Spoken-Tutorial-Technology/C2/Side-by-Side-Method/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 18:05, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 साइड-बाइ-साइड मेथड के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे
00:10 हम सीखेंगे कि साइड-बाइ-साइड मेथड का क्या मतलब है।
00:14 हम सीखेंगे कि साइड-बाइ-साइड मेथड एक समय में एक कमांड सिखाने में कैसे मदद करता है।
00:20 हम सीखेंगे कि स्पोकन ट्यूटोरियल्स प्रयोग करके कोई व्यक्ति कैसे तेज़ी से या धीरे-धीरे सीख सकता है।
00:26 हम सीखेंगे कि स्पोकन ट्यूटोरियल का आपेक्षित मैटेरियल कहाँ उपलब्ध है।
00:32 हम सीखेंगे कि स्पोकन ट्यूटोरियल्स कैसे नहीं करना है।
00:36 हमारे पास कार्यशाला आयोजकों के लिए भी एक मैसेज है।
00:41 साइड-बाइ-साइड मेथड एक तकनीक है जो हमने आई आई टी बॉम्बे में विकसित की है।
00:47 अपने आप से सॉफ्टवेयर सीखना, तब भी जब आपके पास कोई विशेषज्ञ नहीं है।
00:54 आप यह कैसे कर सकते हैं ?
00:56 स्पोकन ट्यूटोरियल से एक बार में एक कमांड सीखकर
01:01 सीखने का मतलब क्या है ?
01:03 क्या यह केवल स्पोकन ट्यूटोरियल देखना है ?
01:08 बिल्कुल नहीं। या क्या यह स्पोकन ट्यूटोरियल को अच्छे से सुनना है ?
01:13 नहीं।सीखा जाता है .......
01:16 हाँ, आप समझ गए - करने से,……… स्पोकन ट्यूटोरियल में प्रदर्शित प्रत्येक कमांड को दोबारा करने से,.......
01:24 क्या ट्यूटोरियल में प्रदर्शित प्रत्येक कमांड को कोई भी प्रयोग कर सकता है ?
01:29 उत्तर है हाँ।
01:31 मैं ऐसा क्यों कहती हूँ ?
01:33 ऐसा इसलिए है क्योंकि हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स को स्वयं सीखने के लिए उपयुक्त बनाते हैं ।
01:39 हम यह कैसे करते हैं ?
01:41 यह एक लम्बी कहानी है।मैं बस यही कहती हूँ कि हमने इस उद्देश्य के लिए आई आई टी बॉम्बे में विशेष मेथड्स बनाये हैं।
01:49 स्पोकन ट्यूटोरियल्स को स्वयं सीखने के लिए बनाया गया है।
01:52 और इसलिए, स्पोकन ट्यूटोरियल्स में प्रदर्शित प्रत्येक कमांड को आप दोबारा कर सकते हैं।
01:58 प्रत्येक कमांड के दोबारा प्रयोग का बेहतर तरीका क्या है ?
02:02 मैं इसे प्रदर्शित करती हूँ।
02:04 http://spoken-tutorial.org पर जाते हैं।
02:08 Scilab स्पोकन ट्यूटोरियल्स का पता लगाते हैं।
02:14 मैं वेक्टर ऑपरेशंस नामक स्पोकन ट्यूटोरियल प्रदर्शित करुँगी।
02:18 मैंने यह विडिओ पहले ही स्थित कर लिया है।
02:21 क्या मैं इस वीडिओ को मॅक्सिमाइज़ करूँ ?
02:23 एक बार फिर,बिल्कुल नहीं।
02:26 वास्तव में, आपको यह छोटा करना है।
02:29 मैंने पहले ही जितना छोटा संभव है कर लिया है।
02:33 मैं ब्राउज़र को इस प्रकार मूव करुँगी कि वीडिओ को स्क्रीन के एक तरफ ला सकूँ।
02:43 दूसरी तरफ, अब उस सॉफ्टवेयर को खोलते हैं जो वीडिओ सिखाता है।
02:49 इस स्थिति में Scilab.
02:51 क्योंकि Scilab ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, हम यह कर सकते हैं।
02:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट व्यापारिक सॉफ्टवेयर को बढ़ावा नहीं देता है।
03:00 अतः उस सॉफ्टवेयर को, जिसे आप सीखना चाहते हैं हमेशा मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
03:05 क्या हम सॉफ्टवेयर विंडो को मॅक्सिमाइज़ कर सकते हैं ?
03:08 दोबारा नहीं।
03:09 इसके बजाए, इसे छोटा करें और दूसरी तरफ ले जाएँ जैसा मैंने पहले किया है।
03:15 मैंने अभी स्पोकन ट्यूटोरियल और वो सॉफ्टवेयर जो सीखना है, साइड-बाइ-साइड खोल लिया है।
03:20 आगे हम क्या करते हैं ?
03:22 अब अगली स्लाइड पर जाते हैं।
03:28 वीडिओ प्ले करें।
03:29 स्पोकन ट्यूटोरियल में कमांड सुनें।
03:32 वीडिओ को पॉज़ करें।
03:34 सॉफ्टवेयर पर उसी कमांड का प्रयास करें।
03:37 अगर वो कमांड कार्य करती है तो अगली कमांड सुनें।
03:41 अगर यह कार्य नहीं करती तो ट्यूटोरियल को रिवाइंड करें।
03:44 दोबारा सुनें और प्रयास करें।
03:47 दोहराएं।
03:49 अब मैं इसे Scilab प्रयोग करके दिखाती हूँ।
03:54 .......ऑडियो.......
04:11 अब इसे पॉज़ करें।
04:15 अब मैं इस कमांड को साइलैब सॉफ्टवेयर पर पुनः करती हूँ।
04:23 p इक्वल्स 1 2 3, ब्रैकेट बंद करें
04:32 हमें वीडिओ के समान ही परिणाम मिलते हैं।
04:35 लेकिन यह बहुत बोरिंग है।
04:37 मुझे वीडिओ सुनना और कुछ भी न करना पसंद नहीं है।
04:40 यह बहुत धीरे भी है।
04:42 कोई परेशानी नहीं। स्पोकन ट्यूटोरियल मेथड आपको धीरे और जल्दी प्रैक्टिस करने की अनुमति देता है।
04:48 अब मैं आपको समझाउंगी कि जल्दी कैसे सीखते हैं।
04:51 वीडिओ को सुनते समय, आप सॉफ्टवेयर पर कार्य कर सकते हैं।
04:57 अब हम अगली कमांड सुनते हैं और एकसाथ सॉफ्टवेयर पर इसका प्रयास करते हैं।
05:03 अब मैं प्ले बटन दबाती हूँ।
05:09 .......ऑडियो.......
05:23 मैंने वीडिओ पॉज़ किया।
05:32 आपने मुझे वीडिओ सुनते समय टाइप करते हुए देखा।
05:36 यह स्पोकन ट्यूटोरियल्स प्रयोग करके जल्दी सीखने का एक तरीका है।
05:40 अब मैं इसे दोहराती हूँ।
05:41 स्पोकन ट्यूटोरियल का तरीका आपको धीरे और जल्दी प्रयास करने की अनुमति देता है।
05:45 कभी-कभी, वीडिओ से सॉफ्टवेयर को अलग करना मुश्किल हो सकता है।
05:50 इस स्थिति में कोई कुछ ओवरलैपिंग स्थितियाँ प्रयोग कर सकता है।
05:54 अगली स्लाइड में, मैं इसका एक उदाहरण दिखाती हूँ।
06:03 यह एक चित्र है जो मैंने एक किताब के अध्याय में प्रयोग किया, जो हाल ही में लिखी गयी है।
06:09 आप 'xfig' पर स्पोकन ट्यूटोरियल और 'xfig' सॉफ्टवेयर भी देख सकते हैं।
06:15 यद्यपि ओवरलैप है पर आप अभी भी इसके भाग देख सकते हैं।
06:18 आप स्थितियाँ और साइज़ भी बदल सकते हैं, जैसे-जैसे आगे बढ़ते हैं।
06:23 मॅक्सिमाइज़िंग के अलावा कुछ भी किया जा सकता है।
06:27 अब हम सारी स्टेप्स को करने के लिए एक अन्य आवश्यकता पर ध्यान देंगे।
06:32 क्या होता है जब स्पोकन ट्यूटोरियल कहता है एक फाइल खोलें ?
06:37 उस फाइल के बिना, सीखना निष्फल होगा - है कि नहीं?
06:41 कोई चिंता नहीं - हम स्पोकन ट्यूटोरियल में प्रयोग हुई प्रत्येक फाइल को उपलब्ध कराते हैं।
06:47 क्योंकि, इनके बिना, स्पोकन ट्यूटोरियल की सारी स्टेप्स पुनः नहीं की जा सकती हैं।
06:55 अब मैं इसे एक उदाहरण से दिखाउंगी।
07:00 इसके लिए, अब मैं 'tokens' नामक C और C++ ट्यूटोरियल खोलती हूँ।
07:11 मैंने पहले ही इसे सही स्थिति में रख दिया है।
07:15 अब मैं इसे प्ले करती हूँ।
07:20 .......ऑडियो.......
07:36 मैं इसे पॉज़ करती हूँ।
07:41 वीडिओ बताता है, फाइल को 'tokens.c' नाम से खोलें।
07:46 अगर केवल यह फाइल उपलब्ध है तो क्या सारी स्टेप्स की जा सकती हैं।
07:50 अब देखते हैं कि क्या यह फाइल वेब पेज पर उपलब्ध है।
07:55 अब ब्राउज़र को पूरी तरह से वापस लाते हैं, अतः हम सारे लिंक देख सकते हैं।
08:06 अब नीचे जाएँ।
08:13 यहाँ 'Code files' नामक एक लिंक है।
08:16 लगता है कि यहाँ 'tokens.c' फाइल है।
08:21 अब जाँचते है कि क्या हम यह डाउनलोड कर सकते हैं।
08:24 मैं इस लिंक पर क्लिक करती हूँ।
08:27 सीखें और देखें, यह फाइल सेव होने के लिए तैयार है।
08:31 परन्तु, हम इसे सेव नहीं करते हैं।
08:35 इसे मैं आपके अभ्यास के लिए छोड़ती हूँ।
08:38 भिन्न-भिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य करने में थोड़ा सा अंतर हो सकता है।
08:43 उदाहरण के लिए, आपकी पुष्टि के बिना ज़िप फाइल जल्द ही डाउनलोड हो सकती है।
08:48 किसी भी स्थिति में निश्चित कर लें कि सारी आवश्यक फाइल्स इस तरह के लिंक से उपलब्ध की जाएँगी।
08:54 अगर इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो क्या करें?
08:57 कोई चिंता नहीं।ऑफलाइन देखने के लिए, इमेज फाइल बनाना संभव है।
09:02 अब मैं आपको दिखाती हूँ कि स्पोकन ट्यूटोरियल वेब पेज में कहाँ से आप इस इमेज को बना सकते हैं।
09:09 यह अगली टैब में है।
09:12 जैसे कि हमने ब्राउज़र को छोटा किया है इसलिए सारे लिंक नहीं देखे जा सकते।
09:16 सारे लिंक्स को देखने के लिए, मैं स्क्रीन को बड़ा करती हूँ।
09:21 यह 'Software Training, Downloads, Create your own disk image' में उपलब्ध है।
09:33 इस सुविधा से बनाई गयी ज़िप फाइल में सारी सम्बंधित फाइल्स होती है।
09:37 कभी कभार आवश्यक फाइल्स अनुपस्थित हो सकती हैं।
09:41 अगर ऐसा होता है तो समस्या का हल करने के लिए हमें आपकी ज़रुरत है।
09:44 मैं आपको यह अपने वेब पेज पर दिखाती हूँ।
09:47 स्क्रीन को दोबारा छोटा करते हैं।
09:50 अब पिछली टैब पर वापस जाते हैं।
09:56 ऊपर जाते हैं।
09:59 'Report missing component' नामक लिंक देखें।
10:03 कृपया इस लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
10:08 बस इतना ही।अब मैं अगली स्लाइड पर जाती हूँ।
10:12 अब सारांशित करते हैं कि हमने इस ट्यूटोरियल में क्या सीखा
10:16 हमने सीखा साइड-बाइ-साइड मेथड का क्या मतलब है।
10:20 हमने पाया कि साइड-बाइ-साइड मेथड एक बार में एक कमांड सीखने में कैसे मदद करता है।
10:25 हमने समझाया कि स्पोकन ट्यूटोरियल्स प्रयोग करके कोई व्यक्ति कैसे धीरे या तेज़ी से सीख सकता है।
10:31 हमने सीखा कि स्पोकन ट्यूटोरियल के लिए आवश्यक मेटेरियल कहाँ उपलब्ध है।
10:36 हमने यह भी सीखा कि स्पोकन ट्यूटोरियल्स को कैसे प्रयोग नहीं करना है।
10:40 अगर आप स्पोकन ट्यूटोरियल को बस देखते हैं तो आप पूरा लाभ नहीं लेते।
10:45 यह एक कार्यशाला बिल्कुल नहीं है।
10:47 अगर एक आयोजक आपसे स्पोकन ट्यूटोरियल देखने को कहता है तो वह अपना कार्य सही से नहीं कर रहा है।
10:52 कृपया साइड-बाइ-साइड मेथड का अनुसरण करें, जैसा कि ट्यूटोरियल में समझाया है।
10:58 मेरे पास आपके लिए एक नियत कार्य है।
11:01 इस ट्यूटोरियल में बताई गयी सारी स्टेप्स को दोबारा करें।
11:05 यह मेथड एक अन्य विषय के स्पोकन ट्यूटोरियल के लिए प्रयोग करें।
11:08 यह फैलाएं - कि स्पोकन ट्यूटोरियल्स विद्यार्थियों को किसी चीज़ को करके सीखने में मदद करता है।
11:14 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11:18 अच्छा बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:22 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का प्रयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करते हैं।
11:25 प्रमाणपत्र देते हैं कृपया हमसे संपर्क करें।
11:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
11:34 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya