GIMP/C2/An-Image-For-The-Web/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:19, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:23 Meet the GIMP में आपका स्वागत है।
00:25 यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनॉर्ट द्वारा बनाया गया है।
00:31 गिम्प इमेजेस में जोड़-तोड़ करने का एक बहुत प्रभावशाली प्रोग्राम है।
00:35 इस पहले ट्यूटोरियल में, मैं आपको गिम्प और इसकी विशेषताओं का एक छोटा सा भ्रमण कराना चाहती हूँ।
00:39 मैं आपको संक्षेप में बताउंगी कि वेब के लिए इमेज कैसे तैयार करते हैं।
00:43 मैं भविष्य के ट्यूटोरियल्स में सविस्तार स्पष्टीकरण दूंगी।
00:48 इमेज को खोलने के लिए, मैं टूल बॉक्स में इमेज को बस खींचूँगी और छोड़ूँगी।
00:53 और यह यहाँ है।
00:55 इस इमेज पर एक निगाह डालते हैं।
00:57 मैं इस इमेज को वेब के लिए तैयार करुँगी।
01:02 अब देखते हैं कि मैं इसके साथ क्या कर सकती हूँ।
01:04 पहले, इमेज झुकी हुई है; इसलिए मुझे इसे थोड़ा सा घुमाना है।
01:09 फिर इस भाग को हटाने के लिए मैं इसे क्रॉप करना चाहती हूँ - आदमी का पिछला भाग।
01:16 तीसरी चीज़ जो मैं करना चाहती हूँ वो है ज़्यादा रंग और कॉन्ट्रास्ट लाना।
01:22 मैं इमेज को री-साइज़ भी करना चाहती हूँ क्योंकि अब यह लगभग 4000 पिक्सेल्स चौड़ी है जो कुछ ज़्यादा ही है।
01:31 और फिर मैं इसे शार्प करना चाहती हूँ और इसे JPEG इमेज की तरह सेव करना चाहती हूँ।
01:38 अब रोटेटिंग के साथ शुरू करते हैं।
01:40 मैं इमेज के उस भाग में ज़ूम करती हूँ जहाँ सबसे ज़्यादा स्पष्ट है कि इमेज झुकी हुई है। आप इसे यहाँ सेव कर सकते हैं।
01:49 बहरहाल, आप 'Space' दबाकर और बस कर्सर घुमाकर इमेज में चारों तरफ घूम सकते हैं।
01:56 और अब मैं यहाँ क्लिक करके 'Rotate' टूल चुनती हूँ।
02:00 'Rotate' टूल में, डिफ़ॉल्ट रूप से कुछ विकल्प सेट हैं, उन वैल्यूज़ के लिए जो ग्राफिकल कार्य के लिए उचित हैं और फोटोग्राफिक कार्य के लिए नहीं।
02:09 अतः, यहाँ 'Direction' 'Normal (Forward)' पर सेट है लेकिन मैं इसे 'Corrective (Backward)' पर सेट करुँगी।
02:14 मैं जाँचती हूँ यदि मेरे पास उत्तम 'Interpolation' है। अतः वह अच्छा है।
02:17 और 'Preview' में, मैं 'Image' के बजाय 'Grid' चुनती हूँ।
02:22 मैं स्लाइडर को घुमाकर ग्रिड लाइनों की संख्या बढ़ाती हूँ। आप इसे जल्द ही देखेंगे।
02:30 मैं इमेज पर क्लिक करके एक ग्रिड प्राप्त करुँगी जो इमेज के ऊपर रहेगा।
02:36 यह ग्रिड सीधा है।
02:38 और मैं इसे घुमा सकती हूँ और गिम्प 'Corrective' मोड में उसी दिशा में इमेज को घुमाएगा, जिससे ग्रिड दोबारा सीधा हो जाये।
02:51 अब मैं दिखाती हूँ। मैं ग्रिड को इस तरह घुमाऊँगी।
02:56 मैं निश्चित करने के लिए इमेज के अन्य भागों को जांचूंगी।
03:00 मुझे अच्छा दिखता है।
03:02 अब मैं 'Rotate' बटन पर क्लिक करुँगी।
03:06 यह कुछ समय लेगा चूँकि इमेज लगभग 10 मेगा-पिक्सेल्स है।
03:13 और यह हो गया है। इमेज घूम चुकी है।
03:16 अब पूरी पिक्चर को देखते हैं। Shift + Ctrl + E इमेज में वापस लाता है।
03:22 अगली स्टेप 'क्रॉपिंग' है।
03:25 मैं यहाँ क्लिक करके Crop टूल चुनती हूँ।
03:28 मैं इमेज का 'आस्पेक्ट रेश्यो' 3:2 रखना चाहती हूँ।
03:33 इसके लिए, मैं यहाँ Fixed Aspect ratio पर क्लिक करती हूँ और 3:2 टाइप करती हूँ।
03:39 बॉक्स से बाहर निकलने के लिए बस क्लिक करती हूँ।
03:43 और अब, मैं क्रॉपिंग शुरू करती हूँ।
03:45 मैं यहाँ इस आदमी के पैर सम्मिलित करना चाहती हूँ लेकिन इमेज का यह भाग बाहर निकालना चाहती हूँ।
03:52 अतः, मैं यहाँ इस पॉइंट से शुरू करती हूँ और माउस का बायाँ बटन दबाकर, क्षेत्र को चुनने के लिए बायीं तरफ ऊपर खींचती हूँ।
04:01 ध्यान दें कि आस्पेक्ट रेश्यो अचर है।
04:06 और अब मुझे निशिचित करना है कि कितनी दूर तक खींचना है।
04:12 मुझे लगता है यह बिल्कुल अच्छा है।
04:18 अब बॉर्डर्स को जांचते हैं।
04:21 हमने यह भाग निकल दिया है। एक व्यक्ति यहाँ बैठा है।
04:28 मुझे लगता है यहाँ उस व्यक्ति को पिक्चर में रहने के लिए काफी जगह है।
04:35 अतः, मैं इसे उसी तरह छोड़ दूंगी क्योंकि यह अच्छा लगता है।
04:41 यहाँ ऊपर खिड़कियाँ हैं।
04:44 उनको खिड़कियों की तरह देखने के लिए इमेज में वह काफ़ी हैं।
04:50 लेकिन मुझे लगता है यहाँ, पैरों पर चारों तरफ ज़्यादा जगह नहीं है।
04:54 अतः, मैं बस इमेज पर क्लिक करुँगी, और इसे थोड़ा सा नीचे खींचूँगी।
04:58 मुझे लगता है अब यह अच्छा है।
05:01 लेकिन अब यहाँ बहुत अधिक खिड़कियाँ नहीं दिखती हैं और यहाँ जो व्यक्ति बैठा है वो बॉर्डर के बहुत निकट है।
05:08 अतः, अब इमेज को थोड़ा सा बड़ा बनाना है।
05:11 यहाँ हमें एक परेशानी होने वाली है। शायद आप इसे देख सकते हैं।
05:18 यह रोटेशन के समय हुआ।
05:21 यहाँ एक छोटा सा भाग है जो अब पारदर्शी है।
05:25 मैं उसे सम्मिलित नहीं करना चाहती हूँ।
05:33 अतः, 'Crop' टूल पर वापस जाते हैं।
05:35 मैं यहाँ थोड़ी ज़्यादा जगह चाहती हूँ; अतः मैं इसे ऊपर खींचूँगी।
05:38 ज़्यादा दूर नहीं।
05:40 मुझे लगता है यह बिल्कुल अच्छा है।
05:44 अब बस इमेज पर क्लिक करती हूँ और यहाँ हमारे पास क्रॉप की हुई और रोटेट की हुई इमेज है।
05:50 'Shift + Ctrl + E' हमें पूरे व्यू पर वापस लाता है।
05:56 अगली स्टेप में मैं थोड़ा सा रंग और कंट्रास्ट को बढ़ाना चाहती हूँ।
06:02 यहाँ बहुत से तरीके हैं। मैं कलर लेवल्स प्रयोग कर सकती थी - यह यहाँ है, कर्व्स और कुछ स्लाइडर्स।
06:11 लेकिन मैं 'Layers' के साथ यह करने का प्रयास करुँगी।
06:18 मैं सिर्फ यहाँ इस लेयर की एक कॉपी बनाती हूँ।
06:23 और 'Layers' मोड को 'Overlay' से बदलती हूँ।
06:30 और आप देख सकते हैं कि यह बहुत मज़बूत प्रभाव है। मैं इसे उतना ज़्यादा नहीं चाहती हूँ।
06:36 अतः, मैं 'Opacity' स्लाइडर को एक वैल्यू तक थोड़ा कम करती हूँ जहाँ मुझे लगता है यह अच्छा लग रहा है।
06:42 शायद थोड़ा ज़्यादा।
06:46 ठीक है, मुझे लगता है यह ज़्यादा अच्छा है।
06:50 मैं उसे हमेशा बदल सकती हूँ जब तक कि मैं चैनल की सूची पर जाने के लिए यहाँ माउस पर राइट क्लिक न कर लूँ और 'Flatten image' या 'Merge visible layers' न चुन लूँ।
07:01 फिर सारे बदलाव स्थायी हो जाते हैं।
07:03 यह छोड़कर कि जब मैं यहाँ History पर जाती हूँ और वापस जाती हूँ और History को 'undo' करती हूँ।
07:10 लेकिन हम वह बाद में कवर करेंगे।
07:13 अगली स्टेप है रीसाइज़िंग।
07:16 मैं 'Image' मेन्यू पर क्लिक करती हूँ और Scale Image विकल्प पर क्लिक करती हूँ।
07:27 यहाँ, मैं बस 800 pixels टाइप करुँगी।
07:32 और मुझे स्वतः ही Height के लिए वैल्यू मिल जाती है।
07:36 जब मैं यहाँ इस लिंक को अनलॉक करती हूँ, तो मैं इसे रीसाइज करते समय इमेज को बदल सकती थी।
07:44 Interpolation मुझे लगता है मैं Cubic चुनूँगी। मैंने पाया कि यहाँ सबसे उच्चतम लेयर ईंट की इमारतों के साथ कुछ कला का प्रभाव देती है। यह बहुत अजीब है और मुझे यह जाँचना ही होगा।
08:02 अब 'Scale' पर क्लिक करती हूँ।
08:04 और हम परिणाम को देखते हैं।
08:08 Shift + Ctrl + E हमें पूरी इमेज को वापस देता है।
08:13 और जब 1 दबाती हूँ, तो मुझे 100% ज़ूम मिलता है।
08:19 अब हम इमेज के चारों तरफ देखते हैं कि क्या इमेज में वास्तव में परेशान करने या ध्यान हटाने वाली कोई चीज़ है। लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा हुआ है।
08:32 अगली स्टेप शार्पनिंग है।
08:35 मेरा लेन्स बिल्कुल अच्छा है और मेरा कैमरा भी। लेकिन हमने इमेज में जोड़-तोड़ किये हैं। अतः यह थोड़ी सी शार्प की जानी है।
08:49 मैं Filters चुनूँगी।
08:53 और Enhance पर क्लिक करती हूँ और यहाँ Sharpening है। मैं Unsharp mask भी प्रयोग कर सकती हूँ जोकि बहुत प्रभावशाली शार्पनिंग टूल है। लेकिन अभी के लिए, Sharpening काफ़ी है।
09:06 यह टूल मूल रूप से सिर्फ एक विकल्प रखता है जो शार्पनेस स्लाइडर है। यह समायोजित किया जा सकता है और यह इस इमेज के लिए काफ़ी है।
09:16 यह बिना शार्प की हुई इमेज है और जब मैं इस स्लाइडर को खींचती हूँ, ज़्यादा से ज़्यादा शार्प की हुई इमेज मिलती है। आपको एक बहुत मज़ेदार प्रभाव मिलता है अगर आप इसे ज़्यादा दूर तक खींचते हैं।
09:31 मुझे लगता है इस इमेज के लिए यह वैल्यू अच्छी है।
09:38 अब बाल ज़्यादा साफ़ दिखते हैं लेकिन यहाँ आप कुछ मिश्रण या विकृति देख सकते हैं।
09:46 अतः, हम इसे थोड़ा नीचे खींचेंगे और यह बेहतर है।
09:52 मैं इमेज में किसी विकृति के बजाय थोड़ा सा बदलाव लाना चाहती हूँ।
10:00 ये इस बात का सबूत है कि आपने इस इमेज में जोड़-तोड़ किये हैं।
10:06 अतः, अब परिणाम को देखते हैं।
10:09 यह पूर्ण रूप से अच्छा दिखता है।
10:11 और अब आखिरी स्टेप है इमेज को सेव करना।
10:15 मैं 'File' पर जाती हूँ और 'Save As' पर क्लिक करती हूँ और बस मूल फाइल के एक्सटेंशन को ‘tif’ से ‘jpg’ में बदलती हूँ।
10:29 और 'Save' बटन पर क्लिक करती हूँ।
10:32 मुझे एक चेतावनी मिलती है कि JPEG विविध लेयर्स के साथ इमेजेस का नियंत्रण नहीं कर सकता है। ठीक है, अतः हमें उन्हें एक्सपोर्ट करना है।
10:44 मुझे लगता है इस इमेज के लिए 85% एक अच्छी मानक वैल्यू है।
10:53 अतः यहाँ मैंने इस इमेज को JPEG इमेज की तरह सेव कर लिया है।
11:01 आप इसे पूरे स्क्रीन पर देख सकते हैं।
11:04 बस इतना ही। Meet the GIMP का पहला ट्यूटोरियल। भविष्य के ट्यूटोरियल्स में, मैं निम्न विषय कवर करुँगी जैसे गिम्प को सेट कैसे करते हैं, कैसे बनाते और बदलते हैं आदि और टूल्स और बहुत अधिक।
11:17 अगर आप टिप्पणी भेजना चाहते हैं तो कृपया info@meetthegimp.org पर लिखें।
11:25 अधिक जानकारी http://meetthegimp.org पर उपलब्ध है।
11:31 मैं आपसे सुनना चाहती हूँ। मुझे बताएं आपको क्या अच्छा लगा, मैं क्या अच्छा कर सकती थी, भविष्य में आप क्या देखना चाहते हैं।
11:41 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya