Firefox/C3/Bookmarks/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:18, 19 February 2013 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox) में “बुकमार्क्स संयोजन और प्रिंटिंग” पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है |
0:07 इस ट्यूटोरियल में हम बुकमार्क्स के बारे में सीखेंगे ।
0:11 हम बुकमार्क्स संयोजित करना, फ़ायरफ़ॉक्स पेज को सेटअप करना, प्रिव्यू और प्रिंट करना भी सीखेंगे |
0:18 इस हम उबंटू 10.04 पर फ़ायरफ़ॉक्स वर्ज़न 7.0 का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
0:26 अब फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर खोलते हैं।
0:29 डिफ़ॉल्ट रूप से याहू होम पेज खुलता है ।
0:32 अक्सर उपयोग के पेज पर नेविगेट करने के लिए बुकमार्क्स आपकी मदद करते हैं।
0:37 हमने एक पिछले ट्यूटोरियल में बुकमार्क्स के बारे में थोड़ा सीखा था ।
0:42 हमने “जीमेल” के लिए बुकमार्क भी जोड़ा था ।
0:46 जीमेल होम पेज को खोलने के लिए इस पर क्लिक करें।
0:50 आपको "जीमेल होम पेज" पर ले जाया जाएगा |
0:53 क्या आपने एड्रेस बार में “जीमेल” एड्रेस की दाएँ तरफ के पीले स्टार पर ध्यान दिया?
0:59 यह दर्शाता है, कि इस साइट को बुकमार्क कर दिया है |
1:03 आप बुकमार्क का नाम बदलने के लिए स्टार का उपयोग कर सकते हैं और इसे एक अलग फ़ोल्डर में रख सकते हैं ।
1:09 "gmail" का नाम "mygmailpage" में बदलें और इसे “MyNewBookmarks” नामक नए फ़ोल्डर में रखें।
1:18 "एड्रेस" बार में पीले स्टार पर क्लिक करें ।
1:22 "Edit This Bookmark" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
1:25 “Name” फ़ील्ड में "mygmailpage" दर्ज करें ।
1:29 “Folder” ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और "Choose" चुनें ।
1:34 “Bookmarks Menu” चुनें और “New Folder” पर क्लिक करें ।
1:39 एक “New Folder” बनता है ।
1:41 इस फ़ोल्डर का नाम “MyBookmarks” से बदलें ।
1:45 “Tags” में “email” टाइप करें ।
1:49 टैग्स हमें बुकमार्क्स को श्रेणीबद्ध करने में मदद करते हैं ।
1:52 आप एक बुकमार्क के साथ कई टैग्स जोड़ सकते हैं ।
1:55 उदाहरण के लिए, जब आप एक शॉपिंग साइट को बुकमार्क करते हैं।
1:58 आप इसे gifts , books, या toys इन शब्दों के साथ टैग कर सकते हैं ।
2:03 “Done” पर क्लिक करें ।
2:06 वैकल्पिक रूप से, आप पेज को बुकमार्क करने के लिए
2:09 “CTRL” और “D” की भी दबा सकते हैं।
2:12 Menu bar से “Bookmarks” पर क्लिक करें |
2:16 “Bookmarks” मेन्यू में "MyBookMarks" फ़ोल्डर दिखाई देता है ।
2:20 फ़ोल्डर पर कर्सर रखें ।
2:23 यहाँ "mygmailpage" बुकमार्क सेव किया है ।
2:27 अब "एड्रेस" बार में “email” टैग टाइप करें।
2:31 ध्यान दें, कि "mygmailpage" साइट सूची में पहले विकल्प के रूप में दिखाई गयी है ।
2:38 तो, आपने बुकमार्क का नाम बदल दिया, इसे दूसरे फ़ोल्डर में सेव किया और टैग से इसका पता लगाया!
2:45 अब www.google.com वेबसाइट को बुकमार्क करें।
2:53 एड्रेस बार में एड्रेस चुनें और इसे डिलीट करें ।
2:56 अब www.google.com टाइप करें ।
3:01 “Enter” दबाएँ |
3:03 अब, "एड्रेस" बार के दाहिने कोने में star पर क्लिक करें ।
3:08 गूगल वेबसाइट बुकमार्क हो गई है ।
3:12 इसी तरह, चार अधिक साइट बुकमार्क करें Spoken Tutorial, Yahoo,Firefox Add-ons और Ubuntu |
3:36 ध्यान दें, कि हमने इन बुकमार्क्स को फ़ोल्डर में सेव नहीं किया है |
3:40 और हमारे द्वारा बनाए बुकमार्क हम डिलीट कैसे करें?
3:44 बेशक, आपने पहले ही “Edit This Bookmark” डायलॉग बॉक्स में “Remove bookmark” बटन देखा है |
3:50 “www.google.com” बुकमार्क को डिलीट करें ।
3:55 "एड्रेस" बार में www.google.com टाइप करें । पीले स्टार पर क्लिक करें ।
4:03 “Edit This Bookmark” डायलॉग बॉक्स में “Remove Bookmark” बटन पर क्लिक करें ।
4:09 मेन्यूबार से “Bookmarks and MyBookmarks” पर क्लिक करें ।
4:14 “Bookmarks” मेन्यू में अब “google” बुकमार्क दिखाई नहीं देता ।
4:19 अपने बनाए हुए बुकमार्क्स, आप कैसे एक्सेस कर सकते हैं?
4:23 आप कई तरीकों से बुकमार्क्स को एक्सेस कर सकते हैं ।
4:26 आपके द्वारा बुकमार्क की गई साइट को एक्सेस करने का आसान तरीका है, कि एड्रेस बार में नाम टाइप करें ।
4:33 “Address bar” पर क्लिक करें, प्रदर्शित एड्रेस को चुनें और इसे डिलीट करें।
4:39 अब "एड्रेस बार" में “G” अक्षर टाइप करें ।
4:43 ध्यान दें, कि “G” अक्षर से शुरू होने वाली वेबसाइट्स की एक सूची दिखाई देती है ।
4:49 यह वही साइट्स हैं जो आपने बुकमार्क, टैग या विजिट की हैं ।
4:55 आप अपने बुकमार्क्स को “Library” विंडो में देख और व्यवस्थित कर सकते हैं।


5:00 Menu बार से “Bookmarks” पर क्लिक करें और “Show All Bookmarks” चुनें |
5:06 “Library” विंडो खुलती है |
5:09 डिफ़ॉल्ट रूप से आपके बनाए हुए सभी बुकमार्क्स “Unsorted Bookmarks” फ़ोल्डर में सेव होते हैं |
5:16 ध्यान दें, कि “Yahoo”, “Spoken Tutorials”, “Ubuntu” और “Firefox Add-ons” बुकमार्क यहाँ सूचीबद्ध हैं |
5:24 मानते हैं, कि हम “Bookmarks” मेन्यू में “Yahoo India” बुकमार्क जोड़ना चाहते हैं |
5:29 पहले, "Library" विंडो को स्क्रीन के केंद्र में लाएँ |
5:34 अब हम "Menu" बार और ऑप्शन्स को स्पष्ट देख सकते हैं ।
5:39 “Unsorted Folder” फ़ोल्डर से “Yahoo” बुकमार्क चुनें ।
5:43 बायाँ माउस बटन दबाएँ और बुकमार्क को “Bookmarks” मेन्यू पर ड्रैग करें |
5:49 सुनिश्चित करें कि कर्सर “Bookmarks” मेन्यू पर हो |
5:53 “Bookmarks” मेन्यू खुलता है |
5:56 माउस सूचक मेन्यू पर रखें और बायाँ माउस बटन छोड दें |
6:01 अब “Bookmarks” मेन्यू पर क्लिक करें |
6:04 अब “Yahoo” बुकमार्क “Bookmarks” मेन्यू पर दिखाई देता है |
6:08 सीधे “Library” विन्डो से बुकमार्क खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें |
6:15 अब “Library” विन्डो बंद करें |
6:19 फ़ायरफ़ॉक्स आपको बुकमार्क्स को क्रमबद्ध भी करने देता है |
6:23 बुकमार्क्स को नाम से क्रमबद्ध करें |
6:26 “Menu” बार से “View” पर क्लिक करें, “Sidebar” चुनें और फिर “Bookmarks” पर क्लिक करें |
6:32 “Bookmarks” साइडबार बाएं पैनल में खुलता है |
6:37 “google.com” को फिर से बुकमार्क करें|
6:42 “Bookmarks” साइडबार से “Unsorted Bookmarks” फ़ोल्डर चुनें और उस पर दायाँ-क्लिक करें |
6:48 “Sort By Name” चुनें |
6:51 बुकमार्क्स नाम से क्रमबद्ध होते हैं |
6:54 आप बुकमार्क्स को स्वतः से भी पुनःव्यवस्थित कर सकते हैं ।
6:57 “Bookmarks” साइडबार से “Bookmarks Menu” फ़ोल्डर पर क्लिक करें और उसे खोलें |
7:03 आगे “Unsorted Bookmarks” फ़ोल्डर पर क्लिक करें और उसे खोलें |
7:08 माउस “Spoken Tutorial” बुकमार्क पर ले जाएँ |
7:12 अब बायाँ माउस बटन दबाएँ और बुकमार्क को “Bookmarks” साइडबार के “Ubuntu and Free Software” फ़ोल्डर तक ड्रैग करें |
7:22 माउस बटन छोड़ दें |
7:25 बुकमार्क “Ubuntu and Free Software” फ़ोल्डर में ले जाया गया है |
7:30 आपके द्वारा “Bookmarks” साइडबार में किए गए परिवर्तन, “Bookmarks” मेन्यू में भी प्रतिबिंबित होते हैं |
7:35 आप बुकमार्क्स को स्वचालित रूप से भी क्रमबद्ध कर सकते हैं |
7:39 Menu बार से “Bookmarks” पर क्लिक करें और “Show all bookmarks” चुनें |
7:45 दिखाई देने वाली “Library” विंडो में, बाएं पैनल से “Unsorted Bookmarks” चुनें |
7:51 अब “Views”, “Sort” और “Sort by Added” पर क्लिक करें |
7:57 एड्रेस जिस क्रम में बुकमार्क के रूप में जोडे गये थे, उसी के अनुसार क्रमबद्ध होते हैं । “Close” पर क्लिक करें |
8:04 अंततः, सीखते हैं कि इस वेब पेज को प्रिंट कैसे करें |
8:08 पहले हम इस वेब पेज को प्रिंटिंग के लिए सेट करें |
8:12 फ़ायरफ़ॉक्स मेन्यू बार से, “File” पर क्लिक करें और “Page Setup” चुनें |
8:17 “Page Setup” डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है |
8:21 पेज साइज “A4” चुनें |
8:24 “Portrait” के रूप में “Orientation” चुनें |
8:28 “Apply” पर क्लिक करें |
8:30 सेटिंग्स कैसे लागू किए गए हैं यह जांच करने के लिए “File” पर क्लिक करें और “Print Preview” चुनें |
8:36 आप पेज को बिल्कुल वैसे देख सकते हैं, जैसे वह प्रिंट के बाद दिखाई देगा |
8:40 बाहर आने के लिए “Close” पर क्लिक करें |
8:42 फ़ायरफ़ॉक्स मेन्यू बार से, “File” पर क्लिक करें और “Print” चुनें |
8:47 स्क्रीन पर “Print” डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है |
8:50 यहां हम “General” टैब में “Generic Printer” ऑप्शन चुनेंगे |
8:55 आगे, “Range” फील्ड में “All Pages” चुनें |
9:01 “Copies” में, हम “1” चुनेंगे |
9:04 “Options” टैब पर क्लिक करें और “Ignore Scaling and Shrink To Fit Page Width” चुनें |
9:10 “Print” पर क्लिक करें |
9:12 अगर प्रिंटर सही ढंग से कॉन्फ़िगर किया है, तो प्रिंटर प्रिंट शुरु करना चाहिए |
9:17 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं । इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
9:23 बुकमार्क्स के बारे में,
9:24 हमने यह भी सीखा, कि बुकमार्क्स संयोजित कैसे करें, फ़ायरफ़ॉक्स पेज को सेटअप कैसे करें, प्रिव्यू और प्रिंट कैसे करें |
9:32 यहां आपके लिए एक नियत-कार्य है।
9:35 एक नई मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स विंडो खोलें,
9:38 पांच नई साइट्स पर जाएं |
9:41 सभी को बुकमार्क करें |
9:43 सभी बुकमार्क्स को एक नये फ़ोल्डर में सेव करें |
9:47 बुकमार्क्स को उल्टे वर्णमाला क्रम में संयोजित करें |
9:51 अंतिम बुकमार्क की हुई साइट पर जाएं |
9:55 प्रिंट के लिए वेब पेज सेटअप करें और इसे प्रिंट करें |
9:58 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें |
10:02 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है ।
10:05 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं ।
10:10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
10:11 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है ।
10:15 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
10:18 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
10:25 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
10:29 इसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है ।
10:37 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है |
10:40 http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro


10:52 यह स्क्रिप्ट सिद्धेश द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी मुंबई की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद |

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble