Digital-Divide/C2/How-to-use-FOSSEE-Netbook/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:41, 1 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration'
0:01 नमस्कार, IIT बॉम्बे के द्वारा शुरू लो कॉस्ट (low cost) 'FOSSEE नेटबुक' को कैसे प्रयोग करते हैं, के 'स्पोकन ट्यूटोरियल' में आपका स्वागत है।
0:09 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे
0:12 * FOSSEE नेटबुक का डेस्कटॉप,
0:14 *कुछ प्रोग्राम्स जो इसके साथ आते हैं
0:17 * और नए प्रकाशनों के साथ इसके 'ऑपरेटिंग सिस्टम' को कैसे अपडेट करते हैं।
0:22 हम इसे 'FOSSEE नेटबुक' की तरह उल्लिखित करते हैं क्योंकि,
0:26 FOSSEE टीम इसके लिए उचित स्पष्टीकरण के साथ आई।
0:30 * ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक किया
0:32 * सॉफ्टवेयर के वितरण के साथ आई।
0:35 * और अपडेट और ट्रेनिंग प्रदान करते हैं।
0:38 ऑपरेटिंग सिस्टम 'उबन्टु लिनक्स' के नवीनतम प्रकाशन से बनाया गया है।
0:43 * 'FOSSEE नेटबुक' एक कम-कीमत का लैपटॉप है जो IIT बॉम्बे ने शुरू किया है।
0:49 * Basics Comtech Pvt. Ltd. द्वारा इसकी विशेषताओं का निर्माण किया गया है।
0:55 * एजुकेशन और रिसर्च के लिए डिज़ाइन किया गया है।
0:58 * और कीमत है लगभग 5,000 रूपए प्लस कस्टम्स, टैक्सेज़ आदि।
1:03 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ,

'FOSSEE Netbook'

1:08 GNU/लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का FOSSEE वितरण और
1:12 'Kazam स्क्रीन रिकॉर्डर वर्जन 1.4.5'
1:17 अब 'FOSSEE नेटबुक' पर एक नज़र डालते हैं।
1:20 'FOSSEE नेटबुक' इस प्रकार दिखाई देता है।
1:24 इसका वज़न लगभग 700 ग्राम है।
1:28 इसमें एक 10 इंच का 'डिस्प्ले' और 'टच-पैड' है।
1:31 इसमें आगे एक कैमरा और दो बिल्ट-इन 'स्पीकर्स' हैं।
1:35 इसमें दो रेगुलर 'USB पोर्ट्स', 'एक मिनी HDMI पोर्ट', एक 'Lan पोर्ट' है।
1:43 इसमें 'ऑडियो' सपोर्ट के लिए अलग-अलग 'हैडफ़ोन' और 'mic जैक्स' हैं।
1:49 इसमें एक 'SD card' स्लॉट है जो 32GB तक सपोर्ट कर सकता है।
1:56 इसमें एक 5000 mAH की बैटरी है
1:59 प्रोग्राम प्रयोग किये जाने के आधार पर यह 4 से 8 घंटों तक बैकअप देती है।
2:04 इसमें 1GB RAM और 8GB ROM है।
2:07 इसमें wi-fi और 'bluetooth' सपोर्ट भी है।
2:11 हार्डवेयर के स्पष्टीकरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://netbook.fossee.in पर जाएँ।
2:19 FOSSEE ऑपरेटिंग सिस्टम की रिकवरी/अपडेट/पुनः संस्थापन के लिए, आपको निम्न करना चाहिए
2:25 'netbook.fossee.in/recovery' में प्रदान किये गए निर्देशों के साथ 'sd कार्ड' तैयार करें।
2:33 FOSSEE नेटबुक का पॉवर ऑफ करें
2:35 'sd कार्ड' को 'स्लॉट' में डालें और थोड़ी देर तक 'पॉवर की' को दबाएं।
2:41 स्क्रीन को एक टेक्स्ट मैसेज "Entering recovery mode..." दिखाना चाहिए।
2:46 अगले स्क्रीन में दिखाए गए में से उचित विकल्प चुनें।
2:51 आप यहाँ जो देखते हैं वो 'FOSSEE OS' के साथ 'FOSSEE नेटबुक' का डेस्कटॉप है।
2:57 डिफ़ॉल्ट रूप से, आप डेस्कटॉप पर कुछ 'आइकन्स' देखेंगे।
3:01 किसी भी कम्प्यूटर की तरह, किसी भी आइकन पर डबल-क्लिक करना सम्बंधित 'एप्लीकेशन' खोलेगा।
3:09 यहाँ, दायीं तरफ नीचे 'Network connection' आइकन है।
3:15 इस समय यह कहता है “No network connection”
3:18 अब सीखते हैं कि नेटवर्क से कैसे जुड़ते हैं।
3:21 wi-fi कनेक्शन के लिए, केवल 'आइकन' पर क्लिक करें।
3:25 पहले से उपलब्ध कनेक्शंस की एक सूची प्रदर्शित होती है।
3:30 आप इनमें से किसी से भी जुड़ सकते हैं, आपको दिया गया wi-fi नेटवर्क पासवर्ड पता होना चाहिए।
3:35 मैं अपनी मशीन पर उपलब्ध नेटवर्क्स में से किसी एक को चुनूँगी।
3:40 फिर पासवर्ड टाइप करें और 'Connec't बटन पर क्लिक करें।
3:46 'System Tray' में 'Network' आइकन को देखें।
3:50 'आइकन' अब बदल गया है।
3:52 यह वो 'नेटवर्क' निर्दिष्ट करता है जिससे अभी मैं जुडी हूँ।
3:57 अब हम डेस्कटॉप के नीचे बाएं कोने पर ध्यान देते हैं।
4:03 यहाँ हमें 'Start Menu' प्राप्त होता है जो main menu है।
4:07 'Start' मेन्यू सारे उपलब्ध सॉफ्टवेयर और 'एप्लीकेशन्स' को वर्गीकृत तरीके से सूचीबद्ध करता है।
4:14 कौन सा 'सॉफ्टवेयर' या 'एप्लीकेशन' सूचीबद्ध है यह जानने के लिए प्रत्येक कैटेगरी पर क्लिक करें।
4:21 अब इनमें से कुछ को देखते हैं
4:24 'Education' कैटेगरी में ये सारी एप्लीकेशन्स सूचीबद्ध हैं।
4:28 यहाँ हमारे पास 'Geogebra' है।
4:31 यह एलजेब्रा और ज्योमेट्री के सिद्धान्तों को सीखने के लिए एक उत्कृष्ट फ्री सॉफ्टवेयर है।
4:37 यह विशेष रूप से 6th ग्रेड के ऊपर के छात्रों के लिए उपयोगी है।
4:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट ने 'जिओजेब्रा' को सीखने के लिए बहुत अच्छे ट्यूटोरियल्स बनाये हैं।
4:47 ये http://spoken-tutorial.org पर मुफ्त उपलब्ध हैं।
4:53 आप देख सकते हैं कि 'ब्राउज़र विंडो' में यह 'लिंक' किस प्रकार दिखता है।
4:57 और आप इन ट्यूटोरियल्स को अनेक भारतीय भाषाओं में भी देख सकते हैं।
5:03 इस पेज पर स्पोकन ट्यूटोरियल्स के साथ 'नेटबुक' पर कुछ अधिक फ्री सॉफ्टवेयर हैं।
5:10 मैं इन्हें जल्द ही दिखाऊंगी।
5:13 अब 'Start' मेन्यू पर वापस आते हैं।
5:15 अब एक अन्य सॉफ्टवेयर- 'Jmol' देखते हैं।
5:19 यह 3D में केमिकल स्ट्रक्टर्स जैसे अणुओं, बन्धों आदि को देखने के लिए उपयोगी है।
5:26 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर अनेक भाषाओँ में 'Jmol' के ट्यूटोरियल्स हैं।
5:33 'Start' मेन्यू में, अब एक अन्य कैटेगरी - 'Graphics' देखते हैं,
5:40 यहाँ आप 'GIMP, Inkscape और XFig' देख सकते हैं।
5:46 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर 'GIMP, Inkscape और XFig' के अनेक स्पोकन ट्यूटोरियल्स हैं।
5:54 आप इन ट्यूटोरियल्स का उपयोग कर सकते हैं यह सीखने के लिए कि इन 'ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर्स' को कैसे उपयोग करते हैं।
6:01 अब 'इंटरनेट' कैटेगरी को देखते हैं और यहाँ ये विकल्प उपलब्ध हैं।
6:07 यहाँ हमारे पास 'Firefox Web Browser' है।
6:10 और यहाँ स्पोकन ट्यूटोरियल्स हैं यह सीखने के लिए कि 'Firefox' को कैसे प्रयोग करते हैं।
6:15 एक बार फिर, ये अनेक भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध हैं।
6:20 'Office' कैटेगरी में, हमारे पास सम्पूर्ण 'LibreOffice Suite' हैं -

'Writer, Calc, Impress, Base, Draw' और 'Math'.

6:31 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर हमारे पास सम्पूर्ण 'LibreOffice Suite' को सीखने के लिए ट्यूटोरियल्स हैं।
6:37 अब 'Programming' कैटेगरी पर जाते हैं।
6:40 यहाँ हम 'iPython' देख सकते हैं।
6:43 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर यह 'Python' सीरीज़ है।
6:47 यहाँ हमारे पास 'Scilab' है।
6:50 एक बार फिर, स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर, 'Scilab' सीखने के लिए हमारे पास ट्यूटोरियल्स हैं।
6:56 हमारे पास कुछ 'IDEs' भी हैं जैसे 'Code Blocks' और 'Geany'
7:01 इन पर अभी तक 'स्पोकन ट्यूटोरियल्स' उपलब्ध नहीं हैं।
7:05 लेकिन अगर आप इंटनेट सर्च करते हैं, तो आपको सीखने के लिए इन पर उपयोगी जानकारी भी प्राप्त होगी।
7:12 अब 'Sound & Video' में उपलब्ध 'एप्लीकेशन्स' को देखते हैं।
7:17 अतः, हमारे पास 'Audacity' है, जो 'ऑडियो ट्रैक्स' को रिकॉर्ड करने में उपयोग होता है।
7:22 और यहाँ Audacity का प्रयोग सीखने के लिए ट्यूटोरियल्स हैं।
7:26 'Preferences' 'डेस्कटॉप, कीबोर्ड, मॉनिटर, नेटवर्क' आदि को कस्टमाइज़ करने के लिए विकल्प रखता है।
7:33 अब 'Customise look and feel' विकल्प पर क्लिक करें।
7:37 डिफ़ॉल्ट रूप से, हम Widget टैब में हैं।
7:40 यहाँ प्रदर्शित 'विंडोज़' की डिफ़ॉल्ट 'थीम' को कोई भी बदल सकता है।
7:45 दी गयी सूची में से अपनी वरियता की 'थीम' चुनें।
7:51 आगे के ट्यूटोरियल्स में, हम सारी अन्य टैब्स और उनके विकल्पों के बारे में विस्तार से सीखेंगे।
7:57 'लॉगआउट' वो विकल्प है जो या तो shutdown, या स्क्रीन को लॉक करने या logout करने में उपयोग होता है।
8:03 अब मैं Cancel बटन पर क्लिक करती हूँ।
8:05 'Start' मेन्यू के बाद वाला आइकन डेस्कटॉप का 'शॉर्टकट' आइकन है।
8:10 अब इस पर क्लिक करते हैं।
8:12 यह आइकन के साथ सारी खुली हुई 'विंडोज़' दिखाता है और केवल डेस्कटॉप प्रदर्शित करता है।
8:18 अब 'डेस्कटॉप' पर, कुछ आइकन्स देखते हैं।
8:23 यहाँ हमारे पास 'टर्मिनल' है।
8:25 यह 'कमांड लाइन इंटरफ़ेस' है।
8:28 'टर्मिनल' को कैसे प्रयोग करते हैं यह सीखने के लिए, कृपया BOSS Linux की स्पोकन ट्यूटोरियल्स' सीरीज पर जाएँ।
8:34 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' में, File Manager, My Computer विकल्प की तरह कार्य करता है।
8:39 आप इस 'विंडो' से, किसी भी फाइल या फोल्डर पर जा सकते हैं।
8:47 'सॉफ्टवेयर सेंटर' हमारे द्वारा इच्छित सभी सॉफ्टवेयर्स को संस्थापित करने में मदद करता है।
8:58 'लैंग्वेज सपोर्ट' FOSSEEऑपरेटिंग सिस्टम' द्वारा समर्थित सभी भाषाओँ की सूची दर्शाता है।
9:05 डेस्कटॉप पर Readme नामक pdf पर ध्यान दें।
9:10 कृपया इस pdf को खोलें और पढ़ें।
9:17 यह हमें 'नेटबुक' के बारे में जानकारी देता है।
9:27 इसके साथ हम FOSSEE Netbook को कैसे प्रयोग करते हैं' के इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
9:33 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
9:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम -कार्यशालाएं चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
9:48 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
9:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT के द्वारा वित्तीय रूप से समर्थित है।
9:57 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस 'लिंक' पर उपलब्ध है।
10:04 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya