Firefox/C4/Extensions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 18:12, 1 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox) के “एक्सटेंशन” ट्यूटोरियल पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है |
00:05 इस ट्यूटोरियल में, हम एक्सटेंशन या ऐड - ऑन, एक्सटेंशन संस्थापित करने, अनुशंसित एक्सटेंशन के बारे में सीखेंगे |
00:14 यहाँ हम उबंटू 10.04 पर फ़ायरफ़ॉक्स वर्ज़न 7.0 का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
00:20 अब फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर खोलें।
00:23 डिफ़ॉल्ट रूप से, yahoo होम पेज खुलता है |
00:27 एक्सटेंशन या ऐड - ऑन क्या हैं?
00:29 ”एक्सटेंशन्स” आपको...
00:31 फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के लिए नई सुविधाएँ जोड़ने,
00:35 मौजूदा सुविधाओं में वृद्धि करने,
00:37 अपनी प्रेफेरंसेस के अनुरूप फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र को अनुकूलित करने की अनुमति देता है |
00:42 “एक्सटेंशन्स” फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के भाग हैं।
00:45 और ब्राउज़र की क्षमताओं का विस्तार करते हैं |
00:48 उदाहरण के लिए, आप एक्सटेंशन्स संस्थापित कर सकते हैं, जो
00:51 विज्ञापनों या पॉपअप्स ब्लॉक करे,
00:54 वस्तुओं की कीमतों की तुलना करे,
00:56 और मौसम की अपडेट भी प्रदर्शित करे |
01:00 “Grab and Drag” एक्सटेंशन संस्थापित करें |
01:03 “Grab and Drag” आपको विभिन्न तरीकों में वेब पेज स्क्रॉल करने देता है|
01:07 यह “Adobe Acrobat” के ग्रैब और ड्रैग फ़ंक्शन के समान है |
01:12 मेनू बार से “Tools” और “Add-ons” क्लिक करें |
01:16 “Add-ons Manager” टैब खुलता है |
01:20 वैकल्पिक रूप से, “Add-ons Manager” टैब खोलने के लिए आप Ctrl + Shift + A की एक साथ दबा सकते हैं|
01:28 “Add-ons Manager” में बायाँ पैनल उपलब्ध ऑप्शन्स प्रदर्शित करता है |
01:34 ध्यान दें, डिफ़ॉल्ट रूप से, ऑप्शन “Get Add-ons” चुनित है |
01:39 दायाँ पैनल, बाएं पैनल में चुनित ऑप्शन की जानकारी प्रदर्शित करता है |
01:45 तो दायाँ पैनल “Add-ons” को परिभाषित करता है और आपको बताता है की ऐड - ऑन के साथ कैसे आरंभ करें |
01:51 यह कुछ "ऐड - ऑन" की सूची भी देता है, जिन्हें आप संस्थापित कर सकते हैं |
01:55 अब हम नया ऐड - ऑन “Grab and Drag” संस्थापित करेंगे |
01:59 सबसे पहले, ऊपर से दाएँ कोने में स्थित सर्च बार में “Grab and Drag” टाइप करें | “Enter” दबाएँ|
02:08 दायाँ पैनल अब ऐड - ऑन की सूची बनाता है जो कि खोजे गए नाम से मेल खाता हो |
02:14 यह भी ध्यान दें, कि सभी ऐड - ऑन जिनके शीर्षक में “drag” शब्द है वह प्रदर्शित हुए हैं |
02:20 ध्यान दें, कि सूची में पहला नाम “Grab and Drag” एक सटीक मेल है |
02:26 “Install” पर क्लिक करें |
02:28 ज्यादातर सॉफ्टवेयर की तरह कुछ ऐड -ऑन्स में भी " end-user license agreements " हो सकता है |
02:35 “End-User License Agreement” डायलॉग बॉक्स पर, “Accept and Install” पर क्लिक करें |
02:41 ऐड - ऑन डाउनलोड प्रगति बार प्रदर्शित होता है |
02:46 आगे, एक संदेश प्रदर्शित होता है कि ऐड-ऑन संस्थापित होगा,
02:50 जब आप मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स रिस्टार्ट करेंगे |
02:54 “Restart Now” पर क्लिक करें |
02:57 फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र बंद होता है,और फिर से खुलता है |
03:01 नए टैब में “Add-ons Manager” खुलता है|
03:05 ध्यान दें, कि “Grab and Drag” एक्सटेंशन “Extensions” टैब के दाएँ पैनल में प्रदर्शित होता है |
03:11 पिछले चरणों का अनुकरण करके, अन्य एक्सटेंशन “Scrap Book” संस्थापित करें |
03:18 “Scrap Book” आप को वेब पेज के संग्रह को सेव करने और प्रबंधन करने की अनुमति देता है |
03:24 ध्यान दें, कि इंस्टालेशन प्रगति बार और फ़ायरफ़ॉक्स को बंद करने और रीस्टार्ट करने के संदेश, अलग से प्रदर्शित नहीं होते हैं |
03:33 वे “Scrap Book” बार में प्रदर्शित होते हैं |
03:36 “Restart Now” पर क्लिक करें |
03:40 “Scrap Book” फ़ायरफ़ॉक्स में संस्थापित हो चुका है |
03:44 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें |
03:48 फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र में “Add-ons Manager” खोलें |
03:52 “Get Add-ons” ऑप्शन में “Featured Add-ons” सूची से एक नया ऐड-ऑन संस्थापित करें |
03:59 “Add-ons Manager” में “Extensions” ऑप्शन का उपयोग करके, आप एक्सटेंशन्स का प्रबंधन करें,
04:03 अर्थात उन्हें जोड़ना,
04:06 डिलीट करना या अपडेट करना।
04:08 फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र में “Add-ons Manager” टैब पर क्लिक करें |
04:13 बायें पैनल से “Extensions” पर क्लिक करें |
04:16 दाएँ पैनल अब आपके कंप्यूटर पर संस्थापित किये हुए एक्सटेंशन्स दिखाता है|
04:22 “Scrap Book” के बारे में अधिक जानने के लिए, इसे चुनें और “More” पर क्लिक करें |
04:27 “Scrap Book” के बारे में विवरण प्रदर्शित होते हैं|
04:31 एक्सटेंशन के बारे में जानने के लिए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें |
04:35 अब बाएँ पैनल से, “Extension” ऑप्शन पर क्लिक करें |
04:40 ध्यान दें, कि प्रत्येक एक्सटेंशन के लिए आप प्रिफ्रेंसेस निर्धारित कर सकते हैं, उनको निष्क्रिय या हटा सकते हैं |
04:46 “Grab and Drag” चुनें और “Preferences” पर क्लिक करें |
04:49 आप इस डायलॉग बॉक्स का उपयोग करके अपनी प्रिफ्रेंसेस सेट कर सकते हैं |
04:53 डायलॉग बॉक्स बंद करने के लिए “Cancel” पर क्लिक करें |
04:57 अब “Scrap Book” चुनें और “Preferences” पर क्लिक करें |
05:01 ध्यान दें, कि “Scrap Book Options” डायलॉग बॉक्स “Grab and Drag Preferences” डायलॉग बॉक्स से अलग है |
05:09 इसलिए, हर एक्सटेंशन की भिन्न सेटिंग्स होती हैं जो बदली जा सकती हैं |
05:13 अगर एक एक्सटेंशन” के लिए “Preferences” बटन दिखाई नहीं देता है,
05:17 तो इसका मतलब है कि इसके लिए कोई प्रिफ्रेन्सेस नहीं है|
05:21 “Scrap Book Options” डायलॉग बॉक्स बंद करने के लिए Close “Closपर क्लिक करें |
05:26 ज्यादातर सॉफ्टवेयर की तरह ऐड - ऑन्स भी नियमित रूप से अपडेट किये जाते हैं |
05:31 “Scrap Book” अपडेट करने के लिए, उसे चुने, राइट क्लिक करें और “Find Updates” पर क्लिक करें |
05:37 अगर अपडेट्स पाए जाते हैं, तो “Update” बटन प्रदर्शित होता है |
05:42 ऐड-ऑन अपडेट करने के लिए उस पर क्लिक करें |
05:47 क्योंकि यहाँ “Scrap Book” के लिए कोई अपडेट्स नहीं हैं, इसलिये “Update” बटन प्रदर्शित नहीं होता है |
05:51 अंततः, अगर आप एक्सटेंशन का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो “Disable” पर बटन क्लिक करें |
05:58 और अपने कंप्यूटर से एक्सटेंशन को निकालने के लिए “Romove” पर क्लिक करें|
06:03 हमने “एक्सटेंशन के बारे में सब कुछ सीखा!
06:06 अब आप फ़ायरफ़ॉक्स में अधिक कार्यशीलता जोड़कर कार्यों को कारगर बनाने के लिए एक्सटेंशन्स का उपयोग कर सकते हैं |
06:13 आप असंख्य ऐड-ऑन के बारे में जानने के लिए Get Add-ons ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं|
06:18 फिर आप सबसे अधिक प्रासंगिक या उपयोगी ऐड - ऑन को चुन कर संस्थापित कर सकते हैं|
06:24 “Firefox Extensions” के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया फ़ायरफ़ॉक्स वेबसाइट पर जाएँ |
06:31 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं |
06:34 इस ट्यूटोरियल में, हमने एक्सटेंशन या ऐड - ऑन, एक्सटेंशन संस्थापित करने, अनुशंसित एक्सटेंशन के बारे में सीखा|
06:42 यहां आपके लिए एक नियत-कार्य है।
06:45 “WebMail Notifier” एक्सटेंशन खोजें और
06:49 इसे अपने कंप्यूटर पर संस्थापित करें |
06:52 इस एक्सटेंशन की सुविधाओं के बारे में पता करें और अपने मेल खाते से अपठित मेल की जांच करने के लिए इनका उपयोग कैसे करें।
07:01 एक्सटेंशन को अक्षम करें |
07:03 उसके बाद इसे फ़ायरफ़ॉक्स से निकाल दें |
07:07 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें |
07:10 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है ।
07:13 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं ।
07:18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम. स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है ।
07:23 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं, जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
07:27 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
07:33 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
07:37 जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है ।
07:45 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है
07:48 http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
08:00 यह स्क्रिप्ट सिद्धेश द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी मुंबई की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद |

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Pratik kamble