BOSS-Linux/C2/BOSS-Linux-Desktop/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:34, 1 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 BOSS डेस्कटॉप के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम BOSS डेस्कटॉप एन्वाइरन्मेन्ट के साथ परिचित होंगे।
00:12 यहाँ मैं विस्तृत भारतीय भाषा समर्थन और पैकेजेज़ के साथ 'BOSS लिनक्स 3.4.2' उपयोग कर रही हूँ।
00:21 मैं स्लाइड्स को मिनिमाइज़ करती हूँ।
00:24 आप यहाँ जो देख रहे हैं, वो बॉस डेस्कटॉप है।
00:28 ऊपर बाएं हाथ की तरफ के कोने पर आप मेन मेन्यू देख सकते हैं।
00:33 इस मेन्यू को खोलने के लिए, अपने कीबोर्ड पर एकसाथ Alt+F1 कीज़ दबाएं।
00:42 वैकल्पिक रूप से, 'Applications' मेन्यू पर क्लिक करें।
00:46 एप्लीकेशन्स मेन्यू सारी स्थापित एप्लीकेशन्स को वर्गीकृत तरीके में रखता है।
00:54 इस एप्लीकेशन्स मेन्यू में, कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन्स के साथ परिचित होते हैं।
01:01 अतः अब 'Applications (एप्लीकेशन्स), Accessories (ऐक्सेसरीज़), Calculator (कैल्क्यूलेटर)' पर जाते हैं।
01:08 कैल्क्यूलेटर अंकगणितीय (arithmetic), वैज्ञानिक (scientific) और वित्तीय (financial) गणनाओं को क्रियान्वित करने में मदद करता है।
01:16 इस पर क्लिक करके कैल्क्यूलेटर को खोलते हैं।
01:20 कुछ सरल गणनाओं की कोशिश करते हैं।
01:23 टाइप करें 5*(इनटू)8 और इक्वल्स टू साइन दबाएं।
01:29 इक्वल्स टू साइन दबाने के बजाय, आप एंटर की भी दबा सकते हैं।
01:35 क्लोज़ बटन दबाकर इस कैल्क्यूलेटर से एग्ज़िट करें।
01:40 अब एक अन्य एप्लीकेशन पर जाते हैं।
01:43 इसके लिए वापस 'Applications' पर जाएँ फिर 'Accessories' पर जाएँ।
01:49 'Accessories' में, 'gedit Text Editor' पर क्लिक करके इसे खोलें।
01:56 अतः अभी आप स्क्रीन पर जो देखते हैं वो gedit टेक्स्ट एडिटर है।
02:02 यहाँ मैं कुछ टेक्स्ट लिखती हूँ और इसे सेव करती हूँ।
02:06 टाइप करें Hello World
02:11 इस फाइल को सेव करने के लिए, मैं Crtl+S कीज़ दबा सकती हूँ या 'File' पर जाकर फिर 'Save' पर क्लिक कर सकती हूँ।
02:20 अब मैं 'File' पर जाती हूँ और फिर 'Save' पर क्लिक करती हूँ।
02:26 'Save As' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:29 यह फाइल के नाम और लोकेशन के लिए पूछता है जिसमें यह सेव की जानी है।
02:36 अतः, मैं नाम में 'hello.txt' टाइप करती हूँ और लोकेशन के लिए मैं 'डेस्कटॉप' चुनूँगी।
02:47 'Save' बटन पर क्लिक करें।
02:49 अब इस 'gedit' विंडो को बंद करें और जाँचें कि डेस्कटॉप पर हमारी फाइल सेव हुई है या नहीं।
02:58 अब डेस्कटॉप पर आते हैं और आप देख सकते हैं कि 'hello.txt' फाइल यहाँ है।
03:05 अतः, हमारी टेक्स्ट फाइल सफलतापूर्वक सेव हो गयी है।
03:10 मैं इस पर दो बार क्लिक करके इस फाइल को खोलती हूँ।
03:14 यहाँ हमारा टेक्स्ट 'Hello World' है।
03:18 हम gedit टेक्स्ट एडिटर में विभिन्न स्थानीय भाषाओँ में भी टाइप कर सकते हैं।
03:24 अब देखते हैं यह कैसे होता है।
03:27 gedit टेक्स्ट एडिटर में 'CTRL + स्पेस बार' दबाएं।
03:33 आप सबसे नीचे दायें हाथ की तरफ एक छोटा सा बॉक्स देख सकते हैं।
03:39 इस पर क्लिक करें।
03:41 Hindi (हिंदी)
03:43 'Inscript' चुनें।
03:45 मैं 'हैलो वर्ल्ड' टाइप करुँगी।
03:49 आप देख सकते हैं कि टेक्स्ट हिंदी इनस्क्रिप्ट में बदल गया है।
03:53 अब मैं 'Hindi' चुनूँगी फिर मैं 'Phonetic' चुनुँगी।
03:59 मैं फनेटिक्स प्रयोग करके 'वेलकम' टाइप करुँगी।
04:03 और आप देख सकते हैं कि शब्द 'वेलकम' हिंदी में टाइप किया गया है।
04:08 अब बदलाव को सेव करने के लिए 'Save' पर क्लिक करें।
04:11 अब इस टेक्स्ट एडिटर को बंद करते हैं और 'ऐक्सेसरीज़' से एक अन्य महत्वपूर्ण एप्लीकेशन देखते हैं जोकि 'टर्मिनल' है।
04:20 वापस 'Applications' पर जाएँ 'Accessories' और फिर 'Terminal'
04:27 'टर्मिनल' कमांड लाइन कहलाता है क्योंकि आप यहाँ से कंप्यूटर को कमांड यानी नियंत्रित कर सकते हैं। वास्तव में, यह GUI से ज़्यादा शक्तिशाली है।
04:40 अब 'टर्मिनल' का अनुभव करने के लिए सरल कमांड टाइप करें।
04:45 अतः टाइप करें 'ls' और एंटर दबाएं।
04:50 आप आप देख सकते हैं यह वर्तमान कार्यरत यानी वर्किंग डिरेक्टरी में सारी फाइल्स और फ़ोल्डर्स की सूची बनाता है।
04:57 यहाँ यह होम फोल्डर से फाइल्स और फ़ोल्डर्स को दिखा रहा है।
05:02 इस ट्यूटोरियल में आगे हम देखेंगे कि होम फोल्डर क्या है ?
05:07 टर्मिनल कमांड्स इस क्रम के आगामी लिनक्स स्पोकन ट्यूटोरियल्स में अच्छी तरह से समझाए गए हैं।
05:15 अब टर्मिनल को बंद करते हैं।
05:18 अब एक अन्य एप्लीकेशन पर जाते हैं जो है 'Iceweasel वेब ब्राउज़र'
05:25 यह बॉस ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र है।
05:30 'Applications', 'Internet', 'Iceweasel Web Browser' पर क्लिक करें।
05:36 'Iceweasel' 'फायरफॉक्स' का अन्य वर्जन है।
05:41 यह ब्राउज़र प्रयोग करके, आप अपने इमेल्स एक्सेस कर सकते हैं या नेट पर कुछ जानकारी ढूंन्ढ सकते हैं।
05:49 अब गूगल साइट पर जाते हैं।
05:51 अड्रेस बार पर जाने के लिए शॉर्ट-कट की F6 है।
05:56 या आप यहाँ अड्रेस बार पर क्लिक कर सकते हैं।
06:00 मैं टाइप करुँगी 'www.google.co.in'
06:07 जैसे ही मैं टाइप करती हूँ, 'Iceweasel' कुछ संभावनाएं सुझा सकता है।
06:11 आप इनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं..........
06:14 .......या पूरा अड्रेस टाइप करना जारी रखें और एंटर दबाएं।
06:19 अब हम गूगल सर्च पेज पर हैं। अब सर्च बार में 'spoken tutorial' टाइप करते हैं।
06:27 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पहले विकल्प की तरह सूचीबद्ध है। अब इस पर क्लिक करते हैं।
06:34 यह स्पोकन ट्यूटोरियल होम पेज खोलेगा।
06:38 अतः इसे बंद करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
06:42 अब, 'Applications' पर क्लिक करते हैं और फिर 'Office' पर जाते हैं
06:48 इस ऑफिस मेन्यू में, हमारे पास लिबर ऑफिस विकल्प हैं जैसे 'Writer, Calc' और 'Impress'
06:57 ये लिबरऑफिस स्वीट (suite) के वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट और प्रदर्शन घटक हैं।
07:04 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर इन विषयों पर स्पोकन ट्यूटोरियल्स उपलब्ध हैं। हम सुझाते हैं कि आप इनका अन्वेषण करें।
07:12 आगे, 'Applications' में, 'Sound &Video' मेन्यू को जांचते हैं।
07:19 यह विकल्प बॉस ऑपरेटिंग सिस्टम में भिन्न प्लेयर विकल्पों को सूचीबद्ध करता है।
07:27 आप अपने विडिओ या ऑडियो को प्ले करने के लिए इनमें से किसी एक विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।
07:33 अब, कुछ अन्य महत्वपूर्ण चीज़ें देखते हैं, इस समय 'Places' मेन्यू पर जाते हैं।
07:41 यहाँ पहला विकल्प 'Home folder' है।
07:45 इसको खोलते हैं।
07:47 'बॉस OS' में प्रत्येक यूज़र एक यूनीक यानी अद्वितीय 'होम फोल्डर' रखता है।
07:52 हम कह सकते हैं कि 'होम' फोल्डर हमारा घर यानी कि होम है जहाँ हम फाइल्स और फ़ोल्डर्स संचित कर सकते हैं।
08:00 हमारी अनुमति के बिना, दूसरे उन्हें नहीं देख सकते।
08:04 फाइल पर्मिशन्स यानी अनुमति पर अधिक जानकारी स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर लिनक्स स्पोकन ट्यूटोरियल में उपलब्ध है।
08:14 हमारे 'होम' फोल्डर में, हम अन्य फ़ोल्डर्स जैसे 'डेस्कटॉप, डॉक्यूमेंट्स, डाउनलोड्स, म्यूज़िक आदि देख सकते हैं।
08:25 लिनक्स में, सबकुछ एक फाइल है।
08:29 'Desktop' फोल्डर पर दो बार क्लिक करके इसको खोलें।
08:35 हम देख सकते हैं कि वही 'hello.txt' फाइल, जो हमने जीएडिट टेक्स्ट एडिटर से सेव की थी यहाँ है।
08:44 अतः यह फोल्डर और डेस्कटॉप समान हैं।
08:49 मैं अभी यह फोल्डर बंद करुँगी।
08:52 अब डेस्कटॉप थीम को बदलना सीखते हैं।
08:55 दायीं तरफ के कोने पर जाएँ और यहाँ प्रदर्शित यूज़रनेम पर क्लिक करें।
09:02 मेरी स्थिति में, यूज़रनेम 'spoken' है। अतः, मैं 'spoken' पर क्लिक करुँगी।
09:09 अब, 'System Settings' विकल्प पर जाते हैं।
09:13 'सिस्टम सेटिंग' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:16 'Background icon' पर क्लिक करें।
09:19 प्रदर्शित सूची से कोई बैकग्राउंड चुनें।
09:23 यह आपके नए बैकग्राउंड की तरह दिखाई देगा।
09:27 इस डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
09:29 अब, हम एप्लीकेशन्स मेन्यू में उपलब्ध सिस्टम टूल्स विकल्प पर आएंगे।
09:36 यह विकल्प अन्य महत्वपूर्ण विकल्प रखता है, जो आपके डेस्कटॉप और अनेक एप्लीकेशन्स का प्रबंधन करने में मदद करता है।
09:44 'System tools' 'Administration' और 'Synaptic Package Manager' पर क्लिक करें।
09:51 यह तुरंत ही प्रमाणीकरण के लिए आपसे एडमिन पासवर्ड पूछेगा।
09:57 एडमिन पासवर्ड में टाइप करें और 'Authenticate' बटन पर क्लिक करें।
10:02 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' का उपयोग कैसे करें का विवरण इस क्रम में एक अलग ट्यूटोरियल में उपलब्ध है।
10:10 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
10:14 इसको सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा,
10:18 बॉस डेस्कटॉप मेन मेन्यू
10:21 और 'बॉस लिनक्स OS' की कई महत्वपूर्ण विशेषतायें।
10:25 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडिओ देखें।
10:28 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
10:31 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
10:41 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
10:45 अधिक जानकारी के लिए कृपया, contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10:53 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:57 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:05 इस मिशन पर अधिक जानकरी नीचे दिए लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org\NMEICT-Intro
11:11 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya