Xfig/C2/Simple-block-diagram/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:55, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 एक्सफिग (Xfig)के इस्तेमाल से ब्लाक डायग्राम बनाने के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम बताएँगे के दिए गए प्रकार के ब्लाक डायग्राम्स कैसे बनाए । इसके लिए ज़रूरी टूल्स को हम देखते है । मैं एक्सफिग का इस्तेमाल करुँगी जोकि ब्लाक मनिप्युलेशन टूल है । मैं वर्ज़न 3.2 , पैच लेवल 5 का प्रयोग कर रही हूँ । मैं टर्मिनल और एक pdf ब्राउज़र का भी इस्तेमाल करुँगी ।
00:42 मैं यह ट्यूटोरियल Mac OS X पर बना रही हूँ । एक्सफिग लीनक्स तथा विन्डोज़ पर भी काम करता है । सबसे आसानी से लीनक्स में इन्स्टलेशन याने संस्थापन होता है । एक्सफिग को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया सभी में एक सी है । एक्सफिग के लिए तीन बटन वाले माउस का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है लेकिन एक या दो बटन वाले माउस से भी काम कर सकते है ।
01:12 एक्सफिग के लिए यूज़र मैन्यूअल वेब पर मौजूद है । चलिए उसे देखते है । एक्सफिग के लिए इन्ट्रोडक्शन याने शुरूआत इस पेज पर देख सकते है । इस मैन्यूअल के लिए टेबल ऑफ कंटेंट्स याने विषय सूची यहाँ है । इस पर क्लिक करते है ।
01:37 हम उन लोगो की जानकारी देख सकते है जिन्होंने एक्सफिग को बनाया है । इस पेज को देखते है ।
01:42 मैं अब इस ट्यूटोरियल के लिए स्क्रीन कन्फिग्यरेशन को समझाती हूँ । इसमें स्लाइड्स , एक्सफिग , इन्टरनेट ब्राउज़र – फ़ायरफ़ॉक्स तथा टर्मिनल है । Mac पर एक्सफिग को शुरू करने के लिए यह कमांड का प्रयोग करते है ।
02:12 यह अतिव्यापी रूप में है याने ओवर्लैपिंग, ताकि एक से दूसरे पर आसानी से स्विच कर सके । सुननेवाले इस बदलाव को आसानी से देख सकते है – अनुमान लगाने की कोई ज़रूरत नहीं । चलिए एक्सफिग के साथ शुरुआत करते है ।
02:27 एक्सफिग वर्कशीट के बाएं तरफ एक ड्रॉइंग मोड पैनल है । अलग अलग चीज़े बनाने के लिए इस पैनल के उपरी हिस्से में जो बटंस है उनका इस्तेमाल कर सकते है । जो बटंस नीचे है वोह उनके साथ काम करने के लिए है ।
02:47 ऊपर के बटंस की मदद से फाइल और एडिट जैसे चीज़े कर सकते है । बीच में जो जगह है उसे कैन्वस कहते है । यही पर फिगर याने आकृति बनेगी ।
03:01 चलिए ड्रॉइंग के साथ शुरू करते है । पहली चीज़ जो मैं करुँगी वोह है के कैन्वस पर ग्रिड्स डालूंगी । ऐसा मैं ग्रिड मोड बटन पर क्लिक करके करती हूँ जो नीचे है ।
03:07 हम अलग अलग ग्रिड साइज़ को चुन सकते है । मैं बीच के बटन को चुनती हूँ । जो चीज़े हम रखेंगे उन्हें संरेखित करने में ग्रिड्स मदद करते है ।
03:15 इस ट्यूटोरियल में क्लिकिंग याने , लेफ्ट माउस बटन क्लिक करके छोड़ना । उसी तरह किसी बटन को चुनना याने आपको उस पर लेफ्ट माउस बटन से क्लिक करना होगा । अगर कुछ और ज़रुरी है तो मैं बता दूंगी ।
03:41 हमारे डाइअग्रैम में एक बॉक्स होना चाहिए । चलिए बाएं तरफ के पैनल से तेज़ कोनों वाले बॉक्स चिन्ह को चुनते है । हम उस जगह चलते है जहाँ हमें बॉक्स रखना है ।
03:56 इस पॉइंट पर माउस क्लिक करेंगे । यह बॉक्स के उत्तर पश्चिमी कोने को चुनेगा । माउस को विपरीत दिशा में ले जाए जब तक की बॉक्स का साइज़ जितना हम चाहते है उतना नहीं होता । एक बार जब साइज़ सही हो तो हम माउस को फिर से क्लिक कर सकते है ।
04:23 बॉक्स अब बन चूका है । अब हम एक्सफिग के एडिट फीचर को समझाते है । इसे इस्तेमाल करके हम बॉक्स की मोटाई को बढ़ाएंगे ।
04:34 बाएं ओर के पैनल में एडिट बटन को प्रेस करते है । हम सारे महत्वपूर्ण पोइंट्स देख सकते है ।
04:36 चलिए इनमें से किसी एक पॉइंट पर क्लिक करते है तथा बॉक्स का चुनाव करते है । एक डाइअलॉग बॉक्स ओपन होगा ।
04:44 हम माउस को विड्थ बॉक्स पर ले जाएँगे । ध्यान रखे के माउस पॉइंटर बॉक्स में ही हो । बॉक्स के कंटेंट्स याने चीज़े बदली नहीं जा सकती अगर माउस बॉक्स के अंदर नहीं है तो ।
05:00 अगर लिखते वक्त माउस बॉक्स से बाहर चला जाता है तो उसे बॉक्स के अंदर लाए और टाइप करते रहिये ।
05:14 अब 2 एन्टर करते है । हम “Done”(डन) पर क्लिक करते है । मैं इसे बताती हूँ । Done पर क्लिक करे और बॉक्स को छोड़ दे । हम देख सकते है के बॉक्स की मोटाई बढ़ गई है । अब हम एरो वाली लाइन्स को एन्टर करने चाहते है ।
05:36 बाएं ओर के पैनल से पॉलीलाइन बटन को चुनते है । पैनल जो नीचे है उसे attributes(अट्रिब्यूट) पैनल कहते है । इस पैनल में जो बटंस है उन्हें इस्तेमाल करके , हर एक चीज़ का मापदंड याने परैमिटर बदल सकते है । बटंस की संख्या में बदलाव , चुने गए वस्तु पर निर्भर करता है ।
05:59 चलिए attributes पैनल से “Arrow Mode” (एरो मोड) बटन को चुनते है । डाइअलॉग बॉक्स में से दूसरे ऑप्शन को चुनते है , ये आखरी याने एंड पॉइंट को एरो देगा । “Arrow Type” (एरो टाइप) बटन पर क्लिक करते है । जो विंडो दिखाई दे रही है , उसमें से अपनी पसंद के एरो हेड को चुनते है ।
06:23 चलिए उस पॉइंट पर क्लिक करते है जहाँ हम चाहते है के लाइन शुरू हो । इच्छित लाइन के एंड पॉइंट पर माउस को ले चलते है ।
06:37 बीच के माउस बटन से उस पर क्लिक करते है ।
06:43 एक एरो के साथ लाइन बन गई है । याद रखे एरो को पूरा करने के लिए आपको माउस का बीच का बटन प्रेस करना होगा , लेफ्ट या राइट नहीं । अगर कोई गलती होती है , तो “Edit”(एडिट) पर क्लिक करे और “Undo”(अन्डू) प्रेस करे । बॉक्स के आउटपुट में कॉपी करके एक और लाइन बनाते है ।
07:05 बाएं ओर के पैनल से कॉपी बटन को चुने ।
07:11 लाइन को चुने । उपयुक्त स्थान पर माउस को ले जाए और क्लिक करे । लाइन कॉपी हुई है ।
07:23 चलिए कुछ टेक्स्ट डालते है ।
07:29 बाएं ओर के पैनल से टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करते है जोकि T द्वारा बताया गया है ।
07:32 टेक्स्ट का फोंट साइज़ चुनते है ।
07:39 attributes पैनल से “Text Size” (टेक्स्ट साइज़) बटन को चुनते है और एक डाइअलॉग विंडो मिलेगा । माउस को वाल्यू बॉक्स पर ले चलते है और उसे वहीं रखते है । डिफॉल्ट वाल्यू 12 को डिलीट करते है और 16 एन्टर करते है ।
07:59 “Set” (सेट) बटन को चुनते है ।
08:02 डाइअलॉग बॉक्स बंद होगा और attributes पैनल में अब टेक्स्ट साइज़ 16 दिखाई पड़ती है ।
08:11 हम टेक्स्ट को मध्य में संरेखित करते है । attributes पैनल में से “Text Just”(टेक्स्ट जस्ट) बटन पर क्लिक करते है । एक डाइअलॉग बॉक्स खुलेगा । मध्य संरेखन के लिए बीच वाले को चुनते है । बॉक्स के ठीक बीच में क्लिक करते है ।
08:30 मैं “Plant” टाइप करुँगी और माउस क्लिक करे । टेक्स्ट बन चूका है ।
08:44 बाएं ओर के पैनल से “Move” की के मदद से हम टेक्स्ट को यहाँ वहाँ ले जा सकते है अगर ज़रूरत हो तो ।
08:54 चलिए फिगर को सेव करते है । एक्सफिग के उपरी बाएं कोने में “file ” बटन पर क्लिक करते है , सेव करने के लिए माउस को होल्ड करे तथा ड्रैग करे और फिर छोड़ दे । ये पहली बार है , तो एक्सफोग फाइल नेम के लिए पूछेगा ।
09:17 हम डिरेक्टरी को चुनेंगे और फिर फाइल नेम । “block” यह नाम टाइप करते है और फिर “save” को चुने । block.fig के नाम से फाइल सेव होगी । आप नाम को ऊपरी तरफ देख सकते है ।
09:40 अब फाइल को एक्सपोर्ट करते है । “file ” बटन को फिर से क्लिक करे , “export” करने के लिए माउस को पकड़कर ड्रैग करे ।
09:50 “language” के बगल में जो बॉक्स है उस पर क्लिक करे , “PDF Format” को चुनने के लिए माउस को “PDF” पर ले आए , ड्रैग करे और छोड़ दे । अब “export” बटन पे क्लिक करे । “block.pdf” फाइल हमें मिलती है ।
10:12 टर्मिनल से “open block.pdf” कमांड की मदद से इस फाइल को ओपन करते है । हमारे पास अब ब्लाक डाइअग्रैम याने आकृति है जो हम चाहते थे । हमने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है । हमारे पास वह आकृति है जो हम चाहते थे ।
10:32 आप के लिए एक नियत कार्य है । अलग अलग चीज़े बॉक्स में रखे । polyline (पॉलीलाइन) की मदद से समकोण याने रेक्टैंगगल बनाए ।आकृति में एरो की साइज़ तथा उनकी दिशा को बदले ।
10:42 टेक्स्ट , लाइन तथा बॉक्स को अलग अलग जगहों पर ले जाए । फाइल को eps फॉर्मेट में सेव करे और देखे । block.fig फाइल को एडिटर में देखे और विभिन्न घटकों को पहचाने । पूरी तरह से अलग ब्लाक डाईग्राम बनाए ।
11:01 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके है । स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसे राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने ICT , MHRD , भारत सरकार के माध्यम से समर्थित किया है ।
11:15 अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
11:30 मैंने कुछ और वेब पेजस डाउनलोड किए है ।स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के लिए यह वेबसाइट है http://spoken-tutorial.org. यह प्रोजेक्ट एक विडियो द्वारा समझाया गया है जो इस लिंक पर उपलब्ध है "What is a Spoken Tutorial".

spoken-tutorial.org/wiki पर हमारे प्रोजेक्ट द्वारा समर्थित FOSS टूल्स सूचीबद्ध है ।

12:11 चलिए एक्सफिग के लिए जो पेज है उसे देखते है ।हम आपके सहयोग का स्वागत करते है तथा आपकी प्रतिक्रिया का भी ।
12:32 आई आई टी बॉम्बे की तरफ मैं सकीना अब आप से विदा लेती हूँ । इस ट्यूटोरियल में शामिल होने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble