Single-Board-Heater-System/C2/Using-SBHS-Virtual-Labs-on-Windows/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:27, 6 February 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'Using Single Board heater System Virtual labs on Windows OS' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस स्पोकन ट्यूटोरियलहम निम्न करना सीखेंगे दूर के यूज़र्स कंप्यूटर पर आवश्यक सॉफ्टवेर संस्थापन।
00:15 'SBHS' वेबसाइट उपयोग करना।
00:17 दूर से एक ‘Step test’ परिक्षण करना ।
00:21 पूर्ववाश्यकता में 'Introduction to SBHS' और 'Introduction to Xcos' ट्यूटोरियल्स देखें।
00:29 ये स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
00:33 यह ट्यूटोरियल मैं 'Windows-7, 32-bit Operating System' पर रेकॉर्ड कर रही हूँ।
00:39 निश्चित कर लें कि आपके कंप्यूटर पर ‘Scilab’ संस्थापित हो।
00:42 Scilab को 'sbhs dot os hyphen hardware dot in slash downloads’ या 'www dot scilab dot org' से डाउनलोड किया जा सकता है।
00:56 ध्यान दें कि Scilab संस्थापित करने के लिए आपको इन्टरनेट कनेक्टिविटी कि ज़रुरत होगी।
01:01 सभी ‘SBHS’ परिक्षण Scilab कोड्स 'Scilab 5.3.3’ उपयोग करके लिखे जाते हैं और इसी वर्शन की सलाह दी जाती है।
01:10 Scilab का उच्च वर्शन भी समान रूप से कार्य करेगा।
01:14 तथापि Scilab के उच्च वर्शन में रूपांतरित कोड निम्न वर्शन में दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता।
01:22 मैंने पहले ही 'Scilab 5.3.3' संस्थापित कर लिया है।
01:26 अब अगला स्टेप परिक्षण Scilab कोड डाउनलोड करना है।
01:31 एक वेब ब्राउज़र खोलें।
01:33 एड्रेस बार में टाइप करें: 'os hyphen hardware dot in' और एंटर दबाएँ।
01:42 यह 'Open Source - Hardware' के लिए वेबसाइट है।
01:46 'SBHS' प्रोजेक्ट पर क्लिक करें।
01:50 बायीं तरफ ‘Downloads’ पर क्लिक करें।
01:54 'SBHS Scilab codes for Windows' के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
02:02 यह 'Scilab code' डाउनलोड करेगा।
02:04 इसे डेस्कटॉप पर सेव करें।
02:07 यह यहाँ है।
02:09 डाउनलोड की हुई फाइल ‘zip’ फॉर्मेट में होगी।
02:12 डेस्कटॉप पर इस zip फाइल की विषय वस्तु को ‘Extract' करें।
02:16 यह करने के लिए इस पर राइट-क्लिक करें और ‘Extract Here’ चुनें।
02:23 इस फोल्डर की विषय वस्तु की चर्चा ट्यूटोरियल के आगे के भाग में कि जाएगी।
02:29 अब 'SBHS Virtual labs' वेबसाइट को देखते हैं।
02:33 बायीं तरफ 'Virtual Labs’ लिंक पर क्लिक करें।
02:37 यह वो इंटरफ़ेस है जहाँ से कोई भी 'SBHS' पर दूर से परीक्षणों को करने का एक्सेस प्राप्त कर सकता है।
02:46 पहली बार करने वाले को 'Login/Register' विकल्प पर क्लिक करके एक बार रजिस्टर करना है।
02:55 इसके बाद एक ‘फॉर्म’ भरना और जमा करना है।
03:00 ‘फॉर्म’ के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद यूज़र को एक एक्टिवेशन (सक्रियण) ईमेल भेजा जाता है।
03:06 ईमेल में प्राप्त ‘लिंक’ को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने में उपयोग किया जाना चाहिए।
03:12 ध्यान दें कि एक्टिवेशन प्रक्रिया शीघ्र नहीं भी हो सकती है, यह कुछ समय ले सकती है।
03:18 मैं अपने रजिस्टर्ड ‘account’ से लॉग इन करुँगी।
03:22 मैं अपना यूज़रनेम और पासवर्ड प्रविष्ट करुँगी।
03:28 सफल लॉग इन के बाद यूज़र ‘Book Slot, View/Delete Slot’ आदि का एक्सेस रखता है।
03:36 एक ‘slot’ वो समय अन्तराल होता है जिसमे आप एक परिक्षण करते हैं।
03:41 हमारे केस में एक ‘slot’ प्रत्येक घंटे के 55 मिनट में समाप्त होता है।
03:47 ‘Book Slot’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ता के पास दो चुनाव होंगे।
03:53 कोई भही या तो 'Current Slot' या 'Future Slot' बुक कर सकता है।
03:58 'Book Now' विकल्प केवल तभी दिखेगा यदि ‘current slot’ खाली है।
04:03 'Book future slot' विकल्प हमेशा उपलब्ध होगा।
04:07 यह हर दिन दो गैर-लगातार स्लॉट्स को बुक करने कि अनुमति देगा।
04:12 मैं ‘Book Now’ विकल्प पर क्लिक करुँगी।
04:15 आपको ऊपरी तरफ आपकी बुकिंग का विवरण दिखाते हुए एक स्वीकृति मिलेगी।
04:22 स्लॉट बुकिंग पूरा होता है, अब वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए एक सरल 'Step Test' परिक्षण को रन करते हैं।
04:31 डेस्कटॉप पर डाउनलोड और सेव लिए हुए फोल्डर को खोलें।
04:36 आप एक ‘StepTest’ फोल्डर और एक ‘common files’ फोल्डर देख सकते हैं।
04:45 किसी भी फोल्डर को उनके स्थान से न हिलाएं।
04:48 अगर डायरेक्टरी संरचना बदलती है तो परिक्षण निष्पादित नहीं होगा।
04:53 अगर आप एक परिक्षण को कहीं भी कॉपी करना चाहते हैं तो निश्चित कर लें कि आपने ‘common_files’ फोल्डर भी कॉपी कर लिया हो।
05:00 तथापि निश्चित कर लें कि 'common files' फोल्डर हमेशा परिक्षण फोल्डर से बाहर हो।
05:07 'common files' फोल्डर खोलें, 'config' फाइल खोलें।
05:13 यह फाइल 'proxy settings' करने में उपयोग होती है।
05:17 यदि आप IIT बॉम्बे में हैं या IIT बॉम्बे के बाहर हैं।
05:24 और ‘ओपन नेटवर्क’ उपयोग कर रहे हैं तो 'config file' की विषय वस्तु को नहीं बदलें।
05:29 उदाहरण के लिए घर पर या ‘मोबाइल इन्टरनेट’ उपयोग कर रहे हैं।
05:34 अगर आप IIT बॉम्बे से बाहर हैं और ‘proxy network’ उपयोग कर रहे हैं तो ‘config file’ की विषय वस्तु को बदलें।
05:42 उदाहरण के लिए- संस्थान में, ऑफिस में आदि।
05:47 'use proxy' की वैल्यू में ‘Yes’ को कैपिटल ‘Y’ रखें।
05:53 जो आप कर रहे हैं उस 'proxy network' के अनुसार अन्य विवरणों को बदलें।
05:58 फाइल को सेव और बंद करें।
06:01 'StepTest' फोल्डर खोलें।
06:05 'run' फाइल पर जाएँ और डबल-क्लिक करें।
06:09 यह ‘python’ पर आधारित 'SBHS client' एप्लीकेशन' खोलेगा।
06:13 ध्यान दें कि इस फाइल का पहली बार निष्पादन ‘SBHS client’ को खोलने में एक मिनट लेगा।
06:21 यह परिक्षण के विभिन्न पैरामीटर्स दिखाएगा जैसे-
06:25 'SBHS Connection, Client version, User login' और ‘Experiment status’ .
06:32 हरे डॉट्स का मतलब है कि 'SBHS client' ‘server’ से जुड़ सकता है।
06:38 यह भी दिखाता है कि 'client version' जो मैं उपयोग कर रही हूँ वो नवीनतम है।
06:44 'User login' और 'Experiment' स्टेटस लाल हैं क्योंकि अभी तक मैंने लॉग इन नहीं किया है और परिक्षण रन नहीं हो रहा है।
06:54 यह आपको लॉग इन करने के लिए भी विकल्प देता है।
06:58 अपना 'username' और 'password' टाइप करें।
07:03 यह ‘username’ और ‘password’ वही है जो आपने ‘स्लॉट’ बुक करने के लिए उपयोग किया।
07:08 'login' पर क्लिक करें।
07:11 निश्चित कर लें कि आप सही लॉग इन विवरणों के साथ बुक की हुई डेट और टाइम पर लॉग इन करें।
07:16 ‘Ready to execute scilab code’ मैसेज की अपेक्षा करें।
07:21 ‘StepTest’ फोल्डर जो परीक्षण फाइल्स रखता है उस पर जाएँ।
07:26 ‘stepc’ फाइल पर डबल-क्लिक करें।
07:29 इसे स्वतः ही ‘Scilab’ खोलना चाहिए।
07:33 इसे 'Scilab editor' में फाइल भी खोलना चाहिए।
07:37 यदि यह नहीं होता है तो ‘File’ मेन्यु पर क्लिक करें, 'Open a file' पर क्लिक करें।
07:44 ‘stepc’ फाइल चुनें और ‘Open’ पर क्लिक करें।
07:50 'Scilab console' पर जाएँ।
07:53 कमांड टाइप करें: 'getd space dot dot slash common files' और एंटर दबाएँ।
08:03 'scilab editor' पर जाएँ।
08:06 मेन्यु बार में ‘Execute’ विकल्प पर और फिर 'File with echo’ पर क्लिक करें।
08:14 अगर नेटवर्क ठीक से काम कर रहा है तो यह 'Xcos' डायग्राम खुलेगा।
08:20 अगर यह नहीं करता तो यह 'Scilab console' पर एरर दिखाएगा।
08:25 'step test Xocs' डायग्राम उपयोग करके हम परीक्षण पैरामीटर्स जैसे ‘Heat’ और ‘Fan’ सेट कर सकते हैं।
08:34 इसके पैरामीटर्स को बदलने के लिए प्रत्येक ‘block’ पर डबल-क्लिक करें।
08:39 300 सेकेंड्स के बाद मैं हीट को 30% से 45% तक बदलने के लिए सेट करुँगी।
08:46 मैं 'Initial Value' में 30, 'Final Value' में 45 और 'Step Time' में 300 प्रविष्ट करुँगी।
08:59 उसी प्रकार मैं ‘Fan’ को 50% पर नियत करुँगी जो डिफ़ॉल्ट वैल्यू है।
09:08 अब 'xcos diagram' को ‘सेव’ और ‘निष्पादित’ करते हैं।
09:13 निष्पादन के लिए मेन्यु बार में ‘Start’ बटन पर क्लिक करें ।
09:18 अगर कोई एरर नहीं है तो यह 'plot window’ खोलेगा।
09:22 यह ऊपर से नीचे तक ‘Heat’ ‘Fan’ और ‘Temperature’ तीन ग्राफ्स रखेगा।
09:31 'SBHS client' पर जाएँ।
09:34 यह 'current iteration, heat, fan, temperature' और परीक्षण के लिए बचे हुए टाइम को दिखाता है।
09:44 यह ‘Log file’ नाम दिखाता है जो इसने इस प्रयोग के लिए बनाया है।
09:49 ब्राउज़र पर जाएँ, 'Show video' विकल्प पर क्लिक करें।
09:56 यह ‘SBHS’ का लाइव विडियो फीड देगा जो आप इस समय एक्सेस कर रहे हैं।
10:01 यह यथार्थ परीक्षण है और पूर्ण होने के लिए कुछ समय लेगा।
10:05 मैं इस रेकॉर्डिंग को कुछ समय के लिए रोकूंगी और फिर पुनः आरम्भ करुँगी।
10:11 परीक्षण के पर्याप्त समय के बाद प्राप्त ग्राफ दिखता है।
10:16 मैं 'Xcos' विंडो पर उपस्थित ‘stop’ बटन पर क्लिक करके सिमुलेशन को रोकूंगी।
10:24 परीक्षण समाप्त होने के बाद ‘SBHS client’ विंडो को बंद करें।
10:29 अब परीक्षण फोल्डर पर जाएँ और ‘logs’ फोल्डर खोलें।
10:36 यह आपके यूज़रनेम के बाद फोल्डर का नाम रखेगा।
10:40 इस फोल्डर को खोलें और ‘log file’ पर जाएँ।
10:45 'year month date hours minutes seconds dot txt' नाम वाली ‘log’ फाइल को पढ़ें।
10:54 आगे के विश्लेषण के लिए इस ‘log’ फाइल को उपयोग करें।
10:58 इसे सारांशित करते हैं।
11:00 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा: ‘SBHS’ पर दूर से परीक्षण करने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर संस्थापन क्या होते हैं।
11:09 'SBHS virtual labs' वेबसाइट को कैसे उपयोग करते हैं।
11:12 ‘python’ पर आधारित 'SBHS client application' कैसे उपयोग करते हैं।
11:16 परीक्षण के लिए ‘Scilab code’ को कैसे निष्पादित करते हैं।
11:20 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
11:23 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11:26 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उओयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
11:35 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
11:39 अधिक जानकारी के लिए 'contact at spoken-tutorial.org' पर लिखें।
11:46 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
11:50 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के ICT के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:57 इस मिशन पर अधिक जानकारी [1] पर उपलब्ध है।
12:10 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ, हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya