Inkscape/C3/Design-a-visiting-card/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:22, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 Inkscape प्रयोग करके Design a Visiting card पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे :
00:08 विज़िटिंग कार्ड के लिए सेटिंग्स
00:10 विज़िटिंग कार्ड डिज़ाइन करना
00:12 विज़िटिंग कार्ड की विविध प्रतियों को प्रिंट करने के लिए सेटिंग्स
00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं प्रयोग कर रही हूँ

'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS 'Inkscape' वर्शन 0.48.4

00:26 अब Inkscape खोलते हैं।
00:28 File पर जाएँ। Document properties पर क्लिक करें।
00:34 'डिफॉल्ट units' को 'Inches' करें और 'डिफॉल्ट Orientation' 'Landscape' करें।
00:41 अब विज़िटिंग कार्ड डिज़ाइन करना शुरू करते हैं।
00:45 अतः, 'Rectangle टूल' प्रयोग करके एक आयत बनाते हैं।
00:49 'Selector टूल' पर क्लिक करें।
00:51 'Tool controls bar' पर, 'width' को 3.5 करें और 'height' को 2 करें।
01:00 इसे 'कैनवास' के ऊपरी बाएं कोने पर ले जाएँ।
01:05 रंग को गहरे हरे से बदलें।
01:08 अब एक पैटर्न डिज़ाइन करते हैं।
01:10 'Bezier टूल' चुनें और एक वेवी लाइन बनाएं।
01:14 'Object मेन्यू' पर जाएँ। 'Fill and Stroke' पर क्लिक करें।
01:19 स्ट्रोक का रंग पीला करें।
01:23 अब वेवी लाइन के नीचे एक सीधी लाइन बनाएं।
01:26 दोनों लाइनें चुनें। 'Extensions menu' पर जाएँ।
01:30 'Generate from path' पर और फिर 'Interpolate' पर क्लिक करें।
01:35 जाँचें यदि 'Exponent' की वैल्यू 0 है।
01:38 'Interpolation steps' वैल्यू को 30 करें।
01:42 'Apply' बटन पर और फिर 'Close' बटन पर क्लिक करें।
01:46 ध्यान दें कि 'Interpolation' इफ़ेक्ट अब लागू हो गया है।
01:50 अब हम 'Interpolate' डिज़ाइन को कुछ ग्लो इफ़ेक्ट देते हैं। डिज़ाइन को चुनें।
01:55 'Filters मेन्यू' पर जाएँ। 'Shadows and Glows' और फिर 'Glow' पर क्लिक करें।
02:02 ध्यान दें कि डिज़ाइन पर ग्लो इफ़ेक्ट प्रयोग हुआ है।
02:06 अब 'स्पोकन ट्यूटोरियल लोगो' को इम्पोर्ट करते हैं।
02:10 मैंने इसे अपने 'Documents' फोल्डर में सेव किया है।
02:13 आपको वह लोगो 'Code files' लिंक में दिया गया है।
02:17 File पर जाएँ और Import पर क्लिक करें।
02:23 लोगो को रीसाइज़ करें और इसे ऊपरी बाएं कोने में रखें।
02:27 अब LibreOffice Writer फाइल जो मैंने पहले ही सेव की थी उससे मैं विज़िटिंग कार्ड के विवरण को कॉपी करती हूँ।
02:34 यह फाइल आपको Codes file लिंक में दी गयी है।
02:38 फॉन्ट साइज़ को 12 करें और टेक्स्ट के रंग को सफ़ेद करें।
02:43 'Spoken Tutorial' शब्द को चुनें।
02:45 फ़ॉन्ट के साइज़ को 16 करें और इसे बोल्ड करें।
02:50 अब 'Spoken Tutorial' के लिए हमारा विज़िटिंग कार्ड तैयार है।
02:55 आगे, हम विज़िटिंग कार्ड की विविध प्रतियाँ बनाना सीखेंगे।
02:59 हम इसे 'क्लोनिंग' मेथड से कर सकते हैं।
03:03 ऐसा करने के लिए, पहले हमें सारे एलिमेंट्स का समूह बनाना चाहिए।
03:06 सारे एलिमेंट्स को चुनने के लिए 'Ctrl + A' दबाएं और उनका समूह बनाने के लिए 'Ctrl + G' दबाएं।
03:13 अब, 'Edit मेन्यू' पर जाएँ।
03:15 'Clone' पर और फिर 'Create Tiled Clones' पर क्लिक करें।
03:20 'Create Tiled Clones' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:23 'Symmetry' टैब में, रोज़ की संख्या को 4 और कॉलम्स की संख्या को 3 करें।
03:30 अब, 'Create' बटन पर क्लिक करें।
03:33 और फिर डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03:35 ध्यान दें कि कैनवास पर विज़िटिंग कार्ड की विविध प्रतियाँ दिखती हैं।
03:40 इसी तरह से, हम विज़िटिंग कार्ड की विविध प्रतियाँ प्रिंट कर सकते हैं।
03:44 ऊपरी बायीं तरफ़ विज़िटिंग कार्ड पर ध्यान दें।
03:48 इस पर क्लिक करें और इसे स्थानांतरित करें।
03:50 चूँकि यह एक अतिरिक्त प्रति हैं तो इस कार्ड को मिटायें।
03:54 क्या होता है अगर कुछ बदलाव सम्मिलित किये जाने हैं ?
03:59 क्या हमें विसीटंग कार्ड की प्रत्येक प्रति बदलनी होगी ?
04:02 बिल्कुल नहीं, हमें केवल मौलिक विज़िटिंग कार्ड में संशोधन करना होगा।
04:07 वही चीज़ प्रतियों में दर्शायी जाएगी।
04:10 अब इसकी कोशिश करते हैं। डबल क्लिक करें और मौलिक कार्ड पर शब्द 'Spoken Tutorial' का रंग भूरा करें।
04:18 ध्यान दें कि विजिटिंग कार्ड की सारी प्रतियों पर बदलाव हो गए हैं।
04:24 अब फाइल सेव करते हैं।
04:26 'SVG' फाइल को सेव करने के लिए Ctrl + S दबाएं। मैं अपनी फाइल को सेव करने के लिए लोकेशन में 'Desktop' चुनूँगी।
04:35 और मैं Filename में ST-visiting-card टाइप करुँगी और 'Save' पर क्लिक करुँगी।
04:43 इसके बाद, हम फाइल को 'PDF' फॉर्मेट में सेव करेंगे।
04:48 एक बार फिर, 'File पर जाएँ और Save As पर क्लिक करें।
04:53 एक्सटेंशन को PDF में बदलें और 'Save पर क्लिक करें।
04:57 Resolution को 300 करें और 'OK' पर क्लिक करें।
05:01 अब डेस्कटॉप पर जाते हैं।
05:03 यहाँ वो फाइल है जो हमने सेव की थी। इसे खोलते हैं।
05:08 यहाँ वो विजिटिंग कार्ड्स हैं जो हमने बनाये।
05:11 इसे सारांशित करते हैं।
05:13 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा

विज़िटिंग कार्ड के लिए सेटिंग्स विज़िटिंग कार्ड डिज़ाइन करना विज़िटिंग कार्ड की विविध प्रतियों को प्रिंट करने के लिए सेटिंग्स

05:23 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
05:26 निम्न के साथ एक विज़िटिंग कार्ड बनाएं

आपका नाम आपके संस्थान/संगठन का नाम आपके संस्थान/संगठन का लोगो आपके संस्थान/संगठन की वेबसाइट का पता

05:38 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
05:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
05:51 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
05:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT के द्वारा समर्थित है।
05:59 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
06:03 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya