंगे रिफ्लेक्टेड यानि प्रतिबिंबित टेक्स्ट लेबल्ड टेक्स्ट और टेक्स्ट का केस यानि प्रकार बदलना
00:16 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00:22 इस शृंखला में पिछले सारे ट्यूटोरियल्स 0.48.4 में रेकॉर्ड किये गए थे।
00:28 इस ट्यूटोरियल से मैं 0.91 वर्जन में रेकॉर्ड करुँगी जो नवीनतम स्टेबल वर्जन है।
00:35 अब 'Inkscape' खोलें। पहले हम रिफ्लेक्टेड यानि प्रतिबिंबित टेक्स्ट बनाना सीखेंगे।
00:41 'Text' टूल चुनें और शब्द 'SPOKEN' टाइप करें। टेक्स्ट को 'bold' करें।
00:49 अब मैं टेक्स्ट को ज़ूम करती हूँ जिससे मैं प्रदर्शन स्पष्ट रूप से देख सकूँ।
00:54 अब 'Object menu' पर जाएँ और 'Fill and Stroke' विकल्प चुनें।
00:59 फिर 'Fill' टैब में 'Linear gradient' पर क्लिक करें।
01:03 अभी प्रदर्शित की तरह ग्रेडिएंट 'handles' पर क्लिक करें और ग्रेडिएंट रंगों को बदलकर लाल और नीला करें।
01:12 ग्रेडिएंट को ऊर्ध्वाधर रूप से अलाइन करें। अतः अब स्क्रीन पर प्रदर्शित की तरह ग्रेडिएंट ऊपर से लाल और नीचे से नीला होना चाहिए।
01:21 'Selector tool' पर क्लिक करें और टेक्स्ट को डुप्लीकेट करने के लिए 'Ctrl + D' दबाएं
01:27 अब डुप्लीकेट किये हुए टेक्स्ट को फ्लिप करने यानि पलटने के लिए कीबोर्ड पर 'V' दबाएं।
01:32 पलटने के लिए हम 'Tool controls bar' पर उपलब्ध विकल्प भी उपयोग कर सकते हैं।
01:39 अब हम डुप्लीकेट किये हुए टेक्स्ट को मूल टेक्स्ट के नीचे लायेंगे जिससे की यह मिरर इमेज की तरह दिखे।
01:46 अब 'Gradient tool' चुनें और नीचे वाले ग्रेडिएंट हैंडल पर क्लिक करें।
01:52 'Fill and Stroke' डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करें। यहाँ हम 'Alpha' वैल्यू को बदलकर 0 करेंगे।
01:59 हम नीचे वाले हैंडल को भी थोड़ा सा ऊपर की दिशा में लायेंगे।
02:05 'Selector tool' पर क्लिक करें। अब 'Opacity' को कम करके 80 करें और एंटर दबाएं।
02:12 हमारा प्रतिबिंबित टेक्स्ट अब पूरा हो गया है। इसे बेहतर देखने के लिए थोड़ा सा ज़ूम करें।
02:20 आगे हम लेबल्ड टेक्स्ट बनाना सीखेंगे।
02:23 सबसे पहले हम हरे रंग का एक आयत बनायेंगे। चूँकि 'Alpha' वैल्यू ज़ीरो है, यह अभी नही दिखता है।
02:32 इसे 255 करें और एंटर दबाएं।
02:36 अब आयत पर टेक्स्ट 'SPOKEN TUTORIAL' टाइप करें।
02:43 'Selector' टूल पर क्लिक करें और टेक्स्ट के अनुसार आयत का साइज़ बदलें।
02:48 आगे टेक्स्ट चुनें। अब टेक्स्ट को डुप्लीकेट करने के लिए 'Ctrl + D' दबाएं।
02:54 डुप्लीकेट टेक्स्ट मूल टेक्स्ट के बिल्कुल ऊपर है।
02:58 टेक्स्ट का रंग सफ़ेद करें, फिर 'Path menu' पर जाएँ और 'Object to path' विकल्प पर क्लिक करें।
03:07 अब 'Object menu' पर क्लिक करें और फिर 'Ungroup' विकल्प पर क्लिक करें।
03:12 दोबारा 'Path menu' पर जाएँ और 'Union' विकल्प पर क्लिक करें।
03:17 'Tool controls bar' पर, 'Lower selection one step' आइकन पर क्लिक करें।
03:23 एक बार फिर 'Path' मेन्यू पर जाएँ और इस समय हम 'Linked offset' विकल्प पर क्लिक करेंगे।
03:30 उस हैंडल पर क्लिक करें जो टेक्स्ट पर दिखता है और आउटलाइन को बड़ा करने के लिए इसे खींचें।
03:37 'Selector' टूल पर क्लिक करें। फिर टेक्स्ट पर क्लिक करें और इसे नीचे लाएं।
03:43 देखें, एक अन्य टेक्स्ट बनाया गया है। टेक्स्ट चुनें और इसे डिलीट करें।
03:49 अब, आउटलाइन भाग को चुनें और 'Nodes' टूल पर क्लिक करें।
03:53 'Tool controls bar' पर, 'Convert selected object to path' टूल पर क्लिक करें।
03:58 अब आप आउटलाइन पर नोड्स देख सकते हैं। यहाँ प्रदर्शित की तरह, मध्य में अनचाहे नोड्स चुनें और उन्हें डिलीट करें।
04:09 दोबारा 'Selector' टूल पर क्लिक करें और टेक्स्ट को वापस इसकी मूल स्थिति में लाएँ।
04:14 टेक्स्ट का रंग बदलकर हरा करें।
04:18 आउटलाइन भाग चुनें और इसे डुप्लीकेट करने के लिए 'Ctrl + D' दबाएं। एक बार फिर याद रखें कि डुप्लीकेट आउटलाइन मूल के ठीक ऊपर है।
04:28 रंग को बदलकर काला करें।
04:31 फिर 'Tool controls bar' पर, तीन बार 'Lower selection one step' आइकन पर क्लिक करें।
04:38 अंततः 'Fill and stroke' डायलॉग बॉक्स में 'opacity' को घटाकर 60 करें और 'blur' को बढ़ाकर 7 करें।
04:47 यह करने के बाद हम लेबल के लिए हेंगर बनायेंगे।
04:50 अतः 'Ellipse' टूल पर क्लिक करें। फिर 'Ctrl key' दबाएं और आयत के ऊपर बायीं तरफ एक वृत्त बनाएं, ताकि लेबल पर एक छेद बन जाये।
05:00 वृत्त को डुप्लीकेट करने के लिए 'Ctrl + D' दबाएं और वृत्त को आयत के दूसरे छोर पर लाएं।
05:06 आगे 'Bezier tool' पर क्लिक करें और प्रदर्शित की तरह एक कर्वी यानि घुमावदार लाइन बनाएं।
05:13 बनी हुई लाइन एक हेंगर की तरह दिखनी चाहिए।
05:16 'Fill and stroke' डायलॉग बॉक्स पर 'Stroke style' में 'width' को बदलकर 5 करें।
05:22 अब हमारा लेबल किया हुआ टेक्स्ट तैयार है। अब हम ज़ूम आउट करते हैं और इसे बेहतर तरह से देखते हैं।
05:30 आगे, सीखते हैं कि 'Inkscape' में टेक्स्ट के केस यानि प्रकार को कैसे बदलते हैं।
05:34 'Text' टूल पर क्लिक करें और 'कैनवास' पर ऐल्फाबेट टाइप करें। देखें कि पूरा टेक्स्ट लोअर-केस यानि छोटे अक्षरों में है।
05:43 अब 'Extensions' मेन्यू पर जाएँ और 'Text' नामक विकल्प और फिर 'Change Case' पर क्लिक करें। आपको कुछ विकल्प दिखेंगे।
05:52 अब मैं 'UPPERCASE' विकल्प पर क्लिक करती हूँ। देखें कि ऐल्फाबेट्स का केस अपर-केस में यानि बड़े अक्षरों में बदल गया है।
05:59 दोबारा टेक्स्ट पर क्लिक करें। 'Extensions menu' पर, फिर 'Text' पर और अंततः 'Change Case' पर जाएँ।
06:07 इस समय 'Random Case' विकल्प चुनें। टेक्स्ट के केस में बदलाव को देखें।
06:13 आप अन्य विकल्पों की कोशिश अपने आप कर सकते हैं।
06:16 इसके साथ हम इस टय़ूटोरिल में अंत में आ गए हैं।
06:19 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा: प्रतिबिंबित (रिफ्लेक्टेड) टेक्स्ट लेबल्ड टेक्स्ट और टेक्स्ट के केस को 'lowercase' से 'uppercase' और 'random-case' में बदलना
06:31 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है। सतह पर प्रतिबिंबित टेक्स्ट 'INKSCAPE' बनाएं।
06:37 टेक्स्ट 'Inkscape' लिखें और टेक्स्ट के केस को 'Flip case' में बदलें।
06:42 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
06:45 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
06:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
06:58 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
07:01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
07:06 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
07:10 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Shruti arya