Java/C2/Programming-features-Eclipse/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:04, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:02 इक्लिप्स की प्रोग्रामिंग विशेषताओं के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:10 इक्लिप्स की यूजर अनुकूल प्रोग्रामिंग विशेषताएँ।
00:15 इस ट्यूटोरियल में हम उपयोग कर रहे हैं उबंटु 11.10, JDK 1.6, और इक्लिप्स 3.7.0
00:23 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए,
00:26 आपके सिस्टम पर इक्लिप्स संस्थापित होना चाहिए ।
00:28 आपको पता होना चाहिए कि इक्लिप्स में एक साधारण जावा प्रोग्राम कैसे लिखें ।
00:32 यदि नहीं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए हमारी दिखाई गयी वेबसाइट पर जाएँ ।
00:40 इक्लिप्स IDE बहुत सारी यूजर अनुकूल विशेषताओं का समर्थन करता है जैसे
00:44 ऑटो कम्प्लीशन, सिंटेक्स हाइलाइटिंग,
00:46 एरर डायलॉग बॉक्स और शॉर्टकट कीज़ हम इन सभी विशेषताओं को विस्तार से देखेंगे।
00:59 मैंने Features नामक एक क्लास बना दिया है और मेन मेथड जोड दिया है।
01:05 हम पहले इक्लिप्स में ऑटो कम्प्लीशन विशेषता देखेंगे।
01:10 मेन मेथड में एक ओपनिंग ब्रेस टाइप करें और एंटर करें।
01:17 हम देख सकते हैं कि यह समरुपी क्लोजिंग ब्रेसेस स्वतः ही सेट करता है और इंडेंटेशन के साथ कर्सर को रखता है।
01:25 यह प्रत्येक विशेषता को पूरा करता है, एक साथ काम करता है।
01:29 उदाहरणस्वरुप parentheses, ओपन parentheses टाइप करें।
01:35 हम देख सकते हैं कि, हमने केवल ओपन parentheses टाइप किया और इक्लिप्स ने स्वयं ही क्लोजिंग parentheses जोड दिया है।
01:42 यह भी ध्यान दें कि, यदि हम क्लोजिंग parenthesis टाइप करने का अभ्यास करते हैं, तो यह अतिरिक्त क्लोजिंग parenthesis न जुड़ने का भी ध्यान रखता है।
01:52 अब मैं क्लोजिंग parenthesis टाइप कर रहा हूँ और ध्यान दें कि कर्सर केवल बाईं ओर मूव होता है और अतिरिक्त parenthesis नहीं जुड़ता है।
02:02 यह डबल कोट्स के साथ भी उसी तरह से कार्य करता है।
02:06 ओपनिंग कोट्स टाइप करें और यह स्वतः ही कोट्स को क्लोज कर देता है।
02:12 यदि हम क्लोजिंग कोट्स टाइप करने का अभ्यास भी कर रहे हैं, यह अतिरिक्त कोट न जोडकर इसका ध्यान रखता है।
02:19 मैं कोट्स टाइप करना जानता हूँ और देखता हूँ कि कर्सर दाईं ओर मूव होता है किंतु कोई अतिरिक्त कोट्स नहीं जुड़ता है।
02:27 ऑटो कम्प्लीशन एक बहुमुखी विशेषता है और कोड की संरचना को बनाए रखने में काफी मदद करता है।
02:32 और टाइपिंग एरर्स से भी बचाता है जैसे क्लोजिंग ब्रैसेस भूलना, क्लोजिंग पैरेनथीसेस भूलना और क्लोजिंग कोट्स भूलना।
02:44 अगली प्रोग्रामिंग विशेषता जिसे हम देखेंगे, वह suggestion (सजेशन) है।
02:48 उन सभी को हटाएँ जिसे हमने टाइप किया है।
02:54 हम शब्द hello को प्रिंट करने के लिए आउटपुट स्टेटमेंट टाइप करेंगे System dot
03:07 ध्यान दें कि इक्लिप्स ड्रॉप डाउन सूची प्रदर्शित करता है।
03:11 सूची में सुझाव होते हैं जैसे err, in,out,console, समाप्ति की सभी संभवताएँ।
03:19 out पर स्क्रोल डाउन करें और एंटर दबाएँ। फिर से डॉट टाइप करें।
03:28 अब इक्लिप्स आउट मॉड्यूल से सुझाव प्रदान करेगा।
03:33 println() पर स्क्रोल डाउन करें और एंटर दबाएँ। अब paranthesis के अंदर कोट्स में Hello टाइप करें।
03:57 अगली विशेषताएँ, जिसे हम देखेंगे वह है सिंटेक्स हाइलाइटिंग विशेषता।
04:02 ध्यान दें कि कीवर्ड public class, public static void सभी भिन्न रंग में है।
04:09 और यह भी ध्यान दें कि Hello शब्द नीले रंग में है जो दर्शा रहा है कि यह स्ट्रिंग है।
04:16 यह सिंटेक्स हाइलाइटिंग विशेषता, हमें कीवर्डस और कोड के भिन्न भागों के मध्य अंतर जानने में मदद करती है।
04:27 इक्लिप्स भी प्रोग्रामर को एरर्स ज्ञात करने में मदद करता है।
04:31 प्रोग्राम में, एरर बाईं मार्जिन पर रेड क्रॉस चिन्ह द्वारा दर्शाया जाती है।
04:36 इस प्रोग्राम में हम देख सकते हैं कि यहाँ एक एरर है और माउस एरर पर घूमता है।
04:46 हम देख सकते हैं कि एरर दर्शाती हैः सेमी-कॉलन नहीं है और एरर को ठीक करने के लिए समाधान दिखाया गया है।
04:57 यदि हम एरर को फिक्स किये बिना रन करते हैं, तो राइट क्लिक करें run as , java application चुनें।
05:12 हमें एक एरर डाइलॉग बॉक्स दिखता है, जो दर्शाता है कि यहाँ एक एरर है जो आगे बढ़ने और न बढ़ने के लिए पूछता है।
05:17 अभी के लिए आगे बढें। हम देखते हैं कि यहाँ आउटपुट दर्शा रहा है कि यहाँ एक एरर है और
05:35 जब हम प्रॉब्लम कंसोल पर जाते हैं, सभी प्रॉब्लम संभव समाधान के साथ सूचीबद्ध होते हैं।
05:43 अतः सेमीकॉलन जोड़कर एरर को हल करें। सेव करने के लिए Ctrl, S दबाएँ।
05:53 इक्लिप्स की अगली प्रोग्रामर अनुकूल विशेषता शॉर्टकट कीज़ है।
06:01 किसी भी प्रोग्राम में सामान्य शॉर्टकट कीज़, सेव करने के लिए Ctrl+S और ओपन करने के लिए Ctrl+O हैं।
06:07 इक्लिप्स में इस तरह के कई सामान्य उपयोगित फंक्शन्स के लिए शॉर्टकट कीज़ हैं।
06:12 Control F11 कोड को रन करने के लिए शॉर्टकट है।
06:16 अब इसका अभ्यास करें। Ctrl को पकड कर रखें और F11 दबाएँ तथा हम देखते हैं कि कोड रन होता है और आउटपुट Hello प्रिंट होता है।
06:27 अन्य ऑप्शन्स के लिए शॉर्टकट कीज़ मेन्यू में जाकर पता की जा सकती हैं। Run पर क्लिक करें।
06:33 और ध्यान दें कि ऑप्शन के राइट में, यहाँ शॉर्टकट दिया गया है।
06:40 अतः Debug के लिए शॉर्टकट की F11 है।
06:45 यह इक्लिप्स की प्रोग्रामिंग विशेषताओं की एक छोटी किंतु अधिकतर उपयोगित सूची है। हम अधिक विशेषताओं के बारे में आने वाले ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
06:56 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गये हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि इक्लिप्स की प्रोग्रामिंग विशेषताओं का उपयोग कैसे करें, जैसे
07:04 ऑटो कम्प्लीशन,सिंटेक्स हाइलाइटिंग, एरर डायलॉग बॉक्स और
07:07 शॉर्टकट कीज़
07:10 एक नियत कार्य के रुप में..
07:12 क्लास के साथ एक सामान्य प्रोग्राम लिखें, जो Hello प्रिंट करे।
07:17 साथ ही इक्लिप्स की सभी प्रोग्रामिंग विशेषताओं को लागू करें।
07:22 इसके फंक्शन्स पर ध्यान दें।
07:25 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए
07:28 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
07:30 यह प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:33 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
07:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:39 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
07:42 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07:45 अधिक जानकारी के लिए contact AT spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
07:52 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:56 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:02 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध हैspoken HYPHEN tutorial DOT org SLASH NMEICT HYPHEN Intro
08:07 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh