Gedit-Text-Editor/C2/Handling-Tabs/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 23:22, 21 February 2017 by Vikaskothiyara (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 gedit Text editor में Handling tabs पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में, हम टैब्स को Add, move, re-order और बंद करना सीखेंगे।
00:13 फाइल को ब्राउज और खोलने के लिए Side Panel का उपयोग करें।
00:19 लाइन नंबर डालें और टेक्स्ट को Wrap करें।
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम gedit 3.10 का उपयोग कर रही हूँ।
00:32 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, आपको किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
00:38 gedit Text editor खोलें।
00:42 डिफॉल्ट रूप से, gedit Text editor में Untitled Document 1 नामक टैब होता है।
00:49 अब, ट्यूटोरियल को रोकें और स्क्रीन पर प्रदर्शित कोड को टाइप करें।
00:56 यह C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
00:58 प्रोग्राम को सेव करें।
01:01 कीबोर्ड पर एक साथ Ctrl + S कीज दबाएँ।
01:06 Save डायलॉग बॉक्स में, sample dot c नाम टाइप करें।
01:11 Extension ‘c’ यह दर्शाता है कि यह C लैंग्वेज प्रोग्रामिंग है।
01:16 फोल्डर को चुनें जहाँ आप फाइल को सेव करना चाहते हैं।
01:20 मैं Desktop चुनूँगी और फिर Save बटन पर क्लिक करें।
01:25 टैब का नाम sample dot c में बदल जाता है।
01:29 क्या आपने ध्यान दिया कि फाइल को सेव करने के बाद प्रोग्राम में कई रंग हैं।
01:35 यह इस लिए क्योंकि gedit Text editor पहचानता है कि यह C प्रोग्राम कोड है।
01:42 हम अगले ट्यूटोरियल में सिंटेक्स हाइलाइट के बारे में और अधिक सीखेंगे।
01:47 यह भी ध्यान दें कि स्टेटस बार जो C में बदल गया है।
01:52 हम देख सकते हैं कि विंडो का नाम भी sample dot c में बदल गया है।
01:57 नए टैब को जोडने के लिए, मैन मैन्यू से, File और New पर क्लिक करें।
02:04 sample.c डॉक्यूमेंट के दाईं ओर Untitled Document 1 नामक नया टैब बन गया है।
02:12 फिर, विंडो के शीर्ष पर टाइटल Untitled Document 1 में बदल गया है।
02:18 अत:, सक्रिया टैब का नाम विंडो के टाइटल के रूप में प्रदर्शित होता है।
02:23 अब, टैब को अन्य तरीके से खोलने के बारे में सीखते हैं।
02:27 टूलबार में New आइकन पर क्लिक करें।
02:31 अन्य टैब Untitled Document 2 बन जाता है।
02:35 टैब का क्रमांकन 1 से शुरू होता है और प्रत्येक नए खुले टैब के लिए 1 बढता है।
02:43 यही कारण है कि यह टैब 2 नंबर है।
02:47 इसी तरह, दो और नये डॉक्यूमेंट्स बनाते हैं।
02:52 अब, हमारे पास sample.c सहित 5 टैब्स हैं।
02:58 हम इन टैब्स से संचालन कैसे करें।
03:01 ध्यान दें, टैबबार के दोनों सिरों पर त्रिकोणीय बटन है।
03:07 आप इन बटन्स का उपयोग टैब्स के माध्यम से संचालन करने के लिए कर सकते हैं।
03:12 बायें त्रिकोणीय बटन पर क्लिक करें, जब तक sample.c डॉक्यूमेंट दिखाई देता है।
03:19 हम टैब्स को कैसे बंद कर सकते हैं? यह बहुत ही साधारण है।
03:22 मैन मैन्यू से, File और Close पर क्लिक करें।
03:27 इसके अलावा, आप साधारणत: टैब के X बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
03:32 इसी तरह Untitled Document 2 और 3 को बंद करते हैं।
03:39 अत:, हमारे पास अब sample dot c, Untitled Document 1 और Untitled Document 4 बचे हैं।
03:47 अब, दो और नए डॉक्यूमेंट्स जोडते हैं।
03:52 इन दो नए टैब्स के नाम Untitled Document 2 और 3 हैं।
03:57 डॉक्यूमेंट्स क्रमांकित या क्रम में है, जैसे यहाँ दिखाया गया है।
04:03 ऑर्डर gedit के निचले वर्जन के लिए भिन्न हो सकता है।
04:08 वर्जन्स में कुछ अंतर होगा और शिक्षार्थी को इन्हे संभालने के लिए तैयार रहना चाहिए।
04:15 अब टैब्स को पुनर्व्यवस्थित करते हैं।
04:18 First, select Untitled Document1.

पहले, Untitled Document1 चुनें।

04:21 माउस के बायें बटन को दबाएँ और इसे sample.c फाइल के बाईं ओर रखें।
04:27 माउस के बायें बटन को छोड दें।
04:30 टैब पुन: व्यवस्थित हो गया है।
04:33 इसी तरह टैब 2 और 4 को पुन: व्यवस्थित करें।
04:38 आगे, टैब को अन्य विंडो में स्थानांतरित करना सीखते हैं।
04:42 पहले, sample.c टैब को चुनें जिसे हम स्थानांतरित करना चाहते हैं।
04:47 फिर, टैब पर राइट क्लिक करें और Move to New Window चुनें।
04:52 sample.c नए विंडो में खुलता है।
04:56 Untitled Documents के साथ अन्य विंडो पर जाने के लिए sample.c से वापस जायें।
05:02 मैन मैन्यू पर जाएँ और View और Side Panel पर क्लिक करें।
05:07 साइड पैनल विंडो के बाईं ओर पर खुलता है।
05:12 आप साइड पैनल में सभी डॉक्यूमेंट्स के नाम देख सकते हैं।
05:17 ये समान क्रम में है जैसे कि वे विंडो पैनल में दिखाई दे रहे थे।
05:22 साइड पैनल में, Untitled Document 2 पर क्लिक करें।
05:27 वह डॉक्यूमेंट सक्रिय हो जाता है।
05:31 डॉक्यूमेंट को gedit Text editor window में पुनर्व्यवस्थित करते हैं, जैसे कि पहले किया था।
05:37 Untitled Document 4 टैब पर क्लिक करें।
05:40 फाइल को अंतिम टैब के बाद क्लिक, ड्रैग और ड्रोप करें।
05:46 ध्यान दें कि डॉक्यूमेंट का क्रम अब साइड पैनल में भी बदल गया है।
05:52 साइड पैनल को बंद करने के लिए, ऊपरी दाईं ओर X बटन पर क्लिक करें।
05:58 अब सीखते हैं कि gedit Text editor file में विशिष्ट लाइन नंबर पर कैसे जाना है।
06:04 sample.c फाइल पर जाएँ।
06:07 मैन मैन्यू में, Search और Go to Line पर क्लिक करें।
06:12 Go to Line डायलॉग बॉक्स gedit Text editor window के ऊपरी दाएँ कोने पर प्रदर्शित होता है।
06:20 डॉयलॉग बॉक्स में, 8 प्रविष्ट करें और Enter दबाएँ।
06:26 कर्सर लाइन 8 पर आ जाता है। हम लाइन नंबर 8 को स्टेटस बार में भी देख सकते हैं।
06:33 लेकिन, कर्सर का पता करने के लिए आसान हो जायेगा यदि लाइन नंबर टैक्स्ट के साथ प्रदर्शित हो।
06:40 कोड के लाइन नंबर्स को प्रदर्शित करने के लिए, मैन मैन्यू से Edit and Preferences चुनें।
06:47 gedit Preferences डॉयलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06:50 View टैब पर क्लिक करें।
06:52 Display line numbers ऑप्शन को चैकमार्क करें।
06:56 Highlight current line ऑप्शन को चैकमार्क करें। Close बटन पर क्लिक करें।
07:04 ध्यान दें कि लाइन नंबर्स कोड के दाईं ओर प्रदर्शित हैं।
07:09 इसके अलावा, लाइन जिस पर कर्सर है बोल्ड में प्रदर्शित हो रहा है।
07:14 अब हम टैक्स्ट wrapping के बारे में सीखेंगे।
07:18 प्रोग्राम में कोड की लाइन gedit Text editor विंडो की लंबाई से अधिक हो सकती है।
07:24 अत: टेक्स्ट की पूरी लाइन को पढने में मुश्किल हो जाती है।
07:29 Text wrapping टैक्स्ट को विंडो के आकार में wrap करने का काम करता है।
07:34 sample.c प्रोग्राम पर वापस जाएँ।
07:37 मैन मैन्यू से, Edit पर और फिर Preferences पर क्लिक करें ।
07:43 ध्यान दें कि Enable text wrapping ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से चैक है।
07:50 इस बॉक्स को अनचैक करें। Close बटन पर क्लिक करें।
07:55 मैं प्रोग्राम के अंत में कोड की एक लाइन जोडती हूँ।
08:00 ध्यान दें कि टैक्स्ट की लंबाई विंडो के साइज को पार कर गई है।
08:05 अब, Enable text wrapping ऑप्शन को चैक करें।
08:10 टैक्स्ट सही से विंडो में फिट हो गया है।
08:15 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में
08:20 इस ट्यूटोरियल में हमने टैब्स को Add, move, re-order और बंद करना
08:26 फाइल्स को ब्राउज और खोलने के लिए साइड पैनल का उपयोग करना
08:30 लाइन नंबर सम्मिलित करना और टैक्स्ट को Wrap करना सीखा।
08:34 यहाँ आपके लिए असाइनमेंट है।
08:37 gedit Text Editor में 5 नए टैब्स बनाएँ।
08:41 उनको One, Two,Three, Four और Five के रूप में सेव करें।
08:47 अब टैब्स को Three, Two, One, Five और Four के रूप में पुनव्यवस्थित करें।
08:54 साइड पैनल खोलें।
08:56 साइड पैनल में फाइल Five पर क्लिक करें और कुछ टैक्स्ट लिखें।
09:01 नीचे लिंक पर दिया गया वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र देते हैं।
09:17 अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
09:21 यदि आपको स्पोकन ट्यूटोरियल के इस वीडियो से संबंधित कोई सावल है। इस साइट पर जाएँ।
09:26 मिनट और सेकंड को चुनें जहाँ आपको समस्या है। अपने प्रश्न को संक्षेप में समझायें।
09:32 हमारी टीम में से कोई भी एक उसका जवाब देगा।
09:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
09:43 इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
09:48 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जयाअब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Vikaskothiyara