Drupal/C2/Configuration-Management-in-Admin-Interface/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:09, 14 October 2016 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Configuration Management in Admin Interface पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम कुछ मैन्यू आइटम के बारे में सीखेंगे जैसे कि
00:13 Extend
00:15 Configuration
00:16 People और
00:18 Report
00:20 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं

उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम, Drupal 8 और Firefox वेब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ।

00:29 आप अपने अनुसार किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।
00:34 अब हमारी वेबसाइट को खोलें, जिसे हमने पहले ही बनाया हुआ है।
00:38 जैसा कि हमने पहले ही उल्लेख किया, Drupal एक रूपरेखा (ढांचा) की तरह है। तो यह वास्तव में बहुत कुछ नहीं है।
00:45 जब हम अपनी साइट बनाने की शुरूआत करते है तो Administration टूलबार पर यह Extend लिंक बहुत ही महत्वपूर्ण है।
00:53 Extend पर क्लिक करें। यह हमारी साइट पर सभी मॉड्यूल का संक्षिप्त विवरण दिखायेगा।
01:00 मॉड्यूल्स फीचर्स हैं।
01:02 हम बाद में उन्हें विस्तार से देखेंगे।
01:06 यह कुछ मॉड्यूल्स की सूची है जो कि Drupal में हैं।
01:11 हम चैक मार्क्स के माध्यम से देख सकते हैं कि कौन से एनेबल है या कौन से एनेबल नहीं है।
01:18 Extend मैन्यू हमें सभी मॉड्यूल्स या फीचर्स को देखने की अनुमति देता है जिसे हमने Drupal साइट पर इनेबल किया है।
01:26 इस श्रृंखला में हम अपनी साइट पर मॉड्यूल्स को जोडेंगे।
01:32 अब Configuration मैन्यू देखते हैं। केवल site administrators को इस भाग को एक्सेस करने की अनुमति होती है।
01:41 क्योकि हम सुपरयूजर या पहले यूजर हैं।, तो हम सबकुछ एक्सेस कर सकते हैं।
01:47 ध्यान दें कि यहाँ स्क्रीन पर लाल रंग का पॉप-अप है।
01:51 यह आपके स्क्रीन पर हो भी सकता है या नहीं भी।
01:54 यह दर्शाता है कि स्टेटस रिपोर्ट नहीं चल रही है, और मुझे जाँचने की जरूरत है कि मेरी Drupal साइट अप टू डेट है।
02:03 अभी मैं इसको अनदेखा कर रही हूँ, और उसके बारे में तब सोचूंगी जब हम रिपोर्ट स्क्रीन पर जायेंगे।
02:09 यह विशेष मैन्यू हमें हमारी साइट के सभी विभिन्न पहलुओं को कन्फिगर करने की अऩुमति देता है।
02:16 जैसे कि - Site information, Account settings, Text formats and editors, Performance issues, Maintenance mode, Image styles, और अन्य।
02:30 इनके बारे में हम इस श्रृंखला में बाद में विस्तार से सीखेंगे।
02:35 लेकिन अभी के लिए, अपनी साइट की जानकारी को अपडेट करते हैं।
02:39 Site information पर क्लिक करें और Site name पर Drupalville लिखें और Slogan पर टाइप करें A Great Place to Learn All About Drupal
02:53 जब हम इस तरह से कुछ बदलाव करते हैं तो, वह पूरी साइट बदल देते हैं।
02:58 यह content management systems. (विषय-वस्तु प्रबंधन प्रणाली) के बारे में बडे काम की चीज है।
03:04 अब, यदि हमारी साइट में एक पैज या सौ पैज हैं, तो हर एक पैज के शीर्ष पर नाम Drupalville होगा।
03:16 यह वास्तव में स्टेटिक HTML में बडा सुधार है।
03:21 इसके अलावा इस पैज पर, Email address है, जो कि स्वचालित ईमेल में From address है।
03:29 हम एक डिफॉल्ट फ्रंट पैज और डिफॉल्ट 403 और 404 पैज भी चुन सकते हैं।
03:37 याद रखें कि Drupal में प्रत्येक पैज वेब फोर्म है।
03:41 अतः किसी भी समय हम अपने Drupal पैज में बदलाव करते हैं, तो हमें, Submit या Save पर क्लिक करना होगा।
03:49 नीचे Save configuration बटन पर क्लिक करें।
03:54 फिर Back to site पर क्लिक करें।
03:58 ध्यान दें कि हमारे साइट का नाम अब Drupalville है और साइट के प्रत्येक पैज पर slogan है।
04:06 हम अगले ट्यूटोरियल्स में Configuration मैन्यू को विस्तार से देखेंगे।
04:12 Administration टूलबार में People पर क्लिक करें।
04:16 यह हमें हमारी Drupal साइट में People क्षेत्र में ले जाता है।
04:20 आप List, Permissions और Roles टैब देखेंगे।
04:26 यह सिर्फ एक परिचय है हम इन्हें बाद में विस्तार से देखेंगे।
04:32 Roles सेक्शन हमें यूजर बनाने की और लोग हमारी साइट पर क्या देख सकते हैं या क्या कर सकते है इन सब की परमिशन को मैनेज करने की अनुमति देता है।
04:44 यहाँ यूजरनेम admin है।
04:47 यदि हम Edit पर क्लिक करते हैं, तो हम अपने यूजर अकाउंट की सभी जानकारी देख सकते हैं।
04:54 हम मौजूदा पासवर्ड को बदल सकते हैं,
04:59 यदि हम नहीं जानते, तो यहाँ इसे रिसेट करने का विकल्प है। यहाँ, यह बताता है कि हमारा Role Administrator है।
05:09 मेरा status Active है और हमारे पास अपना Personal contact form, और LOCATION SETTINGS है।
05:21 हम Picture के नीचे Browse बटन पर क्लिक करके अपनी पिक्चर को अपडेट या जोड़ कर सकते हैं।
05:29 बुनियादी तौर पर, यहाँ हम अपने प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं। अब, Save पर क्लिक करें।
05:37 संक्षेप में- Roles टैब हमें बहुत सारे roles को जोड़ने की अनुमति देता है।
05:42 Permissions टैब हमें उन roles के लिए कुछ निश्चित अनुमति देता है।
05:48 और List टैब यूजर को उन roles को आवंटित करने की अनुमति देता है।
05:54 उन्हें कुछ निश्चित परमिशन मिलेगी, जिसके माध्यम से उन्हें Drupal साइट पर कुछ निश्चित चीजें करने की अनुमति और कुछ निश्चित चीजें देखने की अनुमति होगी।
06:04 People, जहाँ हम अपने Drupal वेबसाइट पर सभी यूजर्स को मैनेज करते हैं।
06:10 आखिर में अब अपने Administration टूलबार में Reports को देखेंगे।
06:16 Reports पर क्लिक करें।
06:18 यहाँ हमें कुछ महत्वपूर्ण चीजों की सूची दिखती है, जिनकी हमें Drupal साइट के बारे में पता करने की जरूरत है।
06:25 जैसे कि Available updates?
06:28 Recent log messages,
06:31 A listing of all the fields on all entity types
06:36 Status reports,
06:37 Top “access denied” और "Page not found” errors,
06:42 Top search phrases और कुछ plugins, जिन्हे हमारे प्रेक्षक उपयोग कर सकते हैं।
06:49 Available updates पर क्लिक करें। यह सभी चीजों की एक सूची देगा, जिन्हें अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है।
06:58 हम यह भी देख सकते हैं कि अंतिम अपडेट 48 मिनट पहले हुआ।
07:04 यह Cron द्वारा मैनेज किया गया है और हमें इसे अपने सर्वर पर स्थापित करने की आवश्यकता है।
07:10 अभी के लिए Check manually पर क्लिक करें।
07:15 Drupal अब सभी चीजों की जाँच करेगा जिसे हमने इंस्टोल किया है और जानें कि हम अप-टू-डेट हैं।
07:24 यदि हमने अपने साइट के लिए ज्यादा मॉड्यूल या फीचर्स जोडे हैं, तो यहाँ एक बडी सूची होगी।
07:32 इस ट्यूटोरियल को देखते समय, बाद में हम इसे फिर से देखेंगे।
07:37 अब अपने साइट पर Status report पर जाने के लिए Reports पर क्लिक करें।
07:42 जैसे कि Drupal का कौन सा वर्जन हमारे पास है और Cron इससे पहले कब रन हुआ।
07:49 यहाँ हम एक लिंक देख सकते हैं जहाँ से हम बाहरी तौर पर Cron रन कर सकते हैं।
07:55 हमारा Database system, Database version आदि।
08:00 आपको अपनी साइट के Reports सेक्शन पर कडी नजर रखनी चाहिए।
08:05 खासकर यदि आप Drupal के लिए सभी अपडेट को बनाए रखने के लिए और मॉड्यूल्स जिन्हें आपने डाउनलोड किया, इनके लिए उत्तरदायी व्यक्ति हैं।
08:14 अंत में, Help है, और Help हमें हमारी साइट के help page के लिए लिंक्स देता है।
08:22 जो कि हमारे Administration टूलबार का सारांश है।
08:26 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए है। संक्षेप में
08:32 इस ट्यूटोरियल में हमने मैन्यू आइटम्स
08:36 Extend
08:37 Configuration
08:38 People और
08:41 Report के बारे में सीखा।
08:52 यह वीडियो Acquia और OS training से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे से संशोधित किया गया।
09:03 इस लिकं पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें औऱ देखें।
09:11 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशाला का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
09:19 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
09:32 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Pratik kamble, Sakinashaikh, Shruti arya