GChemPaint/C3/Resonance-Structures/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:11, 18 April 2017 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search

Title of the tutorial: Resonance Structures

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: Show Electron shift and Resonance Structures, Create a reaction pathway, Create a mesomeric pathway, Build Retrosynthetic Pathway, Video tutorial.

Time Narration
00:01 नमस्कार।,GChemPaint में Resonance Structures के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे,
00:09 रासायनिक अभिक्रिया दर्शाने के लिए भिन्न प्रकार के एरोस (arrows) उपयोग करना और
00:14 एक परमाणु पर चार्ज और इलेक्ट्रॉन युग्मों को जोड़ना।
00:18 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
00:20 उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:24 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:29 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको GChemPaint के साथ परिचित होना चाहिए।
00:34 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:39 मैं GChemPaint विंडो पर जाउंगी।
00:42 मैंने एक नयी GChemPaint विंडो खोली है।
00:45 यहाँ आप 'इथाइल क्लोराइड' और 'मिथाइल ब्रोमाइड' के स्ट्रक्चर्स देख सकते हैं।
00:50 मैं दर्शाउंगी कि 'Carbo-cation' को कैसे प्राप्त करें।
00:55 अब इथाइल क्लोराइड के क्लोरीन परमाणु पर इलेक्ट्रॉन्स का एक युग्म जोड़ते हैं।
01:01 Add an electron pair टूल पर क्लिक करें।
01:04 क्लोरीन परमाणु पर क्लिक करें और देखें क्या होता है
01:09 आगे, मैं इलेक्ट्रान युग्म को 'कार्बन-क्लोरीन' बॉन्ड पर शिफ्ट करना दर्शाउंगी।
01:14 Add a curved arrow to represent an electron pair move टूल पर क्लिक करें।
01:18 प्रॉपर्टी विंडो खुलती है।
01:21 End arrow at center of new bond चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
01:26 यह इलेक्ट्रान युग्म को सही स्थिति पर खिसकाता है।
01:30 कार्बन-क्लोरीन बॉन्ड पर क्लिक करें।
01:33 curved एरो पर कर्सर रखें और इलेक्ट्रान शिफ्ट को देखें।
01:39 मैं इस स्ट्रक्चर की प्रति बनाउंगी।
01:42 अब, Add an arrow पर क्लिक करें और स्ट्रक्चर्स के बीच में क्लिक करें।
01:48 कार्बन-कैटायन के बनने की शुरुआत सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) जैसे बेस द्वारा की जाती है।
01:54 Add or modify a group of atoms टूल पर क्लिक करें, एरो के ऊपर क्लिक करें।
02:00 NaOH टाइप करें।
02:04 'Selection' टूल पर क्लिक करें और NaOH सेलेक्ट करें।
02:09 एरो पर राइट क्लिक करें।
02:12 सबमेन्यू में, एरो सलेक्ट करें।,Attach selection to arrow पर क्लिक करें।
02:18 'Arrow associated' शीर्षक के साथ डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:23 'Role' ड्राप डाउन में, 'reactant' सलेक्ट करें और 'Close' पर क्लिक करें।
02:29 अब, दूसरे 'इथाइल क्लोराइड' को 'इथाइल कार्बन-कैटाइअन' और 'क्लोराइड आयन्स' से बदलें।
02:36 'Erazer' टूल पर क्लिक करें और 'कार्बन-क्लोरीन' बॉन्ड पर क्लिक करें।
02:42 'इथेन' और 'HCl' बनते हैं।
02:45 जब इलेक्ट्रॉन्स कार्बन से क्लोरीन पर शिफ्ट होते हैं, तो कार्बन पर एक पॉजिटिव चार्ज की वृद्धि होती है।
02:51 'Increment the charge' टूल पर क्लिक करें।
02:54 उस स्थिति पर क्लिक करें जहाँ से 'कार्बन-क्लोरीन' बॉन्ड मिटाया गया था।
02:59 'Ethyl Carbo-cation(CH3-CH2^+)' बन गया है।
03:02 क्लोराइड आयन बनाने के लिए, 'Decrement the charge' टूल पर क्लिक करें।
03:07 HCl पर क्लिक करें। 'क्लोराइड(Cl^-)' आयन बन गया है।
03:12 अब सिंगल इलेक्ट्रॉन शिफ्ट पर जाते हैं।
03:15 अब 'फ्री रेडिकल्स' प्राप्त करने के लिए 'मिथाइलब्रोमाइड' स्ट्रक्चर प्रयोग करें।
03:20 'Add a curved arrow to represent a single electron move' टूल पर क्लिक करें।
03:26 कर्व्ड एरो प्राप्त करने के लिए 'मिथाइलब्रोमाइड' बॉन्ड पर क्लिक करें।
03:30 'Pencil' टूल थोड़ा सा बॉन्ड पर शिफ्ट करें, दूसरा कर्व्ड एरो प्राप्त करने के लिए दोबारा क्लिक करें।
03:38 एक एरो 'ब्रोमो (Br)' की तरफ और दूसरा एरो 'मिथाइल (methyl(CH3))' की तरफ जाता है।
03:44 ब्रोमो और मिथाइल दोनों, बॉन्ड किये हुए इलेक्ट्रॉन युग्म से एक-एक इलेक्ट्रान प्राप्त करेंगे।
03:51 उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए, एक एरो जोड़ते हैं।
03:54 'Add an arrow' पर क्लिक करें, मिथाइलब्रोमाइड के पास डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
04:00 'फ्री रेडिकल्स' की उत्पत्ति अभिक्रिया में हीट (heat) शामिल करती है।
04:04 'Add or modify a text' टूल पर क्लिक करें।
04:08 एरो के ऊपर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
04:11 हरे बॉक्स में 'Heat' टाइप करें।
04:14 'Selection' टूल पर क्लिक करें और 'हीट' सलेक्ट करें।
04:19 एरो पर राइट क्लिक करें।
04:21 सबमेन्यू में 'Arrow' सलेक्ट करें और 'Attach selection to arrow' पर क्लिक करें।
04:27 'Arrow associated' शीर्षक के साथ एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:32 ध्यान दें कि 'रोल' ड्राप डाउन सूची अधिक विकल्प रखती है।
04:37 'रोल' ड्राप डाउन में, 'Temperature' सेलेक्ट करें और
04:40 'Close' पर क्लिक करें।
04:43 अब 'फ्री रेडिकल्स' बनायें।
04:46 मैं इस स्ट्रक्चर की एक प्रतिलिपि बनाउंगी।
04:50 'Erazer' टूल पर क्लिक करें और 'कार्बन-ब्रोमीन' बॉन्ड पर क्लिक करें।
04:55 'मीथेन' (CH4) और 'हाइड्रोजन-ब्रोमाइड' (HBr) बन गए हैं।
04:59 'Add an unpaired electron' टूल पर क्लिक करें।
05:02 'मीथेन' (CH4) और 'हाइड्रोजन-ब्रोमाइड' (HBr) पर क्लिक करें।
05:06 'मिथाइल' (CH3) और 'ब्रोमियम (Br)' फ्री रेडिकल्स बन गए हैं।
05:10 'Selection' टूल पर क्लिक करें।
05:12 अभिक्रिया पाथवे बनाने के लिए, सबसे पहले पूरी अभिक्रिया सलेक्ट करते हैं।
05:17 अब, सलेक्शन पर राइट क्लिक करें।
05:20 एक सबमेन्यू खुलता है।
05:22 'Create a new reaction' पर क्लिक करें।
05:25 अभिक्रिया पाथ बन गया है।
05:28 अभिक्रिया पाथवे को देखने के लिए इसे खींचें।
05:30 इसी प्रकार, मैं पिछली अभिक्रिया के लिए अभिक्रिया पाथवे बनाउंगी।
05:37 अगर हम चाहें, तो हम अभिक्रिया पाथवे को हटा भी सकते हैं।
05:41 ऐसा करने के लिए, अभिक्रिया पर दोबारा राइट क्लिक करें।
05:45 'Destroy the reaction' पर क्लिक करें।
05:48 यह क्रिया, अभिक्रिया पाथवे को हटा देगी।
05:51 किसी भी एक ऑब्जेक्ट को खींचें, और आप देखेंगे कि ये अलग-अलग चल सकते हैं।
05:57 अब 'डबल हेडेड एरो' प्रयोग करके हम 'Resonance' और 'mesomery' की ओर चलते हैं।
06:02 मैंने 'नाइट्रोमेथेन' के स्ट्रक्चर्स के साथ एक नयी GChemPaint विंडो खोली है।
06:08 मैंने इलेक्ट्रॉन शिफ्ट्स दर्शाने के लिए स्ट्रक्चर्स में कर्व्ड एरोज़ और चार्ज जोड़े थे।
06:14 अब एक डबल हेडेड एरो जोड़ते हैं।
06:16 'Add a double headed arrow' पर क्लिक करें।
06:20 'नाइट्रोमेथेन' के बीच डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
06:25 ये दो स्ट्रक्चर्स 'नाइट्रोमेथेन' के 'रेजोनेंस स्ट्रक्चर्स' हैं।
06:30 स्ट्रक्चर्स सलेक्ट करने के लिए CTRL+A दबाएं।
06:33 सलेक्शन पर राइट क्लिक्क करें।
06:35 एक सबमेन्यू खुलता है।
06:37 'Create a new mesomery relationship' पर क्लिक करें।
06:41 सम्बन्ध देखने के लिए इसे खींचें।
06:44 यहाँ 'बेंज़ीन' के 'रेजोनेंस स्ट्रक्चर्स' के लिए स्लाइड है।
06:48 अब, 'रेट्रो-सिन्थेटिक' (retro-synthetic) पाथवे बनाना सीखते हैं।
06:52 मैंने आवश्यक स्ट्रक्चर्स के साथ एक नयी GChemPaint विंडो खोली है।
06:57 'रेट्रो-सिन्थेटिक' पाथवे सभी मध्यवर्तीयों के साथ उत्पाद से शुरू होता है और अभिकारक को जाता है।
07:04 इस पाथवे में आखिरी उत्पाद 'ऑर्थो-नाइट्रोफिनॉल' है और शुरुवाती वस्तु बेंज़ीन है।
07:10 अब, 'रेट्रो-सिंथेटिक' पाथवे दर्शाने के लिए, 'रेट्रो-सिंथेटिक' एरो जोड़ें।
07:15 'Add an arrow for a retrosynthetic step' पर क्लिक करें।
07:20 सारे कंपाउंड्स के बीच में क्लिक करें।
07:25 सारे स्ट्रक्चर्स को सलेक्ट करने के लिए, CTRL+A दबाएं।
07:28 सलेक्शन पर राइट क्लिक करें।
07:30 एक सब-मेन्यू खुलता है।
07:32 'Create a new retrosynthesis pathway' पर क्लिक करें।
07:36 बनाये गए पाथवे को देखने के लिए इसे खींचें।
07:39 अब सारांशित करें कि हमने क्या सीखा।
07:41 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा
07:44 कर्व्ड एरोज़ उपयोग करके इलेक्ट्रॉन शिफ्ट्स दर्शाना
07:48 अभिक्रिया की कंडीशंस को अभिक्रिया के एरोज़ पर जोड़ना।
07:52 अभिक्रिया एरो का उपयोग करके अभिक्रिया पाथवे को बनाना और मिटाना।
07:57 डबल हेडेड एरो उपयोग करके एक नया मीसोमेरी (mesomery) सम्बन्ध बनाना।
08:01 रेट्रो-सिंथेटिक एरो उपयोग करके रेट्रो-सिंथेटिक पाथवे बनाना।
08:06 एक नियत कार्य की तरह,एरो प्रोपर्टीज़ उपयोग करके
08:10 1. ब्यूटेन और सोडियमब्रोमाइड प्राप्त करने के लिए ब्रोमो-इथेन और सोडियम की विलायक ड्राईईथर के साथ, की अभिक्रिया के लिए अभिक्रिया का पाथवे बनायें।
08:20 2. अभिक्रिया के अणुओं पर स्टॉइचोमीट्रिक (stoichiometric) कोअफिशन्ट जोड़ें।
08:24 3. नैप्थेलीन (Naphthalene), एन्थ्रासीन (Anthracene) और कार्बन-डाईऑक्साइड के रेजोनेंस स्ट्रक्चर्स बनायें।
08:30 यह अपेक्षित अभिक्रिया पाथवे है।
08:33 ये नैप्थेलीन, एन्थ्रासीन और कार्बन-डाईऑक्साइड के रेजोनेंस स्ट्रक्चर्स हैं।
08:39 इस URL पर उपलब्ध विडिओ देखें।http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_ Tutorial
08:43 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
08:45 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:50 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है
08:54 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
08:57 अधिक जानकारी के लिए, क्रपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
09:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:08 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:16 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro]
09:21 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya