PHP-and-MySQL/C2/XAMPP-in-Linux/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:06, 3 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिनक्स पर xampp संस्थापन के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 xampp मुफ्त और ओपन सोर्स वेब सर्वर पैकेज है। XAMPP में यह शामिल हैं।

Apache HTTP सर्वर MySQL डेटाबेस PHP और Perl प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में लिखी लिखी गयी स्क्रिप्ट्स के लिए इन्टरप्रेटर।

00:19 पहले, इस सॉफ्टवेयर को LAMPP कहते थे। किन्तु ग़लतफ़हमी से बचने के लिए लिनक्स में इसका नाम बदलकर XAMPP कर दिया गया।
00:27 XAMPP को संस्थापित करना आसान है। XAMPP विंडोस, लिनक्स, Mac OSX और Solaris के लिए उपलब्ध है।
00:35 मैं उबंटू लिनक्स वर्ज़न 10.04 इस्तेमाल कर रहा हूँ।
00:39 आपके पास एडमिन एक्सेस होना चाहिए।
00:41 पहला स्टेप है, कि लिनक्स के लिए XAMPP को डाउनलोड करें।
00:44 लिनक्स के लिए XAMPP को निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
00:48 http://www.apachefriends.org/en/xampp.html]
00:58 वेबसाइट पर चलते हैं।
00:59 विंडोज, Mac OSX और सोलारिस के लिए XAMPP डाउनलोड करने के लिए भी लिंक्स उपलब्ध हैं।
01:09 हम XAMPP for Linux लिंक को चुनेंगे।
01:13 चलिए यहाँ क्लिक करते हैं।
01:14 नीचे स्क्रोल करें और step1 Download पर क्लिक करें।
01:19 अब XAMPP Linux 1.7.7 पर क्लिक करें और इसको डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स का अनुगमन करें।
01:26 मैंने समय बचाने के लिए यह फाइल डेस्कटॉप पर पहले से ही सेव कर ली है।
01:30 अब Ctrl, Alt और T बटन्स को एक साथ दबा कर टर्मिनल खोलें।
01:37 स्क्रीन पर एक टर्मिनल विंडो दिखाई देती है।
01:40 डाइरेक्टरी को डेस्कटॉप में बदलने के लिए cd स्पेस Desktop कमांड टाइप करें और एंटर दबाइए।
01:48 डेस्कटॉप के कंटेंट को दर्शाने के लिए ls कमांड टाइप करें और एंटर दबाइए।
01:55 XAMPP संस्थापन फाइल डेस्कटॉप पर उपलब्ध है।
01:58 कमांड sudo space tar space xvfz space xampp-linux-1.7.7.tar.gz space -C space /opt टाइप करें।
02:13 सूडो पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाइए।
02:16 माफ़ कीजिये मैंने गलत पासवर्ड टाइप किया इसलिए यह मुझे एरर दे रहा है "Sorry, try again"
02:23 सही सूडो पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाइए। हमने सफलतापूर्वक डाउनलोड की हुई आर्काइव को एक्सट्रैक्ट कर लिया।
02:33 अब, डाइरेक्टरी को opt. में बदलने के लिए कमांड टाइप करें cd space /opt और एंटर दबाइए।
02:43 डाइरेक्टरी opt. के कंटेंट को दर्शाने के लिए कमांड ls टाइप करें और एंटर दबाइए।
02:50 अब /opt/lampp डायरेक्टरी में XAMPP संस्थापित हो चुका है।
02:57 कमांड cd space lampp टाइप करें।
03:02 डाइरेक्टरी lampp. के कंटेंट को दर्शाने के लिए कमांड ls टाइप करें और एंटर दबाइए।
03:09 अगला स्टेप XAMPP को शुरू करना है।
03:13 कमांड sudo space /opt/lampp/lampp space start टाइप करें और एंटर दबाइए।
03:27 सूडो पासवर्ड डालिए और एंटर दबाइए।
03:32 लिनक्स के लिए XAMPP सफलतापूर्वक शुरू हो गया।
03:36 अब अपने XAMPP संस्थापन को जाँचते हैं।
03:40 यह करने के लिए मैं फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र में जाऊँगा।
03:43 एड्रेस बार में URL http://localhost टाइप करें और एंटर दबाइए।
03:55 आप अपने वेब ब्राउज़र में URL http://localhost/xampp splash.php देखेंगे।
04:07 यह दर्शाता है कि Apache सर्वर कार्य कर रहा है। अब मैं html में अपना होमपेज बनाऊँगा।
04:15 यह वेब ब्राउज़र पर प्रदर्शित होगा।
04:18 टर्मिनल पर जाएँ। डायरेक्टरी को /opt/lampp/htdocs में बदलने के लिए cd space /opt/lampp/htdocs टाइप करें और एंटर दबाइए।
04:36 यह हमारी वेब डायरेक्टरी का पाथ है।
04:39 डायरेक्टरी myhomepage बनाने के लिए कमांड sudo space mkdir space myhomepage टाइप करें और एंटर दबाइए।
04:51 डायरेक्टरी htdocs. के कंटेंट को दर्शाने के लिए कमांड ls टाइप करें और एंटर दबाइए।
04:58 डायरेक्टरी को myhomepage में बदलने के लिए कमांड cd space myhomepage टाइप करें और एंटर दबाइए।
05:08 अब मैं html में अपना होमपेज बनाऊँगा।
05:12 gedit टेक्स्ट एडिटर का इस्तेमाल करके index.html बनाने के लिए कमांड sudo space gedit space index.html टाइप करें और एंटर दबाइए।
05:32 HTML सीखने के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध ट्यूटोरियल्स देखें।
05:37 समय बचाने के लिए, मैं HTML कोड को यहाँ कॉपी पेस्ट करूँगा।
05:43 title टैग के बीच में लिखा हुआ टेक्स्ट, ब्राउज़र के टाइटल बार में दिखेगा।
05:49 body टैग के बीच में लिखा हुआ टेक्स्ट, ब्राउज़र में दिखेगा।
05:54 फाइल को सेव करने के लिए "Save" बटन पर क्लिक करें। gedit विंडो को बंद करें।
05:59 फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र में वापस चलते हैं।
06:02 URL http://localhost/myhomepage टाइप करें और एंटर दबाइए।
06:13 आप देख सकते हैं कि welcome सूचना ब्राउज़र में दिखाई दे रही है।
06:20 अतः इस तरह से हम XAMPP को संस्थापित, शुरू और जाँच सकते हैं।
06:26 वापस स्लाइड पर चलते हैं। मैं अब स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में बात करूँगा।
06:31 http://spoken- tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial पर उपलब्ध विडियो को देखें।
06:42 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:46 यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं।
06:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं भी चलती है।
06:57 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07:01 अधिक जानकारी के लिए, sptutemail@gmail.com पर सम्पर्क करें।
07:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा समर्थित है। इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
07:11 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:17 अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
07:27 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
07:30 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
07:32 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble