LibreOffice-Suite-Impress/C2/Viewing-a-Presentation-Document/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:21, 29 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस इंप्रेस में प्रस्तुति देखने पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम व्यू ऑप्शन्स और उनके उपयोग और मास्टर पेजेस के बारे में सीखेंगे।
00:13 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटु लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं।
00:22 पहले अपनी प्रस्तुति “Sample Impress” पर डबल क्लिक करके इसे ओपन करते हैं।
00:27 लिबर ऑफिस इंप्रेस में कई व्यू ऑप्शन्स हैं जो आपको अच्छी प्रस्तुति बनाने में मदद करते हैं।
00:34 डिफॉल्ट रूप से जब आप लिबर ऑफिस इंप्रेस शुरू करते हैं यह इस तरह दिखता है।
00:41 इसे नॉर्मल व्यू कहा जाता है।
00:43 जब प्रस्तुति किसी अन्य व्यू में होती है।
00:48 आप नॉर्मल टैब पर क्लिक करके नॉर्मल व्यू में वापस आ सकते हैं।
00:53 या व्यू और नॉर्मल पर क्लिक करके।
00:57 नॉर्मल व्यू में, आप स्लाइड्स बना सकते हैं और एडिट कर सकते हैं।
01:02 उदाहरणस्वरूप हम स्लाइड्स की डिजाइन बदल सकते हैं।
01:05 ऐसा करने के लिए ओवरव्यू नामक स्लाइड पर जाएँ।
01:09 दाईं ओर पर, टास्क पैन में, मास्टर पेजेस सेक्शन, Used in This Presentation के तहत हम स्लाइड डिजाइन देख सकते हैं जो है prs स्ट्रैटजी।
01:21 इसके नीचे हम भी उपयोगित और उपयोग के लिए उपलब्ध स्लाइड डिजाइन्स देख सकते हैं।
01:27 आपके पसंदीदा किसी एक पर क्लिक करें।
01:31 वर्कस्पेस पैन में स्लाइड डिजाइन में बदलाव पर ध्यान दें।
01:34 देखिए स्लाइड डिजाइन बदलने के लिए यह कैसे आसान है।
01:39 आप डिजाइन्स भी जोड़ सकते हैं जिसे आपने अपने स्लाइड्स बैकग्राउंड के रूप में बनाया है।
01:44 अगला हम आउटलाइन व्यू देखेंगे।
01:47 आप इस व्यू पर जा सकते हैं या तो व्यू और आउटलाइन पर क्लिक करके।
01:54 या आउटलाइन टैब पर क्लिक करके।
01:57 इस व्यू में, आप देख सकते हैं कि स्लाइड्स कन्टेंट टेबल की तरह एक के नीचे एक व्यवस्थित हैं।
02:05 ये यहाँ स्लाइड हैडिंग्स हैं।
02:08 ध्यान दें कि स्लाइड हैडिंग का ओवरव्यू चिन्हांकित है।
02:12 यह इसलिए क्योंकि हम ओवरव्यू स्लाइड पर थे, जब हमने आउटलाइन टैब को चुना।
02:18 आप देख सकते हैं कि इन आइकन्स का आकार बुलेट प्वॉइंट की तरह है।
02:23 जब आप इन बुलेट प्वॉइंट्स के आस-पास माउस रखते हैं कर्सर हैंड में बदल जाता है।
02:29 हम फिर उनको स्लाइड में पुनः व्यवस्थित करने के लिए इन लाइन आइटम्स को अप या डाउन कर सकते हैं।
02:38 या एक्रॉस लाइन।
02:40 CTRL और Z को प्रेस करके इन बदलावों को अन्डू करें। ताकि हमारी प्रस्तुति इसके मूल फॉर्म में दिखाई दे।
02:49 हम स्लाइड को पुनःव्यवस्थित करने के लिए स्लाइड सॉर्टर व्यू का उपयोग करते हैं।
02:53 हम व्यू और स्लाइड सॉर्टर पर क्लिक करके स्लाइड सॉर्टर व्यू पर जा सकते हैं।
03:00 या स्लाइड सॉर्टर टैब पर क्लिक करके।
03:04 यह व्यू इच्छित क्रम में स्लाइड को सॉर्ट करने के लिए उपयोगी है ।
03:08 उदाहरणस्वरूप, स्लाइड नम्बर 9 और स्लाइड नम्बर 10 में बदलाव करने के लिए स्लाइड नम्बर 10 पर क्लिक करें और स्लाइड को स्लाइड नम्बर 9 के आगे ड्रैग करें।
03:18 अब माउस बटन को छोड़ दें।
03:22 स्लाइड्स में अदला-बदली हो जाती है।
03:26 नोट्स व्यू में, आप नोट्स लिख सकते हैं जो कि आपको आपकी प्रस्तुति के समय मदद करेंगे।
03:31 नोट्स व्यू पर जाने के लिए View और फिर Notes Page पर क्लिक करें।
03:36 आप Notes tab(नोट्स टैब) पर भी क्लिक कर सकते हैं।
03:39 स्लाइड्स पैन से ‘Development up to present’ स्लाइड चुनें।
03:44 नोट्स भाग में कुछ टेक्स्ट टाइप करें।
03:49 जब आपकी स्लाइड्स प्रोजेक्टर पर दिखाई देती हैं।
03:52 आप अभी भी अपने मॉनिटर पर अपने नोट्स देखने के लिए सक्षम होंगे, लेकिन आपके श्रोतागण नहीं।
03:58 अब नॉर्मल टैब पर क्लिक करते हैं।
04:01 हम राइट में टास्क पैन, लेआउट सेक्शन में प्रस्तुति का लेआउट बदल सकते हैं।
04:08 टास्क पैन को दिखाने और छिपाने के लिए।
04:12 View और Tasks Pane पर क्लिक करें।
04:14 यह या तो टास्क्स पैन को दिखायेगा या छिपायेगा।
04:18 चलिए स्लाइड के लेआउट को बदलने के लिए लेआउट सेक्शन का उपयोग करते हैं।
04:23 Development up to present नामक स्लाइड को चुनें।
04:26 लेआउट सेक्शन से content over content टाइटल को चुनें।
04:33 यह स्लाइड के लेआउट को बदलता है।
04:37 अब हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
04:40 संक्षेप में, हमने सीखा- व्यू ऑप्शन्स और उनके उपयोग और मास्टर पेजेस।
04:46 इस व्यापक नियत-कार्य को करने की कोशिश करें।
04:49 एक नई प्रस्तुति बनाएँ।
04:52 डार्क ब्लू बैकग्राउंड और लाइट ब्लू टाइटल क्षेत्र के साथ एक मास्टर बनाएँ।
04:58 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
05:02 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
05:05 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
05:09 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम-
05:12 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
05:15 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
05:19 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
05:26 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
05:30 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
05:38 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
05:49 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
05:55 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratibha