Inkscape/C4/Trace-bitmaps-in-Inkscape/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 21:33, 13 January 2017 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:02 'Inkscape' उपयोग करके 'Trace bitmap in Inkscape' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे:
  • रैस्टर और वेक्टर इमेज के बीच अंतर
  • विभिन्न रैस्टर और वेक्टर फॉर्मेट्स
  • रैस्टर इमेज को वेक्टर में बदलना
00:20 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS, 'Inkscape' वर्जन 0.91
00:29 इस ट्यूटोरियल में उदाहरण के रूप में उपयोग हुई इमेजेस 'Code Files' लिंक में दी गयी हैं।
00:36 यहाँ ट्यूटोरियल को रोकें और अपनी मशीन पर इमेजेस डाउनलोड करें।
00:42 यहाँ मेरे 'डेस्कटॉप' पर 2 इमेजेस हैं।
00:45 'Linux.png' रैस्टर इमेज है और 'Linux.pdf' वेक्टर इमेज है।
00:51 अब मैं इन्हें खोलती हूँ।
00:53 दोनों इमेजेस एक सी दिख सकती हैं। हम केवल इमेज में ज़ूम करके अंतर पता करेंगे। अब यह करते हैं।
01:02 अब पहली इमेज पिक्सल की बनी लगती है क्योंकि एक रैस्टर इमेज पिक्सेल्स से बनती है।
01:09 लेकिन दूसरी इमेज में पिक्सेल नहीं हैं क्योंकि एक वेक्टर इमेज पाथ से बनती है।
01:15 कुछ रैस्टर इमेज फॉर्मेट्स निम्न हैं:
  • JPEG
  • PNG
  • TIFF
  • GIF
  • BMP आदि।
01:27 कुछ वेक्टर इमेज फॉर्मेट्स निम्न हैं:
  • SVG
  • AI
  • CGM आदि।
01:34 फॉर्मेट्स जो वेक्टर और रैस्टर दोनों हो सकते हैं निम्न हैं।
  • PDF
  • EPS
  • SWF
01:43 अब सीखते हैं कि इस रैस्टर इमेज को वेक्टर में कैसे बदलते हैं।
01:47 'Inkscape' खोलें। अब हम रैस्टर इमेज इम्पोर्ट करेंगे।
01:52 'File' पर जाएँ और 'Import' पर क्लिक करें।
01:57 अब 'Path menu' पर जाएँ और 'Trace Bitmap' पर क्लिक करें।
02:02 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है। 'Mode' टैब में हम विभिन्न विकल्प देख सकते हैं।
02:08 निश्चित कर लें कि इमेज चयनित है। डिफ़ॉल्ट रूप से 'Brightness cutoff' विकल्प चयनित है।
02:14 'Preview' में, बदलावों को देखने के लिए 'Live Preview' विकल्प चेक करें।
02:20 जैसे कि आप 'Preview' विंडो में देख सकते हैं 'Brightness steps' से आप ब्राइटनेस में अंतर कर सकते है।
02:26 अब दूसरे विकल्प पर क्लिक करें जोकि 'Edge detection' है।
02:31 जैसे कि नाम दिखाता है यह केवल एजेस यानि कोर ढूँढता है।
02:35 'Color quantization' कम किये हुए रंगों की बाउंड्री के चरों तरफ अनुरेखण करता है।
02:41 'Invert image' बिटमैप के रंगों को उलटेगा अगर आपको लगता है कि उलटी हुई इमेज बेहतर है।
02:47 मैं 'Invert image' को अनचेक करुँगी।
02:51 'Multiple scans' मल्टीपल रंगों के लिए अच्छा है।
02:54 'Brightness steps' ब्राइटनेस में अंतर ज्ञात करता है।
02:58 'Colors' उल्लिखित रंगों की मात्रा ज्ञात करता है।
03:01 'Grays', 'Colors' के समान है लेकिन केवल ग्रेस्केल रंगों को ज्ञात करता है। 'Smooth' विकल्प को अनचेक करें, चूँकि यह कोर पर ज़्यादा चिकनी लाइनें बनाता है।
03:13 अब हमने सभी ट्रेसिंग विकल्प देख लिए हैं। आप अपनी ज़रुरत के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
03:20 मैं इस पर क्लिक करके 'Colors' विकल्प चुनूँगी।
03:24 अब 'OK' पर क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03:28 ट्रेस की हुई इमेज मूल इमेज के ऊपर बनती है।
03:33 दोनों इमेजेस देखने के लिए, क्लिक करें और इमेज को एक तरफ ले जाएं।
03:38 इमेज अब वेक्टर में बदल गयी है। इमेजेस में ज़ूम करें।
03:43 जैसा पहले उल्लिखित है
  • पहली इमेज पिक्सेल वाली हो जाती है।
  • यद्यपि दूसरी पिक्सेल वाली नहीं होती है।
03:50 और हम पाथ को भी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
03:56 अब मूल इमेज को डिलीट करें।
03:58 इमेज पर जाएँ। 'Path' पर जाएँ। 'Break Apart' पर क्लिक करें।
04:03 अब इमेज पर डबल क्लिक करें। एक इमेज के ऊपर इमेजेस का स्टैक यानि ढेर बन जाता है।
04:10 इसे दृश्यमान बनाने के लिए उन पर क्लिक करें और एक ओर लाएं।
04:13 आगे सीखते हैं कि वेक्टर इमेजेस को एडिट कैसे करते हैं। मैं काली इमेज को एडिट करुँगी।
04:19 अतः अन्य इमेजेस को डिलीट करें।
04:23 निश्चित कर लें कि इमेज चयनित है।
04:26 'Path' पर जाएँ। 'Break Apart' पर क्लिक करें।
04:29 'Fill and Stroke' में 'opacity' को घटाकर 50 करें। अब आप भागों को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
04:37 अब इमेज के रंगों को बदलते हैं।
04:40 आप अपनी कल्पना के अनुसार रंगों को बदल सकते हैं।
04:44 अब सारे भागों को चुनें और 'opacity' को बढ़ाकर 100 करें।
04:51 उनको एक साथ समूह बनाने के लिए 'Ctrl + G' दबाएं।
04:55 अब हम कुछ हेयर-स्टाइल जोड़ते हैं। यह करने के लिए इमेज चुनें और 'Nodes' टूल पर क्लिक करें।
05:02 शीर्ष पर नोड्स जोड़ते हैं। अब प्रदर्शित की तरह नोड्स को थोड़ा ऊपर लाएं।
05:09 इमेज को रैस्टर और वेक्टर दोनों फॉर्मेट्स में सेव करें।
05:13 पहले इसे रैस्टर की तरह यानि 'PNG' फॉर्मेट में सेव करें। 'File' पर जाएँ और फिर 'Save As' पर क्लिक करें।
05:21 नाम बदलकर 'Image-raster' करें। 'Save' पर क्लिक करें।
05:29 आगे इमेज को वेक्टर की तरह यानि 'PDF' फॉर्मेट में सेव करते हैं।
05:34 एक बार फिर 'File' पर जाएँ और 'Save As' पर क्लिक करें।
05:39 एक्सटेंशन को बदलकर 'PDF' करें। नाम बदलकर 'Image-vector' करें और 'Save' पर क्लिक करें।
05:48 अब डेस्कटॉप पर जाएँ और दोनों इमेजेस को चेक करें।
05:53 आप स्पष्ट रूप से दोनों इमेजेस के बीच अंतर देख सकते हैं।
05:58 इस ट्यूटोरियल के लिए इतना ही। इसे सारांशित करते हैं।
06:01 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा:
  • रैस्टर और वेक्टर इमेज के बीच अंतर
  • विभिन्न रैस्टर और वेक्टर फॉर्मेट्स
  • रैस्टर इमेज को वेक्टर में बदलना
06:12 एक नियत कार्य में अपनी कोड फाइल्स लिंक में दी हुई ट्रेन की इमेज चुनें और इसे ग्रे रंग वाले वेक्टर में बदलें।
06:20 आपका कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
06:23 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
06:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
06:38 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
06:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

06:51 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।

आई आई तो बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Shruti arya