Drupal/C3/People-Management/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:16, 7 October 2016 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Drupal People Management' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटरियल में हम सीखेंगे

'People Management' और विशेष टास्क-आधारित (कार्य के आधार पर) रोल्स सेट करना

00:14 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

'Ubuntu Linux' ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal' 8 और 'Firefox' वेब ब्राउज़र आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।

00:29 अब 'People management' के बारे में सीखते हैं।
00:31 मैं 'ZIRCON theme' पर आती हूँ और हम शेष ट्यूटोरियल के लिए इस 'थीम' को ही रखेंगे।
00:39 'People management' वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण है।
00:42 सटीक प्राप्त करने के लिए यह वास्तव में बहुत कठिन है।
00:46 हमें यह केवल एक ही बार करना है लेकिन सही तरह से।
00:50 अब 'People' पर क्लिक करते हैं।
00:53 'Drupal' में 'People' को 'रोल्स' दिए जाते हैं जो 'permissions' रखते हैं।
00:58 'permission' स्ट्रक्चर से 'Drupal' हमें यह नियंत्रित करने की अनुमति देता है कि 'people' क्या देख सकते हैं और 'people' क्या कर सकते हैं।
01:06 अब यहाँ कुछ चीज़ें याद रखना महत्वपूर्ण है।
01:10 याद रखें कि आप यूज़र नंबर 1 हैं अर्थात 'super user'
01:15 कोई भी आपकी 'permissions' नहीं बदल सकता।
01:18 नीचे एक यूज़र है जो 'ADMINISTRATOR' कहलाता है।
01:23 'Administrators' सामान्यतः पूरी साइट को मैनेज करने के लिए 'permission' देते हैं।
01:29 लेकिन वे इतने ऊँचे नहीं हैं जितने 'User No.1'
01:33 'Authenticated Users' लॉगड-इन पीपल होते हैं जो कुछ राइट्स रखते हैं।
01:39 अंततः 'Anonymous Users' विज़िटर होते हैं जो लॉगड-इन नहीं होते हैं।
01:45 सामान्यतः 'Anonymous Users' केवल असंरक्षित कंटेंट देख सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते।
01:53 याद रखने के लिए एक और चीज़ है, वो रोल्स सेट करना जो 'साइट' पर टास्क्स के लिए निर्दिष्ट होते हैं।
02:01 मानिये कि हमारे पास एक समर इंटर्न हैं जिसे केवल 'Events' अपडेट करने की अनुमति है, न कि 'Articles' या 'Pages' या 'User Groups'
02:11 इस समर इंटर्न को खुद का रोल रखने की ज़रुरत है जिससे आप 'permissions' मैनेज कर सकते हैं।
02:19 हम इसे जल्द ही सेट करेंगे।
02:22 अभी के लिए 'Permissions' टैब पर क्लिक करें।
02:26 धीरे से नीचे जाएँ और देखें क्या उपलब्ध है।
02:30 सूची लम्बी और लम्बी होती चली जाती है -

प्रत्येक 'Content type' के लिए हम जोड़ते है प्रत्येक 'Module' के लिए हम जोड़ते हैं और

02:39 प्रत्येक 'View' के लिए हम बनाते हैं।
02:42 'Drupal' में 'People management', 'पीपल' क्या कर सकते हैं उसके बारे में है।
02:46 आगे हम एक नया रोल जोड़ेंगे इसे कुछ 'permissions' देंगे और इसे टेस्ट करेंगे।
02:52 'Roles' पर क्लिक करें।
02:54 अब यहाँ 'Summer Intern'नामक एक नया रोल जोड़ते हैं।
02:59 'Drupal' इसे हमेशा की तरह मशीन नाम देगा।
03:03 'Save' पर क्लिक करें।
03:05 अब हमारे पास एक नया रोल है 'Summer Intern' जिसके पास अभी कोई परमिशन्स नहीं हैं।
03:12 मुझे मेरे रोल्स को सक्षमताओं या 'permissions' के क्रम में मूव करना पसंद है।
03:17 यह लॉजिकल क्रम में बस रोल्स को देखने में मेरी मदद करता है -कौन क्या 'permissions' रखता है।
03:24 'Save order' पर क्लिक करें।
03:27 अब हमें अपने नए रोल्स को 'permissions' देने की ज़रुरत है।
03:31 'Permissions' टैब पर क्लिक करें।
03:34 हम देख सकते हैं कि यह पेज सभी की 'permissions' का ओवरव्यू है।
03:39 'Roles' टैब पर क्लिक करके अब वापस जाते हैं।
03:44 'Summer Intern' पर क्लिक करें और 'Edit permissions' चुनें।
03:51 अब हम 'Summer Intern' के लिए 'permissions' देखते हैं और यह थोड़ा आसान है।
03:58 नीचे स्क्रॉल करें और 'Events' नामक 'Content type' पर जाएँ - यह मेरे लिए लगभग आधे में है।
04:06 यहाँ मानिये 'Summer Intern' नए इवेंट्स बना सकता है। केवल उनके, अपने इवेंट्स डिलीट करें और उनके, अपने इवेंट्स एडिट करें।
04:18 'Summer Intern' को जो हम करने की अनुमति नहीं देते हैं, वो हैं -अन्य लोगों का कंटेंट डिलीट करना, रिवीजन्स डिलीट करना,

कोई भी अन्य इवेंट्स जो उन्होंने नहीं बनाये उन्हें एडिट करना।

04:30 हम उन्हें पुराने वर्जन पर वापस जाने की भी अनुमति नहीं दे रहे हैं।
04:37 उन विशेष अधिकारों को हम अपने एडिटर्स को देंगे।
04:41 यह काफी सीमित रोल है।
04:44 अब नीचे तक जाएँ और 'Save permissions' पर क्लिक करें।
04:50 और दोबारा ध्यान दें, वे व्यूज़ एडिट नहीं कर सकते,
04:54 वे किसी की स्वीकृति के बिना न ही बुक्स को एडिट कर सकते, और न ही कमेंट्स पोस्ट कर सकते हैं।
04:58 अतः यह बहुत ही सिमित रोल है। तीसरी स्टेप एक व्यक्ति को जोड़ना है।
05:06 हमने रोल्स सेट कर दिए हैं, 'permissions' जोड़ दी हैं।
05:11 अब एक यूज़र जोड़ते हैं और यहाँ हम एक झूठा ईमेल एड्रेस दे सकते हैं।
05:18 इसे बस वैलिड फॉर्मेट में होना है।
05:22 मैं टाइप करती हूँ 'intern@email.com' क्योंकि हम वास्तव में उन्हें ईमेल नहीं करने वाले हैं।
05:31 मैं टाइप करती हूँ, 'Username' में 'Sam' और पासवर्ड में भी 'Sam'
05:38 यह असुरक्षित पासवर्ड है। लेकिन अभी के लिए ठीक है क्योंकि यह लोकल मशीन है।
05:47 हमें 'Status' को बदलकर 'Active' करना है।
05:51 और उसके पास 'Summer Intern' रोल होने चाहिए।
05:53 यदि हम चाहें तो एक पिक्चर डाल सकते हैं।
05:56 अभी के लिए हम Personal contact form को बंद करेंगे। क्योंकि समर इंटर्न्स को संपर्क करने की ज़रुरत नहीं है।
06:06 अंततः 'Create new account' पर क्लिक करें।
06:10 सफलता मैसेज बताता है कि 'Sam' के लिए हमारा अकाउंट बन गया है और कोई भी ईमेल नहीं भेज गया है।
06:17 अब हमारी यूज़र सूची में हम 'Sam' देख सकते हैं।
06:21 जब हम इस तरह नए यूज़र्स सेट करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात है इन्हें टेस्ट करना।
06:29 अब लॉगआउट करते हैं और 'Sam' को लॉगिन करके टेस्ट करते हैं।
06:33 लेकिन समस्या है कि क्या होता है यदि 'Sam' वास्तविक यूज़र था और वह अपना 'पासवर्ड' बदलना निश्चित करता है।
06:41 हम लोगो का पासवर्ड अचानक से नहीं बदल सकते, जब हमें उनका अकाउंट टेस्ट करना होता है।
06:48 यह नैतिक नहीं है।
06:49 'drupal.org/project/masquerade' पर एक बहुत अच्छा 'module' है।
06:55 'Masquerade module' हमें ठीक वही करने को कहता है जैसा वो बताता है - masquerade जैसे कोई और।
07:03 हम 'Summer Intern' की तरह masquerade कर सकते हैं यह पता करने के लिए कि क्या हमने उनकी 'permissions' सही से सेट की हैं।
07:10 मैंने अपनी मशीन में पहले से ही 'Masquerade module' इंस्टॉल कर लिया है।
07:14 अपनी मशीन पर भी इसे इंस्टॉल करें।
07:18 आप नए 'मॉड्यूल्स' इंस्टॉल करने के लिए 'Adding functionalities using Modules' ट्यूटोरियल देख भी सकते हैं।
07:26 आपकी सहूलियत के लिए इस ट्यूटोरियल के वेबपेज में 'Code Files' लिंक में 'Masquerade module' दिया गया है।
07:34 कृपया इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
07:37 एक बार जब इंस्टॉल हो जाये तो आप 'login' एरिया में एक नया लिंक 'Unmasquerade' देख सकते हैं।
07:43 'Masquerade' को उपयोग करने के लिए People' पेज पर जाएँ।
07:48 यूज़र 'Sam' के 'Edit' पर क्लिक करें और 'Masquerade as' चुनें।
07:55 ध्यान दें जैसे ही हम 'Sam' की तरह 'Masquerade' करते हैं 'toolbars' चली गयी हैं।
08:01 ऐसा इसलिए है क्योंकि यूज़र 'Sam' के रोल को 'administrator toolbars' उपयोग करने की 'permissions' नहीं है।
08:08 जब हम 'Add content' पर क्लिक करते हैं तो हम केवल एक इवेंट बनाने में सक्षम हैं। अब तक सब ठीक है।
08:17 यदि हम 'Our Drupal Manual' पर और फिर 'Installing Drupal' पर क्लिक करते हैं तो हम एडिट नहीं कर सकते हैं।
08:23 कोई भी टैब्स नहीं हैं।
08:25 वही चीज़ यदि हम 'Forums' पर जाते हैं।
08:29 और एक बार फिर हम एडिट नहीं कर सकते।
08:32 हम केवल एक 'comment' देने में सक्षम हैं। लेकिन यह स्वतः ही स्वीकृत नहीं होगा।
08:38 एक बार फिर हम एक इवेंट पर क्लिक कर सकते हैं लेकिन हम इसे एडिट या डिलीट करने में सक्षम नहीं हैं।
08:45 ऐसा लगता है कि हमारी 'permissions' सही हैं।
08:47 अब 'Unmasquerade' लिंक पर क्लिक करके 'administrator role' पर वापस जाते हैं।
08:54 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
08:57 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा-'People Management' और 'Adding a new user'
09:15 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल आई आई टी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
09:25 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है।
09:29 इसे डाउनलोड करके देखें।
09:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
09:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और NVLI, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
09:52 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya