Drupal/C2/Creating-New-Content-Types/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:17, 14 October 2016 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Creating New Content Types' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे नया 'Content type' बनाना और 'Content type' में फिल्ड्स को जोडना
00:15 इस ट्यूटोरिलय को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ। आप अपने पंसद का कोई भी वेब ब्राउजर उपयोग कर सकते हैं।
00:29 अपने वेबसाइट को खोलें, जिसे हमने पहले बनाया है।
00:34 हम जानते हैं कि 'built-in Content types' क्या है। कुछ कस्टम Content types को बनाते हैं।
00:41 'Content type' का परिचय याद करें।
00:45 हमने body में सब कुछ समान करना नहीं सीखा था।
00:49 अब हम सीखेंगे कि कस्टम Content type को कैसे बनाना है।
00:55 हम एक Events Content type बनायेंगे, जो कि दुनिया के सभी Drupal इवेंट्स को ट्रैक करेगा।
01:02 सबसे पहले, पेपर पर बनाते हैं कि इस Content type के लिए हमें किन fields को कैप्चर करने की जरूरत है।
01:09 इसे Drupal में बनाने से पहले, सभी नए Content types के लिए यह एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है।
01:16 'Field Name, Field Type' और 'Purpose' के लिए कॉलम्स के साथ टेबल बनाएँ।
01:23 सभी Drupal nodes के Title और Body फिल्ड्स है, जो डिफॉल्ट रूप से परिभाषित हैं।
01:29 Event Name इस इवेंट को अद्वितीय तरह से पहचान करने के लिएTitle फिल्ड हो सकता है।
01:36 Event Description कुछ प्लेन टेक्स्ट के विवरण को प्रदान करने के लिए Body फिल्ड हो सकता है।
01:43 एक 'Event Logo' इवेंट के किसी भी विशिष्ट लॉगो को प्रदर्शित करने के लिए एक 'Image' है।
01:50 हमें 'Date’ टाइप के 'Event Date' की जरूरत है, जो इवेंट के शुरू होने की और समापन की तिथि को दर्शाता है।
01:58 इवेंट की एक अलग Event Website हो सकती है, जो इस Content type में प्रदर्शित होने वाला URL लिंक है।
02:07 हम इस ट्यूटोरियल में केवल इन पाँच फिल्ड्स को देखेंगे। बाद में हम इन दो फिल्ड्स के बारे में सीखेंगे।
02:17 प्रत्येक इवेंट एक User Group द्वारा प्रायोजित किया जायेगा। 'User Group' दूसरा 'Content type' है, जिसे हम अगले ट्यूटोरियल में बनायेंगे।
02:27 दो भिन्न content types के दो 'nodes', 'Entity Reference field' का उपयोग करके drupal में लिंक्ड है।
02:35 एक 'Event Topic' 'Taxonomy field' है, जिसका उपयोग विभिन्न 'keywords' के अंतर्गत इवेंट्स को श्रेणीबद्ध करने के लिए किया जाता है।
02:44 अब 'Structure' पर क्लिक करें और फिर 'Content types' पर क्लिक करें।
02:50 यह हमारे दो बुनियादी 'Content types' हैं।
02:53 नीले रंग के 'Add content type' बटन पर क्लिक करें।
02:57 हम अपने नयें Content type को Events के रूप में दर्शायेंगे।
03:02 और 'Description' में, हम टाइप करेंगे 'This is where we track all the Drupal events from around the world'
03:11 आप अपने अनुसार यहाँ कुछ भी टाइप कर सकते हैं।
03:15 यह 'Description' 'Content type' पेज में प्रदर्शित होगा।
03:20 आप देखेंगे कि 'Drupal' इसे Machine name देता है। यहाँ हम देख सकते हैं कि इसका नाम events है।
03:28 Machine name मूल रूप से डेटाबेस में टेबल का नाम है, जिसे 'Drupal' कंटेंट के लिए असाइन करता है।
03:36 Submission form settings में, Title के स्थान पर Event Name लिखें।
03:43 Publishing options में, Create new revision पर चैकमार्क करें।
03:49 इसका मतलब है कि जब हर बार node एडिट किया जाता है, तो एक नया वर्जन बनाया जायेगा।
03:55 अन्य सैटिंग्स को छोड दें, जैसे वे हैं। Display author and date information को ऑफ कर दें।
04:02 यह इसके लिए मत्वपूर्ण नहीं है। यहाँ कुछ है जो कि प्रत्येक Content type के लिए अनुशंसित है।
04:09 Menu settings पर क्लिक करें। Available menus के नीचे, सभी चैक मैन्यूज को अनचैक करें।
04:17 यह कंटेंट एडिटर को हमारे menu structure में कई इवेंट्स को जोडने से रोकेगा।
04:24 यह सुनिश्चित करता है कि, अन्य को हमारे मैन्यू आइटम में इवेंट्स को जोडने की अनुमति नहीं है।
04:31 यदि हम बाद में event को जोडना चाहते हैं तो, हम स्वयं ही इसे कर सकते हैं।
04:37 'Save and manage fields' पर क्लिक करें।
04:40 एक बार जब हमारा Events Content type सेव हो जाता है, तो हम Body फिल्ड देखेंगे।
04:45 दाईं ओर 'Edit' पर क्लिक करें। और Label के स्थान पर Event Description लिखें।
04:55 नीचे 'Save settings' बटन पर क्लिक करें।
04:59 हमने Drupal में अपना पहला Custom Content type बना दिया है।
05:04 इस समय यह काफी सीमित है। मूल रूप से Title और Body, जो कि basic page के समान है।
05:13 हम अपने पेपर डिजाइन के आधार पर और कई फिल्ड्स जोडेंगे और इसे बहुत ही उपयोगी बनायेंगे।
05:23 ऊपर Add field बटन पर क्लिक करें।
05:27 Select a field type ड्रॉपडाउन में, Image चुनें। Label field में Event Logo टाइप करें।
05:36 'Save and continue' पर क्लिक करें।
05:39 यदि हम चाहें तो Choose file बटन पर क्लिक करके, यहाँ डिफॉल्ट इमैज अपलोड कर सकते हैं।
05:48 यदि हम चाहें तो डिफॉल्ट Alternative text जोड सकते हैं।
05:54 हम प्रत्येक event के लिए एक logo रखेंगे। Save field settings पर क्लिक करें।
06:02 अब, हमें Event logo field के लिए सभी सेटिंग्स को सेट करना है।
06:07 इनमें से अधिकांश प्रासंगिक हैं और field type पर आधारित हैं।
06:11 हम अपने content editors के लिए यहाँ कुछ help text या कुछ instructions जोड सकते हैं।
06:18 हम 'Required field' बॉक्स को भी चैक कर सकते हैं। जिसका अर्थ है कि content item या node सेव नहीं है, जब तक कि एक 'event logo' जुड़ा है।
06:30 हम फाइल एक्सटेंशन्स को बदल सकते हैं, जिनकी यहाँ अनुमति है। यहाँ bitmap जोडने के लिए रिकमेंटेड नहीं है।
06:38 file directory डिफॉल्ट रूप से year और month में भरी जाती है। लेकिन हम इसे बदल सकते हैं, यदि आवश्यकता हो ।
06:47 उदाहरण के लिए, आपके पास इमैज के साथ कई Content types हैं।
06:53 फिर, आप prefix events जोड सकते हैं, ताकि 'Events Content type के सभी इमैजेस एक फाइल डाइरेक्टरी में हो।
07:04 Drupal हमें इसे अपने अनुसार नाम देने की अनुमति देता है। लेकिन इसके साथ सावधान रहना होगा क्योंकि हम इसे बाद में आसानी से बदल नहीं सकते।
07:14 हम 'Maximum' और 'Minimum image resolution' और 'Maximum upload size' को भी सेट कर सकते हैं।
07:21 इसमें बदलाव करने से पहले ध्यान से सोचें। कल्पना करें कि आप 2 या 3 मेगापिक्सेल की इमैज अपलोड कर रहे हैं।
07:28 आप अपने wysiwyg एडिटर का उपयोग करें। इसे कुछ सौ पिक्सल छोटा करने के लिए।
07:35 Drupal अभी भी 2 मेगाप्क्सेल इमैज लोड कर रहा है और यह वास्तव में निराशाजनक बात हो सकती है।
07:41 यह और भी खराब होगा, यदि आप अपने मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं। और डेटा प्लान से, अचानक ही आपने 2 मेगाबाइट डाउनलोड कर दिया है, उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं थी।
07:51 सुनिश्चित करें कि, इमैज अपलोड करने से पहले हमने उन्हें ठीक तरह से सेट किया है।
07:57 इमैज का आकार कितना बडा होना चाहिए और इमैज का आकार कितना छोटा होना चाहिए।
08:03 विशेषत: Minimum Image resolution बहुत ही महत्वपूर्ण है।
08:08 यह फिल्ड बडे इमैज साइज से छोटा नहीं होना चाहिए जिसे आप प्रदर्शित करना चाहते हैं।
08:14 यह Drupal को मूल इमैज से अधिक और उन्हें pixilated करने से बचायेगा।
08:21 अपने Maximum Image resolution को 1000 x 1000 सेट करें
08:26 अपने Minimum Image resolution को 100 x 100 सेट करें।
08:31 फिर Maximum upload size 80 kb रखें।
08:36 Drupal इमैज को '1000' by '1000' साइज में श्रिंक करेगा और इसे '80 kilo bytes' बनायेगा।
08:44 और यदि नहीं कर सकता तो, Drupal इमैज को अस्वीकार करेगा।
08:48 यह अच्छा रहेगा कि हम इसे 600 by 600 pixels करें, जो कि एक उचित साइज है।
08:56 हम 'Enable Alt field' और 'Alt field required' चैकबॉक्स को चैक करेंगे।
09:02 फिर 'Save settings' पर क्लिक करें।
09:05 अब हमारे पास अपने Content type के लिए Event Logo फिल्ड है।
09:09 'Add field' पर क्लिक करके अन्य फिल्ड को जोडें।
09:12 Add a new field ड्रॉपडाउन में, Link को चुनें। Label field में, Event Website टाइप करें।
09:22 'Save and continue' पर क्लिक करें।
09:25 तुरंत ही, हमें Allowed number of values निर्दिष्ट करने का संकेत दिया जाता है। हम इसको 1 वैल्यू देंगे।
09:34 Save Field Setting पर क्लिक करें। एक बार फिर से यह स्क्रीन हमें हमारे Link field के लिए contextual सेटिंग्स देगा।
09:43 'Allowed Link type', के नीचे हमारे पास ऑप्शन हैं 'Internal links only','External links only' और 'Both internal and external links'
09:54 अब, हम निर्दिष्ट कर सकते हैं कि क्या हम Allow link text को Disabled, Optional या Required बना रहे हैं।
10:04 अभी के लिए हम इसे Optional ही रखते हैं और देखते हैं कि यह कैसे कार्य करता है।
10:09 आगे बढे और Save settings पर क्लिक करें। फिर से Add field पर क्लिक करें।
10:15 इस बार हम 'Date field' चुनेंगे।
10:20 Label में Event Date टाइप करें।
10:24 'Save and continue' पर क्लिक करें।
10:26 अभी के लिए हम value 1 ही रखेंगे। Date type ड्रॉपडाउन में Date only ऑप्शन चुनें।
10:34 'Save field settings' पर क्लिक करें। फिर से हमें contextual सेटिंग्स पेज मिलता है।
10:43 यहाँ, Default date को Current date में बदलें।
10:47 'Save settings' पर क्लिक करें।
10:49 अब यहाँ जोडने के लिए हमारे पास दो और फिल्ड्स हैं लेकिन हम इन्हें अभी नहीं जोड सकते।
10:55 हम उन्हें आने वाले ट्यूटोरियल्स में देखेंगे। इसी के साथ हम ट्यूटोरिल के अंत में पहुँच गए हैं।
11:03 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने नए Content type को बनाना और Content type के लिए फिल्ड्स को जोडने के बारे में सीखा।
11:28 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
11:39 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
11:46 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
11:55 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
12:09 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya