GChemPaint/C3/Charts-in-GChemTable/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:18, 18 April 2017 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Title of the tutorial: Charts in GChemTable

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: Elemental Charts, Create Custom charts, video tutorial.

Time Narration
00:01 नमस्कार। 'Charts in GChemTable' के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे,
00:09 एलीमेंटल चार्ट्स और
00:11 कस्टम चार्ट्स कैसे बनायें।
00:15 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ:
00:18 उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12. 04
00:21 'GChemPaint' वर्जन 0.12.10
00:25 'GChemTable' वर्जन 0.12.10
00:31 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आप एलीमेन्ट्स की पिरिऑडिक टेबल और GChemPaint के साथ परिचित होने चाहिए।
00:40 GChemPaint पर सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:44 अब एक नयी GChemTable विंडो खोलते हैं।
00:49 'Dash Home' पर क्लिक करें।
00:51 प्रदर्शित सर्च बार में टाइप करें 'gchemtable'.
00:55 'Periodic table of the elements' आईकन पर क्लिक करें।
01:00 'View' मेन्यू पर क्लिक करें, 'Elements Charts' सलेक्ट करें।
01:05 प्रदर्शित विकल्पों की सूची के साथ एक सबमेन्यू खुलता है।
01:10 'Electro-negativity' पर क्लिक करें।
01:13 'Pauling Electro-negativity' बनाम 'Atomic number(Z)' का चार्ट प्रदर्शित होता है।
01:18 चार्ट में उच्चतम ' Electro-negativity' वैल्यू 4 है।
01:23 मैं 'Electro-negativity' चार्ट को बंद करुँगी।
01:26 इसी तरह, व्यू मेन्यू में भिन्न चार्ट्स उपलब्ध हैं,
01:29 'Element Charts'
01:32 मैं 'Melting Temperature' चार्ट सलेक्ट करुँगी।
01:35 'Melting point' बनाम 'Atomic number(Z)' का चार्ट प्रदर्शित होता है।
01:41 इस चार्ट में, कार्बन का मेल्टिंग पॉइंट उच्चतम है।
01:46 मैं 'Melting Point' चार्ट को बंद करुँगी।
01:50 अब, सीखते हैं 'कस्टम' चार्ट कैसे बनायें।
01:54 'View' पर जाएँ, 'Element Chart' सलेक्ट करें और 'Custom' पर क्लिक करें।
02:01 'Customize Chart' विंडो और 'GChemTable Graph' विंडो स्क्रीन पर दिखती है।
02:07 'Customize Chart' विंडो, बायीं तरह 'Graph hierarchy tree' और
02:11 दायीं तरफ 'Graph preview' रखती है।
02:13 'Graph hierarchy tree' वर्तमान ग्राफ कंपोनेंट्स और उनकी हाइरार्की दर्शाती है।
02:20 पैनल में दिए बटन्स उपयोग करके हाइरार्की को संशोधित किया जा सकता है।
02:25 'Graph preview',ग्राफ में स्केल किये हुए संशोधन का वर्जन दिखाता है।
02:31 'Graph hierarchy tree' में ,आप 'ग्राफ' और 'चार्ट 1' देख सकते हैं।
02:36 डिफ़ॉल्ट रूप से ग्राफ सलेक्ट किया हुआ है।
02:39 अब, नीचे पैनल पर जाते हैं।
02:42 यहाँ, 'स्टाइल' और 'थीम' नामक दो टैब्स हैं।
02:46 डिफ़ॉल्ट रूप से, स्टाइल टैब सलेक्ट की हुई है।
02:51 यहाँ हमारे पास दो शीर्षक हैं: 'Outline' और 'Fill'।
02:55 आउटलाइन शीर्षक 'Style', 'Color' और 'Size' नामक 3 ड्राप डाउन्स रखता है।
03:04 ये ड्राप डाउन्स ग्राफ की आउटलाइन प्रॉपर्टीज को बदलने में मदद करते हैं।
03:09 'Style' ड्राप डाउन पर क्लिक करें और प्रदर्शित कोई भी लाइन स्टाइल्स सलेक्ट करें।
03:15 उदाहरण स्वरुप-मैं 'लॉंग डैश' (long dash) सलेक्ट करुँगी।
03:20 सारे उपलब्ध कलर्स देखने के लिए 'Color' ड्राप डाउन एरो पर क्लिक करें।
03:25 मैं ग्रीन कलर सलेक्ट करुँगी।
03:28 'Size' स्क्रोलर एरो पर क्लिक करें और साइज 3.0 pts (points) तक बढ़ाएं।
03:34 सारे बदलाव 'Graph preview area' में देखे जा सकते हैं।
03:38 आगे, 'Fill' को देखते हैं।
03:41 'Fill' में, हम टाइप ड्राप-डाउन बटन देख सकते हैं।
03:45 टाइप ड्राप-डाउन बटन पर क्लिक करें और 'Pattern' सलेक्ट करें।
03:50 'Pattern' की विशेषतायें नीचे प्रदर्शित होती हैं।
03:52 ये 'Pattern', 'Foreground' और 'Background' सम्मिलित करता है।
03:58 प्रत्येक विशेषता एक ड्राप डाउन रखती है जो विकल्प दर्शाता है जिसमें से आप एक सलेक्ट कर सकते हैं।
04:03 अपनी पसंद का पैटर्न सलेक्ट करने के लिए
04:05 'Pattern' ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।
04:08 ऑरेंज कलर सलेक्ट करने के लिए, 'Foreground' ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।
04:13 ब्लैक कलर सलेक्ट करने के लिए, 'Background' ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।
04:18 'Graph preview area' में ये सारे बदलाव देखें।
04:22 आप अपने आप अपना 'Theme' टैब विकल्प जाँच सकते हैं।
04:27 अब 'Graph hierarchy tree' में चार्ट 1 सलेक्ट करें।
04:31 'Add' बटन पर क्लिक करें।
04:34 विकल्प सूची से 'Title to Chart1' सलेक्ट करें।
04:39 नीचे टैब्स का एक नया सेट खुलता है।
04:42 डिफ़ॉल्ट रूप से, 'डेटा' टैब सलेक्ट किया हुआ है।
04:46 टेक्स्ट क्षेत्र में, चार्ट का टाइटल टाइप करें।
04:49 मैं 'Atomic mass – Fusion Temperature' टाइप करुँगी।
04:55 'Font' पर क्लिक करें।
04:58 यहाँ आप फॉन्ट टाइप, फॉन्ट स्टाइल, फॉन्ट साइज और फॉन्ट कलर बदल सकते हैं।
05:05 मैं फॉन्ट साइज को 14 तक बढ़ाउंगी और फॉन्ट कलर को मरून से बदलूंगी।
05:13 आगे, टेक्स्ट टैब पर क्लिक करते हैं।
05:15 यहाँ आप टेक्स्ट की 'ओरिएंटेशन' बदल सकते हैं।
05:19 यह दो तरह से हो सकता है-
05:21 1. पहला सीधे प्रीव्यू एरिया पर क्लिक करके......
05:24 2. दूसरा स्क्रोलर उपयोग करके 'एंगल' क्षेत्र बदलके।
05:31 'position' टैब पर क्लिक करें।
05:34 मैं डिफ़ॉल्ट वैल्यूज को वैसा ही छोड़ दूँगी जैसी वो हैं।
05:38 'Graph hierarchy tree' में वापस जाएँ और
05:41 'चार्ट 1' पर क्लिक करें।
05:43 नीचे पैनल में, तीन टैब्स,
05:46 'Style', 'Position' और 'Plot Area' दिखती हैं।
05:50 डिफ़ॉल्ट रूप से, 'स्टाइल' टैब सलेक्ट की हुई है।
05:54 अब 'Fill' पर जाते हैं।
05:56 'Type' ड्राप-डाउन में, 'Unicolor gradient' सलेक्ट करें।
06:01 'Direction' ड्राप-डाउन सलेक्ट करें और
06:04 अपनी पसंद की डायरेक्शन सलेक्ट करें।
06:08 'end' ड्राप डाउन सलेक्ट करें और अपनी पसंद का कलर सलेक्ट करें।
06:14 ग्रेडिएंट की ब्राइटनेस बढ़ाने के लिए 'Brightness' स्लाइडर को खींचें।
06:19 'Position' और 'Plot Area' टैब्स में विकल्पों को अपने आप जाँचें।
06:25 अब 'Add' बटन पर क्लिक करें।
06:28 'Plot to Chart1' सलेक्ट करें।
06:31 'XY', 'Bubble', 'ColoredXY' और 'DropBar' नामक अनेक प्रकार के चार्ट्स के साथ एक सबमेन्यू खुलता है।
06:40 प्रत्येक प्रकार का चार्ट अनेक सबचार्ट विकल्प रखता है।
06:45 अब 'XY' और 'XY Lines' चार्ट विकल्प चुनें।
06:51 नीचे टैब्स का एक नया विकल्प खुलता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, 'स्टाइल' टैब सलेक्ट की हुई है।
06:58 'Interpolation' पर जाएँ।
07:00 'Type' स्क्रोलर पर क्लिक करें और 'Bezier cubic spline' सलेक्ट करें।
07:06 'Fill' पर जाएँ। ,टाइप स्क्रोलर में 'Bicolor gradient' सलेक्ट करें।
07:12 'Data' टैब पर क्लिक करें।,चार्ट का नाम
07:15 'Atomic-mass Vs Fusion temperature' टाइप करें।
07:20 X: मैं x-axis पर 'Atomic mass' सलेक्ट करुँगी।
07:25 Y: मैं y-axis पर 'Fusion Temprature' सलेक्ट करुँगी।
07:30 'Markers' टैब पर क्लिक करें।
07:33 चार्ट पर पॉइंट्स चिन्हित करने के लिए 'मार्कर्स' उपयोग किये जाते हैं।
07:37 'Marker' शीर्षक में हमारे पास
07:40 'Shape', 'Fill', 'Outline' और 'Size' हैं।
07:44 अब 'Shape' में 'Circle' सलेक्ट करें।
07:48 'Fill' कलर को 'ब्राउन' सलेक्ट करें और
07:51 अन्य को डिफ़ॉल्ट ही रहने दें।
07:54 अब 'Apply' बटन पर क्लिक करते हैं।
07:57 आवश्यक चार्ट 'GChemTable Graph' विंडो पर
08:00 प्रदर्शित होता है।
08:03 अब इस चार्ट को इमेज की तरह सेव करते हैं।
08:06 सबसे पहले GChemTable Graph विंडो पर क्लिक करें।
08:10 'File' सलेक्ट करें और ,'Save As Image' विकल्प पर क्लिक करें।
08:14 'Save As Image' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:18 'File Type' में 'PS document' सलेक्ट करें।
08:22 फाइल का नाम अपनी पसंद का टाइप करें।
08:24 मैं 'my-custom-chart' टाइप करुँगी।
08:27 मैं अपनी फाइल सेव करने के लिए लोकेशन में डेस्कटॉप सलेक्ट करूंगी।
08:32 'Save' बटन पर क्लिक करें।
08:35 यहाँ मेरा सेव किया हुआ डॉक्युमेंट है।
08:38 फाइल पर राइट-क्लिक करें और
08:40 'Open with Document Viewer' विकल्प चुनें।
08:44 यहाँ मेरा ग्राफ है।
08:47 इसको सारांशित करते हैं। ,इस ट्यूटोरियल में, हमने निम्न के बारे में सीखा-
08:51 निम्न के एलीमेंटल चार्ट्स

1. Electronegativity

08:53 2. Melting Point और
08:55 'कस्टम चार्ट्स' कैसे बनायें।
08:58 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
09:00 निम्न जाँचें ,1. भिन्न एलीमेंट चार्ट्स
09:02 2. अन्य XY चार्ट टाइप्स
09:05 3. 'Bubble', 'ColoredXY' और 'DropBar' चार्ट टाइप्स और
09:10 4. चार्ट्स को 'SVG' और 'PDF' फाइल फोर्मेट्स में सेव करें।
09:16 इस URL पर उपलब्ध वीडियो देखें।
09:20 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:23 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
09:30 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:33 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
09:36 अधिक जानकारी के लिए, कृपया 'contact@spoken-tutorial.org' को लिखें।
09:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:48 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:55 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro]
10:01 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ।
10:04 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya